बॉडी पार्ट को उभारने वाली जूलरी है बॉडी जूलरी

 

body jewellery

0फैशन चाहे क्लोदिंग को लेकर हो, एक्सेसरीज को लेकर या फिर जलूरी को लेकर, इसमें लगातार ट्रेंड बदलते रहते हैं। लेकिन ट्रेंड बदलने के साथ इनमें कई तरह के एक्स्पेरिमेंट्स भी किए                           पहले जूलरी का मतलब होता था ईयररिंग्स, नेकलेस और कुछ दूसरे पीसेज़। लेकिन अब आ गई है हर बॉडी पार्ट के लिए जूलरी, जिससे पूरी बॉडी को कवर किया जा रहा है।
इस जूलरी का क्रेज अब दुल्हनों में देखने को मिल रहा है। यूनिक लुक पाने के लिए वे इसे पसंद कर रही हैं। डिजाइनर कहती हैं कि यह जूलरी दुल्हन का ओवरऑल लुक उभार देती है। लेकिन जरूरी है इसके अकोर्डिंग ड्रेस पहनना। इसके लिए आपको सबसे पहले डिजाइनर को बताना होगा कि आप किस तरह की जूलरी पहन रही हैं और बॉडी के किस-किस पार्ट को इससे कवर कर रही हैं और फिर उसके बाद ही ड्रेस को कट्स और शेप दी जाती है। इसे आप बॉडी कवर करने वाली जूलरी नहीं, बल्कि बॉडी पार्ट को उभारने वाली जूलरी भी कह सकती हैं।

गाउन से लेकर फ्लोर लेंथ तक की ड्रेस
अगर आप रूटीन में पहनने जा रही हैं, तो इसके साथ प्लेन ड्रेस कैरी करें। इसमें इस जूलरी खासी उभरकर नजर आएगी। डिजाइनर फलक का मनाना है कि एंगेजमेंट में मॉडर्न लुक के लिए इस तरह की जूलरी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। गाउन से लेकर फ्लोर लेंथ किसी भी ड्रेस के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। इस जूलरी को पहनने के साथ किसी और अक्सेसरी को पहनने की जरूरत नहीं। अपने कम्फर्ट के लिए क्लच कैरी किया जा सकता है। वह बताती हैं कि दरअसल, इसमें पहले ड्रेस डिसाइड कर ली जाती है और फिर उसके बाद जूलरी।

नेकलेस से लेकर कमर तक

नेकलेस से लेकर कमर तक की जूलरी में स्टोन्स की-चेन्स, गोल्डन चेन्स और पर्ल चेन्स खासतौर पर पसंद की जा रही है। इसमें कई तरह की डिजाइंस हैं और इन्हें अलग-अलग ढंग से पहना जा रहा है। अक्सेसरी डिजाइनर अंकिता कहती हैं कि इस जूलरी में पूरी बॉडी कवर होती है, इसलिए इसे बॉडी जूलरी कहा जाता है। वह बताती हैं कि इसमें पूरी बॉडी की जूलरी का डिजाइन और मटीरियल एक ही होता है, बस उसे बॉडी पार्ट्स के मुताबिक हैवी और लाइट कर दिया जाता है। मसलन, गले की जूलरी हैवी, तो टमी की जूलरी को एक पतली चेन की शेप में रखा जाता है। पहले बाजूबंद पहना जाता था, अब गले से लेकर आधे हाथ तक कवर करती जूलरी पहनी जाती है। पूरी बांहों पर जूलरी पहनी जा रही है, फिर गर्दन से लेकर कमर तक पूरी लंबी जूलरी पहनी जा रही है।

डिजाइनर्स की मानें, तो यंग जनरेशन में बीडेड इस साल खूब पसंद किया जाएगा। एक तो यह लाइटवेट होता है और दूसरा कलरफुल। डिफरेंट लुक के लिए आप बटन एंड क्वाइंस वाले बीड्स ट्राई कर सकती हैं। आप इसे कहीं भी पहनें, सबसे अलग ही दिखेंगी।

हैं। जाना है किसी की शादी में और खरीदने की सोच रही हैं जूलरी, तो आंखें बंद कर दूसरों की स्टाइल को अपनाने के बजाय अपना खुद का ट्रेंड सेट करें। तो जान लें कि इस समय क्रेज बॉडी जूलरी का है। गहनों से स्मार्ट लुक पाने में यह जूलरी आपके खूब काम आएगी।

Lifestyle-body jewellery-bollywood news-lifestyle news-latest fashion trends