पनीर कुलचे

पनीर कुलचे

indian recipe

indian recipe

क्या चाहिए…

कुलचे के लिए- एक बड़ी कटोरी छना हुआ मैदा, 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, 1 छोटी चम्मच शक्कर, 2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी, स्वादानुसार नमक, 2 बड़े चम्मच तेल, जरा-सी अजवायन। भरावन के लिए- 2 कटे प्याज, 1 कटा टमाटर, 1 कटी हरी मिर्च, 1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया, 1/2 कटोरी किसा हुआ पनीर, 3 चम्मच तेल, स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक।

ऐसे बनाएं…

मैदा में बेकिंग पाउडर मिलाएं। इसमें दही, नमक, शक्कर और 1 चम्मच तेल डालकर मिला लें। आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी डालकर नरम मैदा गूंध लें। इसमें चारों ओर से तेल लगाकर 3 घंटे के लिए गीले कपड़े से ढक कर अलग रख दें। एक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें। इसमें एक-एक कर सभी मसाले डालें। अब नमक और टमाटर डालें। टमाटर पकने पर पनीर और धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिला लें और दो मिनट बाद तैयार भरावन आंच से उतार लें। मैदे की 10 लोई बनाएं। तैयार भरावन ठंडा कर लोई में भरें और हाथों से दबा-दबाकर मैदे की मोटी रोटी बना लें। इसे चिकनाई लगे तवे पर डालें और दोनों ओर से घी लगाकर धीमी आंच पर सेंक लें। पनीर कुल्चा तैयार है।

आलू फ्राई

आलू फ्राई

potato fry

क्या चाहिए…

8 मध्यम आकार के आलू, 1 बड़ा चम्मच फ्लेवर्ड चीज़ या बारीक़ किसी हुई पिज्जा चीज, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, टोमेटो सॉस, हरा धनिया और ऑरीगैनो। (ऑरीगैनो न होने पर चाट मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं)।

ऐसे बनाएं…

आलू को छिलकों सहित दो भागों में काट लें। उसके बीच के हिस्से को चम्मच या चाकू की मदद से पूरी तरह निकाल कर खोखला कर लें। इस ख़ाली हिस्से पर तेल लगा लें। अब आलुओं को अवन में 200 डिग्री पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। सुनहरे हो जाने पर बाहर निकालें और ख़ाली हिस्से पर सॉस लगाएं। अगर सादी चीज है, तो उसमें लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण को आलुओं में भर दें। ऊपर से हल्का-सा ऑरीगैनो और हरा धनिया बुरके और दोबारा अवन में रख दें। गर्मा-गर्म परोसें।

दीपिका ने बदल दिया फैशन का रुख

‘राम-लीला’ में दीपिका को खास लुक देने में है मोदी का हाथ!

4069_deepika-padukone

‘राम-लीला’ में दीपिका पादुकोण को गुजराती परिवेश में तैयार करने वालीं अंजू मोदी भारतीय फैशन में खास पहचान रखती हैं। वे पारंपरिक कढ़ाई और बुनाई के गहरे अध्ययन के बाद ही डिजाइनर कपड़े बनाती हैं। अंजु ने दीपिका के लुक के लिए बहुत मेहनत की। साथ ही कच्छ की बारिकियों को भी ध्यान में रखकर सारी ड्रेसेस डिजाइन की।

2010 में अंजू को मैरी क्लेयर ने बेस्ट इंडियन डिजाइनर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया था। 2006 में पैरिस में आयोजित हेयर्स फैशन फेस्टिवल में उन्होंने अपना कलेक्शन पेश किया था। अंजू बचपन से ही हैंडलूम मटीरियल, पुराने जमाने की कढ़ाई और बुनाई के प्रति खासी रुचि रखती थीं। इसलिए उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की राह चुनी। 1990 में अपना लेबल  ‘हाउस ऑफ मोदी’ शुरू किया। इसमें एक और लेबल आता है ‘एएम:पीएम’, जो उनके बच्चों अंकुर और प्रियंका मोदी का है। देश में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) का गठन करने वाले सदस्यों में वे भी एक रहीं हैं। 2009 में पर्यटन विभाग ने लॉस एंजिलिस में होने वाले इंडिया कॉलिंग सेशन में उन्हें आमंत्रित दिया था। अपने काम में वे सबसे अलग दिखना चाहती थीं इसलिए सिथेंटिक के बजाय कॉटन, सिल्क, चंदेरी जैसे हाथ से बुने जाने वाले फैब्रिक चुने। उन्हें हैंडलूम मटीरियल को कंटेंपरेरी अंदाज में पेश करने का श्रेय दिया जाता है। वे बहुत पुरानी तकनीक टाई एंड डाई, वेजिटेबल डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग व जरी जैसी एम्ब्रॉयडरी को जिंदा रखने में जुटी हैं। उन्होंने बांधनी को ज्यामितीय रचनाओं और न्यूट्रल कलर्स में रंगा तो कोटा सिल्क, बॉइल्ड वूल जैसे फैब्रिक बनाए हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने के वल ‘राम-लीला’की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की है। हर कॉस्ट्यूम को बनाने में तीन से चार हफ्ते का समय लगा और इसमें उन्होंने गुजरात के पारंपरिक कच्छ वर्क को प्राथमिकता देते हुए उसे मौजूदा अंदाज में पेश किया। सारी ड्रेस कॉटन से बनाई गईं। एम्ब्रॉयडरी में जरी, मुकेश, कच्छ, जरदोजी और प्रिंट्स में टाई एंड डाई, बांधनी को प्राथमिकता दी, ताकि फील वैसा ही आ सके। अंजू मोदी द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।

होली के इस गीत में दीपिका को कलरफुल लहंगा पहनाया, जिसमें वाइट का एक पैच ही रखा।

अरबों के मालिक हैं

अरबों के मालिक हैं सलमान-शाहरुख, इनके सामने तो ऋतिक-कैटरीना भी गरीब

don

बॉलीवुड में जितने भी स्टार्स हैं, उन सभी की कमाई करोड़ों में होती है। फिल्मों में करोड़ों रुपए वसूलने वाले ये स्टार्स टीवी कॉमर्शियल्स, रियलिटी शोज, इवेन्ट्स, शादी-बारातों और अपने साइड बिजनेस से अथाह कमाई करते हैं। अब जब इनकी कमाई करोड़ों में होती है, तो जाहिर सी बात है कि इनकी कुल संपत्ति करोड़ों-अरबों में ही होगी।

एक मोटे अनुमान के तौर पर बॉलीवुड में जितने भी ए-क्लास एक्टर्स हैं, उनमे से कोई भी एक फिल्म का 15-20 करोड़ कम मेहनताना नहीं लेता है। एक्ट्रेसेस का भाव जो पहले लाखों में होता था, अब करोड़ों में हो गया है। ऐसे में हीरोइनों की कुल संपत्ति भी 50-60 करोड़ के ऊपर ही होती है।

अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे स्टार्स तो अरबपतियों की लिस्ट में आते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक शाहरुख खान हर मिनट 26 लाख कमाते हैं। इस पैकेज के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही टॉप स्टार्स की कुल संपत्ति के बारे में जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों।

कैटरीना कैफ

कैट की पिछली दोनों फिल्मों ‘जब तक है जान’ और ‘एक था टाइगर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। इसी के साथ कैट बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन गई थीं। वैसे अगर कैट की संपत्ति की बात करें तो ये 65.25 करोड़ रुपए है। अब अपनी आगे की फिल्मों के लिए कैट ने अपना मेहनताना भी बढ़ा दिया है।

ऋतिक रोशन

भारत के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन भी संपत्ति के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। शारीरिक चोटों से जूझ रहे ऋतिक की कुल संपत्ति 68.67 करोड़ रुपए है। उन्होंने ‘कृष 3′ में भी मेहनताना लिया था जबकि ये उनके होम-प्रोडक्शन की फिल्म थी।

बहके डायरेक्टर

0923_1

दारू पीकर बहके डायरेक्टर, कैमरे के सामने दीपिका को जबरन किया किस
बॉलीवुड डायरेक्टर होमी अडजानिया ने बीती रात अपनी अगली फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ की शूटिंग खत्म होने की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण रहीं और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद रहे।

गौरतलब है कि होमी ने ही दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म ‘कॉकटेल’ डायरेक्ट की थी। दीपिका इस पार्टी में आई तो खूब सज-धज कर थीं, लेकिन किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि वो यहां से मूड खराब करके जाएंगी।

पार्टी में मौजूद एक गेस्ट ने इस बात का खुलासा किया, ”होस्ट होने के नाते होमी पार्टी के वेन्यू पर काफी जल्दी पहुंच गए थे और उसके बाद ही स्टार्स का आना शुरू हुआ था। जिस समय दीपिका पार्टी में आईं, होमी काफी शराब पी चुके थे। होमी इसी स्थिति में दीपिका को रिसीव करने गेट पर पहुंचे।”

”दीपिका उस समय वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं और होमी ने उन्हें जबरदस्ती किस करना शुरू कर दिया। ऐसी स्थिति में दीपिका काफी अन्कंफर्टबल हो गई थीं। उस समय बहुत सारे कैमरे इसी चीज को क्लिक कर रहे थे, ऐसे में दीपिका ने कोई खास रिएक्शन नहीं दिया।”

पार्टी में मौजूद हमारे सूत्र ने ये भी बताया, ”होमी के इस रवैये से दीपिका काफी नाराज हो गई थीं। दीपिका ने होमी को खुद से दूर रखने की काफी कोशिश की, लेकिन डायरेक्टर थे कि मान ही नहीं रहे थे। इसके बाद दीपिका ने किसी तरह होमी से पीछा छुड़ाया और फोटोग्रॉफर्स के पास जाकर पोज देने लगी थीं।”
‘फाइंडिंग फैनी’ दीपिका की होमी के साथ दूसरी फिल्म है। दीपिका ने होमी के साथ अपनी पिछली फिल्म ‘कॉकटेल’ में भी शानदार एक्टिंग की थी और समीक्षकों ने भी उनकी परफॉर्मेंस को सराहा था। इसी फिल्म के जरिए डायना पेंटी ने अपनी बॉलीवुड करियर शुरू किया था।

टॉपलेस सीन

jackpot

जैकपॉट’ में सनी लियोनी का टॉपलेस सीन, लेकिन खौफ में हैं निर्माता!
बॉलीवुड में पहले भी कई फ़िल्मों पर सेंसर बोर्ड की कैची चल चुकी है।

जहां कई फ़िल्मों को बिना किसी कांट-छांट के सेंसर की मंज़ूरी मिल जाती है वहीं कुछ फ़िल्मों को कभी अपने आपत्तिजनक दृश्यों, संवादों या गानों के चलते ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलता है जिसका सीधा असर पड़ता है फ़िल्म को मिलने वाले दर्शकों की संख्या पर।

ऐसे में सनी लियोनी की आनेवाली फ़िल्म ‘जैकपॉट’ में उनके और सचिन के बीच फ़िल्म कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड के कैंची चलाने का डर अभी से ही फ़िल्म के निर्माताओं को सताने लगा है। ट्रेलर देखकर ही ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म ‘जैकपॉट’ में इन उत्तेजक दृश्यों पर सेंसर बोर्ड अपनी आपत्ति जता सकता है।इसके पहले भी फ़िल्म से एक विवादास्पद गाना हटाया जा चुका है। जावेद जाफ़री का ये रैप गाना ‘इग्जैक्ट्ली’ भ्रष्टाचार पर अधारित था और इसके लिरिक्स भी काफ़ी बोल्ड थे। फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि “फ़िल्म में एक पोर्नस्टार हो और उत्तेजक दृश्य ही न हों, ऐसा तो संभव ही नहीं है।””सनी के फैन उनसे ऐसी ही उम्मीद करते हैं। और फ़िर निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद भी इतने बेवकूफ़ नहीं हैं कि ऐसे मौके को न भुनाएं। बल्कि, इस सीन में तो वो टॉपलेस भी हुई हैं। सनी को इस सीन के बारे में पहले ही बता दिया गया था ताकि वो कंफर्टेबल हो सकें। लेकिन एक्टर सचिन को इस बात का डर है कि अब कहीं अगर फ़िल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया गया तो उनके आधे दर्शक तो ऐसे ही कम हो जाएंगे।”सचिन का कहना है कि, “फ़िल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा जा चुका है और हम जल्द ही इसके वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं। बोर्ड इसे जो भी सर्टिफिकेट देगा मैं उसका सम्मान करूंगा, बशर्ते कोई भी फैसला केवल इस आधार पर न लिया गया हो कि ये सनी लियोन की फ़िल्म है।”

कामसूत्र-3डी

Poster-3D

कामसूत्र-3डी के ट्रेलर में शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड और मादक अंदाज
बॉलीवुड की अदाकारा शर्लिन चोपड़ा की चर्चित और विवादित फिल्म कामसूत्र-3डी का पहला ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म जिस अंदाज में फिल्माई गई है उसे देखकर यह बेहद बोल्ड फिल्म कही जा सकती है। ऐसा लगता है कि निर्देशक रुपेश पॉल ने नाम के मुताबिक फिल्म को फिल्माने और बनाने की कोशिश की है जिसमें शर्लिन का अपने को स्टार के साथ बेहद बोल्ड और हॉट इंटिमेट सींस है। जब ट्रेलर ही इतना बोल्ड है तो फिल्म का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन से बेहद प्रभावित नजर आती है।

फिल्म का पहले ट्रेलर में शर्लिन ने अपनी कामुक अदाओं से दर्शकों को मोहने का प्रयास कर रही हैं। इस फिल्‍म के ‌निर्देशक फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमियर अगले कान फिल्‍म समारोह में दिखाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 16 मई तक रिलीज हो सकती है।

टॉप 10 डेस्टिनेशन

0410_lonar-crater-lake-1

हनीमून के लिए टॉप 10 डेस्टिनेशन

 रीति-रिवाज, परंपराओं के साथ शहनाई की गूंज 15 नवंबर से एक बार फिर सुनाई देगी। न्यूली मैरिड कपल्स के लिए हनीमून की प्लानिंग खास होती है। ऐसे में इस बार अपनों की शादी की तैयारी में व्यस्त लोग इस मूमेंट को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

 हनीमून के लिए कौन सी जगह को चुना जाए, इसकी प्लानिंग कोई आसान काम नहीं है। किसी को पहाड़ और खूबसूरत लैंडस्केप से भरपूर हिल्स स्टेशन आकर्षित करते हैं तो कोई एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन की प्लानिंग करता है।

 हनीमून के लिए देश के अलावा कपल्स दुबई, यूरोप, थाइलैंड, सिंगापुर जाने की प्लांनिग करते हैं। न्यू ईयर और हनीमून के लिए दुबई अभी भी कपल की पहली पसंद बना हुआ है। भारत में हिमाचल हनीमून कपल्स की पहली पसंद बना हुआ है। हनीमून के दौरान वन वीक के ट्रिप पर इंडिया में केरल, कश्मीर जैसी जगहों पर जाने के लिए 50 हजार रुपए और सिंगापुर, मॉरीशस, दुबई की सैर के लिए लगभग 1 लाख रुपए तक का खर्चा आता है।

 1. लोनावला:

 मुंबई-पुणे मार्ग पर 104 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडाला-लोनावला दोनों एक-दूसरे से 5 किलोमीटर के अंतर पर है, जहां मुंबई से बस या टैक्सी द्रारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

 खंडाला से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है महाराष्ट्र का एक अन्य हिल स्टेशन लोनावला (लोणावळा)। पश्चिमी भारत में लोनावाला को झीलों का जिला कहते हैं, जिनमें लोनावला झील, तिगौती झील, मानसून झील और वाल्वन झील प्रमुख हैं।

 खासकर वाल्वन झील पर बना वाल्वन बांध एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। देश की नामी कंपनी टाटा ने भी यहां अपनी कईं झीलें निर्मित की हैं जिनसे बिजली उत्‍पन्‍न की जाती है।

 लोनावला को सह्याद्रि पहाड़ियों का मणि और मुंबई-पुणे का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। लोनावला से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुशी डैम सैलानियों के बीच एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर काफी लोकप्रिय है जबकि लोनावला के मुख्‍य बाजार के ठीक पीछे स्थित रेवुड पार्क एक खूबसूरत जैविक उद्यान है। लोनावला के आसपास कई किले भी देखने लायक हैं, जिनमें लौहगढ़, विशपुर, तुंग किला और तिकोना किला प्रमुख हैं। लौहगढ़ एक अपराजेय किले के तौर पर जाना जाता है, वहीं तिकोना किले के शिखर पर बौद्ध गुफा और जल कुंड हैं।

 इसके पास ही मौजूद पावना झील में तिकोना किले का प्रतिबिंब बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जबकि तुंग किले की सुरक्षा प्राचीर से लौहगढ़, विशपुर, तिकोना किला और पावना झील का मनोहारी दृश्य बेहद सुंदर नजर आता है।

2. लोंडा:  

 यह कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर है। यह गोवा राज्य की सीमा पर लगता है। लोंडा शहर पश्चिमी घाटों के रूप में खास पहचान रखता है। यह रसीले सदाबाहर जंगलों से घिरा हुआ है। लोंडा स्टेशन धारवाड़ से गोवा जाने वाले रेलवे मार्ग पर स्थित है। खूबसूरत घाटों का ये शहर हनीमून के लिए एक दम परफेक्ट है।

4. दीव-दमन: 

 दमन और दीव मुंबई के समीप अरब सागर में स्थित द्वीप समूह हैं जो भारत का एक केन्द्र शासित प्रान्त है। यहां की राजधानी सिलवासा है। समुद्र तल से लगभग 6 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दीव एक छोटा सा द्वीप है, जहां प्रकृति ने अपने अनुपम सौन्दर्य की चादर चारों तरफ बिछा रखी है। तीन ओर सागर से घिरा एक छोटा सा द्वीप जहाँ लम्बे-लम्बे ताड़ और नारियल के लहराते वृक्ष, सागर की चंचल जल तरंगों का मधुर संगीत, तट पर बिखरी सागरीय सम्पदा और गुजरात काठियावड़ एवं पुर्तगालियों की मिली जुली सांस्कृतिक विरासत बरबस ही मन मस्तिष्क पर एक अमिट प्रभाव छोड़ती है। दीव का नाम आते ही लोग सोचने लगते हैं कि यह दमन का ही एक भाग है, जबकि सत्यता यह है दीव गुजरात के वेरावल बंदरगाह के निकट काठियावाड़ के समुद्र तट से थोड़ा सा दूर अवस्थित है। इसकी उत्तरी सीमाएं गुजरात के जूनागढ़ और अमरेली जिला के साथ मिलती हैं। जबकि दमन मुम्बई के तटीय इलाके से लगभग 190 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, इस तरह दमन और दीव के बीच लगभग 768 कि.मी. की दूरी है

5. ऊटी: 

 यदि आपको प्राकृतिक स्थानों की सैर करने में आनंद आता है तो ऊटी से अच्छी जगह आपके लिए कोई और नहीं। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली, चाय के बागान, तरह-तरह की वनस्पतियां आपको बांधकर रख लेती हैं।

 पहाड़ों की रानी ऊटी - नीलगिरी जिले की राजधानी है, इसे उद्‍गमंडल के नाम से भी जाना जाता है। नीलगिरी का अर्थ है- नीला पहाड़, शायद हरे-भरे पहाड़ों के कारण इसे यह नाम दिया गया है। यह समुद्र तल से 2240 मीटर की ऊंचाई पर है। जब आप कल्लार से कुनूर जाते हैं तो आपको रास्ते में पेड़-पौधों में तथा मौसम में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलता है।

6 नैनीताल: 

 चारों तरफ से पहाड़ियों व जंगल से घिरे नैनीताल की नेचरल ब्यूटी बरबस ही सैलानियों को अपनी और आकर्षित करती है। यहां पर छोटी- बड़ी इतनी झीलें हैं कि इसे ‘झीलों के शहर’ के नाम से भी जाना जाता है। पहले जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए इस हिल स्टेशन में छुट्टियां बिताना पसंद करते थे, वहीं अब यह साल भर सैलानियों के आकर्षक का केंद्र बना रहता है।

 7. हिमाचल-डलहोजी:

 हिमाचल प्रदेश के शांत और सुंदर हिल स्टेशन आपको उम्मीदों से अधिक प्रसन्नता देंगे। शहर के शोरगुल और कोलाहल से दूर, ये स्थान प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के खजाने हैं। शानदार घाटियों का अद्वितीय चिरस्थायी सौंदर्य और प्रदूषण-मुक्त वातावरण आपको आनंद और तरोताज़गी से भर देगा।

  हिमाचल प्रदेश समुद्र स्तर से लगभग 350 से 7000 मीटर की ऊँचाई पर है। हिमाचल अपने सेब के बागों, शंकु वृक्षों से ढ़की चोटियों, सुंदर घाटियों, मचान पर लकड़ियों से बने घरों, मन मोह लेने वाले झरनों और यहाँ के सीधे-सादे लोगों के लिए जाना जाता है।

 हिमाचल प्रदेश के निवासी गीत, संगीत और नृत्य के बड़े दीवाने होते हैं। कुल्लु, मनाली, डलहोजी और शिमला हिमाचल प्रदेश के पर्यटन आकर्षण के कुछ प्रमुख केंद्र हैं।

8. लक्ष्यद्वीप:

 केरल के समुद्री किनारे से 440 कि.मी. दूर ये बीच लक्ष्यद्वीप के 36 कोरल आईलैंड में से एक है। यहां के केवल 10 द्वीपों पर ही आबादी बसती है, जिसमें से केवल दो पर ही पर्यटकों को जाने की इजाजत है। लक्ष्यद्वीप का ये बीच हर लिहाज़ से ख़ूबसूरत है। समुद्र का साफ़ नीला पानी और बीच की सफ़ेद रेत, जिसके किनारे लगे लंबे-लंबे पेड़ जैसे जन्नत का ही नज़ारा पेश करते हैं।

9. मैसूर:

 मैसूर कर्नाटक के दक्षिण भारतीय राज्‍य में एक प्रमुख शहर है। स्‍वतंत्रता तक यह मैसूर के पूर्व महाराजा वोडेयार की राजधानी हुआ करता था। बैंगलोर से 140 किलो मीटर की दूरी पर मैसूर ने सदैव अपने भव्‍य महलों, सुंदर उद्यानों और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत से पर्यटकों और अतिथियों को आमंत्रित किया है। यह शहर अपने रेशम और मनमोहक चंदन की लकड़ी और सुगंधित धूप के केन्‍द्र के रूप में प्रसिद्ध है। आज मैसूर अपने सुविधाजनक आकार और अच्‍छे मौसम के कारण एक बड़ा पर्यटक गंतव्‍य बन गया है।

 महाराजा पैलेस कर्नाटक के मैसूर शहर में स्थित यहां के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। महाराजा पैलेस मिर्जा रोड पर स्थित भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है। इस महल की ख़ासियत है इस महल की कल्याण मंडप की काँच से बनी छत, दीवारों पर लगी तस्वीरें और स्वर्णिम सिंहासन। बहुमूल्य रत्नों से सजे इस सिंहासन को दशहरे के दौरान जनता के देखने के लिए रखा जाता है।

10. खजूराहो-पचमढ़ी:

 देश में ताजमहल के अलावा अगर कोई पर्यटन स्थसल विदेशी सैलनियों और पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है तो वह निसंदेह खजूराहो ही है। यहां की मूर्तिया में उन्नहत शिल्पप उत्कनष्टा कला, वैभवशाली इतिहास के अलावा एक बैदिक संदेश और सार्थक काम शिक्षा भी दखिती हैा मध्यथ प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेञ में बसे खजुराहो की मूर्तियों के बारे में ऐताहासिक दस्तावेज बताते है कि चंदेल शासकों ने 9वीं सदी से लेकर 11वीं सदी के पूर्वाद तक इसे गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी मंदिरों की दीवारों पर बनाई गई अलग-अलग मैथुन मुद्राओं को देख कर लगता है, जैसे, सेक्स की कोई इबारत लिखी गई है।

दिल वाला द्वीप

la-trb-offbeat-traveler-heartshaped-islands-ar-002

ब्रैड पिट को बर्थडे पर ‘दिल वाला द्वीप’ देंगी ऐंजिलिना

 हॉलिवुड का मोस्ट रोमांटिक कपल माना जाने वाला ‘ब्रैंजिलिना’ फिर सुर्खियों में है। खबर है कि ऐंजिलिना जोली अपने पार्टनर ब्रैड पिट को उनके 50वें जन्मदिन पर दिल के आकार का द्वीप गिफ्ट करने जा रही हैं।

ब्रैड पिट का जन्मदिन 18 दिसंबर को है। पिट के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए ऐंजिलिना 1.22 करोड़ पाउंड यानी 12.3 अरब रुपये खर्च कर अपने पार्टनर को यह नायाब तोहफा दे रही हैं।

‘दिल वाला’ यह द्वीप न्यू यॉर्क से 50 मील दूर तट पर है। बताया जा रहा है कि इस द्वीप पर फार्महाउस के अलावा हैलिपैड भी है। सूत्रों का कहना है कि जोली इस द्वीप को देखकर इतनी खुश हुई थीं कि उन्होंने इसे तुरंत खरीदने का फैसला कर लिया।

इस द्वीप को फ्रैंक लियोड राइट नाम के आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया था। फ्रैंक अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि द्वीप और फार्म हाउस का डिजाइन आर्किटेक्चर का अनोखा नमूना है। जोली और पिट के लिए साथ समय गुजारने के लिए यह द्वीप सबसे सही जगह है।