पुरुषों को भी होती है माहवारी

पुरुषों को भी होती है माहवारी

1

ये पढ़कर हैरानी तो आपको जरूर हो रही होगी कि भला पुरुषों को पीरियड्स कैसे हो सकते हैं. इन बातों पर आप खुद ही पहले गौर करें कि क्या आपका पार्टनर पूरे महीने में कुछ दिन छोड़कर शांत और स्थिर रहता है क्या हर महीने वे कुछ दिन थकान या आलस महसूस करता है? क्या आपका पार्टनर अचानक छोटी-छोटी बातों को लेकर अपसेट हो जाता है? क्या वह कुछ दिनों के लिए संवेदनशील हो जाता है? अचानक से मूड स्विंग हो जाता है? कई बार वो बिना मतलब के बहस करने लगता है और अचानक शांत हो जाता है? कई बार वो ऐसे व्यवहार करता है जैसे उसे पीरियड्स हो गए हैं?

वैसे पुरुषों को भी महिलाओं की तरह हर महीने उस दिक्कत को सहना पड़ता है, ये बात एक षोध से पता चली है. इस शोध के मुताबिक इसे मेडिकल टर्म में ‘इरिटेबल मेल सिंड्रोम’ कहते हैं. इस दौरान मर्दों को पेट और कमर में दर्द, चिड़चिड़ापन, भूख ना लगना या बहुत ज्यादा खाना, गुस्सा आना जैसी चीजें होती हैं. हां, पुरूषों की महावारी में उन्हें रक्तस्राव नहीं होता लेकिन वो बहुत ज्यादा डिप्रेसिव हो जाते हैं. हालांकि शोध में कहा गया है कि हर चार में से एक पुरूष में यह होता है.

कई रिसर्च भी ये साबित कर चुकी हैं कि पुरुषों के हार्मोंस में मासिक चक्र की तरह बदलाव आता है. अगर आपका पार्टनर चिड़चिड़ा होता है, कई बार अचानक इमोशनल हो जाता है या उसमें मूड में उतार-चढ़ाव आता है तो हो सकता है कि उनका हार्मोंस बदलने का मासिक चक्र चल रहा हो. आपको इस दौरान अपने पार्टनर को समझने की जरूरत है और उसका साथ देने की जरूरत है. ऐसे समय में पार्टनर को गले से लगाएं उन्हें सहानुभूति दें. तभी वे इस हार्मोनल उतार-चढ़ाव से लड़ पाएंगे.

गौरतलब है कि इस शोध के लिए करीब 2412 लोगों पर अध्य्यन किया गया. सर्वे में कई महिलाओं ने अपने पार्टनर्स का इंटरव्यू किया, जिसमें उनके पार्टनर ने कई ऐसी कंडीशंस के बारे में बताया जो आमतौर पर मासिक धर्म से संबंधित हैं थकान, संवेदनशीलता, एंजाइटी मूड बदलना जैसे लक्षण.

इस सर्वे में भाग लेने वाली तकरीबन 45 फीसदी महिलाओं का कहना था कि उन्होंने हर महीने के कुछ दिनों में अपने पार्टनर्स में ये लक्षण देखें हैं.

तकरीबन 50 फीसदी महिलाओं ने ये स्वीकार किया कि उनके पति पीरियड्स के दौरान यानी हार्मोंस बदलाव के दौरान चिड़चिड़े हो जाते हैं.

कई महिलाओं ने ये भी माना कि उनके पति हर महीने के कुछ दिन काफी ज्यादा थकान महसूस करते हैं. जबकि कईयों ने माना कि उनके पति हर महीने के कुछ दिन बहुत अधिक भूख महसूस करते हैं. साथ ही कुछ ने माना कि उनके पति अचानक अपसेट हो जाते हैं और उनका मूड बहुत जल्दी-जल्दी बदलता है.

‘इरिटेबल मेल सिंड्रोम’ के लक्षणों में कन्यूजन, सेक्स इच्छा में कमी, एंजाइटी, थकान, गुस्सा आना, डिप्रेशन, मूड बदलना और सुस्ती आना जैसे लक्षण शामिल है. आमतौर पर वही महिलाएं पुरुषों के इन लक्षणों को पहचान सकती हैं जो उनके बेहद करीब हैं. अध्ययन के दौरान पता चला कि पीड़ित मर्दों की महिला साथियों ने यह माना कि पुरुष माहवारी जैसी चीज सच में होती है जिनके बारे में उनके पार्टनर्स को पता ही नहीं होता है.

रिसर्च ने ये भी दावा किया कि पुरुष हार्मोंस बदलने के दौरान हर घंटे में हार्मोंस स्तर में बदलाव को महसूस कर पाते हैं. टीनेज, युवावस्था और मिड लाइफ में ये बदलाव बहुत अधिक महसूस होता है. बाकी उम्र के पड़ाव में पुरुषों को ये कम ही महसूस होता है.

अब तो आप समझ गए होंगे पुरुषों में होने वाली माहवारी महिलाओं से थोड़ी अलग होती है. जिस तरह पुरुष आपका साथ देते हैं आपको भी उस दौरान उन्हें बहुत प्यार देना चाहिए.

Mens health/ health news/mens suffering from periods/ health, healthy, health tips,health news,health magazine,health websites,good health tips, health tips for women,health tip of the day,health information,health and fitness,kids health, diet,healthy eating,nutrition,how to lose weight,healthy food,          weight loss,how to lose weight fast,lose weight fast,diet plans,lose weight,weight loss pills,weight loss diet,best way to lose weight,weight loss tips,quick weight loss,low carb diet,weight loss programs,weight loss supplements,weight loss supplements,fat burner,extreme weigh loss,fat burning foods,diet pills,best weight loss pills,best diet pills for women