करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

karwa-chouth-makeup

हर महिला करवाचौथ पर एक अलग लुक चाहती है ताकि भीड में अलग हो उसका लुक। इस करवाचौथ पर आप खुद को सबसे अलग और बेस्ट दिखाना चाहती हैं? तो अपनाए ये आसान टिप्‍स ।

फाउंडेशन
एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले एक अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता एक फाउंडेशन लगाएं. ब्रश या स्पंज की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएं. और हां, मेकप के पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें.

 

कंसीलर

कंसीलर से ना सिर्फ आप डार्क सर्कल्स छिपा सकती हैं, बल्कि इससे आपकी आंखों में शाइन आती है. कंसीलर हमेशा अपनी रंगत से एक शेड लाइटर चुनें. इसे स्पंज की मदद से अंडर आइ एरिया पर अच्छी तरह ब्लेंड करें.

 

पाउडर

ये काफी ज़रूरी होता है. इससे आपका मेकप लंबे समय तक खराब नहीं होता है. ब्रश की मदद से हल्का सेटिंग या कॉम्पैक्ट पाउडर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

 

ब्लश, ब्रॉन्ज़ और हाइलाइटर का करें ऐसे इस्तेमाल
पाउडर लगाने के बाद एक पिंक ब्लश लें और इसे अपने apple of the cheeks (मुस्कुराते समय गालों का वो हिस्सा जो फूल जाता है) पर लगाएं. आप ब्रॉन्ज़र की मदद से लाइट कॉन्ट्योरिंग भी कर सकती हैं. एक क्रीम या पाउडर बेस्ड ब्रॉन्ज़र लें और अपने गालों को अंदर को तरफ सिकोंड़ लें. आपके गालों में जो गढ्ढा बनेगा वहां ब्रॉन्जॉर लगाएं. अगर आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो दिखाना चाहती हैं तो पहले हाइलाइटर लगाएं फिर ब्लश.

आइ मेकप करें ऐसे

. बस एक शिमरी आइशैडो, ब्लैक आइलाइनर और मस्कारा आपका लुक कम्प्लीट करने के लिए काफी है.

होंठों के लिए
इस मौके पर ब्राइट लिप से अपना जादू चलाने के लिए काफी है. अपनी कोई भी पसंदीदा रेड लिपस्टिक  लें और बस हो गया आपका काम.

बालों के लिए
इस करवा चौथ पर रेट्रो लुक के लिए बन अच्छा ऑप्शन है। इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा साडी से मैच करता हुआ फूल लगा लें फिर देखें कैसा यादगार बन जाएगा आपका ये करवाचौथ