लो बजट डेस्टिनेशन

लो बजट डेस्टिनेशन

kalpa-1

भारत में खूबसूरत नजारों की भरमार है। हर कोई चाहता है कि विवाह के बाद के खूबसूरत पलों को अपने जीवनसाथी के साथ एकांत में बिताया जाये जहां न तो दुनिया की भीड़ हो और न ही शोर।

यूं तो हमारे देश भारत में खूबसूरत हिलस्टेशनों की भरमार है अगर सोचो तो शिमला, मनाली, नैनीताल, देहरादूर के नाम आ जाते हैं। लेकिन भारत में खूबसूरत नजारों की भरमार है। हर कोई चाहता है कि विवाह के बाद के खूबसूरत पलों को अपने जीवनसाथी के साथ एकांत में बिताया जाये जहां न तो दुनिया की भीड़ हो और न ही फालतू का शोर। हम आपको ऐसे ही कुछ खूबसूरत हिलस्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको इन खास पलों में कोई परेशान नही करेगा।

दून घाटी

dehradun

चमोली जनपद की प्रसिद्ध तीर्थ स्थली बद्रीनाथ धाम के पास गंधमादन पर्वत पर स्थित फूलों की घाटी या वैली ऑफ फ्लावर्स। इतनी ही सुंदर पर अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध फूलों की एक और घाटी उत्तराखंड राज्य में उत्तरकाशी जनपद के मौरी विकास खंड स्थित टांस घाटी में है जो हर की दून के नाम से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है। यहां की खूबसूरती के आप मुरीद हो जाएंगे।

मेघामलाई

ये खूबसूरत हिलस्टेशन तमिलनाडु की शान है। खूबसूरत चाय और इलायची के बागान इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। मेघामलाई सेंचुरी यहां के प्रमुख स्थानों में से एक है।

जोरहाट

jorhat_1h

जोरहाट आसपास के चाय के बागानों से भरा पड़ा है। जोरहाट असम में पडऩे वाली एक खूबसूरत जगह है। अगर आप काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने जाते हैं तो इस जगह जाना न भूलें। यकीनन आपको यहां आकर सुकून मिलेगा।

कल्पा

कल्पा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है। समुद्र तल से 2758 मीटर की ऊंचाई पर बसा, कल्पा पहले किन्नौर क्षेत्र का मुख्यालय था। हालांकि, बाद में रेकांग पेओ शहर से इसे बदल दिया गया था। यात्री सुंदर सतलुज नदी को महान हिमालय से नीचे बहते और किन्नौर के चट्टानी सतह से गुजरते देख सकते हैं।

गावी

गावी केरला के इडूक्की जिले में पड़ता है। ये पेरियार टाइगर रिजर्व का पार्ट है इसलिए यहां पर आना थोड़ा मुश्किल होता है। यहां पर आने से पहले परमिशन की जरुरत पड़ती है जो फोरेस्ट डिपार्टमेंट देते हैं। शहर की भागदौड़ से दूर ये जगह आपको अलग सा सुकून देगी।

उनाकोटी

उनाकोटी के पहाड़ों पर की गई नक्काशी यहां के खूबसूरत नजारों में से एक है। यहां के खूबसूरत झरने आपका मन मोह लेंगी और एक बार को आपके अंदर ये फीलिंग जरूर आएगी कि आप यहीं पर बस जाएं। उनाकोटी त्रिपुरा का एक खूबसूरत शहर है।

romantic-honeymoon-destinations-in-india; romantic  travel,cheap flights,cheap tickets,flights, airline tickets,cheap airline tickets, flight tickets, destination, health  health news, health articles, medical news, health current events, current health articles, winter break, christmas breaks 2016,holiday         cheap holidays  holiday packages     package holidays  last minute holidays                all inclusive holidays cheap holiday deals               low cost holidays holiday deals  cheap all inclusive holidays, low cost holidays,         cheap package holidays,  cheap holiday packages             new year    new year’s eve          new years eve party new year party new year s eve 2013       new years eve ideas       new years eve party ideas   new years eve 2014       new years eve events   new year party 2014       new year new years party ideas                new year s eve 2014       new year celebration               new years eve 2013 events         new years eve events 2013         new year eve 2016  new year 2014 deals  new year 2014 events       new year packages         new years eve breaks    new years eve hotel packages   new year breaks   new year holidays  new year breaks 2016  new years eve 2016 breaks    health news articles  latest health newscurrent health events  indian destination  india tourism      india tourist places   latest medical news   cheap destination   cheap vacations                     cheap holiday destinations   sunshine holidays  winter sun holidays     sunshine holiday,   holiday in the sun  the sun holidays  winter sun destinations  sun holidays 2016, beach new year party, new year song, happy new year songs,  new year song,new year song 2016

दिवाली में घर नहीं गए तो क्या/diwali-destination

travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival    , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

दिवाली में घर नहीं गए तो क्या

varansi-ghat

इन त्योहारों में आपको घर जाने का टिकट नहीं मिला, बॉस ने पर्याप्त छुट्टी नहीं दी तो कोई बात नहीं. आपको ज्यादा दुख मनाने और मलाल करने की आवष्यकता नहीं हैं. आपको खुष होना चाहिए कि इस बहाने आप कुछ ऐसा घूम-फिर सकते हैं जहां इससे पहले आप ऐसी जगहों को इग्नोर करते आ रहे थे. वास्तव में आपका इंतजार कुछ ऐसी जगहें कर रही हैं जहां पर आप पहले तो गए हुए पर आपने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा होगा. तो यहां हम ऐसी कुछ जगहें बता रहे हैं आपकी पहुंच में जो भी हो तो इन दो-एक दिन की छुट्टियों में घूमने निकल लें. हां, हाथ में एक अच्छा कैमरा और कम से कम सामान होना चाहिए. घूमने का मजा उठाने के साथ साथ त्योहारों को कुछ अलग तरह से देखने के लिए तैयार रहें.

राम की नगरी अयोध्या

दषहरा और दीपावली का मुख्य कारण भगवान राम से जुड़ा हुआ है. दषहरा के दिन रावण मारा गया था और दीवाली इसलिए मनाई जाती है क्योंकि भगवान राम इस दिन बारह वर्श का बनवास पूरा करके अपनी नगरी अयोध्या लौटे थे इसलिए इस दिन पूरी नगरी में रोषनी की गई थी. यहां पर आपका इंतजार सात हजार मंदिर कर रहे होगें. सरयू नदी के किनारे बसी इस नगरी में अनगिनत राम मंदिर हैं. साधू-संन्यासी, वाल्मीकि भवन, हनुमान गरही, कनक भवन, नागेष्वर नाथ यहां के प्रमुख मंदिर हैं. इन्हें आप जरूरी देखना चाहेगें. यहां की मुख्य खूबी खुरचन पेड़ा और लाल रंग की मिठाई खाएं बगैर नहीं लौटना होगा. अगर दियो के नजारे देखने के लिए मणी पर्वत पर जाकर देखना नहीं भूलना हैं.

स्वर्ण मंदिर की नगरी अमृतसर

गुरु हरगोविंद को ग्वालियर जेल से उनके 52 साथियों के साथ रिहा किया गया था. गुरु उन्हें लेकर स्वर्ण मंदिर आए थे. इस कारण से गुरु को बंदी छोड़ कहा गया है. इस दिन को बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है. इस दिन सवर्ण मंदिर को दीपों से सजाकर खुषियों का इजहार किया जाता है. अमृतसर को अन्य दिनों से कुछ अलग महसूस करना और देखना चाहते हैं तो एक दिन के लिए आकर देखना चाहिए. आखिर सिख समुदाय दीवाली किस तरह मनाते हैं.

गंगा की नगरी वाराणसी

अध्यात्मिक नगरी वाराणसी, जहां मरने पर स्वर्ग प्राप्त होता है. दीवाली जैसे त्योहार पर यहां के भक्तिमय नजारे देखने वाले होते हैं. यहां की भारी-भरकम भीड़, गंगा नदी का किनारा, नाव की सैर और गंगा की आरती यह सब चीजें इस त्योहार में अधिक मनभावन हो जाता है. दीवाली के समय गंगा में दीपों की जगमग श्रृंखला अदभुत होती है. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने की भी धार्मिक मान्यता है. इन यहां पर गंगा महोत्सव जैसा सांस्कृति कार्यक्रम भी चल रहा होता है जहां संगीत, कला और हैंडी क्राफ्ट देखन को मिल जाती हैं. यहां का देसी खान-पान जरूर चखना चाहिए. बनारसी पान खाए बिना नहीं आना है. मिठाई दूध, दही जलेबी यहां की षान है.

नेपाल नगरी में दीवाली

अपने पड़ोसी देष नेपाल में दीवाली पांच दिन मनाई जाती है. इसलिए इस छोटे से मनोहारी नेपाल नगरी में घूमने का अच्छा मौका है. यहां दीवाली को तिहार कहते हैं. यहां भी लक्ष्मी और गणेष की पूजा पूरी विधि-विधान से किया जाता है. दिवाली के बहाने नेपाल को देखने समझने का यह अच्छा अवसर है. नेपाल देष की राजधानी काठमांडू को नए सिरे से घूमने का एक अच्छा समय होगा. यहां से लौटते समय आप सूखे मेवा ले आना नहीं भूलना हैं.

travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival    , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

 

‘द बीच ऑफ लव’ तैरकर जाते हैं लोग

‘द बीच ऑफ लव’ तैरकर जाते हैं लोग  

hiden-beach-mexico_142460

अमेरिकी शहर मेक्सिको में एक ऐसी बीच है, जहां हर किसी को जाने की इजाजत नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद प्रेमी वहां किसी न किसी तरीके से पहुंच ही जाते हैं। लेकिन उनकी राह आसान नहीं होती है, क्योंकि वहां जाने के लिए उन्हें तैराकी करनी पड़ती है। तैरकर पहुंचने के अलावा इस बीच पर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

इस हिडेन बीच को द बीच ऑफ लव के नाम से जाना जाता है, जो कि मैरिटा आइलैंड पर स्थित है। बता दें कि मेक्सिको की सरकार ने इस आइलैंड को नेशनल पार्क का दर्जा दिया है, जहां पर मछली पकड़ने तथा शिकार पर रोक है। छुपे होने के कारण ज्यादातर टूरिस्ट इस बीच पर आने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन सरकार ने चुनिंदा टूर ऑपरेटरों को ही यात्रियों को लाने की इजाजत दी है। शिकार पर रोक लगाने और कम लोगों के आने की वजह से यहां काफी संख्या में व्हेल, डॉल्फिन सहित अन्य जीव देखे जा सकते हैं।

बमबारी से बना था ये हिडेन बीच

हजारों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से मैरिटा आइलैंड का निर्माण हुआ था लेकिन पहले वर्ल्ड वार के वक्त अमेरिकी सरकार ने इसे मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए दे दी। कहते हैं मिलिट्री के नियंत्रित बम विस्फोट करने और प्राकृतिक कटाव से हिडेन बीच या ‘द बीच ऑफ लव’ बन गया।

बीयर स्पा

5437_spa

ये तो हम सभी जानते हैं कि बीयर पीने के लिए ही होती है, लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि दुनिया में एक ऐसा स्पा भी है, जहां बीयर पीने के साथ नहाने के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है। यह स्पा चेक गणराज्य के सबसे बड़े शहर प्राग में स्थित है, जहां पर गेस्ट्स को बीयर पीने के साथ ही नहाने के लिए भी उपलब्ध करवाई जाती है। बीयर स्पा में आने वाले विजिटर्स को बाथ टब में नहाने के लिए 30 मिनट मिलते हैं। हर टब के पास टेप (नल) लगा. बता दें कि बाथ टब बीयर से भरा होता है और उसमें प्राकृतिक सामग्री मिली होती हैं, जो शराब बनाने के काम में आती है। इसमें जौ और यीस्ट भी खासतौर पर मिला होता है। इन सबको 37 डिग्री तापमान पर रखा जाता ताकि बाथ टब में डाली गई प्राकृतिक सामग्री बीयर में मिल जाए। इससे नहाने वालों को विटामिंस, कार्बोहाइड्रेड्स और प्रोटीन्स मिलते हैं। बाथ के बाद विजिटर्स को कंपनी को ओर से रिलेक्सेशन सेशन भी ऑफर किया जाता, जिसमें उन्हें हीटेड बेड के साथ 20 मिनट का मसाज भी दिया जाता है।

फ्लोटिंग पार्क

इंडिया में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है। यहां खूबसूरत नदियां, समुद्र, पहाड़, जंगल, झरने, हरियाली, सब कुछ है। इंडिया में ऐसी कई जगहें हैं जो टूरिस्ट्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। यहां पुराने समय की कई ऐसी खूबसूरत जगहें भी मौजूद हैं, जो देश-विदेश के सैलानियों की पसंददीदा हैं। मणिपुर के विष्णुपुर जिले में बना हुआ केईबुल लामजाओ दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग पार्क है। यह तैरता हुआ पार्क खत्म होती जा रही प्रजाति वाले संगई हिरणों का घर है। लोकटक लेक पर बने हए इस पार्क में फुमडिस के पौधों की भरमार है। यह पूरा पार्क 40 स्क्वेयर किलोमीटर तक फैला हुआ है।    यह पार्क इंफाल से 53 किलोमीटर दूर है। इंफाल से सड़क मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है।

 

दुनिया की अंडरग्राउंड LAKES

दुनिया की अंडरग्राउंड LAKES

3546_2nd-pool-pic-fi

दुनिया में ऐसी जगहें और पैलेस है जिन्हें देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे है,जिन्हें देखने के लिए आपका मन एक बार मचल जाएगा और देखकर आप भी इन जगहों की खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। 1- Reed Flute Lake ( रीड फ्लूट लेक ) रीड फ्लूट लेक चाइना की सबसे फेमस लेक और टूरिस्ट अट्रैक्शन और लैंडमार्क के रूप में जाना जाता है। यह झील चाइना के गुइलिन प्रांत में स्थित है। इसकी खोज 1300 साल पहले तांग राजवंश के समय हुई थी। यह लेक प्राकृतिक रंगो से बनी है जो पिछले 1200 सालों से आकर्षक का केन्द्र है। यह लेक 18 करोड़ साल पुरानी है। 2- Hamilton Pool (हैमिलटन पूल) हजारों साल पहले भारी कटाव के कारण गुंबद ढह गया था जिसकी वजह से हैमिल्टन पूल प्राकृतिक तरीके से बना। यह पूल ऑस्टिन के वेस्ट की तरफ 23 मील दूर है। हैमिल्टन ऑस्टिंन तैराको के बीच काफी फेमस है और हजारों की संख्या में लोग यहां छुट्टियां मनाने जाते है। 3-Cheddar Gorge (चेडर नदी घाटी) चेडर इंग्लैंड के गांव के निकट मनडीप हिल्स में चूने-पत्थर से बना है। चेडर गुफा में इंग्लैंड के लोग मृत शरीर,चेडर आदमी के शरीर को रखते थे। यह 9,000 हजार साल पुराना है और इसकी खोज 1903 में की गयी थी। यहां आपको इस गुफा के अलावा दूसरे जगहें भी आकर्षक लगेगी जो आज के समय में टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।यह घाटी लाइमस्टोन की बनी हुई है और एक अंडर ग्राउंड बहने वाली नदी का परिणाम है।

फूलों की चादर बिछी है यहां

फूलों की चादर बिछी है यहां

6405_n

फूलों की इस घाटी को देखते ही आपको बचपन में सुनी राजकुमार और परी की वो कहानी ज़रूर याद आएगी जिसमें वो फूलों के बगीचे में छिप-छिप कर मिलते थे। बगीचे के रंग-बिरंगे फूल उनसे बातें करते थे। यकीन मानिए, यहां की खूबसूरती किसी परी लोक से कम नहीं है।

एक देश ऐसा भी है जहां फ्लावर फेस्टिवल मनाया जाता है। इस फेस्टिवल की प्रसिद्धि का आलम यह है कि हर साल देश-विदेश से लाखों की तादाद में पर्यटक इसे देखने के लिए पहुंचते हैं। इस मेले में आपको अपने चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल ही फूल नजर आएंगे। ऐसा लगेगा जैसे पूरी घाटी में लाल, गुलाबी और सफेद फूलों की चादर बिछी हुई हो। द फूजी शिबजकुरा  फेस्टिवल जापान में लगता है;

यह मेला फूजी फाइव लेक्स एरिया में लगता है। फूजी जापान की पर्वत श्रृंखला का नाम है। शिबजकुरा का मतलब है बारहमासी फूल का पौधा। फूलों के इन पौधों की लंबाई 1.5 सेंटीमीटर होती है। यह फूल चेरी के फूल जैसा ही होता है।

शिबा का मतलब बाग होता है और जकुरा का मतलब चेरी का खिलना। इस तरह देखा जाए तो इसका मतलब निकलता है बाग में खिली हुई खूबसूरत चेरी। इस फेस्टिवल को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से 90 लाख लोग आते हैं।

इस फेस्टिवल में आप 80 हजार से ज़्यादा गुलाबी, लाल और सफेद फूलों की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

ये मेला अप्रैल के मध्य में लगता है, लेकिन टूरिस्ट यहां मई में भी भारी तादाद में पहुंचते हैं। मई में टूरिस्टों को गुलाबी फूल के पांच प्रकार देखने को मिलते हैं। फूलों की इस घाटी को पैदल घूमने में लगभग दो घंटे का समय लगता है।

सुबह इस घाटी में बहुत भीड़ होती है। सुबह के मनोरम दृश्य को देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले टूरिस्ट फूजू घाटी में दोपहर में भी आ सकते हैं। यह वक्त फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त होता है। इस वक्त लाइट भी फोटोग्राफी के अनुकूल रहती है।

टॉप 10 डेस्टिनेशन

0410_lonar-crater-lake-1

हनीमून के लिए टॉप 10 डेस्टिनेशन

 रीति-रिवाज, परंपराओं के साथ शहनाई की गूंज 15 नवंबर से एक बार फिर सुनाई देगी। न्यूली मैरिड कपल्स के लिए हनीमून की प्लानिंग खास होती है। ऐसे में इस बार अपनों की शादी की तैयारी में व्यस्त लोग इस मूमेंट को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

 हनीमून के लिए कौन सी जगह को चुना जाए, इसकी प्लानिंग कोई आसान काम नहीं है। किसी को पहाड़ और खूबसूरत लैंडस्केप से भरपूर हिल्स स्टेशन आकर्षित करते हैं तो कोई एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन की प्लानिंग करता है।

 हनीमून के लिए देश के अलावा कपल्स दुबई, यूरोप, थाइलैंड, सिंगापुर जाने की प्लांनिग करते हैं। न्यू ईयर और हनीमून के लिए दुबई अभी भी कपल की पहली पसंद बना हुआ है। भारत में हिमाचल हनीमून कपल्स की पहली पसंद बना हुआ है। हनीमून के दौरान वन वीक के ट्रिप पर इंडिया में केरल, कश्मीर जैसी जगहों पर जाने के लिए 50 हजार रुपए और सिंगापुर, मॉरीशस, दुबई की सैर के लिए लगभग 1 लाख रुपए तक का खर्चा आता है।

 1. लोनावला:

 मुंबई-पुणे मार्ग पर 104 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडाला-लोनावला दोनों एक-दूसरे से 5 किलोमीटर के अंतर पर है, जहां मुंबई से बस या टैक्सी द्रारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

 खंडाला से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है महाराष्ट्र का एक अन्य हिल स्टेशन लोनावला (लोणावळा)। पश्चिमी भारत में लोनावाला को झीलों का जिला कहते हैं, जिनमें लोनावला झील, तिगौती झील, मानसून झील और वाल्वन झील प्रमुख हैं।

 खासकर वाल्वन झील पर बना वाल्वन बांध एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। देश की नामी कंपनी टाटा ने भी यहां अपनी कईं झीलें निर्मित की हैं जिनसे बिजली उत्‍पन्‍न की जाती है।

 लोनावला को सह्याद्रि पहाड़ियों का मणि और मुंबई-पुणे का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। लोनावला से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुशी डैम सैलानियों के बीच एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर काफी लोकप्रिय है जबकि लोनावला के मुख्‍य बाजार के ठीक पीछे स्थित रेवुड पार्क एक खूबसूरत जैविक उद्यान है। लोनावला के आसपास कई किले भी देखने लायक हैं, जिनमें लौहगढ़, विशपुर, तुंग किला और तिकोना किला प्रमुख हैं। लौहगढ़ एक अपराजेय किले के तौर पर जाना जाता है, वहीं तिकोना किले के शिखर पर बौद्ध गुफा और जल कुंड हैं।

 इसके पास ही मौजूद पावना झील में तिकोना किले का प्रतिबिंब बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जबकि तुंग किले की सुरक्षा प्राचीर से लौहगढ़, विशपुर, तिकोना किला और पावना झील का मनोहारी दृश्य बेहद सुंदर नजर आता है।

2. लोंडा:  

 यह कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर है। यह गोवा राज्य की सीमा पर लगता है। लोंडा शहर पश्चिमी घाटों के रूप में खास पहचान रखता है। यह रसीले सदाबाहर जंगलों से घिरा हुआ है। लोंडा स्टेशन धारवाड़ से गोवा जाने वाले रेलवे मार्ग पर स्थित है। खूबसूरत घाटों का ये शहर हनीमून के लिए एक दम परफेक्ट है।

4. दीव-दमन: 

 दमन और दीव मुंबई के समीप अरब सागर में स्थित द्वीप समूह हैं जो भारत का एक केन्द्र शासित प्रान्त है। यहां की राजधानी सिलवासा है। समुद्र तल से लगभग 6 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दीव एक छोटा सा द्वीप है, जहां प्रकृति ने अपने अनुपम सौन्दर्य की चादर चारों तरफ बिछा रखी है। तीन ओर सागर से घिरा एक छोटा सा द्वीप जहाँ लम्बे-लम्बे ताड़ और नारियल के लहराते वृक्ष, सागर की चंचल जल तरंगों का मधुर संगीत, तट पर बिखरी सागरीय सम्पदा और गुजरात काठियावड़ एवं पुर्तगालियों की मिली जुली सांस्कृतिक विरासत बरबस ही मन मस्तिष्क पर एक अमिट प्रभाव छोड़ती है। दीव का नाम आते ही लोग सोचने लगते हैं कि यह दमन का ही एक भाग है, जबकि सत्यता यह है दीव गुजरात के वेरावल बंदरगाह के निकट काठियावाड़ के समुद्र तट से थोड़ा सा दूर अवस्थित है। इसकी उत्तरी सीमाएं गुजरात के जूनागढ़ और अमरेली जिला के साथ मिलती हैं। जबकि दमन मुम्बई के तटीय इलाके से लगभग 190 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, इस तरह दमन और दीव के बीच लगभग 768 कि.मी. की दूरी है

5. ऊटी: 

 यदि आपको प्राकृतिक स्थानों की सैर करने में आनंद आता है तो ऊटी से अच्छी जगह आपके लिए कोई और नहीं। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली, चाय के बागान, तरह-तरह की वनस्पतियां आपको बांधकर रख लेती हैं।

 पहाड़ों की रानी ऊटी - नीलगिरी जिले की राजधानी है, इसे उद्‍गमंडल के नाम से भी जाना जाता है। नीलगिरी का अर्थ है- नीला पहाड़, शायद हरे-भरे पहाड़ों के कारण इसे यह नाम दिया गया है। यह समुद्र तल से 2240 मीटर की ऊंचाई पर है। जब आप कल्लार से कुनूर जाते हैं तो आपको रास्ते में पेड़-पौधों में तथा मौसम में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलता है।

6 नैनीताल: 

 चारों तरफ से पहाड़ियों व जंगल से घिरे नैनीताल की नेचरल ब्यूटी बरबस ही सैलानियों को अपनी और आकर्षित करती है। यहां पर छोटी- बड़ी इतनी झीलें हैं कि इसे ‘झीलों के शहर’ के नाम से भी जाना जाता है। पहले जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए इस हिल स्टेशन में छुट्टियां बिताना पसंद करते थे, वहीं अब यह साल भर सैलानियों के आकर्षक का केंद्र बना रहता है।

 7. हिमाचल-डलहोजी:

 हिमाचल प्रदेश के शांत और सुंदर हिल स्टेशन आपको उम्मीदों से अधिक प्रसन्नता देंगे। शहर के शोरगुल और कोलाहल से दूर, ये स्थान प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के खजाने हैं। शानदार घाटियों का अद्वितीय चिरस्थायी सौंदर्य और प्रदूषण-मुक्त वातावरण आपको आनंद और तरोताज़गी से भर देगा।

  हिमाचल प्रदेश समुद्र स्तर से लगभग 350 से 7000 मीटर की ऊँचाई पर है। हिमाचल अपने सेब के बागों, शंकु वृक्षों से ढ़की चोटियों, सुंदर घाटियों, मचान पर लकड़ियों से बने घरों, मन मोह लेने वाले झरनों और यहाँ के सीधे-सादे लोगों के लिए जाना जाता है।

 हिमाचल प्रदेश के निवासी गीत, संगीत और नृत्य के बड़े दीवाने होते हैं। कुल्लु, मनाली, डलहोजी और शिमला हिमाचल प्रदेश के पर्यटन आकर्षण के कुछ प्रमुख केंद्र हैं।

8. लक्ष्यद्वीप:

 केरल के समुद्री किनारे से 440 कि.मी. दूर ये बीच लक्ष्यद्वीप के 36 कोरल आईलैंड में से एक है। यहां के केवल 10 द्वीपों पर ही आबादी बसती है, जिसमें से केवल दो पर ही पर्यटकों को जाने की इजाजत है। लक्ष्यद्वीप का ये बीच हर लिहाज़ से ख़ूबसूरत है। समुद्र का साफ़ नीला पानी और बीच की सफ़ेद रेत, जिसके किनारे लगे लंबे-लंबे पेड़ जैसे जन्नत का ही नज़ारा पेश करते हैं।

9. मैसूर:

 मैसूर कर्नाटक के दक्षिण भारतीय राज्‍य में एक प्रमुख शहर है। स्‍वतंत्रता तक यह मैसूर के पूर्व महाराजा वोडेयार की राजधानी हुआ करता था। बैंगलोर से 140 किलो मीटर की दूरी पर मैसूर ने सदैव अपने भव्‍य महलों, सुंदर उद्यानों और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत से पर्यटकों और अतिथियों को आमंत्रित किया है। यह शहर अपने रेशम और मनमोहक चंदन की लकड़ी और सुगंधित धूप के केन्‍द्र के रूप में प्रसिद्ध है। आज मैसूर अपने सुविधाजनक आकार और अच्‍छे मौसम के कारण एक बड़ा पर्यटक गंतव्‍य बन गया है।

 महाराजा पैलेस कर्नाटक के मैसूर शहर में स्थित यहां के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। महाराजा पैलेस मिर्जा रोड पर स्थित भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है। इस महल की ख़ासियत है इस महल की कल्याण मंडप की काँच से बनी छत, दीवारों पर लगी तस्वीरें और स्वर्णिम सिंहासन। बहुमूल्य रत्नों से सजे इस सिंहासन को दशहरे के दौरान जनता के देखने के लिए रखा जाता है।

10. खजूराहो-पचमढ़ी:

 देश में ताजमहल के अलावा अगर कोई पर्यटन स्थसल विदेशी सैलनियों और पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है तो वह निसंदेह खजूराहो ही है। यहां की मूर्तिया में उन्नहत शिल्पप उत्कनष्टा कला, वैभवशाली इतिहास के अलावा एक बैदिक संदेश और सार्थक काम शिक्षा भी दखिती हैा मध्यथ प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेञ में बसे खजुराहो की मूर्तियों के बारे में ऐताहासिक दस्तावेज बताते है कि चंदेल शासकों ने 9वीं सदी से लेकर 11वीं सदी के पूर्वाद तक इसे गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी मंदिरों की दीवारों पर बनाई गई अलग-अलग मैथुन मुद्राओं को देख कर लगता है, जैसे, सेक्स की कोई इबारत लिखी गई है।

दिल वाला द्वीप

la-trb-offbeat-traveler-heartshaped-islands-ar-002

ब्रैड पिट को बर्थडे पर ‘दिल वाला द्वीप’ देंगी ऐंजिलिना

 हॉलिवुड का मोस्ट रोमांटिक कपल माना जाने वाला ‘ब्रैंजिलिना’ फिर सुर्खियों में है। खबर है कि ऐंजिलिना जोली अपने पार्टनर ब्रैड पिट को उनके 50वें जन्मदिन पर दिल के आकार का द्वीप गिफ्ट करने जा रही हैं।

ब्रैड पिट का जन्मदिन 18 दिसंबर को है। पिट के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए ऐंजिलिना 1.22 करोड़ पाउंड यानी 12.3 अरब रुपये खर्च कर अपने पार्टनर को यह नायाब तोहफा दे रही हैं।

‘दिल वाला’ यह द्वीप न्यू यॉर्क से 50 मील दूर तट पर है। बताया जा रहा है कि इस द्वीप पर फार्महाउस के अलावा हैलिपैड भी है। सूत्रों का कहना है कि जोली इस द्वीप को देखकर इतनी खुश हुई थीं कि उन्होंने इसे तुरंत खरीदने का फैसला कर लिया।

इस द्वीप को फ्रैंक लियोड राइट नाम के आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया था। फ्रैंक अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि द्वीप और फार्म हाउस का डिजाइन आर्किटेक्चर का अनोखा नमूना है। जोली और पिट के लिए साथ समय गुजारने के लिए यह द्वीप सबसे सही जगह है।

10 अजूबे

3056_dev-daman

देखें कुदरत के 10 अजूबे, इन जगहों को नहीं देखा तो भारत में कुछ नहीं देखा!

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख से लेकर, महाराष्ट्र के लोनार झील और गुजरात के कच्छ रण तक। हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत के ऐसे ही सबसे अद्भुत प्राकृतिक आश्चर्य। इन दिलकश नजारों को देखकर आपकी तबीयत मस्त हो जाएगी।

इन जगहों की तस्वीरें देखकर पहले कुछ सैकंड तो शायद आपको यकीन ही नहीं होगा कि यह भारत की तस्वीरें हैं। इतने खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और कुदरत के अजूबों से भरी पड़ी ये जगह बाकई दिलचस्प हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि यह जगह भी टूरिस्टों की पसंदीदा सूची में होती हैं। ट्रेवल कंपनियों के मुताबिक, टूरिस्ट अक्सर इन जगहों पर जाने के लिए इन्क्वॉयरी करते हैं।

जैसे, लोनार झील लगभग 150 मीटर गहरी और 1.83 किमी डायमीटर है। यह पर्यटकों के साथ ही दुनियाभर के वैज्ञानिकों को भी आकर्षित करती हैं।

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख…

वैज्ञानिकों अनुसार गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस हिल में गजब की चुंबकीय ताकत है। यही नहीं इसका मैग्नेटिक फील्ड भी काफी बड़े क्षेत्र तक प्रभावित करता है। यदि इस हिल की चुंबकीय ताकत का परीक्षण करना हो तो किसी वाहन के इंजन को बंद करके वहां खड़ा कर दें, वह बंद वाहन धीरे-धीरे पहाड़ी की चोटी की ओर स्वत: ही खिसकना शुरू कर देता है।

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख…

वैज्ञानिकों अनुसार गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस हिल में गजब की चुंबकीय ताकत है। यही नहीं इसका मैग्नेटिक फील्ड भी काफी बड़े क्षेत्र तक प्रभावित करता है। यदि इस हिल की चुंबकीय ताकत का परीक्षण करना हो तो किसी वाहन के इंजन को बंद करके वहां खड़ा कर दें, वह बंद वाहन धीरे-धीरे पहाड़ी की चोटी की ओर स्वत: ही खिसकना शुरू कर देता है।

माजुली, असम…

माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी का द्वीप होने के लिए जाना जाता है। माजुली जोरहट से सिर्फ 20 किमी दूर है और नाव के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। माजुली द्वीप पिछली पांच सदियों से असम का सांस्कृतिक केंद्र रहा है, जिसे बचाने के लिए विभिन्न संगठन प्रयास कर रहे हैं। यह द्वीप अपने वैष्णव नृत्यों के अलावा रास उत्सव, टेराकोटा और पर्यटन के लिए मशहूर है।

Nohkalikai फॉल्स, मेघालय…

चेरापूंजी के समीप नोहकालीकाई झरना भारत का सबसे ऊंचा झरना है। चेरापूंजी प्रतिवर्ष की भारी बारिश के लिए जाना जाता है और इस झरने के जल का स्रोत यही बारिश है। इस झरने के पास स्थित खड़ी चट्टान से छलांग लगाने वाली स्थानीय लड़की का लिकाई के नाम पर इस झरने का नाम नोहकालीकाई पड़ा।

सबसे ऊंचा रोलर

1022_roller-coaster-in-florida-4

खुल रहा दुनिया का , टॉप पर रहेगा रेस्टॉरेंट

 अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में दुनिया का सबसे ऊंचा रोलर कोस्टर शुरू किया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 520 फीट होगी। इसे अमेरिकी कंपनी यूएस थ्रिल राइड्स डिजाइन कर रही है।

पोलर कोस्टर के नाम से पहचान बना चुका यह रोलर कोस्टर वर्ष 2016 में शुरू होगा। यह 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ेगा। खास बात यह है कि यह टॉवर के शेप में है और डायमीटर के मामले में यह केवल 150 फीट चौड़ा है। इसके निर्माण में कंपनी को दो करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने यह तो कहा है कि यह रोलर कोस्टर फ्लोरिडा में लगेगा, लेकिन यह नहीं बताया है कि इसे किस एडवेंचर या एम्यूजमेंट पार्क में लगाया जाएगा। कंपनी ने रोलर कोस्टर के डिजाइन के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं।

456 फीट ऊंचाई है न्यू जर्सी में लगे किंगडा रोलर कोस्टर की। यह वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा वर्किग रोलर कोस्टर है।

टॉप पर रहेगा रेस्टॉरेंट:

इस रोलर कोस्टर के टॉप पर एक रेस्टॉरेंट और कई दुकानें भी रहेंगी। पर्यटकों को ट्रेन के माध्यम से राइड के लिए ऊपर जाना होगा। यहां पर एक ऑब्जर्वेशन डेस्क भी बनाई जा रही है, ताकि लोग ऊपर जाकर देखें और फिर यदि ऊंचाई से डर लगे तो वे रोलर कोस्टर पर न बैठें। इसी कारण यहां पर रेस्टॉरेंट और शॉप्स भी बनाई जाएंगी, ताकि जिन लोगांे को ऊंचाई से डर लगता है वे सुरक्षित रहें और शॉपिंग आदि कर सकें।