diwali में दिखना हो कुछ अलग / diwali-fashion

 diwali में दिखना  हो कुछ अलग / diwali-fashion

diwali-fashion1 diwali-fashion-2

diwali में अगर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो अपने लुक को दें traditional के साथ मॉडर्न टच.

इस मौके पर हर कोई एथनिक पहनता है, लेकिन आप इसे थोड़ा modern टच दें. जैसे sari के साथ हॉल्टर नेक या डीप बैक वाला फिटेड ब्लाउज़ पहनें. वहीं अगर आप सूट पहन रही हैं तो थोड़ा लाइट सूट पहनें और उसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें.

 बॉडी के हिसाब से कपड़े

कोई कपड़ा आप पर अच्छा लगेगा या नहीं, इसके लिए आपका बॉडी टाइप जानना बेहद ज़रूरी है. कपड़ों को बॉडी के हिसाब से कट्स और फिट दें. आप अपनी बॉडी के हिसाब से चोली की डिज़ाइन, सूट्स के स्लिट्स, लहंगे का कट तय करें. सिंपल लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा भी आपकी diwali को खूबसूरत बना देगा.

ब्राइट कलर्स

इस दिवाली आप कुछ ब्राइट कलर्स ट्राय करें. इस मौके के लिए ऑरेंज, वेलवेट, रेड, फुशिया कलर खूबसूरत लगेंगे. diwali में पटाखों की रौनक के साथ-साथ आपकी आउटफिट के कलर्स भी सबका ध्यान खीचेंगे.

एक्सेसरीज़

कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज़ का भी खास ख्याल रखें. दिवाली थीम को ध्यान में रखते हुए एक्सेसरीज़ पहनें. जैसे बड़े झुमके, गोल्ड ब्रैसलेट, रिंग्स. अगर आप कुछ लाइट पहन रही हैं तो जूलरी हैवी होनी चाहिए और अगर आप कुछ हैवी पहन रही हैं तो जूलरी लाइट रखें.

 हेयर स्टाइल और मेकअप

diwali का मौका है, किसी की शादी नहीं, इसलिए अपने makeup को कम रखें. इसके साथ ही एक अच्छा-सा हेयर स्टाइल बनाएं. अगर आपको दीए जलाने हैं या पटाखे चलाने हैं तो कोशिश करें कि बालों को बांधने वाली हेयर स्टाइल बनाएं. बस हो गई आप diwali के लिए तैयार.

diwali-fashion-india, diwali fashion, diwali lifestyle,fashion online, latest fashion trends, fashion clothes, dresses, clothes, dresses online,mens fashion, fashion trends,latest fashion, jeans, plus size clothing, clothing stores,cocktail dresses,prom dresses, evening dresses,maxi dresses,formal dresses,dresses for women,fashion shop,online fashion,clothes online,fashion websites,fashion designer,new fashion,fashion style,fashion blog,fashion magazine,1950s fashion,fashion dresses,fashion store

 

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

ये 7 चीज़ें दिवाली पर न करें गिफ्ट

dhanteras_puja

ये तो सब ही जानते हैं कि इस त्योहार पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं। हालांकि हम आपको ये बता दें कि कई बार अनजाने में हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे नाराज़ हो जाती हैं।

1. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के मौके पर गणेश जी और मां महालक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो ज़रूर लायी जानी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं।

2. इस पांच दिन के पर्व के दौरान इन पांच धातुओं – सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज़ किसी प्रियजन को गिफ्ट न करें।

3. दिवाली के मौके पर रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन कभी भी दोस्त को गिफ्ट नहीं करें।

4. दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज दोस्त को गिफ्ट न करें।

5. धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।

6. धनतेरस के दिन तेल न खरीदें और न ही लकड़ी ने बना कोई सामान खरीदें।

7. इन पांच दिनों के दौरान काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।

diwali-never-ever-gift-these-7-things-to-your-friends, diwali,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali gift ,celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival,  ‪Diwali ‪Smartphone

खरीदारी का शुभ मुहुर्त/dhanteras-puja-2016

खरीदारी का शुभ मुहुर्त

jhanteresh-puja

दिवाली यानि की दीपावली से पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस त्योहार में खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अगर यह नक्षत्र सोमवार, गुरुवार और रविवार को आता है तो यह नक्षत्र ज्यादा फलदायी होता है। इस साल कार्तिक अमावस्या से पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन का पड़ रहा है। इस दिन आपकों अपने आराध्य देव और कुलेदवता की पूजा करनी चाहिए। इस पूजा से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और आपके घर में धनवर्षा होती है।

पुष्य नक्षत्र के दिन नए बही-खातों और लिखापठी की चीजों को शुभ मुहूर्त में खरीद कर उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठान में स्थापित करना चाहिए। साथ ही सोना-चांदी, बहुमूल्य रत्न, ज्वैलरी आदि भी खरीदना शुभ होता है।

धनतेरस पर ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
धनतेरस इस साल 28 अक्टूबर के दिन यानी शुक्रवार को है। बता दें कि 27 अक्टूबर शाम 4 बजकर 17 मिनट त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ हो जायेगी, जो 28 अक्टूबर सांय 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर खरीदारी करने का पहला शुभ मुहूर्त 27 अक्टूबर शाम 5 बजकर 40 मिनट से रात 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। जबकि 28 अक्टूबर को खरीदारी का दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। अगर आप नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर के दिन सुबह 09 बजकर 05 मिनट से शाम 04: 15 मिनट तक रहेगा।

2016 Dhanteras Puja, Dhantrayodashi Puja ravi–pushya-nakshatra-pujan-on-diwali-never-lack-of-funds, eco-friendly-diwali, green-diwali, garden lighting ideas, diwali ,diwali festival, diwali lights,diwali 2016,  happy diwali,deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes,deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival, Ten Bollywood Diwali clashes, OnePlus, ‪Diwali, ‪Smartphone

रोशन करें बगिया/garden lighting ideas

रोशन करें बगिया

garden-lighting-ideas

एक घर में प्रवेश करने का माध्यम सबसे पहले आपकी बगिया या लॉन होता है. इसलिए इन त्योहारों के मौसम में आप इन्हें उपेक्षित तो नहीं ही करना चाहेगीं. रोशनी का त्योहार दीवाली हो या फिर किसी तरह की पार्टी. अगर आप अपनी बगियां के सौंदर्य में चार चांद लगाना चाहती हैं तो बस इसे महज रोषनी से संवार दें फिर देखें कि त्योहारों की पार्टी का मजा कैसे दुगुना हो जाएगा.

रोशनी में वह जादू होता है जो खुशी के माहोल को रोमांटिक और रोमांचक बना देता है. लाइट की रंग-बिरंगी रोशनी में सभी का मूड खुषनुमा हो जाता है. इसलिए त्योहारों का मजा उठाना चाहती हैं तो अपनी बगिया चाहे वह कितनी ही छोटी-मोटी हो, उसे लाइट का मैजिक जरूर दिलाएं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. यदि आपके पास बहुत सी आउटडोर लाइट्स नहीं हैं तो भी ज्यादा चिंता की बात नहीं हैं. आप इंडोर लाइट्स को ही दुगुना प्रयोग से बाहर यूज कर सकती हैं.

रोशनी की झालर-

आमतौर पर रोषनी के लिए स्ट्रिंग लाइट का प्रयोग किया जाता है. इसे पेड़-पौधों पर आसानी से फिक्स करके लगाई जा सकती हैं. इसे टेबल, डेस्क पर भी समानतौर पर लगाकर रोशनी की जा सकती है.

रंग-बिरंगी रोशनी –

चेंजिंग लाइटिंग देखने में काफी अच्छी लगती हैं. परमानेंट जलने वाली लाइट अगर कलरफुल हो तो वह भी अपना सम्मोहक लुक छोड़ने में कामयाब रहती है. इसके साथ कंदील लटकाए जा सकते हैं जो अपनी मध्यम रोषनी से जादू कियेट करते हैं.

सेंट्रल टेबल की लाइटिंग-

पार्टी या त्योहारों में खाने पीने की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. इसके लिए लालटेन या लैम्प को जला सकते हैं. इस तरह की रोषनी आपकी बुफे टेबल या सेंट्रल टेबल का लुक बदल सकती है.

कार्नर की जगमगाहट-

रोशनी ऐसी होनी चाहिए कि कोई कोना छूटना नहीं चाहिए. वैसे कोनों में खासतौर पर अधिक रोषनी करके रखनी चाहिए. जो दूर से देखने पर काफी सुंदर लगती है. फ्लोर लैम्प का सबसे अच्छा प्रयोग इन्हीं कोनों को जगमगाने में किया जा सकता है.

बैटरी से चलने वाली लाइट-

लाइट की सजावट के लिए बैटरी से चलने वाली लाइट एक अच्छा आप्सन हो सकता है. यदि आप पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाए बगैर अपनी बगिया को रोषन करना चाहते हैं तो बैटरी-चालित लाइटिंग कर सकती हैं.

कैंडल की रोशनी

– रोशनी की सजावट में आप परमानेंट-टेमपरी लाइट के अलावा दिये और कैंडल से भी रोशनी कर सकती हैं. थोड़ी देर के लिए ही सही इसकी रोशनी आपका मन मोह सकती है.

लाइटिंग करने से पहले ध्यान रखें

-सबसे पहले एक एलेट्रिशियन को बुला कर अपने बगीचे का निरीक्षण करा लें. उससे सलाह लेकर लाइट की सेंटिग बगैरह करवा सकती हैं.

-अपनी बगिया को व्यवस्थित कर लें. प्लांट पॉट को साफ-सुथरा करके, यदि पेंट करने की जरूरत हो तो वह भी कर लें, एक क्रम में सजा लें. ध्यान में रखें कि पौधे इस तरह से व्यवस्थित करें कि उन्हें पानी और धूप आसानी से मिलती रहें.

-फलावर पॉट सजाने का मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें ऐसी जगह पर नहीं रखे जहां से उठने-बैठने-चलने और काम करने में दिक्कत आएं.

-छोटे और नाजुक पौधों में लाइट लैम्प और लाइट झालर का अनावष्यक भार न डालें. इससे पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.

-लाइटिंग के लिए वह पौधा या पेड़ चुनें जिसका तना मजबूत हो.

-पहले से यह निर्धारित कर लें कि जो पौधे लाइट के लिए अधिक सेंसटिव हों उनमें लाइट न सजाएं.

-लाइटिंग के लिए वह पेड़ न चुने जिस पर पक्षियों ने अपने घोसले या मधुमखियों ने अपने छत्ते बनाएं हों.

diwali,   diwali festival     , diwali lights,diwali 2013 happy diwali     deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes, deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

दीप का अर्थ जीवन में खुशियां बांटना /diwali festival

diwali-light

दीप का अर्थ जीवन में खुशियां बांटना

diwali,   diwali festival     , diwali lights,diwali 2013 happy diwali     deepavali diwali 2014,

दीपों का त्योहार आने वाला है. दीप जलाने का अर्थ होता है सब कुछ रोशन कर देना. रोशन होने का मतलब केवल अंधेरा भगा देना नहीं हो सकता बल्कि एक अर्थ में सभी के जीवन में खुशियां बांटना भी हो सकता है. त्योहारों में हम जितना अधिक रिचुअल्स का पालन करते हुए दिखते हैं उतना क्या हम लोक कल्याण के लिए कुछ करते हैं? हमेशा यह देखा जाता है कि दीपावली में ढेरों पटाखे न फोड़ने की अपील की जाती है. होली में पानी न बरबाद करने की हिदायतें जारी की जाती हैं. बकरीद में कुर्बानी न करने का मैसेज दिया जाता है. कहने का अर्थ है कि त्योहारों के नाम पर लकीर का फकीर न होकर एक प्रगतिशील नागरिक बने रहने और पुरातन परिपाटी जिससे न केवल हमारा नुकसान हो रहा है बल्कि समाज के लोगों पर भी प्रभाव पड़ता है, त्यागने की बातें होती हैं. हम त्योहारों के असली मतलब को समझते हुए उन्हें मनाने के बारे में विचार करना चाहिए जिससे अपने साथ-साथ दूसरों को भी सम्मिलित कर सकें और हमारे आस-पास खुशियां बिखरने लगें.

खुशियां बांटने में हैं असली सुख

हमें यह बचपन से ही सिखाया जाता है कि जो भी हमारे पास है उसे बांटकर खाना चाहिए. तो बड़े होने पर हम यह बात क्यों नहीं याद रख पाते हैं? हमने हमेषा देखा है कि जब भी हम किसी को खुशियां देते हैं तो वह हमें ढेर सारी दुआएं देकर जाता है.  कहने का अर्थ है कि देने में ही असली सुख है. त्योंहारों में हम जो भी खर्च करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें कुछ भाग निकालकर दूसरे जरूरतमंद को देना हमें आत्मिक सुख से भर देगा. हमारे आसपास ऐसे अनगिनत लोग होगें जो छोटी-मोटी जरूरतों के मोहताज हों, उन्हें उनकी आवष्यकता के अनुसार देकर त्योहारों का असली मकसद पूरा करें.

प्रकृति के साथ-साथ चलें

कोई भी त्योहार प्रकृति को नुकसान पहुंचाकर नहीं मनाया जा सकता है. आखिर जब हम इसी धरती पर रहते हैं तो इसे अशुद्ध कैसे कर सकते हैं?  इसके पर्यावरण, जीव-जंतुओ और पेड़-पौधों को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं? दीपों से उजाला करने की जगह हम लाइट की तमाम झालरों या कैंडल जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. पटाखें तो ध्वनि और वायु पोल्‍युशन के कारण कुख्यात हो चुके हैं. तो क्यों न हम घी और तेल के दिये जलाने के साथ-साथ पटाखे न फोटने का कृतसंकल्प ले लें.

थोड़ा रचनात्मक हो जाएं

घर को सजाने के लिए जरूरी नहीं है कि बाजार से समानों को खरीद-खरीदकर घर भर डालें. सड़क और बाजार में  अपनी कला का प्रदर्षन करने वाली छोटी-छोटी दुकानों से समान खरीदकर उनके त्योहार बनाने में सहायता कर सकते हैं. घर में पड़ी बेकार की चीजों से आप खुद सजावटी चीजें बनाकर री-यूज को बढ़ावा देकर अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखा सकती हैं. प्रकृति से थोड़े पत्ते और फूल लेकर भी अपने घर को सुंदर तरीके से सजाया जा सकता है.

सामूहिक रूप से उत्सव मनाएं

हमेषा कहा जाता है कि त्योहारों का मजा अपनों के साथ आता है. इस बात का अर्थ समझते हुए त्योहार हमेषा सामुहिक रूप से मनाने चाहिए. एक कैम्पस या सोसायटी में रहने वाले सभी लोग मिलकर कार्यक्रम को एक जगह इकट्ठे मनाने से हमारे अंदर सामुहिक भावना को जन्म देती है. आजकल हम अपने पड़ोसियों में अपनी दिलचस्पी खोते जा रहे हैं. जबकि हमारा सुख-दुख जानने वाला सबसे निकट हमारा पड़ोसी ही होता है. ऐसे में अपने पड़ोसी और उनके पड़ोसियों के साथ मिलने-जुलने की भावना इन त्योहारों की मार्फत करने में लाभ ही लाभ है.

सोच-समझकर उपहार दें

अपनी खुषियां प्रर्दषित करने के लिए हम एक-दूसरे को उपहार बांटते हैं. उपहार देने के लिए कभी दबाव में नहीं आना चाहिए. उपहारों को कभी अपने स्टेटस का सवाल नहीं बना लेना चाहिए. उपहार आपकी खुषी बढ़ाने का माध्यम हो सकते हैं न कि बुराई करवाने वाला कारक. इसलिए उपहार ऐसे देने चाहिए जिससे सामाने वाला व्यक्ति जुड़ सके. उपहार के नाम पर व्यर्थ की चीजें बांटने से बचना चाहिए. त्योहारों के समय मिठाई बगैरह काफी खराब आती हैं उन्हें देने से बचना चाहिए.

diwali,   diwali festival     , diwali lights,diwali 2013 happy diwali     deepavali diwali 2014, diwali lamp, diwali greetings,diwali wishes, deepavali greetings, diwali cards, diwali greeting cards, diwali msg, why is diwali celebrated, happy diwali sms, diwali messages, diwali for kids, diwali games, diwali celebrationcrackers online, buy crackers online diwali sms happy diwali sms, crackers online shopping, deepavali festival

 

स्‍टाइलिश दिवाली साड़ी

स्‍टाइलिश दिवाली  साड़ी

karwa-chouth-sari

 फैशन इंडस्ट्री में कोई भी ट्रेंड टिका नहीं रहता है लेकिन साड़ी एवरग्रीन है. करवाचौथ हो या दिवाली साड़ी के अलग-अलग ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं. प्रिंटेड से लेकर हैवी बॉर्डर की लाइट साड़ी, पेस्टल कलर्स से डार्क कलर तक, साड़ियों के कई स्टाइल हैं. लेकिन एक ट्रेंड लंबे की फिल्मों से लेकर अब तक बना हुआ है और वो है मल्‍टीकलर, डेप, मल्‍टी लेयर साड़ी।

इस साड़ी में कोई हैवी एम्बेलिश्मेंट या कढ़ाई नहीं है, लेकिन फिर भी ये काफी हॉट लगती है. और इसका क्रेडिट जाता है, हमारी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज को. ये प्लेन और प्रिंटेड साड़ी से बॉडी के कर्व्स को अच्छे से दिखाती है और सेक्सी लुक देती है.

फ्यूजन का है जमाना

फ्यूजन का है जमाना

backless-choli

दिल्‍ली में चल रहे आमेजन इंडिया फैशन विक में इंडियन टेक्‍सटाइल्‍स का फ्यूजन देखने को मिला। डिजाइनरों ने तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंटस किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यह सही टाइम हैं जब वेडिंग सीजन दस्तक देने वाला है। आजकल शादी के मौके पर लड़कियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न भी नजर आना चाहती है। यही कराण है कि शादी की स्पेशल ड्रेस के लिए दुल्हनों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने लहंगा चोली में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। एक नजर इस बार के ब्राइडल फैशन पर जो बकौल मानसी पूरी तरह से लहंगा-चोली के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है-

स्टाइलिश है लहंगा चोली

साड़ी तो सदाबहार है ही पर दुल्हन के लिबास के रूप में इसे लहंगा-चोली से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। पिछले कुछ सालों में दुल्हन के पहनावे के रूप में लहंगा-चोली को अधिक लोकप्रियता मिलने लगी है। हालांकि इस मामले में पसंद अपनी-अपनी है।

चोली नही कुरती

ड्रेस डिजाइनर्स के अनुसार इस बार लहंगे के साथ कुरती फैशन में है। फुल कुरती के साथ बैक लैस क्रॉस डोरी स्पेशल लुक देगी। साथ ही अंगरखा चोली भी ट्रेंडी लुक देगी। वहीं इस बार मौसम के अनुसार थ्री फोर्थ स्लिव का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ब्राइडल ड्रेस में वर्क और डिजाइंस के साथ कपड़े का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए ब्राइडल लहंगे और कुरती, सिमर सिफोन, जॉर्जेट, सिमर जॉर्जेट के साथ सिल्क में काफी पसंद किए जा रहे हैं।

modern-design

चोली को परंपरागत रखें

लहंगा-चोली का स्वरूप ऐसा है कि इसमें क्रिएटिविटी की संभावना कहीं अधिक है। इस परिधान में मुख्य रूप से एड़ी तक पूरी लंबाई की एक स्कर्ट होती है, एक ब्लाउज या चोली होती है और एक स्टोल या दुपट्टा होता है यानी तीन पार्ट होते हैं। इसलिए इसके हर पार्ट के साथ क्रियेटिविटी दिखायी जा सकती है। चाहे तो चोली को परंपरागत रखें या फिर इसे स्लीवलेस या नेक कट को डीप करके इसे पाश्चात्य रूप भी दिया जा सकता है। इसी तरह लहंगे को भी परंपरागत रखा जा सकता है या फिर यूरोपीय स्कर्ट के रूप में ढाला जा सकता है। इसके अलावा घेरे की डिजाइनिंग भी कई आकर्षक ढंग से की जा सकती है। अगर आप चोली या लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो कोशिश कीजिए कि इसका दुपट्टा या स्टोल भारी न हो।

 

फैब्रिक भी हो बेमिसाल

कट के साथ-साथ लहंगा-चोली बनाने में फैब्रिक का खास ध्यान रखना पड़ता है, ताकि स्कर्ट के घेरे में फोल्ड सही आए। लहंगा के लिए ब्रोकेड, जॉजर्ट, चंदेरी आदि फैब्रिक को अच्छा माना जता है। वैसे इन दिनों मार्केट में हर तरह के मैटेरियल जैसे जॉर्जेट, प्योर क्रे प, सिल्क, नेट, नेट-सिल्क, क्रेप नेट, सिमर नेट, शिफॉन, ब्रोकेड फैब्रिक, सिमर शिफॉन से बनने वाले ब्राइडल लहंगों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है। नेट के इस्तेमाल से भी लहंगों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। साथ ही लहंगा-चोली को और हैवी और खूबसूरत बनाने के लिए तमाम चीजें, जैसे गोटा, लेस, जरदोजी, सिक्वेंस, क्रिस्टल आदि के अलावा भारी कसीदाकारी भी करवायी जा सकती है।

 

रंगों का निराला अंदाज

यदि रंगों की बात करें तो सुर्ख लाल रंग को ही कुछ समय पहले तक सबसे अधिक पसंद किया जाता था, पर अब नीला, हरा, गुलाबी, चॉकलेटी, नारंगी आदि रंगों की लोकप्रियता भी बढ़ी है। ग्रीन-रेड, महरून-ग्रीन, ऑरेंज-सिल्वर, गोल्डन-महरून, पिंक-सिल्वर कॉम्बिनेशन के अलावा प्योर रेड, डार्क पिंक, परपल, आसमानी कलर्स के ब्राइडल लहंगे काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा लहंगा-चोली में मल्टी कलर का इस्तेमाल भी देखने को मिल रहा है। साथ ही लाइट टोन पसंद करने वालों के लिए गोल्डन कलर अच्छा आप्शन है। वहीं मोव, पिंक विद पर्ल कलर, एमरीन ग्रीन कलर भी अच्छे लगते हैं। डीप टोन के लिए शैंपेन और वाइन कलर भी पसंद किया जा रहा है। आमतौर पर शादी में ब्ल्यू, नेवी ब्ल्यू कलर दुल्हन नहीं पहनती, लेकिन इस बार पिंक कलर के साथ नेवी ब्ल्यू कलर में काफी प्रयोग किए गए हैं।

 

हैवी वर्क है पहली पसंद

बदलते दौर में लड़कियों की पसंद भी बदल गई है। ब्राइडल लहंगे में इस बार खास बदलाव देखने को मिल रहा है। फैशन विशेषज्ञों के अनुसार प्योर जार्जेट फेब्रिक पर बारीक सोरोस्की से वर्क खास डिमांड है, जो हैवी लुक देता है। इसके साथ ही दो-तीन फेब्रिक के मैच से तैयार किए गए लहंगे शिमर विद सोबर लुक देंगे। घेर वाले लहंगों की जगह इस बार स्ट्रेट कट लहंगे ट्रेंड में रहेंगे। अब लड़कियां हल्के और कम वर्क के लहंगें शादी के लिए पसंद नहीं करतीं बल्कि उन्हें तो हैवी वर्क लहंगें ज्यादा पसंद आ रहे हैं। लड़कियों का मानना है कि शादी के दिन सबसे खूबसूरत लगने के लिए यदि उन्हें कुछ ज्यादा खर्च भी करना पड़ जाए तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। ब्राइडल ड्रेस में अब ट्रेडीशनल वर्क तो इन है ही साथ ही जरदोजी और वेलवेट वर्क पसंद किया जा रहा है। वहीं गोटापत्ती, स्टोन वर्क, डायमंड वर्क और थ्रेड वर्क काफी मशहूर हो रहा है।

 

किसपर क्या जंचेगा

इस बार दुल्हन के लहंगे में कई नए डिजाइन शामिल किए गए हैं। फैशन डिजाइनर्स का मानना है कि दुल्हन के लहंगे में कट का इफेक्ट खास तौर से देखा जा सकता है। स्लिम ट्रिम दुल्हन के लिए जहां फिश कट लहंगे खास हैं, वहीं हैल्दी गर्ल्स के लिए बारीक कलीदार लहंगे प्रिफर किए जा रहे हैं। फिश कट लहंगे ऊपर से घेर और बीच में फिटिंग लिए हुए होते हैं। इस लहंगे में बॉटम घेरदार और नैरो बॉटम डिजाइंस रख सकते हैं। कम हाइट वाली लड़कियों के लिए बारीक कलीदार लहंगे और ए लाइन लहंगे चलन में हैं। ये दुल्हन को अच्छा बॉडी फ्लो देते हैं। इसमें सिंपल कली या लाइन के साथ आठ या सोलह कलियों का मिक्सर भी बाजार में उपलब्ध है। साथ ही दुल्हन के सोबर लुक के लिए सिंपल एंब्रेला कट लहंगे भी पसंद किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक ब्राइडल के लिए स्ट्रेट लहंगे का चलन देखने को मिला था जोकि अब फिर से बदल कर कलीदार हो गया है। इसके अलावा अंब्रेला शेप में भी ब्राइडल लहंगे बाजार में उपलब्ध हैं।

 

स्टायलिश साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

मानसी की मानें तो साड़ी में भी इस बार कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। ब्राइडल साड़ी में इस बार सबसे बड़ा चेंज उसके वर्क व वेट को लेकर देखने को लेकर हुआ है। आमतौर पर ब्राइडल वियर हैवी वेट और हैवी वर्क वाला हुआ करता था, पर इस बार भरावदार कारीगरी के साथ कम वजनी साडिय़ों का ट्रेंड है। साडिय़ों में सिंगल की बजाय दो-तीन तरह के मिक्स फेब्रिक यूज किए जा रहे हैं जैसे जार्जेट, शिफान, ब्रासो, शिमर, नेट आदि। इस पर रेग्यूलर बार्डर के साथ ही पूरी साड़ी पर वर्क सेटिंग की जा रही है। कलर्स की बात करें तो काफी ब्राइट कलर फैशन में है। इस ब्राइडल साड़ी के साथ ब्लाउज भी डिजाइनर व हैवी लुक वाले हैं। आमतौर पर साड़ी के कलर व फेब्रिक से मैच करते हुए ब्लाउज तैयार किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार का फैशन स्टेटमेंट कुछ और ही है। इस बार ब्लाउज का फेब्रिक साड़ी में यूज किए गए फेब्रिक से बिल्कुल अपोजिट यानी कंट्रास है। इसमें वर्क वाला बार्डर लगाया गया है। यह हैवी लुक की साड़ी के साथ पूरी तरह से मैच करता है।

फैशन क्राइम

fashion-crime-1

अगर आप अपने वॉडरोब को अपडेट नहीं किया है तो आप फैशन क्राइम की शिकार हो सकती हैं; फैशन गुरूओं का मानना है कि इन सीजन में दो बातों का ध्यान रखें। एक तो ड्रेस की  फीटिंग अच्‍छी हो और  कपड ब्राइट कलर्स के हों;
शॉर्ट इज हॉट्
पिछले कुछ समर सीजन्स में भले ही लॉन्ग ड्रेसेज और काफ्तान आपने जमकर पहने हों, लेकिन इस बार शॉर्ट इज हॉट का फंडा फॉलो करें। इसलिए लॉन्ग ड्रेसेज को वॉर्डरोब में रखें ही नहीं और इनकी जगह यंग और चिक लुक वाले आउटफिट्स को पे्रफरेंस दें। जंपसूट कैरी करती हैं, तो ये भी लंबे नहीं लें।
लूज फिट को मारें किक
काफ्तान भी अब ट्रेंड में नहीं हैं और ना ही नेचर से इंस्पायर्ड बोल्ड प्रिंट्स को पसंद किया जा रहा है। अच्छी फिटिंग के टॉप और ड्रेसेज ही आपको इस बार समर क्वीन का टैग दिलवाएंगे।
फिटेड लिनन पैंट्स

समर्स में हैरम पैंट्स काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन ये इस सीजन में यह आउट होने वाला है। इनकी जगह आपकी वॉर्डरोब में फिटेड लिनन पैंट्स होनी चाहिए। और चॉइस चाहिए, तो हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और थ्री-फॉर्थ्स के बारे में सोच सकती हैं। इनको बॉडी शेप के मुताबिक अच्छी फिटिंग में लें।

नियॉन है सही चॉइस
हालांकि समर्स के दूसरे ब्राइट कलर्स का चार्म अभी बाकी है, लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स नियॉन कलर्स पर फिदा हैं। तो समर्स में हॉट दिखने के लिए आप भी इन कलर्स को इग्नोर नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर येलो कलर को, जो इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर भी खासा हिट है। इस कलर की शेड्स के साथ खूब प्ले करें।
मेकअप भी हो ब्राइट
ब्राइट कलर्स की बात चली है, तो अबकी बार ये सिर्फ आउटफिट््स तक ही सीमित नहीं हैं। स्टाइल पंडितों की सलाह है कि इस सीजन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का सीधा फंडा मेकअप में कलर्स ट्राई करना है। कलर्स सिंपल नहीं, बोल्ड होने चाहिए।

बस एक नजर चाहिए

बस एक नजर चाहिए

 

jewellery latest-jewellery-1 latest-jewelleryवैवाहिक समारोह हो या फिर कोई नाइट पार्टी आज के दौर में फैशन हल्का-फुल्का हो गया है. भारी-भरकम ज्वेलरी व डार्क मेकअप की जगह अब युवतियां लाइट व सिंपल सोबर रहना पसंद करती हैं, ताकि वे कंर्फटेबल रह सकें और फैशन उन्हें उबाऊ न लगे. ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी युवतियां ज्वेलरी प्रिफर करती हैं.

अब वे हर उस नए फैशन को बडे शौक के साथ अपना रहे हैं जो उन्हें आकर्षक व डिजाइनर लुक देता है.

नेकलेस, ब्रासलेट, ईयररिंग्स, एंकलेट्स आदि ज्वेलरी के ये तमाम रूप जरकिन की जगमगाहट से युवतियों के सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं जो कि अनेक डिजाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं.

मार्केट में इस समय लाइटवेट ज्वेलरी की बहार है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ अच्छे ब्रांड की होती है. क्रिस्टल स्टोन व जरकिन के नगों से जडीं ये ज्वेलरी युवतियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

latest-sari-style

शादी का विचार आते ही दूल्हे के बाद किसी चीज का ख्याल आता है तो वह है शादी का लहंगा. इसलिए लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये. शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं. नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग. वैसे तो आजकल कि फैशनेबल लडकियां लाल कम और पिंक मैजेंटा नारंगी  बैगनी नीला या फिर लाइट कलर ज्यादा चूज करती हैं. यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं. आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हाल ही में लाजपथ नगर स्थित नरगिस साड़ी ने ब्राइडल कलेक्षन लांच किया है. यही नहीं वी-मार्ट ने भी वेडिंग कलेक्‍शन लांच किया है.  फिर देर किस बात की चुनिए अपने पसंद का लहंगा और बनिए स्टाइल दिवा