दुनिया की हर महिला के लिए सीख एंजोलीना जोली

दुनिया की हर महिला के लिए सीख एंजोलीना जोली

angelina-jolie-brad-pitt

हॉलीवुड अदाकारा एंजोलीना एकबार फिर से अपने ऑपरेशन को लेकर चर्चा में हैं. एंजोलीना ने सर्जरी कराकर अपनी ओवरी और फैलोपियन ट्यूब निकलवा दिया है. इसके बाद एंजोलीना जोली अब कभी मां नहीं बन सकेंगी. जोली के द्वारा उठाया गया यह कदम किसी भी महिला के लिए आसान नहीं हो सकता, उन्‍होंने महिलाओं के सामने एक मिशाल कायम किया है.  दरअसल, जोली का पूरा जीवन ही ऐसे साहसिक फैसलों से भरा पडा है, जो किसी भी आम महिला के लिए सीखने की चीज हो सकती है. जोली वास्तव में पूरी दुनिया के महिलाओं के लिए अपने बेमिसाल फैसलों से एक  पाठशाला बन गयी हैं. आइए जानें एंजेलीना के उन अहम खुबियों व फैसलों को जो दुनिया की हर महिला के लिए सीख है :

साहसिक फैसला

वर्ष 2013 में 37 वर्षीय एंजोलीना ने ब्रेस्‍ट कैंसर से खतरे से बचने के लिए एक सर्जरी (डबल मास्‍टेकटॉमी) कराकर दोनों ब्रेस्‍ट निकलवा लिया था. एक जांच में पता चला था  कि उन्‍हें 87 प्रतिशत ब्रेस्‍ट कैंसर होने का खतरा था. दरअसल  एंजोलीना में कैंसर सेल के जीन हैं. उनकी मां और आंटी की मौत ब्रेस्‍ट कैंसर के वजह से ही हुई थी. एंजोलीन ने महिला के सामान्य सौंदर्य बोध वाली मानसिकता से हट कर एक साहसिक फैसला लेने का निर्णय लिया, जो उनके जीवन के लिए आवश्यक था. दुनिया की सबसे बडी अभिनेत्री मानी जाने वाली जोली का यह फैसला उन आम महिलाओं के लिए भी सीख है, जो कैंसर के कारण ब्रेस्ट सजर्री कराने के बाद डिप्रेसन में चली जाती हैं. उन्होंने उस समय एक अमेरिकी अखबार में लेख लिख भी इस सजर्री को कराने का कारणों का उल्लेख किया, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई.

ओवरी की सर्जरी 

एक अंग्रेजी अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स में छपे जोली ने अपने अपने आलेख में ओवरी और फैलोपियन ट्यूब की सर्जरी का खुलासा किया है. उन्‍होंने लिखा ‘मैंने पिछले हफ्ते एक सर्जरी करायी है जिससे मुझे 50% ओवेरियन कैंसर होने की आशंका थी’. जोली ने लिखा ‘यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था. लेकिन यह बाद में होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याओं के करना सही था.’

एंजोलीना ने बताया कि उनके ट्यूमर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव है जिससे वह बेहद खुश हैं. उन्‍होंने लिखा ‘इसके अलावा मेरे पास कैंसर को रोकने के लिए ओवरी और फैलोपियन ट्यूब को हटवाने की ऑप्शन ही थी जिसे मैंने स्वीकारा. मैं अपनी मां और आंटी को कैंसर की वजह से खो चुकी हूं.’

अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत हैं जोली

एंजोलीन जोली अपने अभिनय की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद मानवाधिकार के लिए काम करने का समय निकाल ही लेती हैं. उनके अंदर समय प्रबंधन व कार्य विभाजन का गजब का कौशल है. वे लगतार युद्धग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करती हैं और वहां शांति का संदेश देती हैं. वहां के बच्चों से वे विशेष स्नेह भी प्रकट करती हैं और उनके लिए कार्य भी करती हैं. अपने इसी समर्पण के कारण वे अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ भी मंच साझा करती दिखती हैं.

पेशागत सफलता भी अहम 

एंजोलीना के बारे में एक समय खबर आयी थी कि वे दुनिया में सर्वाधिक पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री हैं. उन्होंने अभिनय के जरिये बहुत पैसे कमाये. उन्हें शानदार अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड व आकादमी अवार्ड भी मिला है.

एक आदर्श मां

हर महिला चाहती है कि वह एक आदर्श मां बने. महिला किसी भी क्षेत्र में सफलता पा ले, लेकिन वह अपने पूरे जीवन की सफलता को आदर्श मां बनने की स्थिति से ही तौलती है. एंजोलीना एक सफल मां हैं, जो छह बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. दिलचस्प यह कि उन्होंने छह बच्चों में से तीन बच्चों को गोद लिया है. उन्होंने 10 मार्च 2002 को अपने पहले बच्चे के रूप में मैडॉक्स शिवान को गोद लिया. वह अपने बच्चों का टाइटल अपने अपने जीवन साथी ब्रैड पिट के साङो सरनेम पर रखती हैं. जैसे उनके पहले बच्चे का पूरा नाम है मैडॉक्स शिवान जोली पिट.

 

उनके वर्तमान जीवन साथी ब्रैड पिट अभिनय जगत से जुडे हैं. दोनों का प्रेम संबंध मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ फिल्म की शूटिंग के दौरान 2005 में स्थापित हुआ.