आपका बॉयफ्रेंड वुमनाइजर तो नहीं !

आपका बॉयफ्रेंड वुमनाइजर तो नहीं !

womeniser

एक अच्छी रिलेशनशिप आपकी जिंदगी को खुशियों से सराबोर कर देती है। आपको सबकुछ अचानक से काफी अच्छा लगने लगता है। पर क्या आप इस बारे में कंफर्म हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपको लेकर सीरियस है? अगर वह सीरियस नहीं है तो उससे तुरंत छुटकारा पाना ही आपके लिए अच्छा होगा। ऐसे लड़कों को कमिटेड रिलेशनशिप में रहना नहीं भाता और वे कई पार्टनर्स के साथ रिलेशनशिप में होते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे लड़कों को पहचानने के तरीके:

क्या वह बहुत दिखावा करता है यह सबसे आसान तरीका है अपने बॉयफ्रेंड की हकीकत जान लेने का। अगर वह हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है, अपनी गाड़ी और अपने रुतबे का बार-बार अहसास दिलाता है तो ऐसे बंदे से किनारा करने में ही आपकी भलाई है।

जैसा कहता है, वैसा करता नहीं वह वैसे तो आपके साथ रहता है, आपके साथ जीने-मरने की कसमें खाता है, मगर जब बारी अपने किसी फैमिली मेंबर से मिलाने की आती है तो उसकी घिग्घी बंध जाती है। अगर आपका बॉयफ्रेंड भी ऐसा ही है, तो यकीन मानिए वह आपको लेकर जरा भी सीरियस नहीं है। अगर अभी तक आपने यह बात न आजमाई हो, तो एक बार जरूर आजमा लीजिए।

केवल रात को ही मिलना चाहता है: अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ सिर्फ रात को ही वक्त बिताना चाहता हो, और कभी लंच या फिर शॉपिंग पर जाने की बात नहीं करता हो, तो वह भरोसे के काबिल नहीं है। हमारे ख्याल से आपको एक बार फिर से अपने रिश्ते के बारे में सोचने की जरूरत है।

तारीफ की हद कर देता है: जब भी किसी महिला की तारीफ की जाती है, तो जाहिर सी बात है उसे अच्छा लगता है। मगर आप अपने पर ध्यान दीजिए, कहीं वह हर बार मिलने पर आपकी तारीफें करते थकता नहीं, आपके फीगर, आपके कपड़ों और आपके व्यक्तित्व की जरूरत से ज्यादा तारीफ करता है.. अगर ऐसा है, तो बहुत मुमकिन है कि वह एक वुमनाइजर है।

मिलने के बाद कभी कॉल नहीं करता:

आप उस लड़के से मिलीं और उसके साथ 1-2 दिन बित चुके हैं, और वह अचानक आपकी जिंदगी से गायब हो जाता है, अगर ऐसा है, तो आप समझ ही गई होंगी हम क्या कहना चाहते हैं। आपको अपना बॉयफ्रेंड चुनते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर कोई लड़का ऐसी हरकतें करता है, तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है।

Womeniser, boyfriend, dating, valantine day, love story, couple, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

ब्रेकअप करें और हेल्दी रहें

 ब्रेकअप करें और हेल्दी रहें

breakup-1

जिंदगी में अच्छे रिलेश्‍नशिप बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ खराब रिष्ते आपके लिए जी का जंजाल बन जाते हैं. ऐसे रिष्तों से बाहर निकलना उनके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है. ये बात एक नई रिसर्च में सामने आई है. शेाधकर्ताओं में से एक रहीं न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी आफ बफैलो की अस्सिटेंट प्रोफेसर एष्ले बर कहती हैं कि अगर आपका रिष्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है. इसलिए इससे बेहतर है अकेले रहना. किसी रिलेषनषिप में बने रहना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लंबे और बेहतर रिश्‍ते लाभ देते हैं. गौरतलब है कि यह षोध जर्नल आॅफ फैमिली साइकोलाॅजी में प्रकाशित किया गया है. इस रिसर्च से ये पता चला कि जितने ज्यादा दिन तक लोग अच्छे रिश्‍तों  में रहते हैं या जितनी जल्दी वे बुरे रिश्‍ते  से पीछा छुड़ाते हैं, उनका स्वास्थ्य उतना ही बेहतर होता है. अच्छे रिष्तों का असर सेहत पर बहुत जल्दी पड़ना षुरू हो जाता है. वहीं बुरे रिश्‍ते  स्वास्थ्य पर नुकसानदेह असर डालते हैं. खासकर तब और भी ज्यादा जब ये रिश्‍ते अधिक समय तक बने रहते हैं.

relationship,, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

पुरूष ही क्यों करें पहल

पुरूष  ही क्यों करें पहल

love-making

यूं तो अब तक महिलाओं को षर्म, हया के पर्दे में ही पसंद किया जाता रहा है. मगर अब किसी भी रिलेषनषिप में अगर महिलाएं पहल करती हैं तो पुरूषों को ये बात पसंद आती है. एक डेटिंग एप के सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘ट्रूली मैडली’ ने 18 से 30 की उम्र के 4,550 पुरूषों और 2,450 महिलाओं को लेकर ये सर्वे किया. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 62 प्रतिशत पुरूषों ने माना कि डेटिंग के लिए उन्होंने पहल की थी. वहीं 88 प्रतिशत पुरूषों ने कहा कि जब महिलाएं पहल करती हैं तो उन्हें ये बेहद पसंद आती है. परिधान के मामले में 91 प्रतिशत महिलाएं पुरूषों को सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में देखना पसंद करती हैं, वहीं पुरूष भी इसे पसंद करते हैं. इस सर्वे के जरिए और भी कई बात सामने आई. 58 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे डेटिंग पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने पुरूष मित्र की पोस्ट देखती हैं. वहीं 51 प्रतिषत पुरूष ये काम करते हैं. सर्वे के मुताबिक पुरूष और महिलाएं दोनों ही सांसों की दुर्गंध से बचते हैं.

Love, sex, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

पहचानिए उनके G स्पॉट्स

पहचानिए उनके G स्पॉट्स

rana-and-nathalia-2-jpg_071446

महिलाओं की ही तरह पुरुषों के भी कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जहां से उन्हें मैक्सिमम प्लेजर की अनुभूति होती है। हर पुरुष की बॉडी में अलग-अलग सेंसिटिव पार्ट्स होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के ऐसे पार्ट्स को पहचान जाएंगी तो आप अपने इंटरकोर्स को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

कुछ पार्ट्स जो सभी पुरुषों में कॉमन हो सकते हैं वे हम आपको बता रहे हैं:

पीठ: जरूरी नहीं है कि जी-स्पॉट बीचो-बीच हो। पूरी बॉडी पर कई प्लेजर हॉटस्पॉट्स होते हैं जो आप ढूंढ सकते हैं। उनकी पीठ को धीरे से अपने होठों से सहलाएं। अगर उन्हें यह अच्छा लगेगा तो उनके शरीर में हल्की मूवमेंट होगी और आप खुद-ब-खुद समझ सकेंगी कि यह उन्हें पसंद आ रहा है या नहीं।

मुंह: एक किस से भी आप अपने पार्टनर को अराउज कर सकती हैं। उनके होठों को छूने का आपका तरीका भी काफी प्लेजरफुल हो सकता है। किसी पुरुष को हल्की किस अच्छी लगती है तो कुछ को गहरी और कुछ को एकदम वाइल्ड। आपके पार्टनर को क्या चाहिए, एक्सप्लोर करें।

कान: जी हां, कान के जरिये भी आप अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकती हैं। फोरप्ले के दौरान अपनी जीभ को कान के करीब घुमाइए। अगर आपको लगे कि उन्हें यह पसंद आ रहा है, तो थोड़ा और टीज़ कीजिए। फोरप्ले अच्छा होगा तो ऑर्गैज़म भी अच्छा होगा।

 

SEX के दौरान महिलाएं याद करती हैं ‘उसे’!

SEX के दौरान महिलाएं याद करती हैं उसे’!

beautiful-couple-man-women-22-54699

यदि आपको लगता है कि सेक्स करने के दौरान ख्वा‍बों और अतीत के समंदर में डुबकी लगाना सिर्फ पुरुषों की ही फितरत होती है, तो यह आपकी भूल हो सकती है. हकीकत कुछ इसके उलट है. एक रिपोर्ट की मानें तो महिलाएं भी ऐसा करती हैं. महिलाएं सेक्स के दौरान अपने साथी के बारे में ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी के अतीत के बारे में भी सोचती रहती हैं. कहने का मतलब महिलाएं सेक्सुअल संबंध बनाते समय अपने पूर्व पुरुष मित्र अथवा किसी ऐसे को अपने साथ महसूस करती हैं जो उनकी पहुंच से दूर होता है. ऐसा एक-दो नहीं बल्कि अधिकांश महिलाएं करती हैं.

हाल ही में सेक्सुअल रिलेसनशिप पर किए जाने वाले कई शोधों में इस तरह की जानकारियां सामने आई हैं. शोध में शामिल महिलाओं से जब इस बारे में सवाल किए गए, तो कई ने इस बारे में खुलकर अपने दिल के राज खोले. दरअसल, हकीकत को और ज्य्दा खुशनुमा बनाने और दबी हुई इच्छा को बिना किसी ‘एक्ट्रा एफर्ट’ के ही पूरा करने के मकसद से जोड़े ख्वाबों की दुनिया में खोते हैं. सबसे मजे की बात तो यह कि उन अंतरंग पलों में किसके दिमाग के क्या चल रहा है, यह पार्टनर को तब तक पता नहीं चलता, जब तक इसे बयां न किया जाए.

दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

Bridal-Veil-For-Wedding-2

पिछले कुछ समय से जापान में एकल युवतियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि वे कॅरिअर को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं, बजाय परिवार बसाने के। यही कारण है कि कई एजेंसियां एकल युवतियों को ध्यान में रखकर विशेष सेवाएं दे रही हैं। ऐसी एक सर्विस है ‘सोलो वेडिंग’, जो क्योटो की सेरका ट्रैवल्स एजेंसी ने शुरू की है।

यह एजेंसी उन युवतियों को शादी जैसा वातावरण तैयार करके देती हैं, जो दुल्हन की तरह सजना-संवरना चाहती हैं। हालांकि, यह असली शादी बिल्कुल नहीं होती है। इस तरह की शादी में दुल्हन को पूर्ण परिधान में सजाकर रिसेप्शन होता है और मेहमान भी आते हैं, जो दुल्हन को बधाई देते हैं। एक दिन के इस कार्यक्रम को युवतियां एन्जॉय करती हैं और अगले दिन फिर जॉब पर निकल जाती हैं।

 

इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी पेशेवर लोग संभालते हैं, ताकि शादी का वातावरण असली जैसा ही लगे। दुल्हन की ख्वाहिश के अनुरूप खूबसूरत जगहों पर उसका फोटोशूट भी कराया जाता है। इस सर्विस का पैकेज है, जो एक लाख 70 हजार से शुरू होता है।

iPhone 6 की खातिर गर्लफ्रेंड किराए पर दिया

iPhone 6 की खातिर अपनी गर्लफ्रेंड किराए पर दे रहा है स्टूडेंट!

china-s_650_091914103237 (1)

एप्पल के आईफोन के लिए दीवानगी तो आम है, लेकिन चीन के एक छात्र पर आईफोन के लिए दीवानगी इस कदर चढ़ गई कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने का फैसला कर लिया है.

यह अजीबोगरीब मामला है चीन के शहर शंघाई के शोंगझियांग यूनिवर्सिटी का, जहां एक छात्र ने आईफोन 6 खरीदने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने की बात कही है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिया. इतना ही नहीं, वो छात्र कॉलेज कैंपस में प्लाकार्ड भी लेकर इसका विज्ञापन कर रहा है.

इस विज्ञापन में छात्र ने घंटे, दिन और महीने के हिसाब से रेट भी लिख रखा है. मसलन एक घंटे के लिए 10 चीनी येन, एक दिन के लिए 50 चीनी येन और एक महीने के लिए 500 चीनी येन.

चीन में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक स्कूली छात्र ने आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.

रिश्ते में पुरुष महिलाओं से क्यों झूठ बोलते हैं

रिश्ते में पुरुष महिलाओं से क्यों झूठ बोलते हैं, जानें कारण

5440_01

जिस रिश्ते पर आप आंख बंद करके यकीन करती है उसी रिश्ते में कई बार आपको धोखा मिल जाता है। विश्वास,यकीन,ट्रस्ट…ये सब ही तो है प्यार और रिश्ते की बुनियाद जो आपको साथ रहने और जीने की प्ररेणा देता हैं। अगर हम आज के रिश्तों की बात करें तो यह बुनियाद मजबूत ज़्यादा दिन दिखाई नहीं देती। रिश्ते में पार्टनर का झूठ बोलना अक्सर आपको परेशान कर देता है। आज हम आपको पुरूषों के झूठ बोलने के कुछ कारण बता रहे है शायद आपके पार्टनर का भी इनमें से एक कारण हो।

साइंस म्यूजियम लंदन के एक शोध में पाया गया है कि पुरुष औसतन दिन में तीन बार झूठ बोलते हैं। पुरुषों द्वारा बोले गए कुछ आम झूठ इस प्रकार हैं।

-मैं रास्ते में हूं

-सॉरी,मैं तुम्हारी कॉल नहीं उठा पाया

-तुमने अपना वजन कम कर लिया है।

-तुम वैसी ही दिखती हो,जैसा मैं हमेशा से चाहता था।

पुरुषों द्वारा बोले गए झूठ को हम हल्के में लेते है या उस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन इन झूठ का कारण क्या होते है यह जानना भी जरूरी है।

कई बार पुरुष पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते इसलिए झूठ बोल देते है। वो ये भूल जाते है कि जिन भावनाओं को रखने के लिए झूठ बोला जा रहा है,जब वो पता चलेगी तो भावनाएं कहीं ज़्यादा ठेस होगी।

-पुरुष कई बार आदत के चलते झूठ बोलते हैं। हालांकि, यह पुरुषों के लिए विशिष्ट नहीं है, लेकिन आम लोगों के लिए है और इसको एक व्यक्तित्व दोष के रूप में देखा जा सकता है।

लाल कपड़े यानि सेक्‍स की तलाश

लाल कपड़े  यानि सेक्‍स की तलाश

_woman_wearing_a_red_dress

न्यूयॉर्क में की गई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने की इच्छुक होती हैं. वो लाल रंग के कपड़े पहनती हैं. हालांकि भारतीय संदर्भ में देखें तो इस रिसर्च को सही ठहराना सही नहीं होगा. भारत में विवाहित महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनती हैं. जिसे सुहाग की निशानी माना जाता है.

पहले किए गए सर्वे के मुताबिक, लाल परिधान में सजी महिलाओं को पुरुष सेक्स के लिहाज से ज्यादा आकर्षक मानते हैं. महिलाओं का भी मानना है कि सामाजिक जमावड़े में लाल रंग के कपड़े में सजी महिलाओं से वे खतरा महसूस करती हैं. उनका मानना है कि सेक्स की तलाश में महिलाएं लाल रंग के परिधान में होती हैं.

 

न्यूयार्क में रोचेस्टर यूनिवर्सिटी, स्लोवाकिया की ट्रनावा यूनिवर्सिटी और स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेस के रिसचर्स ने कहा, ‘ अगर आप लाल रंग के परिधान में हैं तो आपको दूसरी महिलाएं संदेह की दृष्टि से देखती हैं. यह हर हाल में नहीं होता, लेकिन दूसरी महिलाओं और पुरुषों के संकेत से सावधान रहिए कि आप सेक्स में रुचि लेती हैं.

किसी को देखकर क्‍यों होता है ‘ कुछ-कुछ ‘

sexy-photo

क्‍या किसी को देखकर आपको भी ‘कुछ-कुछ होता है’? अगर हां, तो जान लीजिए कि इसके लिए आपके भीतर मौजूद ‘लव हॉर्मोन’ जिम्‍मेदार है. यही हॉर्मोन प्‍यार से जुड़ी आपकी भावनाओं को उभारने में मददगार होता है.

जिसे आप चाहते हैं, उसे देखने के बाद ‘लव हॉर्मोन’ केवल आपकी भावनाओं को ही सक्रिय नहीं करता, बल्कि यह पुरानी मांसपेशियों को नए की तरह काम करने में भी सहायता करता है. एक नए शोध के मुताबिक, ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन केवल सेक्स ही नहीं, बल्कि मांसपेशियों के स्वास्थ्य, रख-रखाव और मरम्मत से भी जुड़ा है.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बार्कली के बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर और मुख्य अनुसंधानकर्ता इरिना कानबॉय ने कहा, ‘हमारा अनुसंधान एक ऐसे अणु का पता लगाना था, जो बिना कैंसर के खतरे के पुरानी मांसपेशियों और अन्य उत्तकों में स्थायी रूप से नई जान फूंक दे.’

कानबॉय और उनके अनुसंधान दल ने पाया कि ऑक्सिटोसिन एक बढ़िया उम्मीदवार है, क्योंकि यह एक व्यापक स्तर का हॉर्मोन है, जो हर अंगों तक पहुंचता है और इसका संबंध किसी भी प्रकार के ट्यूमर या प्रतिरक्षा प्रणाली में हस्तक्षेप से नहीं है.

कानबॉय ने कहा, ‘इसी हॉर्मोन के कारण बिल्ली के बच्चे, पिल्लों और मानव शिशुओं को देखकर आपका दिल पिघल जाता है.’

एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि उम्र बढ़ने के साथ चूहों के रक्त में ऑक्सिटोसिन का स्तर घटता जाता है. मांसपेशियों की मरम्मत में ऑक्सिटोसिन की भूमिका का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक वृद्ध चूहे की घायल मांसपेशियों की त्वचा के नीचे इस हॉर्मोन का इंजेक्शन पहले चार दिन के लिए फिर पांच दिन के लिए दिया गया.

नौ दिनों के इलाज के बाद पाया गया कि वैसे चूहे जिन्हें ऑक्सिटोसिन का इंजेक्शन दिया गया था, उनकी घायल मांसपेशियां उनकी तुलना में ज्यादा स्वस्थ थे, जिन्हें इंजेक्शन नहीं दिया गया था.