प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन का आयोजन

प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन का आयोजन

10428452_1014928548522868_4844136406772083114_n

10632763_1014924018523321_1491483488830500648_n

दिल्ली का शाह ऑडिटोरियम सिविल लाइन्स में 6 दिसंबर 2014 को प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ने एक ध्यान का आयोजन किया. इसका उदेश्‍य था लोगों को ध्यान और हीलिंग के बारे में अनुभव कराना.

50  प्राणिक हीलर्स की टीम अत्यंत उत्साह और प्यार से लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार थी. एक ओर रजिस्ट्रेशन टेबल और दूसरी ओर विश बॉक्‍स की टेबल लगी थी जहां  लोग अपनी विशेज लिख कर उसमें डाल रहे थे. बहुत ही खुशनुमा माहौल था और लोगों के लिए ये एक नया अनुभव था.  लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

प्रोग्राम की शुरुआत एक संदेष से हुई जिसका उदेश्‍य  था कि आप जब भी तनाव में हो और अपने आप को हल्का अनुभव करना हो तो ‘‘लोगों को माफ कर दें और उनसे माफी मांग लें;

इसके बाद दिल्ली की मैनेजिंग ट्रस्टी निधि ने लागों को फाॅरगिवनेस का जीवन में महत्व बताया और साथ ही प्राणिक हीलिंग की ट्विन हार्ट मेडिटेशन को करने के लिए संक्षेप में जानकारी दी. ध्यान के दौरान लोगों को बहुत अच्छे अनुभव हुए जो उन्होंने सबके साथ शेयर किए. किसी को ऊर्जा की अनुभूति हुई तो किसी को अपने अंदर प्रकाश दिखाई दिया.

आॅडिटोरियम से बाहर फ्री हीलिंग कैंप था. लोगों के लिए ये बहुत सुखद अनुभव था कि कैसे हीलर सिर्फ अपने हाथों से स्कैनिंग करके ही लोगों को उनके शरीर की बीमारियों के बारे में कैसे बता सकते हैं.

ज्यादातर लोगों का एक कॉमन प्रश्‍न  था कि क्या इससे कोई भी सीख सकता है या सिर्फ इसके जानकार ही इसे कर सकते हैं

इसका जवाब है, हां इससे कोई भी सीख कर अपना तथा अपने परिवार का भला कर सकता है. साथ ही आप इसे एक प्रोफेशन की  तरह भी अपना सकते हैं और घर बैठे कमा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए 98100088775 और 9818007334 पर संपर्क कर सकते हैं.