क्‍या है हेयरकट लेने का सही समय

क्‍या है हेयरकट लेने का सही समय

At the hairdresser's.

 

आप हेयरकट कब लेती हैं? 3 महीने में या 1 साल में? क्या आपको मालूम है कि जिस तरह हर चीज़ की एक सीमित समय तक लाइफ होती है ठीक आपके बालों के साथ भी यही होता है. उनका भी एक सीमित समय होता है. उसके बाद आपको उन्हें कटवा लेना चाहिए. सही समय पर हेयरकट से न सिर्फ बालों में मज़बूती और शाइन आती है बल्कि वो बहुत जल्दी लंबे भी होते हैं.

दो मुंहें बाल

अगर आपको स्प्लिट एंड्स या दो मुंहें बाल होने लगे तो समझ जाइए कि अब आपके बालों की ग्रोथ थम जाएगी. और जो भी बाल बढ़ेंगे वो हल्के और कमज़ोर होंगे. यानि ये बार-बार आपकी कंघी में उलझेंगे और उलझकर टूटेंगे.

रूखे बाल

आपने अपने रूखे बालों को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए कई तरह के हेयर ऑयल और मास्क लगाएं होंगे. अगर उनसे भी इन बालों का रूखापन न जाए तो ये परेशानी सिर्फ हेयरकट से ही हल हो सकती है.

पीलापन आना

आपने नोटिस किया होगा कि ज़्यादा धूप और पॉल्यूशन बालों को डैमेज कर देता है. जिससे उनमें हल्का पीलापन आ जाता है. खासकर, बालों की ऊपरी लेयर पर. अगर आपके बालों के साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको सच में हेयरकट की ज़रूरत है.

उलझन

इससे आसान इशारा और कोई नहीं होगा एक नए हेयर कट के लिए. अगर आपके बाल उलड़ने लगें, रोज़ाना कंघी करने में आपको ज़्यादा वक्त देना पड़े या फिर बालों के टूटने का दर्द अलग. तो ऐसे में आपको एक नया हेयर कट ले लेना चाहिए.

लंबे बालों को संभालने का दर्द

लंबे बाल टूटते ज़्यादा हैं, उन्हें ज़्यादा केयर की ज़रूरत होती है, उन्हें संभालने में काफी दिक्कत होती है और वो उलझते भी ज़्यादा हैं. अगर आपके साथ भी यही सब होता है और भी लंबे बालों को संभालते-संभालते थक गई हैं तो ये एक बेहतरीन वक्त है एक नए लुक का.

 

Fashion- hairstyle--lifestyle