मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

मां लक्ष्मी का स्वागत/ welcome Maa Lakshmi

Dhanteras Occasion

दिवाली से पहले Maa Lakshmi के स्वागत के लिए घर में साफ-सफाई की जाती है। यही वह दिन होता है जब सभी मां लक्ष्मी की उपासना कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है। वास्तु के अनुसार इस दिन कुछ उपायों को अपनाकर घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया जा सकता है।

1.घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई भी शीशा नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कहा जाता है घर के दरवाजे पर लगा शीशा सारी अच्छी ऊर्जा को घर में आने से रोकता है।

2.वास्तु के अनुसार अगर घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश की मूर्ति लगाना चाहते हैं तो एक मूर्ति आगे की तरफ मुंह करके तो एक मूर्ति अंदर की तरफ मुंह करके होनी चाहिए।

3.घर के केंद्रीय स्थान मतलब आंगन में फूलों का गुलदस्ता जरूर रखें। इससे आपके घर में सकारात्मक एनर्जी आती है। Maa Lakshmi खुश होती हैं।

4.मुख्य दरवाजे के कोने-कोने में अगरबत्ती और धूप जरूर लगानी चाहिए। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है। घर में Maa Lakshmi का आगमन होता है।

5.वास्तु के अनुसार घर के दरवाजे के बाहर डॉग की मूर्ति सजानी चाहिए। दरअसल वास्तु के अनुसार ये आपके घर को नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को बाहर करती हैं।

diwali-decoratation–vastu-tips-remove-negative-energy, diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  welcome Maa Lakshmi

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

dhanteras_puja

ये तो सब ही जानते हैं कि इस त्योहार पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं। हालांकि हम आपको ये बता दें कि कई बार अनजाने में हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे नाराज़ हो जाती हैं।

1. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के मौके पर गणेश जी और मां महालक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो ज़रूर लायी जानी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं।

2. इस पांच दिन के पर्व के दौरान इन पांच धातुओं – सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज़ किसी प्रियजन को गिफ्ट न करें।

3. दिवाली के मौके पर रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन कभी भी दोस्त को गिफ्ट नहीं करें।

4. दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज दोस्त को गिफ्ट न करें।

5. धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।

6. धनतेरस के दिन तेल न खरीदें और न ही लकड़ी ने बना कोई सामान खरीदें।

7. इन पांच दिनों के दौरान काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।

diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  ‪Diwali ‪Smartphone

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें चीजें

dhanteras-shopping

दिवाली और धनतेरस पर सभी लोग जमकर खरीददारी करते हैं। कहा जाता है कि धनतेरस या धन त्रयोदशी के मौके पर कुबेर, यम की पूजा की जाती है। इस दिन सोना, चांदी की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि धनतेरस पर की गई किसी भी वस्तु की खरीदारी में तेरह गुना वृद्धि होती है। लेकिन अ राशियों के अनुसार अलग -अलग चीजों को खरीदा जाएं तो निश्चय ही  लाभ होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

मेष: धनतरेस पर मेष राशि वालों को चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना बेहद शुभ रहेगा। इस दिन कुछ न कुछ चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहिए।

वृष: धनतरेस पर वृष राशि वाले अगर कपड़े खरीदेंगे तो उनके लिए बेहद शुभ रहेगा। इसके अलावा चाँदी या तांबे के बर्तन खरीदने से भी उन्हें फायदा होगा।

मिथुन: मिथुन राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण, हरे रंग के घरलू सामान जैसे पर्दा खरीदना अच्छा रहेगा।

कर्क: कर्क राशि वालों को चांदी के आभूषण, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अच्छा रहेगा।

सिंह: सिंह राशि वाले अगर धनतेरस के दिन तांबे के बर्तन, कपडे, और सोने की कोई चीज जरूर खरीदनी चाहिए।

कन्या: कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन मरगज की श्री गणेश की मूर्ति या सोने के आभूषण खरीदना अच्छा रहेगा।

तुला: तुला राशि वाले अगर कपड़े, सौंदर्य सामान या सजावटी सामान और चांदी की कोई चीज खरीदेंगे तो उन्हें फायदा होगा।

वृश्चिक: धनतेरस के दिन अगर वृश्चिक राशि वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने के आभूषण खरीदेंगे तो उन्हें मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी।

धनु: धनु राशि वालों को इस दिन सोने के आभूषण या तांबे के बर्तन खरीदने चाहिए।

मकर: मकर राशि वालों को धनतेरस के दिन कपड़े, वाहन, चांदी के बर्तन या आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है।

कुम्भ: कुम्भ राशि वाले अगर धनतेरस के दिन सौंन्दर्य के सामान, स्वर्ण, फुटवियर (जूते-चप्पल) खरीदेंगे तो उन्हें लाभ होगा।

मीन: धनतेरस के दिन मीन राशि वालों को सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जरूर खरीदने चाहिए।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja,ravi-pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

खरीदारी का शुभ मुहुर्त/dhanteras-puja-2016

खरीदारी का शुभ मुहुर्त

jhanteresh-puja

दिवाली यानि की दीपावली से पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस त्योहार में खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अगर यह नक्षत्र सोमवार, गुरुवार और रविवार को आता है तो यह नक्षत्र ज्यादा फलदायी होता है। इस साल कार्तिक अमावस्या से पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन का पड़ रहा है। इस दिन आपकों अपने आराध्य देव और कुलेदवता की पूजा करनी चाहिए। इस पूजा से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और आपके घर में धनवर्षा होती है।

पुष्य नक्षत्र के दिन नए बही-खातों और लिखापठी की चीजों को शुभ मुहूर्त में खरीद कर उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठान में स्थापित करना चाहिए। साथ ही सोना-चांदी, बहुमूल्य रत्न, ज्वैलरी आदि भी खरीदना शुभ होता है।

धनतेरस पर ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
धनतेरस इस साल 28 अक्टूबर के दिन यानी शुक्रवार को है। बता दें कि 27 अक्टूबर शाम 4 बजकर 17 मिनट त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ हो जायेगी, जो 28 अक्टूबर सांय 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर खरीदारी करने का पहला शुभ मुहूर्त 27 अक्टूबर शाम 5 बजकर 40 मिनट से रात 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। जबकि 28 अक्टूबर को खरीदारी का दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। अगर आप नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर के दिन सुबह 09 बजकर 05 मिनट से शाम 04: 15 मिनट तक रहेगा।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja ravi–pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali ,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

ग्रीन दिवाली/green diwali

 

 

 

green-diwali

ali diwali-mitti-ke-diya

इस दिवाली कागज के या फिर कपड़ें के फूलों से घर को सजाने से अच्छा है कि ओरिजनल फूलों से घर को सजाया जाए। आर्टिफिशियल फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं ओरिजनल फूल न केवल घर को खुशबू से महकाते हैं बल्कि इनकी ताजगी से मन भी खुश हो जाता है। ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बनाई जा सकती है।

मिट्टी के दिए जलाएं

इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।green diwali

पौधें गिफ्ट करें

इस दिवाली अगर किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हर्बल प्रॉडक्ट जैसे हाथों से बनी कैंडल, आर्गेनिक गिफ्ट बास्केट या फिर पौधें गिफ्ट कर सकते हैं।green diwali

इस दिवाली दूसरों को भी दे खुशिया

आप अपने यहां काम करने वाले से शुरूआत कर सकते हैं। सभी लोग अपना पुराना सामान बाहर निकालते हैं। इसलिए इस पुराने सामान जैसे कपड़े, जूते को उन लोगों को दें दें जिनको इनकी बेहद जरूरी है।green diwali

eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali, diwali festival      , diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

दिवाली में घर नहीं गए तो क्या/diwali-destination

travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival    , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

दिवाली में घर नहीं गए तो क्या

varansi-ghat

इन त्योहारों में आपको घर जाने का टिकट नहीं मिला, बॉस ने पर्याप्त छुट्टी नहीं दी तो कोई बात नहीं. आपको ज्यादा दुख मनाने और मलाल करने की आवष्यकता नहीं हैं. आपको खुष होना चाहिए कि इस बहाने आप कुछ ऐसा घूम-फिर सकते हैं जहां इससे पहले आप ऐसी जगहों को इग्नोर करते आ रहे थे. वास्तव में आपका इंतजार कुछ ऐसी जगहें कर रही हैं जहां पर आप पहले तो गए हुए पर आपने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा होगा. तो यहां हम ऐसी कुछ जगहें बता रहे हैं आपकी पहुंच में जो भी हो तो इन दो-एक दिन की छुट्टियों में घूमने निकल लें. हां, हाथ में एक अच्छा कैमरा और कम से कम सामान होना चाहिए. घूमने का मजा उठाने के साथ साथ त्योहारों को कुछ अलग तरह से देखने के लिए तैयार रहें.

राम की नगरी अयोध्या

दषहरा और दीपावली का मुख्य कारण भगवान राम से जुड़ा हुआ है. दषहरा के दिन रावण मारा गया था और दीवाली इसलिए मनाई जाती है क्योंकि भगवान राम इस दिन बारह वर्श का बनवास पूरा करके अपनी नगरी अयोध्या लौटे थे इसलिए इस दिन पूरी नगरी में रोषनी की गई थी. यहां पर आपका इंतजार सात हजार मंदिर कर रहे होगें. सरयू नदी के किनारे बसी इस नगरी में अनगिनत राम मंदिर हैं. साधू-संन्यासी, वाल्मीकि भवन, हनुमान गरही, कनक भवन, नागेष्वर नाथ यहां के प्रमुख मंदिर हैं. इन्हें आप जरूरी देखना चाहेगें. यहां की मुख्य खूबी खुरचन पेड़ा और लाल रंग की मिठाई खाएं बगैर नहीं लौटना होगा. अगर दियो के नजारे देखने के लिए मणी पर्वत पर जाकर देखना नहीं भूलना हैं.

स्वर्ण मंदिर की नगरी अमृतसर

गुरु हरगोविंद को ग्वालियर जेल से उनके 52 साथियों के साथ रिहा किया गया था. गुरु उन्हें लेकर स्वर्ण मंदिर आए थे. इस कारण से गुरु को बंदी छोड़ कहा गया है. इस दिन को बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है. इस दिन सवर्ण मंदिर को दीपों से सजाकर खुषियों का इजहार किया जाता है. अमृतसर को अन्य दिनों से कुछ अलग महसूस करना और देखना चाहते हैं तो एक दिन के लिए आकर देखना चाहिए. आखिर सिख समुदाय दीवाली किस तरह मनाते हैं.

गंगा की नगरी वाराणसी

अध्यात्मिक नगरी वाराणसी, जहां मरने पर स्वर्ग प्राप्त होता है. दीवाली जैसे त्योहार पर यहां के भक्तिमय नजारे देखने वाले होते हैं. यहां की भारी-भरकम भीड़, गंगा नदी का किनारा, नाव की सैर और गंगा की आरती यह सब चीजें इस त्योहार में अधिक मनभावन हो जाता है. दीवाली के समय गंगा में दीपों की जगमग श्रृंखला अदभुत होती है. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने की भी धार्मिक मान्यता है. इन यहां पर गंगा महोत्सव जैसा सांस्कृति कार्यक्रम भी चल रहा होता है जहां संगीत, कला और हैंडी क्राफ्ट देखन को मिल जाती हैं. यहां का देसी खान-पान जरूर चखना चाहिए. बनारसी पान खाए बिना नहीं आना है. मिठाई दूध, दही जलेबी यहां की षान है.

नेपाल नगरी में दीवाली

अपने पड़ोसी देष नेपाल में दीवाली पांच दिन मनाई जाती है. इसलिए इस छोटे से मनोहारी नेपाल नगरी में घूमने का अच्छा मौका है. यहां दीवाली को तिहार कहते हैं. यहां भी लक्ष्मी और गणेष की पूजा पूरी विधि-विधान से किया जाता है. दिवाली के बहाने नेपाल को देखने समझने का यह अच्छा अवसर है. नेपाल देष की राजधानी काठमांडू को नए सिरे से घूमने का एक अच्छा समय होगा. यहां से लौटते समय आप सूखे मेवा ले आना नहीं भूलना हैं.

travel, destination, cheap destination, travel site, honeymoon destinations,destination, garden lighting ideas, diwali,diwali festival    , diwali lights,diwali 2013 happy diwali, deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

 

दीप का अर्थ जीवन में खुशियां बांटना /diwali festival

diwali-light

दीप का अर्थ जीवन में खुशियां बांटना

diwali,   diwali festival     , diwali lights,diwali 2013 happy diwali     deepavali diwali 2014,

दीपों का त्योहार आने वाला है. दीप जलाने का अर्थ होता है सब कुछ रोशन कर देना. रोशन होने का मतलब केवल अंधेरा भगा देना नहीं हो सकता बल्कि एक अर्थ में सभी के जीवन में खुशियां बांटना भी हो सकता है. त्योहारों में हम जितना अधिक रिचुअल्स का पालन करते हुए दिखते हैं उतना क्या हम लोक कल्याण के लिए कुछ करते हैं? हमेशा यह देखा जाता है कि दीपावली में ढेरों पटाखे न फोड़ने की अपील की जाती है. होली में पानी न बरबाद करने की हिदायतें जारी की जाती हैं. बकरीद में कुर्बानी न करने का मैसेज दिया जाता है. कहने का अर्थ है कि त्योहारों के नाम पर लकीर का फकीर न होकर एक प्रगतिशील नागरिक बने रहने और पुरातन परिपाटी जिससे न केवल हमारा नुकसान हो रहा है बल्कि समाज के लोगों पर भी प्रभाव पड़ता है, त्यागने की बातें होती हैं. हम त्योहारों के असली मतलब को समझते हुए उन्हें मनाने के बारे में विचार करना चाहिए जिससे अपने साथ-साथ दूसरों को भी सम्मिलित कर सकें और हमारे आस-पास खुशियां बिखरने लगें.

खुशियां बांटने में हैं असली सुख

हमें यह बचपन से ही सिखाया जाता है कि जो भी हमारे पास है उसे बांटकर खाना चाहिए. तो बड़े होने पर हम यह बात क्यों नहीं याद रख पाते हैं? हमने हमेषा देखा है कि जब भी हम किसी को खुशियां देते हैं तो वह हमें ढेर सारी दुआएं देकर जाता है.  कहने का अर्थ है कि देने में ही असली सुख है. त्योंहारों में हम जो भी खर्च करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें कुछ भाग निकालकर दूसरे जरूरतमंद को देना हमें आत्मिक सुख से भर देगा. हमारे आसपास ऐसे अनगिनत लोग होगें जो छोटी-मोटी जरूरतों के मोहताज हों, उन्हें उनकी आवष्यकता के अनुसार देकर त्योहारों का असली मकसद पूरा करें.

प्रकृति के साथ-साथ चलें

कोई भी त्योहार प्रकृति को नुकसान पहुंचाकर नहीं मनाया जा सकता है. आखिर जब हम इसी धरती पर रहते हैं तो इसे अशुद्ध कैसे कर सकते हैं?  इसके पर्यावरण, जीव-जंतुओ और पेड़-पौधों को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं? दीपों से उजाला करने की जगह हम लाइट की तमाम झालरों या कैंडल जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. पटाखें तो ध्वनि और वायु पोल्‍युशन के कारण कुख्यात हो चुके हैं. तो क्यों न हम घी और तेल के दिये जलाने के साथ-साथ पटाखे न फोटने का कृतसंकल्प ले लें.

थोड़ा रचनात्मक हो जाएं

घर को सजाने के लिए जरूरी नहीं है कि बाजार से समानों को खरीद-खरीदकर घर भर डालें. सड़क और बाजार में  अपनी कला का प्रदर्षन करने वाली छोटी-छोटी दुकानों से समान खरीदकर उनके त्योहार बनाने में सहायता कर सकते हैं. घर में पड़ी बेकार की चीजों से आप खुद सजावटी चीजें बनाकर री-यूज को बढ़ावा देकर अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखा सकती हैं. प्रकृति से थोड़े पत्ते और फूल लेकर भी अपने घर को सुंदर तरीके से सजाया जा सकता है.

सामूहिक रूप से उत्सव मनाएं

हमेषा कहा जाता है कि त्योहारों का मजा अपनों के साथ आता है. इस बात का अर्थ समझते हुए त्योहार हमेषा सामुहिक रूप से मनाने चाहिए. एक कैम्पस या सोसायटी में रहने वाले सभी लोग मिलकर कार्यक्रम को एक जगह इकट्ठे मनाने से हमारे अंदर सामुहिक भावना को जन्म देती है. आजकल हम अपने पड़ोसियों में अपनी दिलचस्पी खोते जा रहे हैं. जबकि हमारा सुख-दुख जानने वाला सबसे निकट हमारा पड़ोसी ही होता है. ऐसे में अपने पड़ोसी और उनके पड़ोसियों के साथ मिलने-जुलने की भावना इन त्योहारों की मार्फत करने में लाभ ही लाभ है.

सोच-समझकर उपहार दें

अपनी खुषियां प्रर्दषित करने के लिए हम एक-दूसरे को उपहार बांटते हैं. उपहार देने के लिए कभी दबाव में नहीं आना चाहिए. उपहारों को कभी अपने स्टेटस का सवाल नहीं बना लेना चाहिए. उपहार आपकी खुषी बढ़ाने का माध्यम हो सकते हैं न कि बुराई करवाने वाला कारक. इसलिए उपहार ऐसे देने चाहिए जिससे सामाने वाला व्यक्ति जुड़ सके. उपहार के नाम पर व्यर्थ की चीजें बांटने से बचना चाहिए. त्योहारों के समय मिठाई बगैरह काफी खराब आती हैं उन्हें देने से बचना चाहिए.

diwali,   diwali festival     , diwali lights,diwali 2013 happy diwali     deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes, deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival