आखिर क्यों घूरते हैं लड़के

आखिर क्यों घूरते हैं लड़के

valentine-day

लड़कियों को घूरने की आदत सदियों पुरानी है। कई लड़के पास से गुजर रही लड़की को तब तक देखते रहते हैं, जब तक कि वह उनकी आंखों से ओझल नहीं हो जाती।

आमतौर पर लड़कियां यही मानती हैं कि लड़कों की नजर बस उनके फिगर पर रहती है, लेकिन यह आधा सच है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का-लिनकॉल्न के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि लड़के सिर्फ फिगर देखकर ही लड़कियों के प्रति आकर्षित नहीं होते।

उदाहरण के लिए कुछ ऐसे भी पुरुष होते हैं, जिन्हें महिलाएं कितनी ही खूबसूरत क्यों न हों, उन्हें तब तक नहीं भातीं जब तक वो उनके स्वभाव से परिचित नहीं हो जाते। यूं तो महिलाओं की कई खूबियां पुरुषों को खूब लुभाती हैं, लेकिन कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जो उन्हें उनसे दूर कर सकती हैं। इसलिए पुरुषों की भावनाओं को लेकर महिलाएं किसी भी प्रकार की गलतफहमी में न रहें।

 

 

आपका बॉयफ्रेंड वुमनाइजर तो नहीं !

आपका बॉयफ्रेंड वुमनाइजर तो नहीं !

womeniser

एक अच्छी रिलेशनशिप आपकी जिंदगी को खुशियों से सराबोर कर देती है। आपको सबकुछ अचानक से काफी अच्छा लगने लगता है। पर क्या आप इस बारे में कंफर्म हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपको लेकर सीरियस है? अगर वह सीरियस नहीं है तो उससे तुरंत छुटकारा पाना ही आपके लिए अच्छा होगा। ऐसे लड़कों को कमिटेड रिलेशनशिप में रहना नहीं भाता और वे कई पार्टनर्स के साथ रिलेशनशिप में होते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे लड़कों को पहचानने के तरीके:

क्या वह बहुत दिखावा करता है यह सबसे आसान तरीका है अपने बॉयफ्रेंड की हकीकत जान लेने का। अगर वह हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है, अपनी गाड़ी और अपने रुतबे का बार-बार अहसास दिलाता है तो ऐसे बंदे से किनारा करने में ही आपकी भलाई है।

जैसा कहता है, वैसा करता नहीं वह वैसे तो आपके साथ रहता है, आपके साथ जीने-मरने की कसमें खाता है, मगर जब बारी अपने किसी फैमिली मेंबर से मिलाने की आती है तो उसकी घिग्घी बंध जाती है। अगर आपका बॉयफ्रेंड भी ऐसा ही है, तो यकीन मानिए वह आपको लेकर जरा भी सीरियस नहीं है। अगर अभी तक आपने यह बात न आजमाई हो, तो एक बार जरूर आजमा लीजिए।

केवल रात को ही मिलना चाहता है: अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ सिर्फ रात को ही वक्त बिताना चाहता हो, और कभी लंच या फिर शॉपिंग पर जाने की बात नहीं करता हो, तो वह भरोसे के काबिल नहीं है। हमारे ख्याल से आपको एक बार फिर से अपने रिश्ते के बारे में सोचने की जरूरत है।

तारीफ की हद कर देता है: जब भी किसी महिला की तारीफ की जाती है, तो जाहिर सी बात है उसे अच्छा लगता है। मगर आप अपने पर ध्यान दीजिए, कहीं वह हर बार मिलने पर आपकी तारीफें करते थकता नहीं, आपके फीगर, आपके कपड़ों और आपके व्यक्तित्व की जरूरत से ज्यादा तारीफ करता है.. अगर ऐसा है, तो बहुत मुमकिन है कि वह एक वुमनाइजर है।

मिलने के बाद कभी कॉल नहीं करता:

आप उस लड़के से मिलीं और उसके साथ 1-2 दिन बित चुके हैं, और वह अचानक आपकी जिंदगी से गायब हो जाता है, अगर ऐसा है, तो आप समझ ही गई होंगी हम क्या कहना चाहते हैं। आपको अपना बॉयफ्रेंड चुनते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर कोई लड़का ऐसी हरकतें करता है, तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है।

Womeniser, boyfriend, dating, valantine day, love story, couple, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

क्यों सुहागरात को सूनी रह जाती है सेज?

क्यों सुहागरात को सूनी रह जाती है सेज?

first-night-new

फर्स्ट नाइट को लेकर अकसर नवविवाहित जोड़ों में एक अलग ही क्रेज होता है. ऐसा ही कुछ षादी के बाद पहली बार मायके आई नेहा के साथ भी हुआ. नेहा से मिलते ही उसकी सहेली दिषा चहकते हुए बोली कि सच-सच बताना कि क्या हुआ षादी की पहली रात को. नेहा बोली कि जैसा तुम सोच रही हो वैसा कुछ भी नहीं हुआ. हम दोनों ने काफी देर तक अपने स्कूल, कॉलेज और यार दोस्तों की बात की और पूरी रात बात करते-करते ही निकल गई कि पता ही नहीं चला. आमतौर पर फर्स्ट नाइट को लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह होता है फिर भी कुछ जोड़े ऐसे होते हैं जो इन पलों को इन्ज्वॉय नहीं कर पाते। दरअसल, लंदन में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई हैं कि आधे से ज्यादा कपल्स सुहागरात इसलिए नहीं मना पाते, क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में बुरी तरह मदहोश होता है। इस सर्वे से यह जानने की कोशिश की गई थी कि किन-किन वजहों से कपल्स सुहागरात नहीं मना पाते। इस सर्वे में लगभग 2100 लोगों से सवाल किए गए थे। इनमें से किसी को भी शादी किए हुए तीन साल से अधिक का समय नहीं हुआ था।

2100 लोगों पर किए गए सर्वे में से 52 फीसदी का मानना है कि वह पहली रात को सुहागरात नहीं मना पाए। अधिकांश मामलों में दूल्हा टल्ली रहा तो वहीं कई मामलों में 13 फीसदी दुल्हन भी टल्ली होने की वजह से सुहागरात नहीं मना सकी। दस में से एक फीसदी कपल्स के पार्टी के दौरान झगड़ा होने की वजह से वह सुहागरात नहीं मना सकें।

सर्वे के अनुसार, दूल्हे का जल्दी सो जाना और रिसेप्शन के दौरान हुई बहस भी सुहागरात न मना पाने की एक बड़ी वजह है। इस सर्वे में जो सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात है, वह यह है कि ज्यादातर जोड़ों को सुहागरात के लिए तीन दिन तक इंतजार करना होता है।

52 प्रतिशत कपल्स ने माना कि वह शादी की रात संबंध नहीं बना पाते, जबकि 17 फीसदी ने कहा कि शादी के बाद उन्हें सुहागरात बनाने के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा। सर्वे में सुहागरात को संबंध न बना पाने वालों में से 24 फीसदी ने दूल्हे के नशे में धुत होने को वजह बताया। 16 फीसदी ने दुल्हन की थकान और 13 प्रतिशत ने दुल्हन के टल्ली होने को वजह बताया। ऐसे भी लोग थे, जो दूल्हे के सो जाने की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए। 9 फीसदी ऐसे जोड़े भी सामने आए, जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने सुहागरात की रात हनीमून के सफर में खर्च कर दी, जबकि 7 फीसदी लोगों ने वह रात मेहमानों के साथ पार्टी में गुजार दी।

इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि शादी का ताम-झाम इतने बड़े स्तर पर होता है कि वह कपल्स को बुरी तरह थका देता है। इसलिए कपल्स में पहली रात को संबंध बनाना इतना जरूरी नहीं रह गया। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि कुछ जोड़े पहले से ही लिव इन रिलेशन में रह रहे होते हैं।

Hot hindi news, latest news,honeymoon, firstnight, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

ब्रेकअप करें और हेल्दी रहें

 ब्रेकअप करें और हेल्दी रहें

breakup-1

जिंदगी में अच्छे रिलेश्‍नशिप बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ खराब रिष्ते आपके लिए जी का जंजाल बन जाते हैं. ऐसे रिष्तों से बाहर निकलना उनके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है. ये बात एक नई रिसर्च में सामने आई है. शेाधकर्ताओं में से एक रहीं न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी आफ बफैलो की अस्सिटेंट प्रोफेसर एष्ले बर कहती हैं कि अगर आपका रिष्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है. इसलिए इससे बेहतर है अकेले रहना. किसी रिलेषनषिप में बने रहना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लंबे और बेहतर रिश्‍ते लाभ देते हैं. गौरतलब है कि यह षोध जर्नल आॅफ फैमिली साइकोलाॅजी में प्रकाशित किया गया है. इस रिसर्च से ये पता चला कि जितने ज्यादा दिन तक लोग अच्छे रिश्‍तों  में रहते हैं या जितनी जल्दी वे बुरे रिश्‍ते  से पीछा छुड़ाते हैं, उनका स्वास्थ्य उतना ही बेहतर होता है. अच्छे रिष्तों का असर सेहत पर बहुत जल्दी पड़ना षुरू हो जाता है. वहीं बुरे रिश्‍ते  स्वास्थ्य पर नुकसानदेह असर डालते हैं. खासकर तब और भी ज्यादा जब ये रिश्‍ते अधिक समय तक बने रहते हैं.

relationship,, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

फूड जो बना दे मूड

फूड जो बना दे मूड

food-mood

 

जो लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं वो नई-नई चीजें ट्राई करने के लिए हमेषा तैयार रहते हैं. वो खाने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो हेल्थ के साथ-साथ आपकी रोमांटिक लाइफ को भी प्रभावित कर देती है. जी हां! स्वाद में अच्छी लगने वाली कुछ चीजें आपके सेक्स ड्राइव को प्रभावित कर सकती है.

उन चीजों में पहला नाम है सेब का. सेक्स करने से पहले आपको सेब खाने से परहेज करना चाहिए. सेब में इंसुलिन ज्यादा होता है इसलिए ये आपके टेस्टास्टरोन लेवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

रिलेषनषिप बनाने से पहले आप टाॅनिक वाॅटर पीते हैं तो संभल जाएं क्योंकि आप षायद नहीं जानते होंगे कि टाॅनिक वाॅटर भी सेक्स करने की इच्छा को खत्म कर देता है.

अगर सेक्स से पहले आपको पिपरमिंट या च्विंग गम खाने की आदत है तो सावधान, ये आपके जोष को ठंडा कर सकता है.

अगर आप उन खास पलों की मिठास बढ़ाने के लिए चीनी का सेवन करते हैं तो अब बंद कर दें. रिसर्च के मुताबिक इसे खाने के बाद सेक्स हार्मोन का लेवल कम हो जाता है.

health, healthy, health tips,health news,health magazine,health websites,good health tips, health tips for women,health tip of the day,health information,health and fitness,kids health, diet,healthy eating,nutrition,how to lose weight,healthy food,   weight loss,how to lose weight fast,lose weight fast,diet plans,lose weight,weight loss pills,weight loss diet,best way to lose weight,weight loss tips,quick weight loss,low carb diet,weight loss programs,weight loss supplements,weight loss supplements,fat burner,extreme weigh loss,fat burning foods,diet pills,best weight loss pills,best diet pills for women, Love, sex, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

पुरूष ही क्यों करें पहल

पुरूष  ही क्यों करें पहल

love-making

यूं तो अब तक महिलाओं को षर्म, हया के पर्दे में ही पसंद किया जाता रहा है. मगर अब किसी भी रिलेषनषिप में अगर महिलाएं पहल करती हैं तो पुरूषों को ये बात पसंद आती है. एक डेटिंग एप के सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘ट्रूली मैडली’ ने 18 से 30 की उम्र के 4,550 पुरूषों और 2,450 महिलाओं को लेकर ये सर्वे किया. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 62 प्रतिशत पुरूषों ने माना कि डेटिंग के लिए उन्होंने पहल की थी. वहीं 88 प्रतिशत पुरूषों ने कहा कि जब महिलाएं पहल करती हैं तो उन्हें ये बेहद पसंद आती है. परिधान के मामले में 91 प्रतिशत महिलाएं पुरूषों को सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में देखना पसंद करती हैं, वहीं पुरूष भी इसे पसंद करते हैं. इस सर्वे के जरिए और भी कई बात सामने आई. 58 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे डेटिंग पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने पुरूष मित्र की पोस्ट देखती हैं. वहीं 51 प्रतिषत पुरूष ये काम करते हैं. सर्वे के मुताबिक पुरूष और महिलाएं दोनों ही सांसों की दुर्गंध से बचते हैं.

Love, sex, relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन//how-to-get-verginity

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन

fake-virginity

दिन पर दिन जमाना बदल रहा है। बदलते जमाने के साथ सभी की सोच और बोलने का अंदाज़ भी बदल रहा है। मगर पहले के मुकाबले इस जमाने में एक शब्द सभी के जुबान से काफी ज्यादा प्रचलित होता हुआ नजर आ रहा है। आज कल के युग में भी लड़के लड़कियों से शादी करने के लिए उनसे यह सवाल जरूर करते हैं की लड़की वर्जिन है की नहीं। अगर नहीं तो वह लड़का लड़की से शादी नहीं करता। भारत के साथ साथ और भी कई देश हैं जहां लड़कियों को शादी से पहले वर्जिन होना बहुत जरूरी होता है।

लड़कियों के लिए verginity का अपना महत्व होता है। सेक्स के बाद जब योनी में ढीलापन आ जाए, तो लड़की के साथ-साथ उसके साथी को भी सेक्स का सुख नहीं मिल पाता। और वर्जिनिटी के इस सुख के लिए लड़कियों को ओपरेशन का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब कुछ ऐसे भी उपायों की खोज हो गई है, जिससे नैचरल तरीकों से आप अपनी खोई हुई verginity वापस पा सकती हैं। आइये जानते हैं क्या है वह उपाय?

कीगल एक्सरसाइज

आपने कीगल एक्सरसाइज के बारे में तो सुना ही होगा। ये ऐसी एक्सरसाइज होती है, जो खास तौर आर गर्भवती महिलाओं के लिए होती हैं। इन एक्सरसाइज के ज़रिये प्रेगनेंसी के बाद महिलाएं अपनी वजाइना में आए ढीलेपन को दूर करती हैं और वजाइना को पहले जैसे शेप में लेकर आती हैं\ इसी एक्सरसाइज के ज़रिये कुँवारी लड़कियां भी सेक्स के बाद वजाइना को किसी वर्जिन लड़की की तरह पहले जैसा बना सकती हैं। यही कारण है कि कुछ महिलाऐं नियमीत रूप से इन एक्सरसाइजेस को करती हैं।

क्या होता है वर्जिन शब्द का सही मतलब:

बतातें की वर्जिन शब्द का मतलब शुद्ध, पवित्र होता है। इस शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1200 में कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज की मैन्यूस्क्रिप्ट में हुआ था। उसके बाद धीरे-धीरे इस शब्द को पूरी दुनियां में लोग जानने लगे। शुरुआती दिनों में virgin को uirgines कहा जाता था।

किस धर्म से जुड़ा हुआ है इस शब्द का प्रयोग:
कहा जाता है की वर्जिन शब्द का उपयोग क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा हुआ है। इस शब्द का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कई जगहों में इस धर्म से जुड़ा हुआ देखा गया है।

शब्द का इस्तेमाल 1300 ईसा पूर्व में हुआ था:
कहा जाता है की आज से बहुत पहले 1300 ईसा पूर्व में वर्जिन शब्द का इस्तेमाल जीसस की मदर मैरी के लिए किया गया था। इस शब्द का मतलब शुद्ध और पवित्र होता है।

लड़की की पवित्रता को कहते हैं वर्जिन:
अगर कोई लड़की किसी चर्च से जुड़ रही है तो उसकी पवित्रता को वर्जिनिटी कहा जाएगा। इसका मतलब यह है की किसी जवां लड़की के धार्मिक मान्यताओं से जुड़ने की योग्यता को वर्जिनिटी कहा जाता है।

 

relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz- how to get verginity

 

 

 

 

रोमांस की क्‍लास

रोमांस की क्‍लास

romance-class-in-china

कहते हैं रोमांस कोई बच्‍चों का खेल नहीं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी   में क्लास लगाकर रोमांस करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा कोर्स है, जिसे शी शू नाम के ट्यूटर पढ़ाते हैं। इसमें सेल्फ प्रेसेन्टेशन से लेकर अपने अपोजिट सेक्स को लुभाने तक की तमाम टेक्निक्स शामिल हैं। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाली ये चीन की पहली यूनिवर्सिटी है। ये कोर्स सोशल कंडीशंस के देखते हुए शुरू किया गया है।
– चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते अकेले रह रहे बच्चों के अपने हमउम्र से रिलेशनशिप कम हो रहे हैं।
– चीन के मशूहर सेक्सोलॉजिस्ट ली यिन्हे के मुताबिक, जिस लड़के की बहन होती है, उसे ज्यादा बेहतर तरीके से लड़कियों से इंटरैक्ट करना आता है।

– साथ ही, कई फैमिलीज में पढ़ाई प्रभावित होने के डर से बच्चों पर ऐसे रिलेशनशिप में न पड़ने का प्रेशर भी होता है।

  – तियानजिन यूनवर्सिटी में ‘थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ रोमांटिक रिलेशंस’ कोर्स की क्लासेज चलाई जा रही हैं।

– इसमें पावरप्वाइंट स्लाइड्स के जरिए शी स्टूडेंट्स को सिखाते हैं कि किस तरह वो अपना लुक बेहतर करें।
– इसमें कपड़ों से सेलेक्शन से लेकर लड़की या लड़के से बातचीत करने के तरीके तक सबकुछ बताया जाता है।
– कोर्स में ये भी सिखाया जाता है कि प्रपोजल ठुकराए जाने पर भी किस तरह का व्यवहार किया जाए।
– शी कहते हैं, हम स्टूडेंट्स को किस करना नहीं सिखाते हैं। हम उन्हें अपोजिट सेक्स के साथ कम्युनिकेशन बिल्ड करना सिखाते हैं।
– उन्होंने कहा कि कोर्स में सात और सेशन होते हैं, जिसमें इंसान को दूसरों से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना सिखाया जाता है।
– इसके साथ ही रोमांटिक रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ लीगल प्रॉब्लम के बारे में जानकारी दी जाती है।
– यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को पढ़ाने वाले शी सिंगल हैं और इस बात को मानते हैं कि वाइफ या गर्लफ्रेंड न होना कितना शर्मनाक होता है।