लाल कपड़े यानि सेक्‍स की तलाश

लाल कपड़े  यानि सेक्‍स की तलाश

_woman_wearing_a_red_dress

न्यूयॉर्क में की गई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने की इच्छुक होती हैं. वो लाल रंग के कपड़े पहनती हैं. हालांकि भारतीय संदर्भ में देखें तो इस रिसर्च को सही ठहराना सही नहीं होगा. भारत में विवाहित महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनती हैं. जिसे सुहाग की निशानी माना जाता है.

पहले किए गए सर्वे के मुताबिक, लाल परिधान में सजी महिलाओं को पुरुष सेक्स के लिहाज से ज्यादा आकर्षक मानते हैं. महिलाओं का भी मानना है कि सामाजिक जमावड़े में लाल रंग के कपड़े में सजी महिलाओं से वे खतरा महसूस करती हैं. उनका मानना है कि सेक्स की तलाश में महिलाएं लाल रंग के परिधान में होती हैं.

 

न्यूयार्क में रोचेस्टर यूनिवर्सिटी, स्लोवाकिया की ट्रनावा यूनिवर्सिटी और स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेस के रिसचर्स ने कहा, ‘ अगर आप लाल रंग के परिधान में हैं तो आपको दूसरी महिलाएं संदेह की दृष्टि से देखती हैं. यह हर हाल में नहीं होता, लेकिन दूसरी महिलाओं और पुरुषों के संकेत से सावधान रहिए कि आप सेक्स में रुचि लेती हैं.