दिल को छू लेने वाली बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

दिल को छू लेने वाली  बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

working-mom

कहते हैं, भगवान जी हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने मां की रचना की। दुनिया का हर इंसान अपनी मां से जन्म लेने के 9 महीने पहले मिलता है। लेकिन भारत की बात की जाए, तो यहां की मांओं का अंदाज सबसे निराला है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी  बातों के बारे में, जो सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं।

सोशल साइट्स पर इन दिनों ऐसी कई फोटोज शेयर की जा रही हैं, जिनमें भारतीय मांओं की तुलना विदेशियों से की जा रही हैं। लेकिन यहां हम आपको उन 10 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने इंटरनेट पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया हैं। वैसे तो हर बात काफी कॉमन हैं, लेकिन ये सभी कहीं ना कहीं हर भारतीय के दिल के काफी करीब है। ज्यादातर देखा जाता है कि विदेशों में महिलाएं अपने बच्चों को आया के भरोसे छोड़ देती हैं। लेकिन भारत में अगर बच्चे को एक छींक भी आ जाए, तो मां उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाती हैं। लेकिन जब खुद उनकी तबियत खराब हो जाए, तो भी दिन के चौबीसों घंटे काम करती रहती हैं।

बीमार होने के बावजूद करती हैं काम…

बच्चे कितना भी खा लें, मां की नजर में कमजोर और दुबले-पतले ही रहते हैं

बुखार बच्चों को होता है, लेकिन रातभर साथ जागती है मां

हर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में ,पापा की डांट से बचाती है मां

उनसे अच्छा अलार्म क्लॉक कोई भी नहीं होता

किसी डिमांड के लिए पापा की ना सुनने पर मां करती है पैरवी

घर आने में थोड़ी सी देर होने पर आने लगते हैं कई कॉल्स

आखिरी निवाले के नाम पर खिलाया जाता है तीन गुना ज्यादा खाना

मां को ठंड लग रही है, इसलिए बच्चों को भी स्वेटर पहनना पड़ता है

Mothers day- mothers day gift- mothers day special, 14th May mothers day, mother’s day, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day -gifts-for-mothers-day

http://www.bollywoodcharm.com/14th-may-mothers-day-2/