‘हाफ गर्लफ्रेंड’

 Movie Half-girlfriend-preview

 half-girlfriend

Releasing  Date:May 19, 2017

  • Genre:रोमांस ड्रामा
  • Director:मोहित सूरी
  • Plot : Half-girlfriend ‘ राइटर चेतन भगत की नॉवेल पर हाफ गर्लफ्रेंड पर बेस्ड है।

श्रद्धा कपूर और Arjun kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘ Half-girlfriend ‘ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अर्जुन बिहार के रहने वाले माधव झा और श्रद्धा रिया सोमानी का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। माधव दिल्ली के कॉलेज में एडमिशन लेने आता है जहां उसकी मुलाकात रिया से होती है। फिल्म माधव और रिया की लव स्टोरी है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।

Bollywood Movie Half-girlfriend-preview-half-girlfriend-preview-

 

रिवाल्वर रानी देख डरने लगेंगे लोग

 

KanganaRanautmetallicbra1

कंगना राणावत ने अपनी आनेवाली फिल्म रिवॉल्वर रानी के डायरेक्टर को एक प्रॉब्लम में डाल दिया है. जब से कंगना ने यह कहा है कि वह प्रमोशन को कम समय देंगी, इसमें उनका किरदार ही काफी दमदार है, तब से वह असमंजस में हैं. दरअसल, इस फिल्म में कंगना इकलौता ऐसा नाम हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट है.

वीर दास सहित फिल्म के दूसरे कलाकारों में इतना दमखम नहीं कि वह अपने कंधों पर इस फिल्म को हिट करवा सकें या फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ज्यादा भीड़ और मीडिया कवरेज दिलवा सकें. बेशक अब कंगना अपनी बातों से डायरेक्टर को डरा रही हों, लेकिन फिल्म की शूटिंग खुद उन्होंने डर-डर के की थी. दरअसल कंगना उस वक्त हैरान रह गईं थी, जब उन्हें पता चला कि चंबल से सटे जिस गांव में फिल्म की शूटिंग कर रहे है, वहां यूनिट के लिए दूध लाने वाले 15 साल के दूधवाले के पास भी असली बंदूक है.

कंगना को स्क्रिप्ट सुनाते वक्त कबीर ने इस बात का इशारा किया था कि फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग चंबल से सटे इलाके में की जाएगी. उस वक्त वह बेहद उत्साहित थीं, लेकिन बाद में थोड़ा डर भी लगा. चंबल में शूटिंग करने के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि यहां उन्होंने डरते-डरते फिल्म की शूटिंग को पूरा किया.

मूवी रिव्यूः डेढ़ इश्किया

मूवी रिव्यूः डेढ़ इश्किया

dedh-ishqiya

यश राज कैंप की ‘आजा नच ले’ के लंबे अर्से बाद इस बार जब माधुरी पर्दे पर नजर आईं तो उनकी मौजूदगी ने यंग डायरेक्टर चौबे की इस फिल्म में काफी हद तक देसीपन घोलकर रख दिया। यकीनन, अगर विद्या बालन की इश्किया के साथ इस फिल्म को ऐक्टिंग , डायरेक्शन, संगीत और संवादों की कसौटी पर रखकर परखा जाए तो आप इसे पिछली फिल्म से कहीं ज्यादा बढ़िया पाएंगे, लेकिन फर्क बस इतना है कि चौबे साहब ने इस बार अपनी फिल्म में ऐसे चालू मसालों को परोसने से काफी हद तक परहेज किया जिन्हें प्रड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर टिकट खिड़की पर अच्छी आमदनी की गारंटी मानते है।

हां, तीन साल पहले आई इश्किया में अरशद और विद्या के रिश्तों में सेक्स अपील की ज्यादा गुंजाइश रखी गई, तो खालूजान के किरदार को ज्यादा बोल्ड बनाकर पेश किया गया, ऐसा इस बार नहीं है। अगर स्क्रिप्ट की बात करें, तो इसका पिछली फिल्म से कुछ खास लेना-देना नहीं है। हां, फिल्म में नजर आई खालूजान और बब्बन की जोड़ी जरूर यहां अपने पिछले लुक के साथ मौजूद है, लेकिन इस बार इन दोनों के किरदार बेशक पहले जैसे नजर आए लेकिन खालूजान यानी नसीर साहब का अंदाज काफी हद तक बदला नजर आता है।

यंग डायरेक्टर अभिषेक चौबे की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अपनी इश्किया को हर क्लास की कसौटी पर खरी उतरने वाली फिल्म बनाने का मोह त्यागकर इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है, यही इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।

कहानी: नवाबी बैकग्राउंड और पुराने ढर्रे की कहानी होने के बावजूद यह बेहद असरदार है। खालू (नसीरूदीन शाह) और बब्बन ( अरशद वारसी) तीन साल बाद भी इस बार भी नहीं बदले है। इस बार खालूजान महमूदाबाद के एक पुराने भव्य महल में पहुंचते हैं, इस महल में खूबसूरत बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) ने एक खुला मुशायरा आयोजित किया हैं। बेगम पारा के इस महल में खालूजान भी खुद को नवाब बताकर दाखिल हो जाते हैं। इस बार उनका मकसद कोई छोटा-मोटा हाथ मारने की बजाय महल की तिजोरी में रखी दौलत को लूटना है। खालूजान खुद को शायर बताते हैं और मुशायरे में शामिल हो जाते हैं।

मुशायरे में अपनी शायरी से बेगम पारा को प्रभावित करने वाले खालूजान साहब खुद बेगम पारा से प्यार करने लगते हैं। बेगम पारा का शौहर अब इस दुनिया में नहीं हैं, इस लिए बेगम को अब अपने लिए जीवनसाथी चाहिए। बेगम पारा इसकी वजह भी अपने मरहूम पति की आखिरी ख्वाहिश बताती है। पारा कहती हैं कि नवाब साहब ने मरने से पहले उनसे ऐसा वचन लिया था। इसी मुशायरे के दौरान खालूजान देखते हैं कि यहां बब्बन मियां भी पहुंच चुके हैं। महल में आने के बाद बब्बन मियां को बेगम साहिबा खासमखास नौकरानी मुनिया (हुमा कुरैशी) से इश्क हो जाता है।

ऐक्टिंग: पूरी फिल्म नसीरुद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित पर टिकी है। पूरी फिल्म में इन दोनों ने गजब अभिनय किया है। अगर आप माधुरी के फैन हैं तो आपके लिए इस फिल्म में बहुत कुछ है। नसीर साहब ने अपने नवाबी अवतार वाले खालूजान का किरदार पूरी परफेक्शन के साथ किया है। अरशद वारसी और नसीर की केमिस्ट्री खूब जमती है। खालूजान और बब्बन मियां के ज्यादातर सीन फिल्म की हैं।

डायरेक्शन: अभिषेक चौबे ने इस फिल्म को यकीनन अपनी पिछली फिल्म इश्किया के मुकाबले कहीं ज्यादा दमदार बनाया है। नसीर , अरशद, माधुरी , हुमा , के अलावा विजय राज सहित लगभग सभी ऐक्टर्स को उन्होंने अपना टैलंट दिखाने का मौका दिया। इस मौके को यकीनन लीड कलाकारों के अलावा विजय राज ने सबसे ज्यादा कैश किया। हुमा की तारीफ करनी होगी, माधुरी के साथ लगभग हर सीन में वह आत्मविश्वास के साथ नजर आईं।

संगीत: विशाल भारद्वाज का संगीत इस बार माहौल और किरदारों पर सौ फीसदी फिट है। बेशक , फिल्म का कोई गाना आपकी जुबां पर ना आ पाए लेकिन हॉल में आपके पांवों को थिरकने का मौका जरूर देता है।

क्यों देखें: अगर आप कुछ नया देखने के शौकीन हैं, तो डेढ़ इश्किया आपको अपसेट नहीं करेगी। यूपी की लोकेशन, बेहतरीन संवाद , उर्दू जुबान का फिल्म में कुछ ज्यादा ही यूज हुआ, सो यंगस्टर्स की कसौटी पर बेशक फिल्म सौ फीसदी खरी ना उतर पाए। हां, अगर आप इस बार पहले से ज्यादा बोल्ड सीन देखने की चाह लेकर थिएटर जा रहे हैं, तो निराश होंगे।