रोज 8 गिलास से कम पानी पिएंगे तो किडनी होगी खराब,

रोज 8 गिलास से कम पानी पिएंगे तो किडनी होगी खराब,

 woman-drinking-water

हमारी बॉडी में 70% से ज्यादा हिस्सा पानी का है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड डायबिटीज एंड किडनी डिजीज के मुताबिक रोज सांसों, यूरिन और पसीने के जरिए हमारी बॉडी से ढेर सारा पानी निकल जाता है। इस पानी को रिकवर करने के लिए हमें रोज अपने वजन, एक्टिविटी और मौसम के हिसाब से 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए।

दिल्ली के पीएसआरआई हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रवि बंसल का कहना है कि कम पानी पीने से बॉडी के लगभग हर ऑर्गन पर बुरा असर पड़ता है। बॉडी की टॉक्सिन फिल्टर करने की कैपिसिटी कम हो जाती है। मसल्स सिकुड़ने लगती हैं और ये कंडीशन जानलेवा भी हो सकती है।

top-harmful-effects-of-drinking-less-water-health news-latest news

 

 

जिम जाने से हो सकता है स्पर्म काउंट जीरो

जिम जाने से भी घट सकती है फर्टिलिटी

Man-in-Gym

स्पेन की कोरडोबा यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक जिम में जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज और सप्लीमेंट्स लेने से मर्दों की फर्टिलिटी कम हो सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक बॉडी बिल्डिंग के लिए ओवर एक्सरसाइज करने और मसल्स बिल्डिंग के लिए सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड्स जैसी चीजें लेने वाले कई पुरुषों में स्पर्म काउंट जीरो तक पहुंच जाता है

बॉम्बे हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉ. अभय जैन का कहना है कि ज्यादा जिम करने से बॉडी में ऐसे हॉर्मोन्स ज्यादा बनने लगते हैं जो स्पर्म काउंट घटाते हैं। इसके अलावा जिम से जुड़े और भी कई कारण हैं जो फर्टिलिटी को नुकसान पहुंचाते हैं।

क्या है समाधान?

फिटनेस चेन विशाल फिटनेस प्लेनेट के संचालक विशाल वर्मा का कहना है कि फिट रहने के लिए जिम हमेशा एक्सपर्ट की निगरानी और सलाह से ही की जानी चाहिए। फिटनेस के लिए हफ्ते में 4 से पांच दिन रोजाना 2 घंटे जिम करना पर्याप्त है। मसल्स बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड्स या अनावश्यक सप्लीमेंट्स बिलकुल न लें। अपने ट्रेनर की सलाह पर डाइट प्लान अपनाएं।

gym-and-body-building-can-reduce-sperm-count-and-fertility-health news

बिकती है दुल्हन खरीदोगे

बिकती है दुल्‍हन खरीदोगे

bride Market

आमतौर पर हम बाजार अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए जाते हैं लेकिन, क्या आप यह सोच सकते हैं कि किसी बाजार में दुल्हन भी बिकती हो। हमने बाजार में दुल्हन की लिबाज में बिकती गुड़िया देखी हैं। लेकिन जब आपको ये पता चले की एक ऐसी जगह है जहां जीती जागती लड़कियां दुल्हन के लिबाज में बिकती है तो कितना आश्चर्य होगा। लेकिन ये बात सच है जहां दुल्हनें बिकती है, बोली लगती है और लोग दुल्हनों की वाजिब कीमत चुकाकर उन्हें ले जाते हैं।

यूरोप के बुलगारिया में स्टारा जागोर नामक जगह है जहां पर दुल्हनों का बाजार लगता है।साल में 3 बार दुल्हनों का बाजार सजता है। यहां लड़कियां अच्छी तरह से तैयार होकर बाजार में आती हैं। वो बाकाया सज धज कर एक दुल्हन की तरह दिख रही होती हैं।

Hindi news/latest news/women news/ Indian bride/ ajabgajab-news-bride-market-in-bulgaria-news-hindi

लव स्प्रे, खिंची चली आएंगी गर्लफ्रेंड

लव स्प्रे, खिंची चली आएंगी गर्लफ्रेंड

love-spray

अगर गर्लफ्रेंड करीब आने घबराती है है तो अब वशीकरण और जादू-टोना जैसे टोटके करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्प्रे तैयार किया है जिसे सूंघते ही महिलाएं पुरुषों की ओर आकर्ष‍ित हो जाएंगी. इस स्प्रे में ‘लव हॉर्मोन’ ऑक्सीटोसि‍न को सिंथेटिक रूप में डाला गया है. जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके प्रयोग में यह सामने आया है कि इस स्प्रे को सूंघते ही महिलाएं अपने साथियों को 15 फीसदी अधिक आकर्षक मानने लगीं.

 खुशबू से अट्रैक्ट होंगी महिलाएं :

वैज्ञानिकों ने इस स्प्रे को तैयार किया है, जिसकी खुशबू से महिलाएं पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट होने लगती हैं. इस स्प्रे में लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन को सिंथेटिक रूप में डाला गया है.

 सिंटोसिनन सिंथेटिक तत्व :

इस स्प्रे में सिंटोसिनन सिंथेटिक तत्व डाला गया है जो ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन से बनाया गया है. आपको पता होगा कि ये हार्मोन बॉडी में बनने पर प्यार और आकर्षण पैदा होता है. यही हार्मोन लगाव और प्रेम पैदा करने में खास भूमिका निभाता है.

 15 प्रतिशत ज्यादा आकर्षक लगे साथी :

शोध में 20 से 29 साल की 46 महिला प्रतिभागियों को शामिल किया गया. जब ये स्प्रे उन्होंने सूंघा, तो उन्हें उनके साथी पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा आकर्षक लगे.

Love spray/ lifestyle/scientists-prepare-a-frangnance-spray-to-attract-women/ relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

 

आखिर इतना महत्‍व क्‍यों है पटना साहिब का

आखिर इतना महत्‍व क्‍यों है पटना साहिब का

patna-sahib

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस मौके पर पटना के सभी गुरुद्वारों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन के लिए सिख श्रद्धालु देश – विदेश से पहुंच रहे हैं।

पटना साहिब का सिख पंथ के मानने वालों में विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर 1666 ई. में पटना में हुआ था। गुरु गोबिंद सिंह को लोग सर्वन्सदानी भी कहते है। गुरु गोबिंद सिंह एक ऐसे संत थे जिन्हें एक साथ सैनिक और संत कहलाने का सौभाग्य प्राप्त था। 29 मार्च 1676 ई. को गोबिंद सिंह सिखों के गुरु बने और 1708 तक इस पद पर बने रहे। वोह सिखों के सैनिक संगति और खालसा के सृजन के लिए जाने जाते हैं।

श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया है। जिस समय गुरु गोबिंद सिंह का जन्म वर्तमान के तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हुआ था, उस समय उनके पिता व नवम् गुरु तेग बहादुर जी गुरु मिशन की प्रचार के लिए धुबड़ी असम की यात्रा पर गए थे। नवम् गुरु की पत्नी माता गुजरी गर्भवती थीं।

लेटेस्ट कॉमेंट

गुरु श्री गोविन्द सिंहजी के 350 वें प्रकाशउत्सव पर सभी देशवासियों को बधाइयां. देश को देशहित के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करदेने वाली एक कौम देने के लिये यह देश उनका सदा अभारी रहेगा. आज मोदीजी का उनके जन्मस्थल पर जाकर उनका स्मरण् करना देश के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश है.

जहां गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ, वहां सलिसराय जौहरी का आवास होता था, जो सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का भक्त था। श्री गुरु नानक देव जी भी यहां आए थे। जब गुरु साहिब यहां पहुंचे तो जो डेउहरी लांघ कर अंदर आए वह अभी तक मौजूद है। बाल गोबिंद राय (गुरु गोबिंद सिंह के बचपन का नाम) यहां छह साल की आयु तक रहे। बहुत संगत बाल गोबिंद राय के दर्शनों के लिए यहां आती थी। माता गुजरी जी का कुआं आज भी यहां मौजूद है।

पटना हरिमंदिर साहिब में आज भी गुरु गोबिंद सिंह की वह छोटी पाण है, जो बचपन में वे धारण करते थे। इसके अलावे आने वाले श्रद्धालु उस लोहे की छोटी चकरी को, जिसे गुरु बचपन में अपने केशों में धारण करते थे तथा छोटा बघनख खंजर, जो कमर-कसा में धारण करते थे, को देखना नहीं भूलते। गुरु तेग बहादुर जी महाराज जिस संदल लकड़ी के खड़ाऊं पहना करते थे, उसे भी यहां रखा गया है, जो श्रद्धालुओं की श्रद्धा से जुड़ा है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पटना रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, ‘गुरु गोबिंद सिंह जी अदम्य साहस और अद्भुत ज्ञान से परिपूर्ण थे। उनकी बहादुरी प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में बसी हुई है।

patna-sahib-gurudwara -astro/astrological-predictions/history-and-importance-of-patna-sahib-gurudwara-pm narendra modi- Patna Turns Mini-Punjab for Guru Gobind’s 350th Birth Anniversary- Badal in Patna, praises Nitish for show-latest news

कैसा होगा आपका नया साल

कैसा होगा आपका नया साल

new-year-rasiphal

मेष राशिफल 2017

सितारे  कहते हैं कि इस साल की शुरुआत में आपके पुरुषार्थ और उत्साह में बढ़ोत्तरी होगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप कुछ लंबी योजनाएँ भी बनायेंगे. हालाँकि आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने की जरूरत है. आपकी संतान को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है, अतः सावधानी अपेक्षित है. अनावश्यक रुप से पैसे खर्च ना करें. प्रेम सम्बन्ध में खास रोचकता नहीं होगी. बेकार की बातों पर ध्यान ना देवें. मित्र-सहयोगी की सहायता से आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे और पिछले किये गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. जून के बाद आपको सफलता मिलने के आसार हैं. किसी निकट भाई-बन्धु के साथ वाद-विवाद से बचें. क्रोध को काबू में रखना उत्तम रहेगा. संतान के किसी विशेष कार्य के बनने से आप अचानक कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं. इस वर्ष आप कार्य क्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे. प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी व आय के साधनों में सुधार होने के योग साल के अंत से हैं. अगर आप व्यापारी हैं तो व्यवसाय में लाभ और उन्नति के मौके मिलेंगे, परन्तु धन का व्यय आप अपनी विलासिता पर कर सकते हैं. अतः सचेत रहें.

2017 के भविष्य फल के अनुसार इस वर्ष आप अपने परिश्रम से धन प्राप्त करेंगे.  माता-पिता के सहयोग से भी परिस्थिति में परिवर्तन होगा. आप किसी नए कार्य की योजना बनायेंगे, जिससे सफलता मिल सकती है. इस वर्ष आपके तीर्थ यात्रा करने के भी योग हैं. पिछले रुके हुए कुछ काम बनने की भी संभावना है. बढ़ते पुरुषार्थ से आपका आत्मबल विकसित होगा. इस वर्ष आपको भाग्योन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे.  प्रेम के मामले में संतुलन बना कर चलें तो उत्तम रहेगा.अपने प्रिय को वक््त दें व उनके साथ कहीं घूमने जाएँ. स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतना भी आवश्यक है.

सलाह –  परिवार में बहस से बचें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, फिजूल खर्ची पर लगाम लगाएँ.

सकारात्मक पक्ष – आप साहसी, आत्मविश्वासी और ऊर्जावान हैं.

नकारात्मक पक्ष – क्रोध का त्याग करें तो बेहतर रहेगा.

शुभ अंक – आपके लिए इस वर्ष 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 शुभ अंक  हैं.

शुभ रंग – आपके लिए लाल, नारंगी और पीला रंग शुभ हैं.

ऽ      शुभ दिशा – साल 2017 में आपके लिए पूर्व दिशा शुभ है.

 

वृष राशिफल 2017

आपके लिए खुशियों से भरा होगा. यदि जीवन साथी के साथ सच्चा प्यार एवं स्नेह है तो सब कुछ सुचारु रुप से चलेगा. आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा तथा साथी के साथ सुखमय पल व्यतीत करेंगे. नौकरी पेशा लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारियों को तत्काल मुनाफा नहीं होगा परन्तु कुछ समय में लाभ मिल सकता है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. आप अंदर से खुशी महसूस करेंगे तो आपको सफलता भी प्राप्त होगी. प्रेम संबंध में उदासीनता के चलते किसी गलत राह पर ना जावें तथा अवांछित संबंधों से दूरी बना कर रखें. आर्थिक रुप से यह साल मददगार साबित होगा.

राशिफल के मुताबिक इस वर्ष आपको परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा. संतान- पक्ष से खुशियाँ हासिल हो सकती हैं. जीवन साथी से तालमेल बनाकर चलें. आपके लाइफ पार्टनर को कुछ शारीरिक परेशानियाँ रह सकती हैं, लेकिन यह समय बहुत छोटा होगा और जल्दी ही खत्म हो जाएगा. यदि अभी आप अकेले हैं तो आप किसी नए प्रेम संबंध में पड़ सकते हैं. वहीं पुराने प्रेम संबंधों में मजबूती आने की संभावना है. साल के अंत से आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. निवेश किए हुए धन का लाभ मिलेगा. फिजूल खर्ची पर कंट्रोल कर आप अपनी बचत और फायदे को बढ़ा सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हालाँकि जीवन शैली से संबंधित बीमारियों जैसे गैस, बदहजमी आदि पर अगर गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. इस साल खान- पान की आदतों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें. बदलते मौसम से होने वाली बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं, लेकिन इन से अधिक घबराने की जरूरत नहीं होगी.

सलाह – स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप दृढ़ निश्चयी व परिश्रमी हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – तनाव से बचना श्रेष्ठ रहेगा.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 6, 15, 24, 33, 42 और 51 शुभ अंक है.

ऽ      शुभ रंग- आपके लिए क्रीम, हरा और नीला रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए दक्षिण दिशा शुभ है.

 

मिथुन राशिफल 2017

इस वर्ष की शुरुआत में थोड़े उतार- चढ़ाव के बावजूद घर की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. किसी नए कार्य को आरम्भ करने में कुछ समस्याएँ आ सकती हैं, लेकिन साल के मध्य में आपको सत्पुरुषों से मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा. बनी हुई योजनाएँ भी पूरी हो सकती हैं. अपने ही कार्यों से आप फूले नहीं समायेंगे और विरोधी पक्ष भी गुप्त रूप से आपके गुणो ंकी प्रशंसा करेंगे. जमीन संबंधित विवादों से कुछ परेशानी हो सकती है. आप अपनी प्रगति का रहस्य सहयोगी वर्ग को न बताएँ तो बेहतर होगा. कार्यों की सफलता से आप प्रसन्न व उत्साहित रहेंगे. व्यापारिक वर्ग की निराशा आशा में परिवर्तित होगी, इसलिए साहस से आगे बढ़ते रहें. अगर आपके साथ मुकदमे से जुड़ा कोई विवाद है तो उनसे भी छुटकारा मिल सकता है. नए कार्यों की योजनाएँ बनेंगी, जो सफल रहेंगी. देव, गुरु और विद्वानों के प्रति आपकी भक्ति-भावना जागृत होगी और कार्यों में आ रहे व्यवधान भी समाप्त होंगे. लॉटरी व सट्टे से आपका दूर रहना ही हितकर होगा. अपना लाभ और हकदारी छोड़ना भी उचित नहीं रहेगा, क्योंकि आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. खोया हुआ विश्वास आप पुनः प्राप्त करेंगे और कारोबार में धन लगाने से आपको फायदा मिल सकता है.

वर्ष के अंत में समस्याएँ खत्म होती नजर आएंगी. आय के अन्य स्रोत हासिल होंगे. इस वर्ष यदि आप महँगी वस्तुएँ नकदी रूप में खरीदें तो आपके लिए अच्छा साबित होगा. बिजनेस में इस साल सोच- समझ कर पैसा लगाएँ. यदि शेयर बाजार से जुड़े हैं तो अच्छे लाभ मिलने की उम्मीद बन रही है. आप नयी संपत्तिया वाहन आदि के क्रय में भी निवेश करेंगे. इस साल पैसा आता-जाता रहेगा, लेकिन अधिक समस्या महसूस नहीं होगी. प्रेम-संबंधों में सतर्कता बरतें तो बेहतर रहेगा. अपने पार्टनर पर बेवजह शक करने से बचें. अगर आप छात्र हैं तो आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी.

2017 का भविष्य कथन इंगित कर रहा है कि कार्य-स्थल पर आपके कार्य में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, जिससे आप पर काम का दबाव अधिक हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको धैर्य से अपना काम लेना होगा. वर्ष के दूसरे भाग से आपकी सारी परेशानियाँ समाप्त होती दिखाई देंगी. आपको अपनी मेहनत के लिए सम्मान और सराहना मिलने की उम्मीद है. अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने से ज्यादा लाभ होगा.

ऽ      सलाह – सकारात्मक सोच बनाये रखें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप सोच समझ कर निर्णय लेते हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आप मानसिक श्रम ज्यादा करते हैं.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 5, 14, 23, 32, 41 और 50 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए क्रीम और हरा रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है.

 

कर्क राशिफल 2017

ग्रहों के अनुसार इस साल समय आपके अनुकूल रहेगा. प्यार एवं स्नेह के कारण जीवन साथी के करीब रहेंगे. आपके एवं आपके जीवन साथी के संबंध रिश्तेदारों से भी मधुर रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति आपको गंभीर रहने की जरुरत है. नियमित व्यायाम करें तथा संतुलित आहार ग्रहण करें. खर्चों पर नियंत्रण रखे क्योंकि आय में कमी रह सकती है. नौकरी पेशा जातकों को अपने जूनियर्स के साथ तालमेल बनाकर चलना चाहिए. परिवार के लोगों से आपको काफी खुशी मिलेगी और अपने चाहने वालों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. अपने परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन समय बिता सकेंगे. अगर आप सावधानी के साथ अपना पैसा लगाएँ तो इस साल धन-प्राप्ति के अच्छे योग हैं. कारोबारियों के लिए भी यह वर्ष अच्छा है. जोखिम भरे कार्यों में धन का निवेश करने से बचें. लेन-देन के मामलों में आपका सावधानी रखना ही उचित रहेगा. जोश में आकर कोई भी निर्णय लेना अच्छा नहीं होगा. साल के मध्य से आपको कुछ शुभ कार्यों में खर्च करने का अवसर मिलेगा और पारिवारिक समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा.

आप कुछ नए कार्यों की योजनाएँ बनायेंगे, जिनमें सफलता मिलने की संभावना है. सट्टे, लॉटरी जैसे अनैतिक कार्यों से दूर रहें, नहीं तो आर्थिक परेशानी का सामना करना  पड़ सकता है. भाग्य हर काम में सितम्बर माह से साथ देगा. अगर आप राजनीति में हैं तो यश प्राप्त होगा. नया परिचय मित्रता में बदलने से खुशी मिलेगी. अक्टूबर से नवंबर माह के मध्य तक कोई भी कार्य सोच-समझकर करें वर्ना कई शुभ अवसर हाथ से निकल जाने की संभावना है. जन-संपर्क में बढ़ोत्तरी होती रहेगी और कोई शुभ संदेश मिलने से चिंता का निवारण होगा. आय के नए- नए स्रोत भी आपके सामने आएंगे व कार्यों के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी. लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचें. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके कारोबार में प्रगति की संभावना है और कोई रुकी हुई रकम प्राप्त होने से चिंता का निवारण भी होगा. परिवार में सुख- शांति भी बढ़ेगी. नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी. साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए भी नए अवसर आएंगे.

ऽ      सलाह – अति-भावुकता से बचें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप मिलनसार हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आप लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 2, 7, 11, 16, 20 और 25 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए नारंगी, पीला, सफेद रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए उत्तर दिशा शुभ है.

 

सिंह राशिफल 2017

यह साल आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है. आपके जीवन का हर पहलू सही दिशा में जा रहा है. जीवनसाथी एवं परिवारजन से आपके संबंध मधुर रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें तथा नियमित व्यायाम कर अपने वजन को नियंत्रित रखें. आपकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक अच्छी रहेगी. धन में वृद्धि के साथ जमा पूॅंजी में भी बढ़ोतरी होगी. आप चाहे कारोबारी हों अथवा नौकरीपेशा व्यक्ति आपको मुनाफा होना निश्चित है. आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को सतर्क रहना चाहिए. इस साल शेयर बाजार में निवेश करना लाभदायक हो सकता है, जिससे अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है. हालाँकि इसके लिए वर्ष के मध्य तक का इंतजार करना शुभ होगा. संतान को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें रह सकती हैं. वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाकर चलें. जीवन साथी की भावनाओं का आदर करें. छात्रों के लिए यह साल बेहतरीन साबित हो सकता है. इस समय बैंकिंग या प्रबंधन जैसे क्षेत्रों की पढ़ाई के लिए समय अनुकूल है. अगर आपने थोड़ी भी मेहनत की है तो उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा. शिक्षकगण आपसे प्रसन्न रहेंगे और परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं. यह वर्ष नौकरी पेशा वालों के लिए भी शुभ होगा. इस राशि के लोग भले ही किसी भी क्षेत्र में कार्यरत क्यों न हों उन्हें सराहना, सहयोग और ऐसी खुशी मिलने की संभावनाएँ बन रही हैं, जिनका वह काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.

वैदिक ज्योतिष के दृष्टिकोण से आपके द्वारा शुरू किए गए हर काम के समय पर पूरे होने के योग हैं. कोई शुभ कार्य की भूमिका बनने से चिंता का निवारण होगा. साथ ही आपको नौकरी के अलावा अन्य स्रोतों से भी उचित लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. साथ ही आप बेहतर मार्केटिंग के बल पर अपने व्यापार से और अधिक मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे. सोचा हुआ कार्य समय पर बन जाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और काम काज में प्रगति होगी. दिमाग लगा कर कार्य करने से आप अच्छा लाभ  प्राप्त करेंगे. विरोधी पक्ष से सावधान रहें और उनसे सोच- समझकर व्यवहार करना उत्तम रहेगा. आपका कोई विश्वास पात्र व्यक्ति ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. लंबी यात्राएँ आपके लिए लाभप्रद रह सकती हैं. विशेषतः महिलाओं के लिए यह वर्ष सफलता प्रद हो सकता है. समय अनुकूल है, लाभ उठाने से न चूकें.

ऽ      सलाह – क्रोध करने से बचें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप आत्मविश्वासी हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आपको धैर्य बढ़ाना चाहिए.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 1, 4, 10, 13, 19 और 22 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभरंग – आपके लिए नारंगी, पीला और लाल रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए पूर्व दिशा शुभ है.

 

कन्या राशिफल 2017

वर्ष की शुरुआत में आपको आर्थिक स्तर पर सतर्क रहना चाहिए. बिजनेस में पार्टनरशिप करने के लिए थोड़ा इंतजार करें. साथ ही अगर कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं तो भी समय अनुकूल नहीं है. वर्ष की दूसरी छमाही में हालात बेहतर होंगे, उस दौरान किसी निवेश के बारे में सोचना फायदेमंद होगा. पैसों के मामले में पूरी तरह सतर्कता बरतें. छात्रों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं और करियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें काफी अवसर मिलेंगे. मीडिया या कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ हो सकता है. इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं    सेहत भी प्रभावित हो सकती है. अतः इस का ख्याल रखें. धन के मामले में आपको थोड़ा नुकसान हो सकता है. बृहस्पति के बारहवें भाव में होने के कारण परेशानियॉं बढ़ भी सकती है. अगस्त तक अपनी महत्वकांक्षाओं को काबू में रखें क्योंकि इसके बाद समय आपके पक्ष में होगा. यदि आप नौकरीपेशा नहीं है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. विरोधी पक्ष आपके ही सहयोग से लाभान्वित होंगे. शुभ व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. समाज, परिवार वव्यवसाय में आपके गुणों की प्रशंसा होगी.

जो लोग पहले से ही प्रेम बंधन में बंधे हुए हैं, उनके लिए भी यह साल प्यार में सफलता पाने वाला साबित हो सकता है. हालाँकि पार्टनर पर बेवजह शक करने और उन्हें समय न दे पाने के कारण कुछ जातकों के रिश्ते खराब हो सकते हैं. जिसे नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए अपने प्रेमी पर शक करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. इस वर्ष आपकी काफी यात्राएँ होती रहेंगी. इन यात्राओं से आपको लाभ भी प्राप्त होगा. व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए व्यवसाय संबंधित विदेश यात्रा होने का प्रबल योग बन रहा है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें. सात्विक भोजन और नियमित योग करने से परेशानियों से निजात मिल सकती है. वर्ष के अंत में स्वास्थ्य में सुधार होना आरंभ हो जाएगा व आपकी कार्य क्षमता भी विकसित होगी.

ऽ      सलाह – बहस करने से बचें।

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप रचनात्मक प्रवृत्ति के हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आप समस्याओं से शीघ्र घबरा सकते हैं.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 5, 14, 23, 32, 41 और 50 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए हरा और क्रीम रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए दक्षिण दिशा शुभ है.

 

तुला राशिफल 2017

राशि फल 2017 के अनुसार आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष अनुकूल रहेगा. वर्ष की शुरुआत में धन-प्राप्ति के योग बने हुए हैं, इसके साथ-साथ पैतृक धन मिलने के भी योग हैं. यदि किसी नये कार्य में धन निवेश करेंगे तो उसमें लाभ प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बेहतर है. कारोबारियों को अपने कारोबार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगस्त के बाद अच्छे दिन आ सकते हैं. परन्तु अचानक खर्चे भी बढ़ सकते हैं. पैसों के लेन देन में सावधान रहें. प्रेम संबंध में संयम रखें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाकर चलना उचित होगा. वर्ष के अंत में कोई बड़ा निवेश न करें. यदि निवेश करना पड़े तो बहुत सोच-विचार कर ही निर्णय लें नहीं तो मनोवांछित लाभ की प्राप्ति नहीं होगी. पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी न करें, मित्रों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है. प्रॉपर्टी में निवेश से पहले किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपके लिए फायदे मंद हो सकती है. फिजूलखर्ची और कर्ज लेने से बचें. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. शत्रु पक्ष की कुचेष्टा आपको संघर्षमय रखेगी क्योंकि शत्रुओं के लिए आप सिरदर्द बन सकते हैं. कारोबार में बड़े निवेश से पहले सोच-विचार कर लें. सट्टा व लॉटरी में भी धन लगाने से बचें तो बेहतर रहेगा. दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बनाए रखें. यात्रा आपके लिए लाभप्रद रह सकती है.

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह वर्ष सामान्य रहने वाला है. इस दौरान यदि आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा तो किसी प्रकार की हानि भी नहीं होगी. इस साल आप को खुशियाँ अवश्य मिलेंगी. ऑफिस में बॉस और सहकर्मियों का पूरा-पूरा साथ मिलने की संभावना है. नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को विशेष सफलता मिल सकती है. साथ ही प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी के योग भी हैं. छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा. परीक्षाओं में सफलता पूरी तरह मेहनत पर निर्भर होगी. शिक्षकों और किसी बड़े का सहयोग मिल सकता है. प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की संभावना थोड़ी कम प्रतीत होती है. प्रेमी या प्रेमिका के साथ बातचीत करते समय क्रोध न करें. आप को याद रखना चाहिए कि सूझ-बूझ और ठंडे दिमाग के साथ काम लेने से रिश्ते जरूर कामयाब होते हैं. अविवाहितों को अच्छे रिश्ते के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन समय आने पर अच्छे रिश्ते अवश्य आयेंगे.

ऽ      सलाह – सेहत का ध्यान रखें और योग करें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप सहनशील हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – अति भावुकता से आप को बचना चाहिए.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए क्रीम, हरा, नीला और बैंगनी रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है.

 

वृश्चिक राशिफल 2017

इस वर्ष आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे. रुपए-पैसों के मामले में बिल्कुल भी कोताही न बरतें, क्योंकि जितना कमायेंगे उससे अधिक खर्च करने का योग बन रहा है. शुभकार्यों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी.किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है. इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है और आपके पराक्रम में भी बढ़ोत्तरी होगी.वैवाहिक जीवन में अगर कोई अड़चनें हैं तो वह भी समाप्त होंगी. आपके लिए हुए निर्णय आपको फायदा पहुँचा सकते हैं. जनसंपर्क में भी आप ज्यादा-से-ज्यादा रहेंगे.संतान की सफलता से आप प्रफुल्लित रहेंगे.नौकरी पेशा लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है. ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा. छात्र किसी न ये पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है.किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग है. आपका पारिवारिक जीवन इस वर्ष बेहतरीन रहने वाला है.इस साल भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. नए मित्र बनेंगे.

इस वर्ष वृश्चिक राशि वालों को जीवन साथी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा.आपके निजी जीवन में लगातार उतार-चढ़ाव आते रहेंगे.बच्चों का व्यवहार भी आपको तनाव दे सकता है. आलस्यपूर्ण रवैया अपनाने से परहेज करें.आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में ज्यादा समय बिताने के कारण आपके कार्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इस वर्ष विदेश यात्रा के योग कम बन रहे हैं, लेकिन व्यवसाय से संबंधित आपकी छोटी-मोटी यात्राएँ होती रहेंगी. अगर साल की शुरुआत में प्रेम संबंधों में कुछ परेशानी आए तो इससे घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि प्रेम संबंधों में आपकी पूर्ण सफलता के योग हैं.रिश्तों में अगर कोई गलत फहमी चल रही है, तो उसे जल्द से जल्द दूर करने से आपको काफी फायदा हो सकता है. खान-पान पर विशेष ध्यानदें, यह एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. आपको अपनी जीवन शैली पर ध्यान देना चाहिए.हृदय और पेट संबंधी कुछ परेशानियाँ तंग कर सकती हैं, हालाँकि ये अल्पकालीन होंगी.

ऽ      सलाह – वाहन का प्रयोग कम करें व सेहत के प्रति सचेत रहें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष दृ आपसाहसीवनिडरहैं।

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आपको बुरे व्यसनों से बचने की जरूरत है.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72, 81 और 90 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए लाल, पीला, नारंगी, व सफेद रंग शुभ है.

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए उत्तर दिशा शुभ है.

 

 

धनु राशिफल 2017

कभी कभी परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. भाई बहनों से भी विवाद होने के संभावना हैं. इस साल आपको खान पान का खास ख्याल रखना होगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए यह साल अनुकूल है. अगस्त तक आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. इसके पश्चात परिस्थितियों में बदलाव होगा. लोगों से वाद विवाद करने से परहेज करें. व्यवहार में परिवर्तन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा. यदि आर्थक जीवन की बात करें तो सब कुछ बेहतर है. परन्तु जालसाजों से खुद हो बचाकर रखें. व्यापारियों के लिए यह साल अनुकूल नहीं रहेगा. यह वर्ष व्यापारियों के लिए फायदे मंद साबित हो सकता है, परन्तु वर्ष के अंतिम दिनों में थोड़ा सतर्क रहकर निवेश करना चाहिए.किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले उसके अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में विचार कर लें. साल की पहली छमाही में थोड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वर्ष के अंत तक यह खत्म हो जाएगी.पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. छात्रों के लिए यह साल बेहद प्रभाव शाली साबित हो सकता है.गूढ़विज्ञान और मनोविज्ञान से जुड़े छात्रों के लिए समय अनुकूल है.परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के भी पूर्ण योग बने हुए हैं.नौकरी पेशा लोगों के लिए भी साल बेहतरीन साबित हो सकता है. प्रमोशन के आसार हैं.कार्य स्थल पर बॉस की शाबाशी मिलेगी और आय में बढ़ोत्तरी हो सकती है.आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप् से दिखाई देगा. राशिफल 2017 का सुझाव है कि अगर आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखेंगे तो लाभ अवश्य होगा. यात्रा के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा रहेगा. धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के भी योग हैं.

इस अवधि में आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ आनंददायक पल बितायेंगे. माता-पिता के साथ संबंध अ  च्छे रहेंगे.सरकारी महकमे से लाभ मिलने की संभावना है,  जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा.इस साल लव लाइफ में किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.सब चीजें सहज तरीके से आती-जाती रहेंगी.रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए.अगस्त के बाद समय की कमी के कारण लव लाइफ में प्यार और रोमांस की कमी महसूस हो सकती है.आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए.इस साल फास्ट फूड खाने से कुछ समस्याएँ हो सकती हैं.पेट की बीमारी होने की भी संभावना है, इसलिए आहार का विशेष ख्याल रखें. परंतु आपकी कार्य क्षमताएँ अधिक प्रभावित नहीं होंगी.

ऽ      सलाह – व्यर्थ वाद-विवाद में न उलझें.

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप सक्रिय हैं और अपने लक्ष्य को पाना जानते हैं.

ऽ      नकारात्मक पक्ष – मानसिक तनाव से बचना चाहिए.

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 3, 12, 21 और 30 शुभ अंक हैं.

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए लाल, पीला और नारंगी रंग शुभ है.ऽ

शुभ दिशा – आपके लिए पूर्व दिशा शुभ है.

 

मकर राशिफल 2017

आर्थिक स्तर पर यह साल आपके लिए सामान्य रहेगा.आपको अपनी फिजूल खर्ची पर काबू रखना चाहिए.याद रखें इस समय बचाए गए पैसे ही आने वाले समय में आपके काम आएंगे. पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें, यहाँ तक की परिजनों और सगे-संबंधियों से भी पैसों का लेन-देन पूरी तरह से जाँच-परख कर करें. व्यापारी वर्ग के लिए यह एक सफल साल साबित हो सकता है. पैतृक संपत्ति मिलने या लॉटरी आदि से अचानक धन लाभ के योग बने हुए हैं. यह वर्ष छात्रों के लिए खास साबित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को काफी अवसर मिलेंगे. प्रमोशन और अच्छी नौकरी के साथ आपको कार्य-स्थल पर पूरा सम्मान मिलने के आसार हैं. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कुछ समय का इंतजार करना चाहिए. वर्ष के अंत में शिक्षा प्राप्ति में आ रहे व्यवधान अवश्य ही कम होंगे व भाग्य साथ देग. उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु आपकी विदेश गमन की संभावनाएँ हैं. पारिवारिक स्थिति इस वर्ष सामान्य बनी रहेगी. माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. निजी जीवन में आपको उतनी सुख-शांति नहीं मिलेगी, जितना कि आप उम्मीद करेंग. जीवनसाथी और परिजनों के साथ तकरार संभव है, जिसके कारण परिवार का माहौल बिगड़ने की संभावना है. अपनी वाणी में संयम बरतें, अन्यथा इसके दुःखद परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना जरुरी है. यदि आपके ऊपर राहु और केतु की दशा नही ंहै, तो आर्थिक लाभ होना निश्चित है.

आपके धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन के योग हैं. मित्र वर्ग आपके सहयोग का आभार मानेंगे और अधिकारी वर्ग भी आपके कार्यों से प्रभावित रहेगा. भविष्यफल 2017 कहता है कि प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा. जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में बंधे हुए हैं, उनके लिए यह वर्ष अच्छा जाने वाला है. नए प्रेम-प्रसंगों के लिए समय अनुकूल नहीं है.किसी के सामने अपने दिल की बात को रखने की कोशिश जरूर करें, लेकिन दबाव न डालें. समय के साथ हो सकता है दूसरी तरफ से भी हाँ सुनने को मिले। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें तो बेहतर     होगा। सेहत इस वर्ष कुछ गड़बड़ रह सकती है।मौसम के बदलने और गलत खान-पान के कारण कुछ छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव से बचने के लिए आपको अधिक-से-अधिक ख़ुश रहने का प्रयास करना चाहिए।हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन आपकी सेहत के लिए जड़ी-बूटी का काम कर सकता है।

ऽ      सलाह – शरीर को आराम दें, ज्यादा तनाव से बचें।

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप कठोर परिश्रमी हैं।

ऽ      नकारात्मक पक्ष – स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें।

ऽ      शुभ अंक – आपके लिए 4, 8,13, 17, 19, 22 और 26 शुभ अंक हैं।

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए नीला, हरा, बैंगनी और काला रंग शुभहै।

 

कुम्भ राशिफल 2017

आपको आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी तथा दोस्तें का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। परन्तु आपको दोस्ती का गलत फायदा नहीं उठाना है। नौकरीपेशा लोगों को शोहरत के साथ तरक्की भी मिलेगी। उच्चाधिकरियों से सम्मान भी प्राप्त होगा। कारोबारियों को भी मुनाफा होगा। प्रेम संबंध में मधुरता कायम रहेगी।इस वर्ष अपने ही कार्यों की सफलता से आप फूले न समायेंगे।विरोधी पक्ष आप से समझौता करने के लिए उत्सुक रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहनेवाली है।दूसरों की मदद करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में विचार कर लें।फिजूलखर्ची के कारण आपको आनेवाले समय में परेशानी हो सकती है। इस समय बचाया गया धन आपको आने वाले समय में फायदा देगा।साल के दूसरे भाग में पैसों के लेन-देन के प्रति बेहद सजग रहना होगा।प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापारियों और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम साबित हो सकता है। पार्टनरशिप के काम में ईमानदारी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है।साल की दूसरी छमाही में बिजनेस में कुछ समस्याएँ आसकती हैं, लेकिन यह अल्पकालीन होंगी। कुछेक परेशानियों को छोड ़दिया जाए तो शेष वर्ष शुभ साबित होगा। 2017  के फल कथन के मुताबिक नौकरी से संबंधित किसी भी मामले में यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। नौकरी में तरक्की के भी योगहैं, इसलिए मेहनत करते रहें और निराशन हों।नई नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को इस वर्ष सफलता अवश्य मिलेगी।करियर में अच्छी शुरुआत मिलने की संभावना है।कानून, चिकित्सा, वाणिज्य आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेग छात्रों क ेलिए यह साल मिला-जुला हो सकता है।अधिक मेहनत का परिणाम कम मिले तो घबराएँ नहीं, वक्त आने पर आपको अपन हिस्से की सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक निर्णय काफी सोच विचार कर लेने होंगे।आपसी रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप तालमेल बनाकर चलें।इस वर्ष माँ के साथ आपके संबंध विशेषतः अच्छे रहेंगे।दैनिक जीवन में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण आप जीवनसाथी को अधिक समय नही दे पाएंगे. यह बात आप के रिश्तों में खटास डाल सकती है।अपने पार्टनर के लिए समय निकालें और कहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनायें।

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आपकी निर्णय-शक्ति अच्छी है।

ऽ      नकारात्मक पक्ष – आँख बंद कर किसी पर भरोसा न करें।

ऽ      शुभअंक – आपक ेलिए 4, 8,13,17, 22 और 26 शुभ अंक हैं।

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए नीला, हरा, बैंगनी और काला रंग शुभ है।

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है।

मीन राशिफल 2017

यह वर्ष आपके लिए थोड़ा संघर्ष-प्रधान हो सकता है। पारिवारिक जीवन में भी कुछ निराशा रह सकती है। परन्तु आप चिन्ता न करें, क्योंकि उचित व्यवहार और अच्छे विचारों के द्वारा आप इनसे उबर सकते हैं। इस समय कुछ भी करने से पहले पूरी एहतियात बरतें। इस वर्ष सोच-समझकर दाम बढ़ाना उचित रहेगा।अपनी क्षमता से बढ़कर कोई भी निर्णय न लें।लंबी यात्राए ँपूरी तरह सोच विचारकर ही करें।किसी भी नए परिचित व्यक्ति पर एकदम विश्वास न करें।साल के मध्य से आपका ेआय के नए स्रोत मिलन ेकी संभावना है।अपन ेविरोधी पक्ष पर आप हावी रहेंगे।ज्यादा मानसिक श्रम करने से बचें तो बेहतर होगा।अपनी प्रगति का रहस्य सहयोगी वर्ग को न बताएँ।अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के जरिए आपकी मुलाकात कुछ महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है।यदि आप कोई कार्य मेहनत के साथ शुरू करेंगे तो उसका फल अच्छा हो सकता है।कोइ र्पुरस्कार भी आपका ेमिल सकता है।सकारात्मक ष्टिकोण आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा। दूसरे आपक काम काज से प्रभावित होंगे।आप कोई नई तकनीक या विधा सीखने की कोशिश भी कर सकते हैं, जिससे आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे।नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्यस्थल में तालमेल बनाकर चलना चाहिए।जब तक आपको नई नौकरी न मिले पुरानी नौकरी से इस्तीफा देने के बारे में न सोचें। ऐसा करने से आपको अगली नौकरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। परन्तु इसका मतलब य ेबिलकुल नही ंह ैकि आपको अच्छी नौकरी नही ंमिलेगी।साल के अंत में आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएँ हैं।

सन् 2017 में ग्रहों की मानें तो आपको परिवार के लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाना चाहिए। दाम्पत्य जीवन के लिए समय निकालें व जीवनसाथी के साथ कहीं सैर पर जाएँ। इससे आपक ेरिश्तों में मजबूती आएगी। प्रेम-संबंधों में होनेवाली गलतफहमियों से दूर रहें, वर्ना समस्या हो सकती है। किसी क ेविषय में राय बनाने में जल्दबाजी न करें, इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है। अपनी सेहत के मामले में भी आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा।गलत भोजन करने के कारण पेट या रक्त-जनित समस्याएँ हो सकती हैं।खान-पान क ेप्रति सजग रहकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है।अगर आप अपनी जीवन शैली में सुधार लायें ता ेअच्छा रहेगा।

ऽ      सलाह – अत्यधिक भावुकता से बचें।

ऽ      सकारात्मक पक्ष – आप न्यायशील व अच्छी सोचवाले हैं।

ऽ      नकारात्मक पक्ष – स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

ऽ      शुभ अंक- आपके लिए 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 शुभ अंक हैं।

ऽ      शुभ रंग – आपके लिए पीला, सफेद और लाल रंग शुभ है।

ऽ      शुभ दिशा – आपके लिए उत्तर दिशा शुभ है।

Daily Horoscope 2017- Today’s Horoscope 2017- Aaj Ka Rashifal- New year rasiphal 2017-tarrot 2017- New year party-safety-tips-fashion-india new year,health,new year’s eve, health news, new years eve party,new year party,new year celebration,new years eve 2014,new year s eve 2014,new years eve events,new years eve 2013 events,medical news,new years eve events 2016,new year celebrations,health current events,new year events,what to do on new years eve,new year s day, new years day 2016,new year 2016,newyears eve party,new year

 

 

पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था

पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था

jaylalita-1

तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल है, जिन्होंने शादी नहीं की। हालांकि, तमिल सुपरस्टार और पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन के साथ उनका नाम हमेशा जोड़ा गया। एक बार शूटिंग के दौरान गर्मी में पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था। जयललिता ने खुद कुमुदन पत्रिका में लिखा कि कार पार्किंग थोड़ी दूर पर थी। पैरों में कोई चप्पल और जूते नहीं थे। मेरे पैर लाल हो गए थे। मैं कुछ कह नहीं पा रही थी। एमजीआर मेरी परेशानी को समझ गए और उन्होंने मुझे अपनी गोद में उठा लिया।
एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी के साथ-साथ राज्यसभा का सदस्य भी बनाया।
हालांकि, पार्टी में जयललिता का विरोध हुआ और एमजीआर को उन्हें इस पोस्ट से हटाना पड़ा।

शुरू से ही था सॉफ्ट कॉर्नर….

– एमजी रामचंद्रन से उनकी पहली मुलाकात फिल्मों के दौरान ही हुई थी। अपनी दूसरी ही फिल्म में ही जयललिता को एमजी रामचंद्रन के साथ काम करने का मौका मिला।
– जयललिता की जीवनी ‘अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टू पॉलिटिकल क्वीन’ लिखने वाली वासंती के मुताबिक एमजीआर का जयललिता के प्रति शुरू से ही साॅफ्ट कार्नर था।
– हालांकि, उन दोनों की शादी नही हो पाई क्योंकि रामचंद्रन पहले ही तीन शादियां कर चुके थे।

 - बीबीसी को दिए इंटरव्यू में वासंती कहती हैं, “एमजीआर उनसे शुरू से फैसिनेटेड थे। जयललिता बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती थीं।

– शूटिंग के समय वो एक कोने में बैठकर इंग्लिश नोवल पढ़ा करती थीं और किसी से कोई बातचीत नहीं करती थीं।
– जया देखने में गोरी और बहुत सुंदर थी। आमतौर पर तमिलनाडु में इतनी गोरी लड़कियां नहीं दिखाई देती हैं।”

jayalalitha-jaylalitha-and-mgr-affairs-stories-news-hindi- Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha- CM-aiadmk

पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM, AIADMK का झंडा आधा झुका

पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM,   AIADMK का झंडा आधा झुका

 

ओ पनीरसेल्वम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. AIADMK विधायकों को अपोलो अस्पताल बुलाया गया है. विधायकों से पनीरसेल्वम को जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने वाले हलफनामे पर दस्तखत कराए जाएंगे. विधायकों को एक-एक करके अस्पताल में आने को कहा है.

जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है. जयललिता की गैरमौजूदगी में पनीरसेल्वम ही कैबिनेट मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे.

पनीरसेल्वम 2001-2002 में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पनीरसेल्वम अभी जयललिता के सभी विभाग संभाल रहे हैं.

Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter

, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha

 

जिंदगी का एक अहम सस्पेंस है फिल्म डियर जिंदगी

जिंदगी का एक अहम सस्पेंस है फिल्म डियर जिंदगी

प्रमुख कलाकार- आलिया भट्ट, शाहरुख खान

निर्देशक- गौरी शिंदे

स्टार- साढ़े तीन 

film-review-dear-jindgi

गौरी शिंदे की डायरेक्शन में बनी फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज हो गई। अब गौरी अपने नए प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली हैं।

इस फिल्म की कहानी आज कल के यूथ की जिंदगी से जुडी हुई है। फिल्म में एक लड़की है कायरा। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। अपनी जिंदगी को लेकर उसके जहन में कई सवाल होते हैं। अपनी इसी कश्मकश और जिंदगी की सवालों को सुलझाने की कोशिश में वह डॉक्टर जहांगीर खान से मिलती है। जहांगीर यानि जग्स उसे जिंदगी समझना और उसे इंजॉय करना सिखाते हैं।

अब फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट के अलावा कुणाल कपूर, अंगद बेदी और अली जाफर हैं। शाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। ऐसा कैमियो जो थोड़ा सा एक्सटेंडेड है। शाहरुख और आलिया फिल्म के लिए एक फ्रेश पेयर हैं। भले ही दोनों का रोमांटिक एंगल नहीं है। लेकिन दोनों को साथ स्क्रीन पर देखना एक अच्छा एक्सपीरियस होगा।

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने करियर में हमेशा अलग-अलग रोल करने की कोशिश की है। यह फिल्म इसी दिशा में एक कदम है। मैं यह सुनिश्चित नहीं कर पाया हूं कि मैं फिल्म के लिए स्टार वेहिकल की तरह काम करूंगा। लोग मेरी वजह से जाकर फिल्म देखेंगे। कई बार मैं सुनता हूं कि मुझे हटकर फिल्में करनी चाहिए। मैंने अपने करियर में वो सब भी किया है मैं और भी अलग फिल्में करना चाहता हूं। यह फिल्म इस दिशा में मेरा एक कदम है। आलिया के रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आलिया ने अपने करियर का अब तक का ऐसा रोल किया है जिससे हर लड़की खुद को रिलेट कर पाएगी।

 

फिल्म के कुछ डायलॉग्स पहले ही लोगों की जुबान पर हैं जैसे कि शाहरुख का आलिया को कहना, ‘तुम बेटर जोक्स मार सकती हो’ और दोनों के बीच की बातचीत पहले ही लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना चुकी है।

dear-zindagi -entertainment/reviews-dear-zindagi-movie-review-entertainment/shahrukh-khan-revealed-the-details-about-his-character-in-film-dear-zindagi/ entertainment/reviews-dear-zindagi-movie-review-latest hindi movie- latest hindi movie song- bollywood  latest  news- new hindi movies- old hindi songs- hindi movies online-latest hindi movie review