बॉडी पार्ट को उभारने वाली जूलरी है बॉडी जूलरी

 

body jewellery

0फैशन चाहे क्लोदिंग को लेकर हो, एक्सेसरीज को लेकर या फिर जलूरी को लेकर, इसमें लगातार ट्रेंड बदलते रहते हैं। लेकिन ट्रेंड बदलने के साथ इनमें कई तरह के एक्स्पेरिमेंट्स भी किए                           पहले जूलरी का मतलब होता था ईयररिंग्स, नेकलेस और कुछ दूसरे पीसेज़। लेकिन अब आ गई है हर बॉडी पार्ट के लिए जूलरी, जिससे पूरी बॉडी को कवर किया जा रहा है।
इस जूलरी का क्रेज अब दुल्हनों में देखने को मिल रहा है। यूनिक लुक पाने के लिए वे इसे पसंद कर रही हैं। डिजाइनर कहती हैं कि यह जूलरी दुल्हन का ओवरऑल लुक उभार देती है। लेकिन जरूरी है इसके अकोर्डिंग ड्रेस पहनना। इसके लिए आपको सबसे पहले डिजाइनर को बताना होगा कि आप किस तरह की जूलरी पहन रही हैं और बॉडी के किस-किस पार्ट को इससे कवर कर रही हैं और फिर उसके बाद ही ड्रेस को कट्स और शेप दी जाती है। इसे आप बॉडी कवर करने वाली जूलरी नहीं, बल्कि बॉडी पार्ट को उभारने वाली जूलरी भी कह सकती हैं।

गाउन से लेकर फ्लोर लेंथ तक की ड्रेस
अगर आप रूटीन में पहनने जा रही हैं, तो इसके साथ प्लेन ड्रेस कैरी करें। इसमें इस जूलरी खासी उभरकर नजर आएगी। डिजाइनर फलक का मनाना है कि एंगेजमेंट में मॉडर्न लुक के लिए इस तरह की जूलरी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। गाउन से लेकर फ्लोर लेंथ किसी भी ड्रेस के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। इस जूलरी को पहनने के साथ किसी और अक्सेसरी को पहनने की जरूरत नहीं। अपने कम्फर्ट के लिए क्लच कैरी किया जा सकता है। वह बताती हैं कि दरअसल, इसमें पहले ड्रेस डिसाइड कर ली जाती है और फिर उसके बाद जूलरी।

नेकलेस से लेकर कमर तक

नेकलेस से लेकर कमर तक की जूलरी में स्टोन्स की-चेन्स, गोल्डन चेन्स और पर्ल चेन्स खासतौर पर पसंद की जा रही है। इसमें कई तरह की डिजाइंस हैं और इन्हें अलग-अलग ढंग से पहना जा रहा है। अक्सेसरी डिजाइनर अंकिता कहती हैं कि इस जूलरी में पूरी बॉडी कवर होती है, इसलिए इसे बॉडी जूलरी कहा जाता है। वह बताती हैं कि इसमें पूरी बॉडी की जूलरी का डिजाइन और मटीरियल एक ही होता है, बस उसे बॉडी पार्ट्स के मुताबिक हैवी और लाइट कर दिया जाता है। मसलन, गले की जूलरी हैवी, तो टमी की जूलरी को एक पतली चेन की शेप में रखा जाता है। पहले बाजूबंद पहना जाता था, अब गले से लेकर आधे हाथ तक कवर करती जूलरी पहनी जाती है। पूरी बांहों पर जूलरी पहनी जा रही है, फिर गर्दन से लेकर कमर तक पूरी लंबी जूलरी पहनी जा रही है।

डिजाइनर्स की मानें, तो यंग जनरेशन में बीडेड इस साल खूब पसंद किया जाएगा। एक तो यह लाइटवेट होता है और दूसरा कलरफुल। डिफरेंट लुक के लिए आप बटन एंड क्वाइंस वाले बीड्स ट्राई कर सकती हैं। आप इसे कहीं भी पहनें, सबसे अलग ही दिखेंगी।

हैं। जाना है किसी की शादी में और खरीदने की सोच रही हैं जूलरी, तो आंखें बंद कर दूसरों की स्टाइल को अपनाने के बजाय अपना खुद का ट्रेंड सेट करें। तो जान लें कि इस समय क्रेज बॉडी जूलरी का है। गहनों से स्मार्ट लुक पाने में यह जूलरी आपके खूब काम आएगी।

Lifestyle-body jewellery-bollywood news-lifestyle news-latest fashion trends

क्‍या है हेयरकट लेने का सही समय

क्‍या है हेयरकट लेने का सही समय

At the hairdresser's.

 

आप हेयरकट कब लेती हैं? 3 महीने में या 1 साल में? क्या आपको मालूम है कि जिस तरह हर चीज़ की एक सीमित समय तक लाइफ होती है ठीक आपके बालों के साथ भी यही होता है. उनका भी एक सीमित समय होता है. उसके बाद आपको उन्हें कटवा लेना चाहिए. सही समय पर हेयरकट से न सिर्फ बालों में मज़बूती और शाइन आती है बल्कि वो बहुत जल्दी लंबे भी होते हैं.

दो मुंहें बाल

अगर आपको स्प्लिट एंड्स या दो मुंहें बाल होने लगे तो समझ जाइए कि अब आपके बालों की ग्रोथ थम जाएगी. और जो भी बाल बढ़ेंगे वो हल्के और कमज़ोर होंगे. यानि ये बार-बार आपकी कंघी में उलझेंगे और उलझकर टूटेंगे.

रूखे बाल

आपने अपने रूखे बालों को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए कई तरह के हेयर ऑयल और मास्क लगाएं होंगे. अगर उनसे भी इन बालों का रूखापन न जाए तो ये परेशानी सिर्फ हेयरकट से ही हल हो सकती है.

पीलापन आना

आपने नोटिस किया होगा कि ज़्यादा धूप और पॉल्यूशन बालों को डैमेज कर देता है. जिससे उनमें हल्का पीलापन आ जाता है. खासकर, बालों की ऊपरी लेयर पर. अगर आपके बालों के साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको सच में हेयरकट की ज़रूरत है.

उलझन

इससे आसान इशारा और कोई नहीं होगा एक नए हेयर कट के लिए. अगर आपके बाल उलड़ने लगें, रोज़ाना कंघी करने में आपको ज़्यादा वक्त देना पड़े या फिर बालों के टूटने का दर्द अलग. तो ऐसे में आपको एक नया हेयर कट ले लेना चाहिए.

लंबे बालों को संभालने का दर्द

लंबे बाल टूटते ज़्यादा हैं, उन्हें ज़्यादा केयर की ज़रूरत होती है, उन्हें संभालने में काफी दिक्कत होती है और वो उलझते भी ज़्यादा हैं. अगर आपके साथ भी यही सब होता है और भी लंबे बालों को संभालते-संभालते थक गई हैं तो ये एक बेहतरीन वक्त है एक नए लुक का.

 

Fashion- hairstyle--lifestyle

 

A Date with Mom

A Date with Mom

Mothers day gift

After 21 years of marriage, my wife wanted me to take another woman out to dinner and a movie. She said, “I love you, but I know this other woman loves you and would love to spend some time with you.”

The other woman that my wife wanted me to visit was my mother, who had been a widow for 19 years, but the demands of my work and my 3 children had made it possible to visit her only occasionally.

That night I called to invite her to go out for dinner and a movie.

“What’s wrong, are you well?” she asked. My mother is the type of woman who suspects that a late night call or surprise invitation is a sign of bad news.

“I thought that it would be pleasant to spend some time with you,” I responded. “Just the two of us.”

She thought about it for a moment, and then said, “I would like that very much.”

That Friday after work, as I drove over to pick her up I was a bit nervous. When I arrived at her house, I noticed that she, too, seemed to be nervous about our date. She waited in the door with her coat on. She had curled her hair and was wearing the dress that she had worn to celebrate her last wedding anniversary. She smiled from a face that was as radiant as an Angel’s. “I told my friends that I was going to go out with my son, and they were impressed,” she said, as she got into the car. “They can’t wait to hear about our meeting.”

We went to a restaurant that, although not elegant, was very nice and cozy. My mother took my arm as if she were the First Lady. After we sat down, I had to read the menu. Her eyes could only read large print. Half way through the entries, I lifted my eyes and saw Mom sitting there staring at me. A nostalgic smile was on her lips. “It was I who used to have to read the menu when you were small,” she said. “Then it’s time that you relax and let me return the favor,” I responded.

During the dinner, we had an agreeable conversation — nothing extraordinary but catching up on recent events of each other’s life. We talked so much that we missed the movie. As we arrived at her house later, she said, “I’ll go out with you again, but only if you let me invite you.” I agreed.

“How was your dinner date?” Asked my wife when I got home.

“Very nice. Much more so than I could have imagined,” I answered.

A few days later, my mother died of a massive heart attack. It happened so suddenly that I didn’t have a chance to do anything for her. Some time later, I received an envelope with a copy of a restaurant receipt from the same place where mother and I had dined. An attached note said: “I paid this bill in advance. I wasn’t sure that I could be there; but nevertheless I paid for two plates — one for you and the other for your wife. You will never know what that night meant for me.”

“I love you, son.”

 

A Date with Mom, mothers day, mother’s day story, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day

 

दिल को छू लेने वाली बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

दिल को छू लेने वाली  बातें सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं

working-mom

कहते हैं, भगवान जी हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने मां की रचना की। दुनिया का हर इंसान अपनी मां से जन्म लेने के 9 महीने पहले मिलता है। लेकिन भारत की बात की जाए, तो यहां की मांओं का अंदाज सबसे निराला है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी  बातों के बारे में, जो सिर्फ भारतीय माएं ही कर सकती हैं।

सोशल साइट्स पर इन दिनों ऐसी कई फोटोज शेयर की जा रही हैं, जिनमें भारतीय मांओं की तुलना विदेशियों से की जा रही हैं। लेकिन यहां हम आपको उन 10 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने इंटरनेट पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया हैं। वैसे तो हर बात काफी कॉमन हैं, लेकिन ये सभी कहीं ना कहीं हर भारतीय के दिल के काफी करीब है। ज्यादातर देखा जाता है कि विदेशों में महिलाएं अपने बच्चों को आया के भरोसे छोड़ देती हैं। लेकिन भारत में अगर बच्चे को एक छींक भी आ जाए, तो मां उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाती हैं। लेकिन जब खुद उनकी तबियत खराब हो जाए, तो भी दिन के चौबीसों घंटे काम करती रहती हैं।

बीमार होने के बावजूद करती हैं काम…

बच्चे कितना भी खा लें, मां की नजर में कमजोर और दुबले-पतले ही रहते हैं

बुखार बच्चों को होता है, लेकिन रातभर साथ जागती है मां

हर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में ,पापा की डांट से बचाती है मां

उनसे अच्छा अलार्म क्लॉक कोई भी नहीं होता

किसी डिमांड के लिए पापा की ना सुनने पर मां करती है पैरवी

घर आने में थोड़ी सी देर होने पर आने लगते हैं कई कॉल्स

आखिरी निवाले के नाम पर खिलाया जाता है तीन गुना ज्यादा खाना

मां को ठंड लग रही है, इसलिए बच्चों को भी स्वेटर पहनना पड़ता है

Mothers day- mothers day gift- mothers day special, 14th May mothers day, mother’s day, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day -gifts-for-mothers-day

http://www.bollywoodcharm.com/14th-may-mothers-day-2/

 

मॉम को भी दें स्टाइलिश गिफ्ट्स

मॉम को भी दें  स्टाइलिश गिफ्ट्स

mothers-day-gift

14th May को मदर्स डे के मौके पर मां को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो उनके लिए आपका प्यार भी जताएं और साथ ही वो इसे इस्तेमाल भी कर सकें. ऐसे गिफ्ट्स की लिस्ट में क्यों न इस बार फैशन को फोकस करते हुए कुछ यूनिक खरीददारी करें, जहां वैराइटी की कमी नहीं साथ ही ये आपकी फीलिंग को भी जाहिर के लिए बेस्ट होते हैं. घर ही नहीं ऑफिस जाने वाली मॉम्स भी इन गिफ्ट्स को इस्तेमाल कर सकती हैं.

सिंपल और सोबर सा दिखने वाला क्लच उन्हें इस मौके पर गिफ्ट करें. ध्यान रहें बहुत ज्यादा फैंसी और एमबेलिश्ड क्लच उनके नॉर्मल लुक को हैवी बना सकता है.

अगर आपकी मॉम चश्मा लगाती हैं तो आपको गिफ्ट करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. पुराने और हैवी फ्रेम्स की जगह सोबर कलर और लाइट वेटेड फ्रेम्स वाले चश्मे पहनने का ऑप्शन उनके सामने रखें.

दिनभर कामकाज की भागदौड़ और उम्र के चलते बॉडी में थकान होना लाजमी सी बात है तो अगर आप इसे दूर करने का क्विक और ईजी ऑप्शन तलाश कर रही हैं तो फुट मसाज़र कर सकती हैं उन्हें गिफ्ट.

अपने साथ-साथ मॉम को भी बनाएं इस मदर्स डे पर स्टाइलिश. गर्मियों के सीज़न में स्कॉर्फ ऐसी चीज़ है जिन्हें धूप और पॉल्यूशन से बचने के लिए कैरी करना ही पड़ता है. तो इससे बेस्ट ऑप्शन और क्या हो सकता है जिसे आपकी मॉम हर जगह कैरी कर पाएंगी.

मदर्स डे पर मॉम को स्टाइलिश सा गैजेट, स्क्रबर गिफ्ट करें. बिजी शेड्यूल के चलते स्किन की उस तरह से केयर नहीं हो पाती जिससे उनका ग्लो और चॉर्म बना रहे. स्क्रबर इन दोनों ही परेशानियों को दूर करता है.

काफी टाइम से गोल्ड की जूलरी पहनते-पहनते बेशक उन्हें इसकी आदत हो गई है. जिसे बदल पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मार्केट में इस तरह की जूलरी भी अवेलेबल हैं जो दिखने में काफी हद तक गोल्ड और सिल्वर जैसे ही होते हैं. तो मदर्स डे पर इन्हें गिफ्ट करने का आइडिया भी सही रहेगा.

स्पा और ब्यूटी सर्विसेज़ के वाउचर्स को करें मदर्स डे के गिफ्ट्स में शामिल. जो वाकई उनके लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा. कभी टाइम की कमी तो कभी लोग क्या कहेंगे, इस सोच के चलते अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दिया. तो फ्री वाउचर्स और कूपन्स देकर आप उन्हें मेकोवर के लिए राजी कर सकती हैं.

14th May mothers day, mother’s day, when is mother’s day 2017, gift ideas for mom, best mothers day gifts, mothers day presents, gifts for mom, mothers day ideas, mother’s day gift ideas, mothers day gifts, mothers day gift, mothers day date, happy mothers day -gifts-for-mothers-day

 

हेलीकाप्टर पेरेंटिंग

 हेलीकाप्टर पेरेंटिंग

helicopter parenting

माता-पिता के तौर पर जिम्मेदारियां निभाना बहुत कठिन हैं क्योंकि आपके मन में हमेशा बच्चे को अच्छी परवरिश देने की टेंशन रहती है और साथ ही आपको बच्चों के मन की बातें जानने के लिए कई तरह के जतन भी करने पड़ते हैं. लेकिन इस कोषिष में कहीं आप हेलीकाप्टर पेरेंट तो नहीं बन गए हैं? इससे आपका बच्चा परेषान तो नहीं हो गया है? सबसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि हेलीकाॅप्टर पेरेंटिंग आखिर है क्या? दरअसल जो माता-पिता अपने बच्चे के हर काम में ज्यादा ही इन्वाॅल्व हो जाते हैं उन्हें इस श्रेणी में रखा जाता है. बच्चों के साथ सपोर्टिव होना और उनके काम में साथ देना एक अलग बात है लेकिन जब इसका दायरा बढ़ जाता है और आप बच्चों की हर छोटी से छोटी चीज को गंभीरता से लेकर उसमें खुद ही लग जाते हैं तब वो हेलिकाॅप्टर पेरेंटिंग की स्थिति बन जाती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकाॅप्टर पेरेंटिंग से प्रभावित बच्चे डिप्रेषन और उत्कंठा के षिकार हो जाते हैं. माता-पिता होने के नाते आप बच्चों के लिए अच्छा करने की सोचते हैं और उनके लिए ओवर-कन्सर्न हो जाते हैं ये स्थिति धीरे-धीरे आपके बच्चे को दूसरों के सामने डिप्रेस करने लगती है. 18 से 25 साल तक के काॅलेज जाने वाले 460 बच्चों पर अध्ययन किया गया. जिन बच्चों की जिंदगी में मां-बाप का दखल ज्यादा था वो अपने फैसले लेने में कम सक्षम नजर आएं. वो किसी भी सवाल का जवाब देने से पहले अपने अभिभावक की ओर देखने लगे. रिसर्च के दौरान उनसे कई टास्क भी कराए गए जिससे ये बात सामने आती है कि किसी मुष्किल हालात का सामना करने में भी ऐसे बच्चे दूसरों के मुकाबले पीछे रह जाते हैं.

इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों से जिस तरह का व्यवहार करते हैं बच्चों का अपने प्रति नजरिया भी वैसे ही बनता है. अगर अभिभावक सपोर्टिव रोल अदा करते हैं तो बड़ा होता बच्चा अपनी चीजें खुद ही मैनेज करना सीखने लगता है. हेलीकाॅप्टर पेरेंटिंग से बचने का मतलब ये नहीं है कि बच्चों को हर तरह की आजादी दे दी जाए. उन्हें कम से कम इतनी छूट तो दी जानी चाहिए जिससे उनके सोचने-समझने की क्षमता को विकसित होने का मौका मिल सके. जानकारों का मानना है कि हेलीकाॅप्टर व्यवहार के पीछे सोच तो अच्छी होती है लकिन अभिभावकों को समझना होगा कि इसके नकारात्मक प्रभाव बच्चों पर ना पड़े.

डिपे्रशन में धकेलता परफेक्शन

वो माता-पिता सावधान हो जाएं जो बच्चों के हर काम में परफेक्शन ढूंढ़ते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे बच्चों में भी डिप्रेषन की संभावना अधिक पाई गई है. ये बच्चे माता-पिता के डर से और उनके खौफ से कोई भी गलती करने से कतराते हैं. अभिभावकों द्वारा तय किए गए मानकों पर ये खरे नहीं उतर पाते हैं तो उसके लिए भी खुद को ही जिम्मेदार मानते हैं. मौजूदा समय में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी जाने लगी है. सभी माता-पिता चाहते हैं कि सोसायटी में बच्चा दूसरे बच्चों के मुकाबले अच्छा परफाॅर्म करे. माता-पिता कि ये चाहत बच्चों पर प्रेशर बना देती है. वो बच्चों की किसी भी असफलता को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं. इसका सारा गुस्सा वो बच्चों पर निकालते हैं. मां-बाप के गुस्से से बच्चे पहले ही इतना ज्यादा घबरा जाते हैं कि कोई काम चाह कर भी सही नहीं कर पाते हैं. गलती होने के डर से वो नई चीजों के लिए प्रयास करने से कतराते हैं. बचपन से उनके मन में बैठा ये डर उनकी आगे की जिंदगी को काफी प्रभावित करता है. न तो वो कुछ नया सीख पाते हैं और न ही कोई क्रिएटिविटी डेवलप कर पाते हैं. कुछ बच्चों में अभिभावकों के गुस्से का खौफ इतना ज्यादा रहता है कि वो गलती करने के बाद उसे स्वीकार भी नहीं करते हैं. अगर समय रहते बच्चों के प्रति आपने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो ये स्थिति भयावह हो सकती है. बच्चों के कोमल मन पर आप जैसी छाप छोड़ेंगे उनका बाल मन वैसे ही आने वाले कल के लिए तैयार होगा.

Parenting/ helicopter parenting/ child care/ parenting news/relationship problems, couples therapy, marriage counselling, couples counseling, relationship counselling, family counseling, couples counselling, marriage problems, relationship advice for women, love advice,healthy relationships, relationship questions, relationship tips, marriage help, marriage advice, relationship counselling, relationship quizzes, relationship test, dating questions, relationship compatibility,relationship compatibility test,healthy relationship quiz

 

 

 

Welcome new year

Welcome  new year

new-year-home-decore

नया साल आपके जीवन में नई उमंग और नई खुशियां लेकर आए। नए साल का स्वागत सभी अपने अपने तरीके से करते हैं। अपने परिवार के सुख और समृद्धि के लिए हमें अपने घर को भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार करना चाहिए। नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर करना होगा। इन आसान उपायों के साथ हम इस बार नए साल का स्वागत करें।

नए साल का स्वागत हमें अपने घर के प्रवेश द्वार से करना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर ऊं, स्वास्तिक या श्री का निशान बनाएं। चांदी का स्वास्तिक भी लगा सकते हैं। घर से पुराने और बोरिंग चित्रों को हटा दें। इनकी जगह उत्साह भर देने वाली पेंटिंग्स लगाएं। इन चित्रों को पूरब दिशा में लगाएं। सूर्य की पेंटिंग भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।

घर से पुराने कबाड़ को बाहर निकाल दें। घर को नीला, सफेद, पीला या हरे रंग में पेंट कराएं। घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु में उत्तर दिशा को धन और भाग्य वृद्धि के लिए माना जाता है। इसलिए इस दिशा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर में उत्तर दिशा में कुबेर देवता को स्थान दें।

घर से टूटा कांच, टूटे बर्तन, टूटा पलंग या टूटा फर्नीचर हटा दें। घर में भगवान की कोई भी मूर्ति खंडित न हो। कोई भी टूटा पेन न रखें। घर में प्लास्टिक के फूल न रखें। हमेशा अपने घर को ताजे फूलों से सजाएं। नए साल पर घर में मनी प्लांट, तुलसी के पौधे लगाएं।

New year welcome- new year resolutions- New year party-safety-tips-fashion-india new year,health,new year’s eve, health news, new years eve party,new year party,new year celebration,new years eve 2014,new year s eve 2014,new years eve events,new years eve 2013 events,medical news,new years eve events 2016,new year celebrations,health current events,new year events,what to do on new years eve,new year s day, new years day 2016,new year 2016,newyears eve party,new year

कितने अजीब फैशन हैं यहां पर

कितने अजीब फैशन हैं यहां पर

fur-header-640x431

फैशन की दुनिया भी बहुत अजीबो गरीब है. लोग बहुत दिनों तक किसी एक फैशन से चिपके नहीं रहना चाहते। समय के साथ बदलाव लाजिमी है लेकिन फैशन जब अजीबो गरीब हो तो खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है।   आजकल कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स चल रहें हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

 फर नेल

बबल नेल, पोम पोम नेल और अब पिंक फर नेल. हर रोज़ नेल आर्ट में कुछ ना कुछ नया आ रहा है. ये पिंक फर नेल भी कुछ ऐसे ही हैं.

क्रिसटल लिप्स

landscape-1474917022-geosadasddelips

ग्लिटर ट्रेंड हर जगह है. अब कपड़ों, नेल्स, बालों और फुटवेयर से आगे बढ़ते हुए ये लिप्स तक पहुंच गया है. इसके साथ क्रिसटल भी जुड़ गए. इस साल ये क्रिसटल लिप्स काफी ट्रेंड में रहे.

 ग्लिटर हेयर पार्टिंग

157974259eee3eca_screen_shot_2015-11-19_at_2-43-26_pm a9e2491e576ed3ef461968fa7b2b043e

ये ट्रेंड काफी अजीब है. बालों की पार्टिंग को ग्लिटर करना Coachella में काफी छाया हुआ था. पर हमें लगता है, इस ट्रेंड को इसी साल में छोड़ दें तो ज़्यादा बेहतर होगा

ग्रेनी हेयर

gray-hair

अपने बालों को ग्रेनी जैसे ग्रे बालों में रंगना ग्रेनी हेयर है. हाल ही में Kangana Ranaut भी इस अजीबोगरीब ट्रेंड में नज़र आई थीं. हालांकि उनका ये लुक किसी फिल्म के लिए था.

 बिच्छू नेल आर्ट

scorpio-nail-art nail-art-1

इन दिनों असली बिच्छू को नाखूनों पर लगाने का ट्रेंड भी है. हालांकि ये बिच्छू मरे हुए होते हैं. इन मरे हुए बिच्छू को नाखून पर रखकर उन पर नेल पेंट लगाया जाता है. ये बेबी स्कॉर्पियो इतने जहरीले होते हैं कि सिर्फ 15 मिनट में किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं. इसके बावजूद लड़कियां इस ट्रेंड की दीवानी हैं.

weird-fashion-trends-of-2016-fashion-india ; scorpio nail art, gliter lips,  make up,lipstick, eye makeup, makeup brushes, cosmetics, concealer, mascara, makeup artist, mineral makeup, lip gloss, eyeshadow, red lipstick, best mascara , clear mascara, blush, eyeshadow palette, eyeshadow primer, glitter eyeshade, best mascara 2013, mascara reviews, best mascara 2014, waterproof mascara, best waterproof mascara, best volumizing mascara, matte eyeshadow, eye glitter, red eyeshadow, eyeliner, mascara waterproof, waterproof makeup, makeup palettes, best eyeshadow palette, matte eyeshadow palette, makeup online , hairstyle,short hairstyles,short haircuts, hairstyles for long hair,hairstyles for short hair, short hairstyles for women,black hairstyles, mens hairstyles, hairstyles for women, medium hairstyles, short haircuts for women, wedding hairstyles,latest hairstyles, lifestyle,fashion online, latest fashion trends, fashion clothes, dresses, clothes, dresses online,mens fashion, fashion trends,latest fashion, jeans, plus size clothing, clothing stores,cocktail dresses,prom dresses, evening dresses,,formal dresses,dresses for women,fashion shop,online fashion,clothes online,fashion websites,fashion designer,new fashion,fashion style,fashion blog,fashion magazine,1950s fashion,fashion dresses,fashion store

संसार को निर्मल बनाने का पर्व है छठ /Chhath Puja 2016

संसार को निर्मल बनाने का पर्व है छठ

chhat-puja-2016

सात्विकता का पर्याय भी स्वच्छता है। स्वच्छ वातावरण हम देख पाते हैं। यह बाहर की स्थिति है। सात्विकता अंदर की स्थिति, लेकिन दोनों का अन्योन्याश्रय संबंध है। स्वच्छ परिवेश में स्वच्छ शरीर रहता है, स्वच्छ शरीर में स्वच्छ बुद्धि, ऐसे स्वच्छ वातावरण में ही मन में सात्विक विचार आते हैं और सात्विक तथा सकारात्मक व्यवहार होता है।

यूं तो किसी भी व्रत-त्योहार में स्वच्छतापूर्ण व्यवहार का खास स्थान है। लेकिन Chhath Puja में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। इसमें जल, जमीन और अघ्र्य की सामग्रियों से लेकर व्रती के शरीर की स्वच्छता भी आवश्यक होती है। इस व्रत के माध्यम से स्वच्छतापूर्ण जीवन का प्रशिक्षण भी होता है। Chhath  माई तथा सूर्यदेव की नाराजगी का भय होता है। इसलिए सभी लोग उत्तम कोटि की स्वच्छता रखते हैं। शुचितापूर्ण व्यवहार करते हैं। यह बात दीगर है कि दो-तीन दिनों के सामूहिक श्रम से जिस घाट की साफ-सफाई करते हैं, व्रत समाप्ति के बाद वहीं गंदगी छोड़ आते हैं। घर-आंगन और अपने शरीर-मन की शुद्धि भी हम भूल जाते हैं।

यदि सूर्य पूजा के समय बरते गए स्वच्छ कर्म और व्यवहार का एक अंश भी समाज स्मरण रखे, तो वह स्वच्छता अभियान में भी सहयोगी बन सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छता अभियान, एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जन-अभियान है। भारतीय समाज के लिए कोई नया अभियान नहीं। हमारी संस्कृति और व्यवहार में ‘शौच’ (शुद्धि) का विशेष महत्व रहा है। सात्विक विचार और व्यवहार ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय रहे हैं। व्यक्ति के स्वच्छतापूर्ण और सात्विक व्यवहार से ही पूरा समाज उन्नत होता है। एक अनुकरणीय समाज बनता है।

यूं तो हमारे दैनिक जीवन में भी शुचिता का विशेष महत्व रहा है। हाथ धोकर भोजन ग्रहण करना, पैर धोकर बिस्तर पर सोने जाना, बाहर से आने के उपरांत जूता बाहर छोड़ना, प्रतिदिन स्नान, प्रतिदिन सूर्य प्रणाम अनेकानेक ऐसे व्यवहार शुचितापूर्ण जीवन के प्रतीक हैं। लेकिन सूर्यदेव, जो पृथ्वी पर स्वच्छता लाने के सबसे बड़े दूत हैं, उनका व्रत (छठ पूजा) सचमुच स्वच्छता का जीवंत उदाहरण है।

व्रती स्त्री-पुरुष सूर्यदेव से ‘निर्मल काया’ की भी मांग करते हैं। यह स्मरण रखना चाहिए कि सूर्य अपनी किरणों से शरीर को निर्मल करता है, लेकिन हमारा शरीर जहां कहीं भी जाता है, वहां साफ-सफाई रहनी ही चाहिए। वरना शरीर बीमार होगा ही। व्रत करने के पूर्व जितनी आस्था दिखाई जाती है, उसके संपन्न होने के उपरांत भी उन आस्थाओं का अभ्यास करते रहना चाहिए। तभी व्रत फलित होता है।

Chhath Puja 2016, Best WhatsApp Status, Facebook Messages, SMS, Wishes for Chhath Puja, Chhath Puja, Chhath geet, hindu festival Chhath, Chhath recipe, kharna puja, Chhath gana, hindu pooja, bhakti geet, hindu religion, hindu festival chat

दिवाली हेयर स्टाइल

दिवाली हेयर स्टाइल/hair style

diwali-hairstyle diwali-hairstyle-1

बन हमेशा से ही प्रचलन में रहे हैं. आजकल के फैशन के मुताबिक हर महिला एडवांस हेयर स्टाइल्स ही बनवाना पसंद करती है. उन्हीं में से एक हेयर स्टाइल बनाने का तरीका इस प्रकार है-

ऽ     सबसे पहले बालों में थोड़ा सा हेयर स्प्रे लगाएं. फिर क्राउन एरिया पर बालों के तीन सेक्षन निकालें. (क्राउन एरिया से दाहिने तरफ, फिर बाईं तरफ और फिर क्राउन एरिया के बीच के बाल)

ऽ     क्राउन एरिया के बीच के बालों को बैक कांबिंग करके पफ बनाएं.

ऽ     अब एक-एक करके दोनों तरफ से बालों की लेयर को उठाते हुए पफ के ऊपर पिन-अप करें और मनचाहे तरीके से फैलाते हुए डिजाइन बनाएं.

ऽ     नीचे के बचे हुए बालों को तीन भागों में बाटें और एक-एक करके बालों को फैलाते हुए बालों की चोटी बनाएं और जहां चोटी खत्म हो उसे घुमाते हुए ऊपर की तरफ पिन लगाएं. अब इसमें मनचाहे तरह से एक्सेजरीज लगाएं.

diwali hairstyle,short hairstyles,short haircuts, hairstyles for long hair,hairstyles for short hair, short hairstyles for women,black hairstyles, mens hairstyles, hairstyles for women, medium hairstyles, short haircuts for women, wedding hairstyles,latest hairstyles, Diwali hairstyle , make up,lipstick, eye makeup, makeup brushes, cosmetics, concealer, mascara, makeup artist, mineral makeup, lip gloss, eyeshadow, red lipstick, best mascara , clear mascara, blush, eyeshadow palette, eyeshadow primer, glitter eyeshade, best mascara 2013, mascara reviews, best mascara 2014, waterproof mascara, best waterproof mascara, best volumizing mascara, matte eyeshadow, eye glitter, red eyeshadow, eyeliner, mascara waterproof, waterproof makeup, makeup palettes, best eyeshadow palette, matte eyeshadow palette, makeup online