टूथब्रश में होते हैं 1 करोड़ बैक्टीरिया

 

woman-brushing-teeth

यह अविश्वसनीय लग सकता है लेकिन आपका टूथब्रश बैक्टीरिया की खान हो सकता है. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में पाया गया है कि एक टूथब्रश में 1 करोड़ से ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं. जिसमें ई कोली और स्टाफ जैसे बैक्टीरिया भी शामिल हैं. प्रोस्थोडेंटिस्ट डॉ. एन वेई ने ग्रैंडपैरेंट्स डॉट कॉम को बताया कि बिना ब्रश किए मुंह में इतनी मात्रा में कीटाणु हो सकते है जितने की एक बॉथरूम फ्लोर पर होते हैं.

टूथब्रश पानी से धोए जाने की वजह से भी दूषित हो सकते हैं जब हम अपने हाथ धोते हैं. या फिर यह इससे भी ज्यादा गंदे हो सकते है खुले फ्लश्ड टॉयलेट की वजह से. टॉयलेट स्प्रे से गिरने वाली गंदगी लंबे समय तक हवा में तैरती रहती है जब तक कि वह सतह पर बैठ ना जाएं. ऐसे में अगर आपका टूथब्रश फ्लोर पर गिर जाता है तो पांच सेकेंड का नियम यहां लागू नहीं होता. हवा में तैरते बैक्टीरिया के साथ बॉथरूम के फ्लोर पर आपके पैरों से लगकर उठने वाले बैक्टीरिया भी ब्रश में बैठ में जाते हैं.