दिलानो ज्‍वेल्‍स की नई पहल दीप

दिलानो ज्‍वेल्‍स की नई पहल दीप

(L-R)_Tehseen Poonawalla, Monicka Vadera and Chitwn D Malhotra

Deep by Dillano lighting of the lamp by Mr Salman Khurshid (L-R) Amar Singh, Chitwn D Malhotra & Salman Khurshid-1

मशहूर ज्वेलरी ब्रांड दिलानो ने दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी के बीच अपने खूबसूरत और भव्य कलेक्‍शन  ल्योपर्ड कलेक्‍शन का लांच किया. इसी अवसर पर वंचित समुदायों की महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए एक चेरिटेबल ट्रस्ट ‘दीप के लांच की जानकारी दी. यह पहल दिलानो की नियमित सीएसआर गतिविधियों का एक भाग है. पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने होटल अशोका में दीप प्रज्जवलन के साथ चैरिटेबल ट्रस्ट ‘दीप का उद्धाटन किया. इस मौके पर शिरकत करने वाले खास अतिथियों में कांग्रेस के प्रवक्ता तहसीन पूनावाला एवं रार्बटवाड्रा की बहन मोनिका वाड्रा शामिल थे. इस अवसर पर कई अन्य दिग्गजों ने भी षिरकत की. इनमें राज्य सभा के पूर्व विधायक अमर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता जैसे सोनल जिंदल, मीनाक्षी सूद, दत्ता, डॉली ग्रोवर, अन्नु कपूर, अल्मा रांचल, मनु ममता एवं रोशनी ठाकुर शामिल थे. इसके अलावा सेंटर फॉर शोसल रीसर्च की निदेषक श्रीमती रंजना कुमारी एवं कांगो और श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री बालुम्यने न्कूना फ्रेंकोइस की पत्‍नी श्रीमती लज्जू ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस प्रदर्शनी से आने वाला 25 फीसदी राजस्व ‘दीप को जाएगा. दीप के उद्घाटन के अवसर पर दीप चेरिटेबल ट्रस्ट एवं दिलानो के संस्थापक एवं ज्वेलरी डिजाइनर मिस चितवन डी मल्होत्रा ने बताया1 ‘दिलानो बहुत सी अमीर और खूबसूरत महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाता है. हमारा मानना है कि समाज के वंचित समुदायों की महिलाओं को भी खुशी पाने का उतना ही अधिकार है. दिलानो की शुरूआत से ही हम समाज के इस वर्ग के लिए कुछ प्रयास करना चाहते थे. भगवान की कृपा और आप सभी के सहयोग से दिलानो तेजी से विकसित हो रहा है. हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और इसी के मद्देनजर हमने दीप के गठन का फैसला लिया. हमारा नया कलेक्‍शन ल्योपर्ड बहादुरी साहस और आशावाद का प्रतीक है और ये गुण उपभोक्ताओं और समाज की सेवा के हमारे दर्शन को स्पष्ट करते हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सलमान खुर्षीद ने बताया। दिलानो की सीएसआर गतिविधियों के तहत दीप चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई है जो विषेष रूप से समाज के वंचित समुदायों की महिलाओं और बच्चों के कल्याण  की दिषा में काम करेगा. यह मिस मल्होत्रा का सराहनीय प्रयास है. जिसके द्वारा वे ग्लैमरस एवं हाई प्रोफाईल प्रदर्शनी के माध्यम से समाज के बेसहारा लोगों की मदद हेतु तत्पर हैं.

 चेरिटेबल ट्रस्ट-दीप के बारे में

दीप एक गैर लाभ स्वयंसेवी संगठन है जो समाज के गरीब समुदायों को रोजगार, शिक्षा एवं चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराकर महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण हेतु सक्रिय है. दीप भारत के नागरिकों या दानदाताओं से आर्थिक सहायता की मांग नहीं करता है. हम आपसे वे चीजें मांगते हैं जिन्हें आप कुछ समय के बाद इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. हम चाहते हैं कि आप अपने लिए बेकार हो चुकी इन चीजों को दान में दें जो समाज के गरीब लोगों के काम आ सकती हैं और उनके चेहरे पर एक नई मुस्कान ला सकती हैं.