मेथी के लड्डू/ Methi Laddu Recipe

मेथी के लड्डू/ Methi Laddu Recipe

methi-ke-ladoo

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Methi Laddu Recipe

मेथी दाना – 100 ग्राम (1 कप से थोड़ा कम )दूध – 1/2 लीटर दूध (2 1/2 कप)गेहूं का आटा – 300 ग्राम (2 कप)घी – 250 ग्राम (1 1/2 कप)गोंद – 100 ग्राम (आधा कप)बादाम – 30 – 35काली मिर्च – 8-10जीरा पाउडर – 2 छोटी चम्मचसोंठ पाउडर – 2 छोटी चम्मचछोटी इलाइची – 10-12दालचीनी – (4 टुकड़े)जायफल – (2 जाय फल)चीनी या गुड़ – 300 ग्राम(1 1/2 कप गु़ड़ के टुकड़े)

 विधि – How to make Methi Laddu

मेथी को अच्छी तरह साफ कीजिये(दाना मेथी को आप धोकर, सूती मोटे कपड़े पर डालकर धूप में सुखा कर प्रयोग में ला सकते हैं या फिर सूती साफ कपड़े से पोंछ कर प्रयोग में ला सकते हैं) साफ की हुई मेथी को मिक्सर से थोड़ी मोटी मोटी आटे जैसी पीस लीजिये. दूध को उबाल लीजिये.

पिसी हुई मेथी दूध में डालकर 8-10 घंटे के लिये भिगो दीजिये.बादाम छोटा छोटा काट लीजिये. काली मिर्च को हल्का सा(एक मिर्च के 4-5 टुकड़े करते हुये) कूट लीजिये, दाल चीनी और जायफल को बारीक कूट लीजिए, इलाइची को भी को छीलकर कूट लीजिये. कढाई में आधा कप घी डालकर, भीगी हुई मेथी को धीमी और मध्यम आग पर ह्ल्का ब्राउन होने, अच्छी महक आने तक भूनिये और किसी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये. बचे हुये घी को कढ़ाई में डालकर गरम कीजिये, गोंद तल कर प्लेट में निकाल लीजिये(गोंद एकदम धीमी आग पर तलिये), कढ़ाई में बचे घी में आटा डालकर हल्का ब्राउन होने तक भून कर निकाल लीजिये.

कढ़ाई में एक छोटी चम्मच घी डाल कर, गुड़ के टुकड़े डालिये, धीमी आग पर पिघला कर गुड़ की चाशनी बना लीजिये. गुड़ की चाशनी में, जीरा पाउडर, सोंठ पाउडर, कतरे बादाम, काली मिर्च, दालचीनी, जायफल और इलाइची डालकर अच्छी तरह मिलाइये, अब भुनी मेथी, भुना हुआ आटा, भुना हुआ गोंद डालकर हाथ से मिश्रण को अच्छी तरह मिला लीजिये.

मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण उठाकर, एक नीबू के आकार के लड्डू बनाकर थाली में लगाइये. सारे लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिये. मेथी के लड्डू को 4-5 घंटे तक खूली हवा में ही रहने दीजिये.

मेथी के लड्डू (Methi ke Laddu) तैयार हैं, लड्डूयों को एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और रोजाना सुबह या शाम गरम दूध के साथ एक मेथी का लड्डू खाइये और जोड़ों के दर्द, कमर के दर्द, सर्दी से होने वाले दर्द से बचे रहिये.

सुझाव: मेथी के लड्डू में आप चाहें तो चिरोंजी या पिस्ते मन पसन्द की मेवा मिला सकते हैं.

मेथी के लड्डू आप चीनी से बना रहे हैं तब बारीक पिसी चीनी या बूरा सारी चीजों में मिलाइये और इसी तरह लड्डू बना लीजिये.

Winter recipe, , Methi Laddu Recipe, matter ki kachori,peas  recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

खसखस का हलवा/ Khas Khas Halwa

खसखस का हलवा/  Khas Khas Halwa

khas-khas-halwa

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Khas Khas Halwa

खसखस – 3/4 कप ( 100 ग्राम)चीनी – 3/4 कप (100 ग्राम)दूध – 1 कप (250 ग्राम)देशी घी – 1/3 कप (70 ग्राम)छोटी इलाइची – 4-5बादाम – 5-6

 विधि – How to make Khas Khas ka Halwa

खसखस को साफ करके, पानी में 4-5 घंटे के लिये भिगो दीजिये. इलाइची छील कर पाउडर बना लीजिये. बादाम को पतले पतले काट लीजिये.भीगे हुये खसखस से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये. खसखस को मिक्सर से बारीक पीस लीजिये, पीसते समय जितना दूध या पानी डालना पड़े उतना डाल दीजिये.कढ़ाई में आधा घी डाल कर पिसा हुआ खसखस डालिये और लगातार चलाते हुये खसखस को हल्का सा कलर बदलने तक और अच्छी महक आने तक भून लीजिये, अगर लग रहा है कि और घी डालने की आवश्यकता है, तो थोड़ा और घी डाल दीजिये. भुने हुये खसखस को अलग प्याले में निकाल लीज पैन में दूध और चीनी डालकर चीनी घुलने तक पका लीजिये. भुना हुआ खसखस डालिये और चलाते हुये गाढ़ा होने तक पका लीजिये. हलवे में इलाइची पाउडर डालकर मिला दीजिये.

हलवे को प्लेट में निकाल लीजिये, और बचा हुआ घी हलवे के ऊपर डाल दीजिये, कटे बादाम ऊपर से डालकर सजा दीजिये. गरमा गरम खसखस का हलवा (Poppy Seeds Halwa परोसिये और खाइये. खसखस के हलवा को फ्रिज में रखकर 7 दिन तक खाया जा सकता है.

Winter recipe, Khas Khas Halwa , Urad Dal Mogra Laddu Recipe, , Matter ki kachori, recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

उरद दाल लड्डू/ Urad Dal Mogra Laddu Recipe

उरद दाल लड्डू/ Urad Dal Mogra Laddu Recipe

urad-dal-mogra-laddu

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Urad Dal Mogra Laddu

उरद दाल का आटा – VC – 300 – 400 ग्रामकाजू, किशमिश, बादाम – 100 ग्रामपिस्ते – एक टेबल स्पूनछोटी इलाइची – 10

 विधि  How to make Urad Dal Mogra Laddu

कढ़ाई में आधा घी डाल कर आटा भूनिये और आटा हल्का गुलाबी होने पर बचा हुआ घी थोड़ा करके डालिये और ब्राउन होने तक चमचे से लगातार चलाते हुये आटे को भूनते रहिये.

काजू, बादाम को छोटा छोटा काट लीजिये, किशमिश को डंठल तोड़ कर साफ कर लीजिये, पिस्ते को बारीक कतर लीजिये. इलाइची छील कर कूट लीजिये.

भुने आटे में बूरा, मेवा और इलाइची डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

मिश्रण को थोड़ा थोड़ा हाथ में लीजिये और दबा दबा कर अपने मन पसन्द आकार के लड्डू बना कर थाली में रखिये. सारे मिश्रण से लड्डू बना कर थाली में रख लीजिये.

————————————————————————————————-

भीगी उरद दाल से बने लड्डू

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Urad Dal  Laddu

उरद दाल – 400 ग्रामघी – 400 ग्रामबूरा – 300 – 400 ग्रामकाजू, किशमिश, बादाम – 100 ग्रामपिस्ते – एक टेबल स्पूनछोटी इलाइची – 10

 विधि  How to make Urad Dal  Laddu

उरद दाल को साफ कीजिये, धोइये और 3-4 घंटे के लिये पीने के पानी में भिगो दीजिये. दाल से अतिरिक्त पानी निकालिये और दाल को हल्का मोटा पीस लीजिये.

कढ़ाई में आधा घी डालिये और दाल को लगातार चमचे से चलाते हुये भूनिये, बचा हुआ घी पिघला कर रखिये और चमचे से थोड़ा थोड़ा डाल कर दाल को चमचे से चलाते हुये लगातार ब्राउन होने तक भून लीजिये. काजू, बादाम को छोटा छोटा काट लीजिये, किशमिश को डंठल तोड़ कर साफ कर लीजिये, पिस्ते को बारीक कतर लीजिये.  इलाइची छील कर कूट लीजिये.भुनी हुई दाल में बूरा, मेवा और इलाइची डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.मिश्रण को थोड़ा थोड़ा हाथ में लीजिये और दबा दबा कर अपने मन पसन्द आकार के लड्डू बना कर थाली में रखिये. सारे मिश्रण से लड्डू बना कर थाली में रख लीजिये. उरद दाल के लड्डू तैयार हैं. लड्डू को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और महिने से भी ज्यादा दिनों तक लड्डू कन्टेनर से निकाल कर खाइये.

Urad Dal Mogra Laddu Recipe,winter recipe , matar ki kachori, recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

मटर की कचौड़ी /matar ki kachori

मटर की कचौड़ी /matar ki kachori  

matar-ki-kachori

तैयारी का समय: १५ मिनट   पकाने का समय: २८ मिनट   कुल समय : ४३ मिनट

सामग्री

आटे के लिए

२ कप मैदा

१/४ कप पिघला हुआ घी

नमक स्वादअनुसार

 हरे मटर के भरवां मिश्रण के लिए

२ कप हरे मटर

१ टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च

१ टी-स्पून कसा हुआ अदरक

२ टेबल-स्पून तेल

१/२ टी-स्पून कलौंजी

२ टी-स्पून सौंफ

२ तेज़पत्ता

१ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर

१ टी-स्पून गरम मसाला

४ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया

नमक स्वादअनुासर

तेल , तलने के लिए

विधि

आटे के लिए

सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में मिला लें और ज़रुरत मात्रा में गुनगुने पानी का प्रयोग कर हल्का नरम आटा गूँथ लें। 4-5 मिनट तक अच्छी तरह गूँथ लें।

आटे को गीले सूती कपड़े से ढ़ककर 15 मिनट के लिए रख दें।

 हरे मटर के भरवां मिश्रण के लिए

हरे मटर, हरी मिर्च और अदरक को मिलाकर, बिना पानी के प्रयोग के, मिक्सर में पीसकर दरदरा मिश्रण बना लें। एक तरफ रख दें।

एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें, कलौंजी, सौंफ, तेज़पत्ता और हरे मटर का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें और बीच-बीच में हिलाते हुए, धिमी आँच पर 6 से 7 मिनट तक पका लें।

लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आँच पर और 1 मिनट तक पका लें।

तेज़पत्ता निकालकर फेंक दें।

भरवां मिश्रण को 12 भाग में बाँट लें और एक तरफ रख दें। आटे के प्रत्येक भाग को 63 मिमी. (21/2″) व्यास के गोल आकार में बेल लें। हरे मटर के भरवां मिश्रण के 1 भाग को बीच में रखें। सभी किनारों को बीच मे साथ लाकर अच्छी तरह बंद कर लें और बचा हुआ आटा निकाल लें। भरी हुई कचौड़ी को दुबारा 75 मिमी. (3″) व्यास के गोल आकार में बेल लें, लेकिन ध्यान रखें कि किनारों से भरवां मिश्रण ना निकले।कचौड़ी के बीच के भाग को अपने अंगूठे से हल्का सा दबा दें और धीमी आंच पर तल लें। matar ki kachor तैयार है।

matar ki kachori, recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

जिंदगी का एक अहम सस्पेंस है फिल्म डियर जिंदगी

जिंदगी का एक अहम सस्पेंस है फिल्म डियर जिंदगी

प्रमुख कलाकार- आलिया भट्ट, शाहरुख खान

निर्देशक- गौरी शिंदे

स्टार- साढ़े तीन 

film-review-dear-jindgi

गौरी शिंदे की डायरेक्शन में बनी फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज हो गई। अब गौरी अपने नए प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली हैं।

इस फिल्म की कहानी आज कल के यूथ की जिंदगी से जुडी हुई है। फिल्म में एक लड़की है कायरा। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। अपनी जिंदगी को लेकर उसके जहन में कई सवाल होते हैं। अपनी इसी कश्मकश और जिंदगी की सवालों को सुलझाने की कोशिश में वह डॉक्टर जहांगीर खान से मिलती है। जहांगीर यानि जग्स उसे जिंदगी समझना और उसे इंजॉय करना सिखाते हैं।

अब फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट के अलावा कुणाल कपूर, अंगद बेदी और अली जाफर हैं। शाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। ऐसा कैमियो जो थोड़ा सा एक्सटेंडेड है। शाहरुख और आलिया फिल्म के लिए एक फ्रेश पेयर हैं। भले ही दोनों का रोमांटिक एंगल नहीं है। लेकिन दोनों को साथ स्क्रीन पर देखना एक अच्छा एक्सपीरियस होगा।

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने करियर में हमेशा अलग-अलग रोल करने की कोशिश की है। यह फिल्म इसी दिशा में एक कदम है। मैं यह सुनिश्चित नहीं कर पाया हूं कि मैं फिल्म के लिए स्टार वेहिकल की तरह काम करूंगा। लोग मेरी वजह से जाकर फिल्म देखेंगे। कई बार मैं सुनता हूं कि मुझे हटकर फिल्में करनी चाहिए। मैंने अपने करियर में वो सब भी किया है मैं और भी अलग फिल्में करना चाहता हूं। यह फिल्म इस दिशा में मेरा एक कदम है। आलिया के रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आलिया ने अपने करियर का अब तक का ऐसा रोल किया है जिससे हर लड़की खुद को रिलेट कर पाएगी।

 

फिल्म के कुछ डायलॉग्स पहले ही लोगों की जुबान पर हैं जैसे कि शाहरुख का आलिया को कहना, ‘तुम बेटर जोक्स मार सकती हो’ और दोनों के बीच की बातचीत पहले ही लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना चुकी है।

dear-zindagi -entertainment/reviews-dear-zindagi-movie-review-entertainment/shahrukh-khan-revealed-the-details-about-his-character-in-film-dear-zindagi/ entertainment/reviews-dear-zindagi-movie-review-latest hindi movie- latest hindi movie song- bollywood  latest  news- new hindi movies- old hindi songs- hindi movies online-latest hindi movie review

गोबी मंचूरियन / Cauliflower Manchurian Recipe

गोबी मंचूरियन / Cauliflower Manchurian Recipe

फूलगोबी की सब्जी खाकर अगर आप बोर हो गए हो तो    Cauliflower Manchurian  आपके लिए एक अच्छा ऑप्षन हो सकता है. यह न सिर्फ आपके मुंह का जायका बदल देगा बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा है.

cauliflower-manchurian-recipe

सामग्री

एक मध्यम आकार का फूलगोबी

Manchurian masala

प्याज – 1

शिमला मिर्च-1

धनिया पत्ती

अदरख लहसून नमक- स्वादानुसार

टैमैटो सॉस – 1 चम्मच

सोया सॉस- 1 चम्मच

तलने के लिए रिफाइन

 

विधि

फूलगोबी के छोटे छोटे टुकड़े कर लें. इसमें दो चम्मच कॉर्न फलोर, दो चम्मच बेसन, लाल मिर्च, गरम मसाले और नमक मिलाएं., अब इसके पकौड़े चल लें. अब बचे हुए रिफाइन में प्याज, अदरख, लहसन और षिमला मिर्च भूने, इसमें मंचुरियन मसाला मिलाएं थोड़ा पानी डालकर उबाल आने दें. अब इसमें पकौड़े डालें. 5 मिनट में उतार लें और धनिया की पत्ती से सजाकर सर्व करें. आपका मंचूरियन तैयार है.

Gobi Manchurian, Veg Recipes of India,  Cauliflower Manchurian Recipe, recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, http://www.bollywoodcharm.com/karwa-chouth-recipe/

shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

 

कितने अजीब फैशन हैं यहां पर

कितने अजीब फैशन हैं यहां पर

fur-header-640x431

फैशन की दुनिया भी बहुत अजीबो गरीब है. लोग बहुत दिनों तक किसी एक फैशन से चिपके नहीं रहना चाहते। समय के साथ बदलाव लाजिमी है लेकिन फैशन जब अजीबो गरीब हो तो खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है।   आजकल कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स चल रहें हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

 फर नेल

बबल नेल, पोम पोम नेल और अब पिंक फर नेल. हर रोज़ नेल आर्ट में कुछ ना कुछ नया आ रहा है. ये पिंक फर नेल भी कुछ ऐसे ही हैं.

क्रिसटल लिप्स

landscape-1474917022-geosadasddelips

ग्लिटर ट्रेंड हर जगह है. अब कपड़ों, नेल्स, बालों और फुटवेयर से आगे बढ़ते हुए ये लिप्स तक पहुंच गया है. इसके साथ क्रिसटल भी जुड़ गए. इस साल ये क्रिसटल लिप्स काफी ट्रेंड में रहे.

 ग्लिटर हेयर पार्टिंग

157974259eee3eca_screen_shot_2015-11-19_at_2-43-26_pm a9e2491e576ed3ef461968fa7b2b043e

ये ट्रेंड काफी अजीब है. बालों की पार्टिंग को ग्लिटर करना Coachella में काफी छाया हुआ था. पर हमें लगता है, इस ट्रेंड को इसी साल में छोड़ दें तो ज़्यादा बेहतर होगा

ग्रेनी हेयर

gray-hair

अपने बालों को ग्रेनी जैसे ग्रे बालों में रंगना ग्रेनी हेयर है. हाल ही में Kangana Ranaut भी इस अजीबोगरीब ट्रेंड में नज़र आई थीं. हालांकि उनका ये लुक किसी फिल्म के लिए था.

 बिच्छू नेल आर्ट

scorpio-nail-art nail-art-1

इन दिनों असली बिच्छू को नाखूनों पर लगाने का ट्रेंड भी है. हालांकि ये बिच्छू मरे हुए होते हैं. इन मरे हुए बिच्छू को नाखून पर रखकर उन पर नेल पेंट लगाया जाता है. ये बेबी स्कॉर्पियो इतने जहरीले होते हैं कि सिर्फ 15 मिनट में किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं. इसके बावजूद लड़कियां इस ट्रेंड की दीवानी हैं.

weird-fashion-trends-of-2016-fashion-india ; scorpio nail art, gliter lips,  make up,lipstick, eye makeup, makeup brushes, cosmetics, concealer, mascara, makeup artist, mineral makeup, lip gloss, eyeshadow, red lipstick, best mascara , clear mascara, blush, eyeshadow palette, eyeshadow primer, glitter eyeshade, best mascara 2013, mascara reviews, best mascara 2014, waterproof mascara, best waterproof mascara, best volumizing mascara, matte eyeshadow, eye glitter, red eyeshadow, eyeliner, mascara waterproof, waterproof makeup, makeup palettes, best eyeshadow palette, matte eyeshadow palette, makeup online , hairstyle,short hairstyles,short haircuts, hairstyles for long hair,hairstyles for short hair, short hairstyles for women,black hairstyles, mens hairstyles, hairstyles for women, medium hairstyles, short haircuts for women, wedding hairstyles,latest hairstyles, lifestyle,fashion online, latest fashion trends, fashion clothes, dresses, clothes, dresses online,mens fashion, fashion trends,latest fashion, jeans, plus size clothing, clothing stores,cocktail dresses,prom dresses, evening dresses,,formal dresses,dresses for women,fashion shop,online fashion,clothes online,fashion websites,fashion designer,new fashion,fashion style,fashion blog,fashion magazine,1950s fashion,fashion dresses,fashion store

कहीं चीन से आए नकली अंडे तो नहीं खा रहे

कहीं आप चीन से आए नकली अंडे तो नहीं खा रहे

 

fake-china-eggs

भारत में इस वक्त चीनी सामान ना खरीदने के लिए जोरो शोरों पर विरोध हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही चीन से प्लास्टिक के चावल भारत आ रहे थे। लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है। देशभर में चीनी उत्पादों के विरोध के बीच केरल के कई इलाकों में चीन में निर्मित कृत्रिम अंडा बिकने से राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां अंडा तमिलनाडु से आया और इडुक्की जिले के रास्ते लाया गया है।

बता दें कि देश के अन्य हिस्सों में भी इस नकली चीनी अंडे की बिक्री हो सकती है। नकली अंडा असली अंडे की तुलना में खुरदुरा होता है तथा इसका रंग भूरा सा होता है। जबकि असली अंडा उपर से चिकना तथा सफेद होता है। उबालने के बाद नकली अंडे का उपरी हिस्सा जो कैल्शियम कार्बोनेट से बना होता है कड़ा हो जाता है। अंदर का सफेद हिस्सा भी कड़ा रहता है। इसके अवाला पीली जर्दी को गेंद के समान उछाला जा सकता है।

यह है अंतर

चीन में बने अंडे का कैल्शियम कार्बोनेट से बने उपरी आवरण कैल्शियम कार्बोनेट, जिप्सम पाउडर तथा मोम से बना हुआ होता है। इसके भीतर सोडियम एलिग्नेट, एलम, जिलेटिन तथा कैल्शियम क्लोराइड का मिश्रण भरा रहता है. कुछ अंडों के भीतर स्टार्च तथा राल भी पाया गया है। कृत्रिम अंडे का हल्के भूरे रंग का बाहरी आवरण थोड़ा खुरदुरा होता है, जबकि असली का चिकना होता है। उबालने के बाद कैल्शियम कार्बोनेट का आवरण तोड़ने पर कृत्रिम अंडे का भीतरी हिस्सा असली की तुलना में कड़ा होता है। भीतर की पीली जर्दी रबर की गेंद की तरह हो जाती है और थोड़ी ऊंचाई से छोड़ने पर गेंद जैसी उछलती भी है। यह धारदार वस्तु से ही कटती है।

Latest hindi news/food news//news/india/fake-eggs-china/Indian currency/health news/ health, healthy, health tips,health news,health magazine,health websites,good health tips, health tips for women,health tip of the day,health information,health and fitness,kids health, diet,healthy eating,nutrition,how to lose weight,healthy food, weight loss,how to lose weight fast,lose weight fast,diet plans,lose weight,weight loss pills,weight loss diet,best way to lose weight,weight loss tips,quick weight loss,low carb diet,weight loss programs,weight loss supplements,weight loss supplements,fat burner,extreme weigh loss,fat burning foods,diet pills,best weight loss pills,best diet pills for women

 

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन//how-to-get-verginity

लड़कियां ऐसे बन सकती हैं फिर से वर्जिन

fake-virginity

दिन पर दिन जमाना बदल रहा है। बदलते जमाने के साथ सभी की सोच और बोलने का अंदाज़ भी बदल रहा है। मगर पहले के मुकाबले इस जमाने में एक शब्द सभी के जुबान से काफी ज्यादा प्रचलित होता हुआ नजर आ रहा है। आज कल के युग में भी लड़के लड़कियों से शादी करने के लिए उनसे यह सवाल जरूर करते हैं की लड़की वर्जिन है की नहीं। अगर नहीं तो वह लड़का लड़की से शादी नहीं करता। भारत के साथ साथ और भी कई देश हैं जहां लड़कियों को शादी से पहले वर्जिन होना बहुत जरूरी होता है।

लड़कियों के लिए verginity का अपना महत्व होता है। सेक्स के बाद जब योनी में ढीलापन आ जाए, तो लड़की के साथ-साथ उसके साथी को भी सेक्स का सुख नहीं मिल पाता। और वर्जिनिटी के इस सुख के लिए लड़कियों को ओपरेशन का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब कुछ ऐसे भी उपायों की खोज हो गई है, जिससे नैचरल तरीकों से आप अपनी खोई हुई verginity वापस पा सकती हैं। आइये जानते हैं क्या है वह उपाय?

कीगल एक्सरसाइज

आपने कीगल एक्सरसाइज के बारे में तो सुना ही होगा। ये ऐसी एक्सरसाइज होती है, जो खास तौर आर गर्भवती महिलाओं के लिए होती हैं। इन एक्सरसाइज के ज़रिये प्रेगनेंसी के बाद महिलाएं अपनी वजाइना में आए ढीलेपन को दूर करती हैं और वजाइना को पहले जैसे शेप में लेकर आती हैं\ इसी एक्सरसाइज के ज़रिये कुँवारी लड़कियां भी सेक्स के बाद वजाइना को किसी वर्जिन लड़की की तरह पहले जैसा बना सकती हैं। यही कारण है कि कुछ महिलाऐं नियमीत रूप से इन एक्सरसाइजेस को करती हैं।

क्या होता है वर्जिन शब्द का सही मतलब:

बतातें की वर्जिन शब्द का मतलब शुद्ध, पवित्र होता है। इस शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1200 में कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज की मैन्यूस्क्रिप्ट में हुआ था। उसके बाद धीरे-धीरे इस शब्द को पूरी दुनियां में लोग जानने लगे। शुरुआती दिनों में virgin को uirgines कहा जाता था।

किस धर्म से जुड़ा हुआ है इस शब्द का प्रयोग:
कहा जाता है की वर्जिन शब्द का उपयोग क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा हुआ है। इस शब्द का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कई जगहों में इस धर्म से जुड़ा हुआ देखा गया है।

शब्द का इस्तेमाल 1300 ईसा पूर्व में हुआ था:
कहा जाता है की आज से बहुत पहले 1300 ईसा पूर्व में वर्जिन शब्द का इस्तेमाल जीसस की मदर मैरी के लिए किया गया था। इस शब्द का मतलब शुद्ध और पवित्र होता है।

लड़की की पवित्रता को कहते हैं वर्जिन:
अगर कोई लड़की किसी चर्च से जुड़ रही है तो उसकी पवित्रता को वर्जिनिटी कहा जाएगा। इसका मतलब यह है की किसी जवां लड़की के धार्मिक मान्यताओं से जुड़ने की योग्यता को वर्जिनिटी कहा जाता है।

 

relationship, relationship advice, marriage counseling, relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz- how to get verginity

 

 

 

 

क्यों लगाते हैं दाल में तड़का/ Health benefit of tadka

क्यों लगाते हैं दाल में तड़का/ Health benefit of  tadka

daal-fry

हम हिंस्दुस्तानियों की दाल tadka के बिना पूरी नहीं होती है. सिर्फ दाल ही क्यों, किसी भी डिश को आम से खास बनाने के लिए हम तड़का लगा देते हैं. पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है क्या कि दाल में या दूसरी चीजों में tadka लगाते क्यों हैं?

आपमें से कुछ लोग कहेंगे कि स्वाद के लिए तड़का लगाया जाता है. पर ये पूरी सच्चाई नहीं है. दरअसल, दाल में तड़का न केवल उसके स्वाद को बढ़ाता है बल्क‍ि उसकी पौष्ट‍िकता को भी कई गुना बढ़ा देता है. तड़के के लिए अलग-अलग घरों में अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल होता है और ये सभी चीजें स्वाद और गुणों से भरपूर होती हैं.

ऐसे तैयार करें तड़का… 
सबसे पहले घी या तेल को एक छोटी कड़ाही या फिर पैन में गर्म कर लें. उसके बाद इसमें वो सारे मसाले डाल दें तो आप खाना पसंद करें. जब ये थोड़ा पक जाए तो इसे दाल या फिर करी के ऊपर अच्छे से डाल दें. तड़के में हम कुछ मसालों के साथ ही कुछ हर्ब्स का भी इस्तेमाल करते हैं. tadka पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मददगार होता है.

दाल या फि‍र करी में तड़का लगाने के फायदे: 

1. तड़के के लिए ज्यादातर घरों में लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन इम्यूनिटी बूस्ट करने का कमा करता है. इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है. इससे इंफेक्शन, सर्दी, खांसी और सिर दर्द जैसी परेशानियां दूर रहती हैं.

  1. अगर आपके घर स्पाइसी और तीखा खाना पसंद किया जाता होगा तो तड़के में खड़ी लाल मिर्च जरूर डाली जाती होगी. सूखी लाल मिर्च में कई तरह के विटामिन होते हैं, जिससे दर्द में राहत मिलती है और मोटापा भी कंट्रोल में रहता है.
  2. जीरा, तड़के का सबसे जरूरी हिस्सा है. जीरा अच्छे पाचन के लिए रामबाण उपाय है. जीरे के इस्तेमाल से पेट फूलना, डायरिया, एसिडिटी और अपच की समस्या भी दूर रहती है.
  3. कुछ लोग तड़के में करी पत्ते का इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं. करी पत्ती के इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है. इससे पाचन सही रहता है, डायबिटीज का खतरा दूर होता है और साथ ही ये दिल की सेहत के लिए भी अच्छा होता है. करी पत्त‍ियों में फाइबर, कार्ब्स, विटामिन ई, बी, ए, सी,आयरन, फॉस्फोरस और कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.
  4. कुछ घरों में लोग तड़का लगाते समय राई के दानों का भी इस्तेमाल करते हैं. राई के दानें मांस-पेशियों के दर्द को दूर करने का काम करता है. ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने और इम्यूनिटी को बेहतर रखने में मददगार है.

    6. हींग का इस्तेमाल जहां स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, वहीं इसके इस्तेमाल से गैस की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है. ये अपच और एसिडिटी में भी खासा फायदेमंद है. पेट की मरोड़ को शांत करने के लिए भी हींग का इस्तेमाल किया जाता है.

 

Health benefit of  tadka- recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes,   shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe