A Date with Mom

A Date with Mom

Mothers day gift

After 21 years of marriage, my wife wanted me to take another woman out to dinner and a movie. She said, “I love you, but I know this other woman loves you and would love to spend some time with you.”

The other woman that my wife wanted me to visit was my mother, who had been a widow for 19 years, but the demands of my work and my 3 children had made it possible to visit her only occasionally.

That night I called to invite her to go out for dinner and a movie.

“What’s wrong, are you well?” she asked. My mother is the type of woman who suspects that a late night call or surprise invitation is a sign of bad news.

“I thought that it would be pleasant to spend some time with you,” I responded. “Just the two of us.”

She thought about it for a moment, and then said, “I would like that very much.”

That Friday after work, as I drove over to pick her up I was a bit nervous. When I arrived at her house, I noticed that she, too, seemed to be nervous about our date. She waited in the door with her coat on. She had curled her hair and was wearing the dress that she had worn to celebrate her last wedding anniversary. She smiled from a face that was as radiant as an Angel’s. “I told my friends that I was going to go out with my son, and they were impressed,” she said, as she got into the car. “They can’t wait to hear about our meeting.”

We went to a restaurant that, although not elegant, was very nice and cozy. My mother took my arm as if she were the First Lady. After we sat down, I had to read the menu. Her eyes could only read large print. Half way through the entries, I lifted my eyes and saw Mom sitting there staring at me. A nostalgic smile was on her lips. “It was I who used to have to read the menu when you were small,” she said. “Then it’s time that you relax and let me return the favor,” I responded.

During the dinner, we had an agreeable conversation — nothing extraordinary but catching up on recent events of each other’s life. We talked so much that we missed the movie. As we arrived at her house later, she said, “I’ll go out with you again, but only if you let me invite you.” I agreed.

“How was your dinner date?” Asked my wife when I got home.

“Very nice. Much more so than I could have imagined,” I answered.

A few days later, my mother died of a massive heart attack. It happened so suddenly that I didn’t have a chance to do anything for her. Some time later, I received an envelope with a copy of a restaurant receipt from the same place where mother and I had dined. An attached note said: “I paid this bill in advance. I wasn’t sure that I could be there; but nevertheless I paid for two plates — one for you and the other for your wife. You will never know what that night meant for me.”

“I love you, son.”

 

A Date with Mom, mothers day, mother’s day story, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day

 

दिल को छू लेने वाली बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

दिल को छू लेने वाली  बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

working-mom

कहते हैं, भगवान जी हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने मां की रचना की। दुनिया का हर इंसान अपनी मां से जन्म लेने के 9 महीने पहले मिलता है। लेकिन भारत की बात की जाए, तो यहां की मांओं का अंदाज सबसे निराला है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी  बातों के बारे में, जो सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं।

सोशल साइट्स पर इन दिनों ऐसी कई फोटोज शेयर की जा रही हैं, जिनमें भारतीय मांओं की तुलना विदेशियों से की जा रही हैं। लेकिन यहां हम आपको उन 10 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने इंटरनेट पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया हैं। वैसे तो हर बात काफी कॉमन हैं, लेकिन ये सभी कहीं ना कहीं हर भारतीय के दिल के काफी करीब है। ज्यादातर देखा जाता है कि विदेशों में महिलाएं अपने बच्चों को आया के भरोसे छोड़ देती हैं। लेकिन भारत में अगर बच्चे को एक छींक भी आ जाए, तो मां उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाती हैं। लेकिन जब खुद उनकी तबियत खराब हो जाए, तो भी दिन के चौबीसों घंटे काम करती रहती हैं।

बीमार होने के बावजूद करती हैं काम…

बच्चे कितना भी खा लें, मां की नजर में कमजोर और दुबले-पतले ही रहते हैं

बुखार बच्चों को होता है, लेकिन रातभर साथ जागती है मां

हर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में ,पापा की डांट से बचाती है मां

उनसे अच्छा अलार्म क्लॉक कोई भी नहीं होता

किसी डिमांड के लिए पापा की ना सुनने पर मां करती है पैरवी

घर आने में थोड़ी सी देर होने पर आने लगते हैं कई कॉल्स

आखिरी निवाले के नाम पर खिलाया जाता है तीन गुना ज्यादा खाना

मां को ठंड लग रही है, इसलिए बच्चों को भी स्वेटर पहनना पड़ता है

Mothers day- mothers day gift- mothers day special, 14th May mothers day, mother’s day, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day -gifts-for-mothers-day

http://www.bollywoodcharm.com/14th-may-mothers-day-2/

 

मॉम को भी दें स्टाइलिश गिफ्ट्स

मॉम को भी दें  स्टाइलिश गिफ्ट्स

mothers-day-gift

14th May को मदर्स डे के मौके पर मां को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो उनके लिए आपका प्यार भी जताएं और साथ ही वो इसे इस्तेमाल भी कर सकें. ऐसे गिफ्ट्स की लिस्ट में क्यों न इस बार फैशन को फोकस करते हुए कुछ यूनिक खरीददारी करें, जहां वैराइटी की कमी नहीं साथ ही ये आपकी फीलिंग को भी जाहिर के लिए बेस्ट होते हैं. घर ही नहीं ऑफिस जाने वाली मॉम्स भी इन गिफ्ट्स को इस्तेमाल कर सकती हैं.

सिंपल और सोबर सा दिखने वाला क्लच उन्हें इस मौके पर गिफ्ट करें. ध्यान रहें बहुत ज्यादा फैंसी और एमबेलिश्ड क्लच उनके नॉर्मल लुक को हैवी बना सकता है.

अगर आपकी मॉम चश्मा लगाती हैं तो आपको गिफ्ट करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. पुराने और हैवी फ्रेम्स की जगह सोबर कलर और लाइट वेटेड फ्रेम्स वाले चश्मे पहनने का ऑप्शन उनके सामने रखें.

दिनभर कामकाज की भागदौड़ और उम्र के चलते बॉडी में थकान होना लाजमी सी बात है तो अगर आप इसे दूर करने का क्विक और ईजी ऑप्शन तलाश कर रही हैं तो फुट मसाज़र कर सकती हैं उन्हें गिफ्ट.

अपने साथ-साथ मॉम को भी बनाएं इस मदर्स डे पर स्टाइलिश. गर्मियों के सीज़न में स्कॉर्फ ऐसी चीज़ है जिन्हें धूप और पॉल्यूशन से बचने के लिए कैरी करना ही पड़ता है. तो इससे बेस्ट ऑप्शन और क्या हो सकता है जिसे आपकी मॉम हर जगह कैरी कर पाएंगी.

मदर्स डे पर मॉम को स्टाइलिश सा गैजेट, स्क्रबर गिफ्ट करें. बिजी शेड्यूल के चलते स्किन की उस तरह से केयर नहीं हो पाती जिससे उनका ग्लो और चॉर्म बना रहे. स्क्रबर इन दोनों ही परेशानियों को दूर करता है.

काफी टाइम से गोल्ड की जूलरी पहनते-पहनते बेशक उन्हें इसकी आदत हो गई है. जिसे बदल पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मार्केट में इस तरह की जूलरी भी अवेलेबल हैं जो दिखने में काफी हद तक गोल्ड और सिल्वर जैसे ही होते हैं. तो मदर्स डे पर इन्हें गिफ्ट करने का आइडिया भी सही रहेगा.

स्पा और ब्यूटी सर्विसेज़ के वाउचर्स को करें मदर्स डे के गिफ्ट्स में शामिल. जो वाकई उनके लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा. कभी टाइम की कमी तो कभी लोग क्या कहेंगे, इस सोच के चलते अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दिया. तो फ्री वाउचर्स और कूपन्स देकर आप उन्हें मेकोवर के लिए राजी कर सकती हैं.

14th May mothers day, mother’s day, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day -gifts-for-mothers-day