एमजीआर के निधन के 2 दिन तक वे सिरहाने के पास बैठी रही

एमजीआर के  निधन के 2 दिन तक वे सिरहाने के पास बैठी रही

jaylalitha-and-mgr-2

 - जया और रामचंद्रन की अफेयर की खबरें चल ही रही थीं, लेकिन इस बीच एमजीआर गंभीर रूप से बीमार हो गए। कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया।

– जब जयललिता उनके घर आई तो उन्हें घर में घुसने नही दिया गया। उनसे ये भी नही बताया गया था कि एमजीआर का शव कहां रखा गया था।
– जयललिता एमजीआर के घर के गेट काे जोर-जोर से पीटती रहीं। वो गेट से पीछे की सीढ़ियों तक कई बार दौड़ कर गईं, लेकिन एमजीआर के घर का हर दरवाजा उनके लिए बंद कर दिया गया।

पैरों से कुचला हाथ, नहीं गिरा एक भी आंसू

– जब जया को पता चला कि रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल ले जाया गया है वो तुरंत गाड़ी में बैठी और वहां पहुंच गई।
– पूरे 2 दिन तक वे उनके सिरहाने के पास बैठी रही और उनकी आंखों से एक आंसू भी नही गिरा था।

– ये सब देखकर रामचन्द्रन की पहली पत्नी और कुछ समर्थको ने जयललिता के पैरों को चप्पलों से भी कुचला।
– इतना ही नहीं कइयों ने तो उनके गालों पर नाखून भी गड़ाए। जयललिता ने सारा दर्द सहन किया, लेकिन वहां से हिली नहीं।

भतीजे ने किया हमला, धक्का देकर नीचे गिराया

– जब रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को वहां से उठाया गया तो वो भी उनके पीछे दौड़ पड़ी, तब उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया।
– उस पर खड़े एक सैनिक ने अपने हाथों का सहारा देकर उन्हें ऊपर आने में भी मदद की। तभी अचानक जानकी के भतीजे दीपन ने उन पर हमला किया और उन्हें गन कैरेज से नीचे गिरा दिया।
– जयललिता ने तय किया कि वो एमजीआर की शव यात्रा में आगे नहीं भाग लेंगीं। वो अपनी कंटेसा कार में बैठीं और अपने घर वापस आ गईं।

jayalalitha-jaylalitha-and-mgr-affairs-stories-news-hindi- Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha- CM-