गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

cuddler profession

नींद का मजा लेते ये दोनों किसी आम कपल के जैसे ही नजर आ रहे हैं, लेकिन घंटे भर बाद ये तस्वीर बदल भी सकती है। हो सकता है कि एक घंटे बाद जैकी सैमुअल किसी दूसरे पुरुष के साथ ये बेड शेयर कर रही हों। दरअसल, न्यूयॉर्क के रॉचेस्टर की रहने वाली 32 वर्षीय जैकी सैमुअल एक प्रोफेशनल कडलर (गले लगाने वाली) हैं। वो इस तरह अनजान मर्दों की स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के जरिए मदद कर अपनी पढ़ाई और बेटे का खर्च उठा रही हैं। वो रोजाना यूं सोने के बदले में 360 डॉलर (करीब 14 हजार रु.) और एक घंटे के 60 डॉलर (करीब साढ़े 3 हजार रु.) लेती हैं।

पढ़ाई का निकाल रहीं खर्च

पैसों की कमी के चलते जैकी ने स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के इस प्रोफेशन को अपनाया। उनका कहना है कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मुझे अपनी पढ़ाई और अपने बच्चे के लिए यह काम करना पसंद है। जैकी एक हफ्ते में सैनिकों से लेकर पेंशनर तक तकरीबन 30 पुरुषों के साथ इस तरह वक्त बिताती हैं। कई बार आने वालों में महिलाएं भी होती हैं।

प्रोफेशन को बुरा मानते हैं लोग

जैकी के अनुसार, इस दौरान किसी भी तरह की अश्लील हरकत पर पाबंदी है। साथ ही, अंडरगारमेंट्स से ढके शरीर के किसी भी हिस्से को छूने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग इस पेशे को बुरा मानते हैं। हालांकि, मेरे बिजनेस से ज्यादातर लोग बेखबर हैं, लेकिन इस प्रोफेशन के चलते कॉलेज से उसे निकाले जाने की धमकी भी मिली थी। वहीं, उसके क्लासमेट्स उसे वेश्या तक बुलाते हैं।

ऑनलाइन करती हैं प्रचार

जैकी बताती हैं कि उसके कुछ पुराने कस्टमर ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों की मौत हो चुकी है। कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार लड़की के साथ सोना का अनुभव लेना चाहते हैं। कुछ अपनी घरेलू परेशानियों से घिरे हैं। जैकी अपनी सर्विस का ऑनलाइन प्रचार भी करती हैं। उनका कहना है कि प्रोस्टीट्यूशन का बिजनेस इससे कहीं ज्यादा आसान है, क्योंकि कडलर में अपने को ज्यादा केंद्रित करना होता है।

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

hair colour

डिवाज़, जो फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए सेफ रहना चाहती हैं उनके लिए हेयर चॉक परफेक्ट ऑप्शन है. बालों को कलर करने से होने वाले नुकसान से घबराने वाली फैशनीस्ता के लिए, कलरफुल स्ट्रीक्स पाने का ये एक आसान तरीका है. और इसे आप जब चाहे हटा भी सकती हैं.

क्या होता है हेयर चॉक?

आजकल हेयर चॉक को वॉटर बेस्ड इंक के साथ तैयार किया जा रहा है. ये इंक माइको फाइबर की तरह काम करती है और बालों के ऊपर एक विज़िबल स्ट्राइकिंग फिल्म बनाती है. वॉटर बेस्ड इंक होने की वजह से ये आसानी से रिप्लेस हो जाती है. बालों पर कलर की जगह हेयर चॉक एक मेकप की परत की तरह काम करता है और एक-दो बार धोने के बाद ही बालों से छूटने लगता है. इसीलिए जो बालों को कलर करने से घबराती हैं ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इतना ही नहीं, ये इंक को लॉक कर देता है और जल्दी सूख भी जाता है. इंडिया में आपको L’Oreal और The Body Shop के हेयर चॉक मिल जाएंगे.

इसका इस्तेमाल कैसे करूं?

इसे लगाने का सिर्फ एक बेसिक रूल है – गीले बाल. इसके लिए बालों का गीला होना ज़रूरी है ताकि चॉक आपके कर्ल पर आसानी से लग जाए. हेयर चॉक लगाना बिल्कुल ब्लैकबोर्ड पर चॉक इस्तेमाल करने जितना ही आसान है. जिस कर्ल को आप हाइलाइट करना चाहती है, बस उस पर चॉक को रगड़िए. है ना बिल्कुल आसान. इसे लगाते समय बालों को ट्विस्ट करते रहें ताकि बालों का पूरा सेक्शन कलर हो जाए. अगर आपको कलर को ज़्यादा दिनों तक बनाए रखना है तो हेयर चॉक लगाने के तुरंत बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. ये चॉक को ड्राय कर उसे लंबे समय तक बनाए रखेगा.

 इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखूं? क्या ये बालों को नुकसान भी पहुंचाता है

हेयर चॉक आखिर चॉक ही होता है. ये बालों से नमी को सोख लेता है, इसीलिए इसे लगाने के तुरंत बाद इसे धो लें. अगर आपको सांस से जुड़ी प्रॉब्लम है तो हम आपको सलाह देंगे कि इसे इस्तेमाल करते समय अपने नाक और चेहरे को ढक लें. चॉक के फ्यूम्ज़ को इन्हेल करने से आपको परेशानी हो सकती है.

इंद्राणी ने किया शीना के जिन्दा होने का दावा

sheena - indranea

 तेजतर्रार इंद्राणी मुखर्जी अब पुलिस को घूमा रही है. उसने शीना के जिंदा होने का दावा किया है उन्होंने कहा कि शीना अमरीका में है. अब पुलिस अमरीका जाने वाले यात्रियों के बारे में डिटल तलाश रही है.

शीना बोरा मर्डर केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के जिंदा होने का दावा किया. इंद्राणी मुखर्जी ने पूछताछ के दौरान बताया कि शीना अमरीका में है.

इंद्राणी के मुताबिक शीना इसलिए सामने नहीं आ रही क्योंकि वह उससे घृणा करती है. शीना बोरा की हत्या के मामले में ही इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है.

एक समाचार चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इंद्राणी अपने दावे पर अड़ी हुई है. उसे तोड़ना बहुत मुश्किल है. पुलिस के मुताबिक 24 अप्रेल 2012 को शीना की हत्या की गई थी.

शीना की हत्या के आरोप में इंद्राणी के अलावा उसके ड्राइवर श्याम राय और पूर्व पति संजीव खन्ना को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने कार में गला घोंटकर शीना की हत्या की थी. इसके बाद शव को रायगढ़ के जंगल में जला दिया था.

इंद्राणी मुखर्जी पिछले तीन साल से दोस्तों और परिजनों को यही बता रही थी कि शीना अमरीका चली गई है. शीना के सौतेले भाई राहुल मुखर्जी ने भी कथित रूप से यही बात बताई थी.

पुलिस हत्याकांड के वक्त अमरीका जाने वाले यात्रियों के बारे में डिटल एकत्रित कर रही है ताकि यह पता लग सके कि वे झूठ बोल रहे हैं. इंद्राणी पिछले एक साल से शीना का फोन इस्तेमाल कर रही थी.

इंद्राणी ने शीना के नाम फर्जी पत्र लिखे. इंद्राणी ने शीना का फर्जी इस्तीफा भी भेजा था. सूत्रों के मुताबिक जिस लेपटॉप से इस्तीफा भेजा गया था वह बरामद कर लिया गया है.