रंगरिती की स्‍टाइलिश दिवा

रंगरिती  की स्‍टाइलिश दिवा

 

rangriti winter collection

 

Winter collection (3)

fusion  की चाहत को देखते हुए रंगरिती ने मार्केट में fusion विंटर कलेक्‍शन लांच किया है। यह न सिर्फ देखने में स्‍टाइलिश है बल्कि मौसम के अनुरूप भी हैं। उनके कलेक्‍शन में न सिर्फ कॉटन फैब्रिक है बल्कि डेनिम, सिल्‍क, जॉर्जेट भी शामिल है।अनारकली और लहंगे के कलेक्‍शन के तो क्‍या कहने। तो देर किस बात की आज ही खरीदें सूट और बन जाएं स्‍टाइलिश दिवा ।

 

नीतू ने पहले दीपिका अब कटरीना को किया नापसंद !

नीतू ने पहले दीपिका अब कटरीना को किया नापसंद !

ranveer neetu katrina and deepika

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जहां एक ओर अपना आशियाना बसा रहे हैं और जल्द शादी के सपने देख रहे हैं वहीं नीतू कपूर को शायद कैट और रणबीर का साथ पसंद नहीं आ रहा है तभी तो उन्होंने कैट को फैमिली पिक्चर से आउट कर दिया। दरअसल ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन के घर की पार्टी में एक तस्वीर खींची गई जिसमें पूरा कपूर खानदान मौजूद था और चूंकी कटरीना कैफ अब कपूर खानदान की होने वाली बहू हैं, इसलिए रणबीर कपूर कटरीना को भी अपने साथ लेकर गए थे, लेकिन शायद नीतू कपूर को कटरीना का वहां आना रास नहीं आया तभी तो जब सोशल नेटवर्किंग साइट पर नीतू ने पूरे परिवार की फोटो शेयर की तो कटरीना को ही आउट कर दिया।

कटरीना का रणबीर के बिना मन लगे या ना लगे, लेकिन रणबीर की मम्मी का मन कटरीना के साथ बिल्कुल नहीं लगता ऊपर से भले ही नीतू ये दिखाती फिरती रहें कि उनको कटरीना और रणबीर के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं पर अंदर ही अंदर रणबीर की जिंदगी में कटरीना का आना नीतू को कहीं ना कहीं खाए जा रहा है।

हांलाकि एक दूसरी फोटो में कटरीना साफ-साफ दिख भी रही हैं कि वो रणबीर के परिवार के साथ कितना घुल मिल रही हैं, लेकिन नीतू ने फोटो में से कटरीना को हटाकर ये जरूर जाहिर कर दिया कि कटरीना उनको पसंद नहीं।

iPhone 6 की खातिर गर्लफ्रेंड किराए पर दिया

iPhone 6 की खातिर अपनी गर्लफ्रेंड किराए पर दे रहा है स्टूडेंट!

china-s_650_091914103237 (1)

एप्पल के आईफोन के लिए दीवानगी तो आम है, लेकिन चीन के एक छात्र पर आईफोन के लिए दीवानगी इस कदर चढ़ गई कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने का फैसला कर लिया है.

यह अजीबोगरीब मामला है चीन के शहर शंघाई के शोंगझियांग यूनिवर्सिटी का, जहां एक छात्र ने आईफोन 6 खरीदने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने की बात कही है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिया. इतना ही नहीं, वो छात्र कॉलेज कैंपस में प्लाकार्ड भी लेकर इसका विज्ञापन कर रहा है.

इस विज्ञापन में छात्र ने घंटे, दिन और महीने के हिसाब से रेट भी लिख रखा है. मसलन एक घंटे के लिए 10 चीनी येन, एक दिन के लिए 50 चीनी येन और एक महीने के लिए 500 चीनी येन.

चीन में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक स्कूली छात्र ने आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.

टीवी स्‍टार बनने के लिए बनवाया तीसरा स्तन

टीवी स्‍टार बनने के लिए बनवाया तीसरा स्तन

three breast

फ्लोरिडा की एक महिला का दावा है कि उसने सर्जरी के जर‍िये तीसरा ब्रेस्ट बनवाया है. 21 साल की जैसमीन ट्रीडेविल (काल्पन‍िक नाम) का कहना है कि यह सब उन्होंने टीवी शो में जगह बनाने के लिए किया है. इसके लिए उन्होंने करीब 20 हजार डॉलर खर्च किया है. उन्होंने बताया कि करीब 50 से अधिक डॉक्टरों ने सर्जरी करने से इनकार कर दिया था. सारे डॉक्टरों ने नैतिकता के आधार पर तीसरा ब्रेस्ट जोड़ने से मना कर दिया था. काफी कोशिश के बाद वह एक ऐसे डॉक्टर से मिली जो ब्रेस्ट जोड़ने के लिए राजी हो गया.

अमेरिकन बोर्ड की प्लास्टिक सर्जरी के एथ‍िकल कोड के मुताबिक डॉक्टरों का काम मानवता के साथ मानव गरिमा की रक्षा करना है. कॉस्मेटिक सर्जन को इस नियम का पालन करने की सख्त हिदायत रहती है. जैसमीन ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उसने दर्जनों फोटो फेसबुक पर शेयर किए. जैसमीन ने कहा कि डॉक्टर ने तीसरा ब्रेस्ट बनाने के लिए टिश्यू उसके पेट से लिया है. जैसमीन के अनुसार सर्जरी के बाद उनकी मां और बहन उनसे बात नहीं कर रही है. उनके पिता भी उनसे खुश नहीं हैं लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.

 

जैसमीन को इसका कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने स्टार बनने के लिए यह सब कुछ किया. एक रेडियो चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में उसने कहा कि उसका सपना है कि वह एमटीवी के शो Jasmine’s Jugs में दिखें. वहीं, जैसमीन के इस कदम का विरोध भी होना शुरू हो गया है. अमेरिकन सोसाइटी प्लास्टिक सर्जन के अध्यक्ष स्कॉट ग्लासबर्ग जैसमीन के इस कदम से काफी खफा हैं. उन्होंने कहा कि इससे बुरी कोई चीज हो ही नहीं सकती. उनका मानना है कि यह सोसाइटी के लिए नुकसानदायक है.

 

ग्लासबर्ग ने कहा है कि प्लास्टिक सर्जरी के नेशनल बोर्ड में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वह जैसमीन से ऑपरेशन से पहले भी मिल चुके हैं. ग्लासबर्ग ने कहा कि ऐसा करने के पीछे सिर्फ स्टारडम हासिल करने का मकसद है. वहीं, जैसमीन ने कहा, ‘मैंने तीसरा ब्रेस्ट इसलिए जोड़ा ताकि पुरुष मेरी तरफ आकर्षित न हों.’ जैसमीन का नया लुक 1990 में आई फिल्म ‘टोटल रिकॉल’ के एक सेक्स वर्कर से मिलता जुलता है.

‘सरवाइकल कैंसर’ से निजात पाना अब हुआ आसान

‘सरवाइकल कैंसर’ से निजात पाना आसान

aas bollywood

पिछले दिनों ‘आस’ एनजीओ ने लोदी रोड स्थित ‘इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर’ में ‘सरवाइकल कैंसर’पर सेमीनार का आयोजन किया. एषियन सेंटर के डायरेक्टर और चीफ कैंसर सर्जन डाक्टर अंशुमन कुमार ने महिलाओं को सरवाइकल कैंसर की विस्तृत जानकारी दी और यह भी बताया कि कैंसर को अगर पहले स्टेज पर ही पहचान लिया जाए तो मरीज की जान बच सकती हैं. इससे बचने के उपाय पर भी उन्होंने प्रकाश डाला. इस मौके पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट मेंटोर रीता गंगवानी ने भी महिलाओं को पर्सनालिटी को ग्रूम करने तथा बाडी लैंग्वेज को पहचान करने के तरीके बताएं.

Aas  Versa Goyal

इस मौके पर टीवी स्टार नेहा सरगम, एकता तिवारी, रिचा सोनी, आंचल खुराना, संवी तलवार और संजु कटारिया भी उपस्थित थी. टीवी स्टार से लोगों ने तरह तरह के सवाल पूछें. किसी ने पूछा कि टीवी सीरियल में सास बहू के झगड़ों से ही संबंधित सीरियल क्यों दिखाए जाते हैं. इसपर टीवी एक्ट्रेस ने कहा कि चूंकि दोपहर का समय उन महिलाओं के नाम होता है जो घर पर होती हैं. उन्हें अगर उनसे जुड़ी हुई सीरियल दिखाएंगे तो वे इंटरटेन होती हैं. टीवी सीरियल का उद्ेष्य लोगों का मनोरंजन करना है न कि रिश्‍ते  में कड़वाहट घोलना.

Aas  Versa Goyal 1

‘आस’ की प्रेसीडेंट वर्षा गोयल ने कहा कि हमारा मकसद सरवाइकल कैंसर के प्रति देश भर की महिलाओं को जागरुक करना है. हमारी एक छोटी सी पहल समाज में एक बड़ा बदलाव लाएगा और ये दुनिया हमारे रहने के लिए उपयुक्त जगह बन जाएगी. इस मौके पर दिल्ली के कोने कोने से लगभग 500 महिलाएं उपस्थित थी.

बुलेटप्रूफ कॉफी पीने से शरीर की चर्बी होती है कम

बुलेटप्रूफ कॉफी पीने से  चर्बी होती है कम

coffee-293220_640

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं और अपनी सेहत के लिए भी फिक्रमंद रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अमेरिका में इन दिनों कॉफी के मुरीद लोगों की पहली पसंद बुलेटप्रूफ कॉफी बनी हुई है. बुलेटप्रूफ कॉफी को पीने से कमर की चर्बी घटती है और दिमाग की कार्यक्षमता भी बढ़ती है.

बुलेटप्रूफ कॉफी को बनाना भी बेहद आसान है. इस कॉफी को बनाने के लिए ऑर्गेनिक एस्प्रेसो में थोड़ा सा शुद्ध घी, नारियल का तेल, वनिला एसेंस और चीनी मिलाने से कॉफी तैयार हो जाती है. बुलेटप्रूफ कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वादिष्ट भी होती है.

गलतियां जो महिलाएं पुरुषों के लिए करती हैं

गलतियां जो महिलाएं पुरुषों के लिए करती हैं

makup

महिलाएं अक्सर पुरुषों को रिझाने के लिए कुछ अजीब चीज़ें कर देती हैं। खास बात यह है कि उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता कि वो क्या ग़लतियां कर रही हैं। आज हम आपको महिलाओं की ऐसी 7 बातें बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप समझ जाएंगे कि ये ग़लतियां ज्यादातर महिलाएं जरूर करती हैं।

बहुत ज्‍यादा मेकअप करना

पुरुषों को इम्प्रेस करने के चक्कर में कई महिलाएं सबसे बड़ी गलती मेकअप को लेकर करती हैं। महिलाओं को लगता है कि किसी को इम्‍प्रेस करने के लिए हैवी मेकअप बेस्ट रहता है। लेकिन यह ध्‍यान रखें कि पुरुषों को लाइट मेकअप ही अच्छा लगता है या कहें सादगी पसंद होती है। इसीलिए महिलाएं अपनी नेचुरल ब्‍यूटी पर ज्‍यादा ध्यान दें, न कि मेकअप पर।

डेट पर देरी से आना

महिलाओं को लगता है कि पुरुषों को इंतज़ार करवाने से उनकी इंपॉर्टेंस ज्यादा बढ़ती है। साथ ही, उन्हें लगता है कि हर लड़के को इंतज़ार कराना चाहिए और वो उनके सामने किसी एक्ट्रेस की तरह एंट्री करे। इससे पुरुषों पर अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता। महिलाओं के देरी से आने पर पुरुषों को लगता है कि आप दूसरों की समय की ज़्यादा इज्जत नहीं करती हैं।

पुरुषों के सामने कम खाना

महिलाओं को लगता है कि पुरुषों के सामने कम खाने से उन पर अच्छा असर पड़ेगा और इससे उनका पार्टनर खुश रहेगा, क्योंकि पुरुषों को मोटी महिलाएं बिल्कुल पसंद नहीं आतीं। इसी सोच के कारण महिलाएं अक्सर अपने पार्टनर के साथ बाहर कम खाना खाती हैं। लेकिन ये नहीं भूलें कि ज़्यादातर पुरुष भरे-पुरे बदन वाली लड़कियों को पसंद करते हैं, न कि सूख कर कांटा बन गई लड़कियों को।

कम समय में ज्यादा की चाहत 

कई महिलाओं को लगता है कि उन्‍हें हर हाल में 30 तक शादी और 35 तक दो बच्‍चे पैदा कर ही लेना चाहिए। उन्हें लगता है कि इसके बाद कहीं उनकी उम्र न निकल जाए। इसी जल्‍दी के चक्‍कर में वह अपने स्‍टैंडर्ड का ध्‍यान नहीं रखती हैं और किसी भी लड़के को पसंद कर लेती हैं। इससे कई महिलाएं सही मैच के लड़के से शादी नहीं कर पातीं।

 

दुनिया की अंडरग्राउंड LAKES

दुनिया की अंडरग्राउंड LAKES

3546_2nd-pool-pic-fi

दुनिया में ऐसी जगहें और पैलेस है जिन्हें देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे है,जिन्हें देखने के लिए आपका मन एक बार मचल जाएगा और देखकर आप भी इन जगहों की खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। 1- Reed Flute Lake ( रीड फ्लूट लेक ) रीड फ्लूट लेक चाइना की सबसे फेमस लेक और टूरिस्ट अट्रैक्शन और लैंडमार्क के रूप में जाना जाता है। यह झील चाइना के गुइलिन प्रांत में स्थित है। इसकी खोज 1300 साल पहले तांग राजवंश के समय हुई थी। यह लेक प्राकृतिक रंगो से बनी है जो पिछले 1200 सालों से आकर्षक का केन्द्र है। यह लेक 18 करोड़ साल पुरानी है। 2- Hamilton Pool (हैमिलटन पूल) हजारों साल पहले भारी कटाव के कारण गुंबद ढह गया था जिसकी वजह से हैमिल्टन पूल प्राकृतिक तरीके से बना। यह पूल ऑस्टिन के वेस्ट की तरफ 23 मील दूर है। हैमिल्टन ऑस्टिंन तैराको के बीच काफी फेमस है और हजारों की संख्या में लोग यहां छुट्टियां मनाने जाते है। 3-Cheddar Gorge (चेडर नदी घाटी) चेडर इंग्लैंड के गांव के निकट मनडीप हिल्स में चूने-पत्थर से बना है। चेडर गुफा में इंग्लैंड के लोग मृत शरीर,चेडर आदमी के शरीर को रखते थे। यह 9,000 हजार साल पुराना है और इसकी खोज 1903 में की गयी थी। यहां आपको इस गुफा के अलावा दूसरे जगहें भी आकर्षक लगेगी जो आज के समय में टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।यह घाटी लाइमस्टोन की बनी हुई है और एक अंडर ग्राउंड बहने वाली नदी का परिणाम है।

रिश्ते में पुरुष महिलाओं से क्यों झूठ बोलते हैं

रिश्ते में पुरुष महिलाओं से क्यों झूठ बोलते हैं, जानें कारण

5440_01

जिस रिश्ते पर आप आंख बंद करके यकीन करती है उसी रिश्ते में कई बार आपको धोखा मिल जाता है। विश्वास,यकीन,ट्रस्ट…ये सब ही तो है प्यार और रिश्ते की बुनियाद जो आपको साथ रहने और जीने की प्ररेणा देता हैं। अगर हम आज के रिश्तों की बात करें तो यह बुनियाद मजबूत ज़्यादा दिन दिखाई नहीं देती। रिश्ते में पार्टनर का झूठ बोलना अक्सर आपको परेशान कर देता है। आज हम आपको पुरूषों के झूठ बोलने के कुछ कारण बता रहे है शायद आपके पार्टनर का भी इनमें से एक कारण हो।

साइंस म्यूजियम लंदन के एक शोध में पाया गया है कि पुरुष औसतन दिन में तीन बार झूठ बोलते हैं। पुरुषों द्वारा बोले गए कुछ आम झूठ इस प्रकार हैं।

-मैं रास्ते में हूं

-सॉरी,मैं तुम्हारी कॉल नहीं उठा पाया

-तुमने अपना वजन कम कर लिया है।

-तुम वैसी ही दिखती हो,जैसा मैं हमेशा से चाहता था।

पुरुषों द्वारा बोले गए झूठ को हम हल्के में लेते है या उस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन इन झूठ का कारण क्या होते है यह जानना भी जरूरी है।

कई बार पुरुष पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते इसलिए झूठ बोल देते है। वो ये भूल जाते है कि जिन भावनाओं को रखने के लिए झूठ बोला जा रहा है,जब वो पता चलेगी तो भावनाएं कहीं ज़्यादा ठेस होगी।

-पुरुष कई बार आदत के चलते झूठ बोलते हैं। हालांकि, यह पुरुषों के लिए विशिष्ट नहीं है, लेकिन आम लोगों के लिए है और इसको एक व्यक्तित्व दोष के रूप में देखा जा सकता है।