रोमांस की क्‍लास

रोमांस की क्‍लास

romance-class-in-china

कहते हैं रोमांस कोई बच्‍चों का खेल नहीं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी   में क्लास लगाकर रोमांस करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा कोर्स है, जिसे शी शू नाम के ट्यूटर पढ़ाते हैं। इसमें सेल्फ प्रेसेन्टेशन से लेकर अपने अपोजिट सेक्स को लुभाने तक की तमाम टेक्निक्स शामिल हैं। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाली ये चीन की पहली यूनिवर्सिटी है। ये कोर्स सोशल कंडीशंस के देखते हुए शुरू किया गया है।
– चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते अकेले रह रहे बच्चों के अपने हमउम्र से रिलेशनशिप कम हो रहे हैं।
– चीन के मशूहर सेक्सोलॉजिस्ट ली यिन्हे के मुताबिक, जिस लड़के की बहन होती है, उसे ज्यादा बेहतर तरीके से लड़कियों से इंटरैक्ट करना आता है।

– साथ ही, कई फैमिलीज में पढ़ाई प्रभावित होने के डर से बच्चों पर ऐसे रिलेशनशिप में न पड़ने का प्रेशर भी होता है।

  – तियानजिन यूनवर्सिटी में ‘थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ रोमांटिक रिलेशंस’ कोर्स की क्लासेज चलाई जा रही हैं।

– इसमें पावरप्वाइंट स्लाइड्स के जरिए शी स्टूडेंट्स को सिखाते हैं कि किस तरह वो अपना लुक बेहतर करें।
– इसमें कपड़ों से सेलेक्शन से लेकर लड़की या लड़के से बातचीत करने के तरीके तक सबकुछ बताया जाता है।
– कोर्स में ये भी सिखाया जाता है कि प्रपोजल ठुकराए जाने पर भी किस तरह का व्यवहार किया जाए।
– शी कहते हैं, हम स्टूडेंट्स को किस करना नहीं सिखाते हैं। हम उन्हें अपोजिट सेक्स के साथ कम्युनिकेशन बिल्ड करना सिखाते हैं।
– उन्होंने कहा कि कोर्स में सात और सेशन होते हैं, जिसमें इंसान को दूसरों से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना सिखाया जाता है।
– इसके साथ ही रोमांटिक रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ लीगल प्रॉब्लम के बारे में जानकारी दी जाती है।
– यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को पढ़ाने वाले शी सिंगल हैं और इस बात को मानते हैं कि वाइफ या गर्लफ्रेंड न होना कितना शर्मनाक होता है।