रोमांस की क्‍लास

रोमांस की क्‍लास

romance-class-in-china

कहते हैं रोमांस कोई बच्‍चों का खेल नहीं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी   में क्लास लगाकर रोमांस करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा कोर्स है, जिसे शी शू नाम के ट्यूटर पढ़ाते हैं। इसमें सेल्फ प्रेसेन्टेशन से लेकर अपने अपोजिट सेक्स को लुभाने तक की तमाम टेक्निक्स शामिल हैं। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाली ये चीन की पहली यूनिवर्सिटी है। ये कोर्स सोशल कंडीशंस के देखते हुए शुरू किया गया है।
– चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते अकेले रह रहे बच्चों के अपने हमउम्र से रिलेशनशिप कम हो रहे हैं।
– चीन के मशूहर सेक्सोलॉजिस्ट ली यिन्हे के मुताबिक, जिस लड़के की बहन होती है, उसे ज्यादा बेहतर तरीके से लड़कियों से इंटरैक्ट करना आता है।

– साथ ही, कई फैमिलीज में पढ़ाई प्रभावित होने के डर से बच्चों पर ऐसे रिलेशनशिप में न पड़ने का प्रेशर भी होता है।

  – तियानजिन यूनवर्सिटी में ‘थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ रोमांटिक रिलेशंस’ कोर्स की क्लासेज चलाई जा रही हैं।

– इसमें पावरप्वाइंट स्लाइड्स के जरिए शी स्टूडेंट्स को सिखाते हैं कि किस तरह वो अपना लुक बेहतर करें।
– इसमें कपड़ों से सेलेक्शन से लेकर लड़की या लड़के से बातचीत करने के तरीके तक सबकुछ बताया जाता है।
– कोर्स में ये भी सिखाया जाता है कि प्रपोजल ठुकराए जाने पर भी किस तरह का व्यवहार किया जाए।
– शी कहते हैं, हम स्टूडेंट्स को किस करना नहीं सिखाते हैं। हम उन्हें अपोजिट सेक्स के साथ कम्युनिकेशन बिल्ड करना सिखाते हैं।
– उन्होंने कहा कि कोर्स में सात और सेशन होते हैं, जिसमें इंसान को दूसरों से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना सिखाया जाता है।
– इसके साथ ही रोमांटिक रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ लीगल प्रॉब्लम के बारे में जानकारी दी जाती है।
– यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को पढ़ाने वाले शी सिंगल हैं और इस बात को मानते हैं कि वाइफ या गर्लफ्रेंड न होना कितना शर्मनाक होता है।

 

गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

गले लगकर सोने का नया बिजनेस, कमा लेती हैं 3 हजार रुपए

cuddler profession

नींद का मजा लेते ये दोनों किसी आम कपल के जैसे ही नजर आ रहे हैं, लेकिन घंटे भर बाद ये तस्वीर बदल भी सकती है। हो सकता है कि एक घंटे बाद जैकी सैमुअल किसी दूसरे पुरुष के साथ ये बेड शेयर कर रही हों। दरअसल, न्यूयॉर्क के रॉचेस्टर की रहने वाली 32 वर्षीय जैकी सैमुअल एक प्रोफेशनल कडलर (गले लगाने वाली) हैं। वो इस तरह अनजान मर्दों की स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के जरिए मदद कर अपनी पढ़ाई और बेटे का खर्च उठा रही हैं। वो रोजाना यूं सोने के बदले में 360 डॉलर (करीब 14 हजार रु.) और एक घंटे के 60 डॉलर (करीब साढ़े 3 हजार रु.) लेती हैं।

पढ़ाई का निकाल रहीं खर्च

पैसों की कमी के चलते जैकी ने स्नगलिंग (लिपटकर सोना) के इस प्रोफेशन को अपनाया। उनका कहना है कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मुझे अपनी पढ़ाई और अपने बच्चे के लिए यह काम करना पसंद है। जैकी एक हफ्ते में सैनिकों से लेकर पेंशनर तक तकरीबन 30 पुरुषों के साथ इस तरह वक्त बिताती हैं। कई बार आने वालों में महिलाएं भी होती हैं।

प्रोफेशन को बुरा मानते हैं लोग

जैकी के अनुसार, इस दौरान किसी भी तरह की अश्लील हरकत पर पाबंदी है। साथ ही, अंडरगारमेंट्स से ढके शरीर के किसी भी हिस्से को छूने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग इस पेशे को बुरा मानते हैं। हालांकि, मेरे बिजनेस से ज्यादातर लोग बेखबर हैं, लेकिन इस प्रोफेशन के चलते कॉलेज से उसे निकाले जाने की धमकी भी मिली थी। वहीं, उसके क्लासमेट्स उसे वेश्या तक बुलाते हैं।

ऑनलाइन करती हैं प्रचार

जैकी बताती हैं कि उसके कुछ पुराने कस्टमर ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों की मौत हो चुकी है। कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार लड़की के साथ सोना का अनुभव लेना चाहते हैं। कुछ अपनी घरेलू परेशानियों से घिरे हैं। जैकी अपनी सर्विस का ऑनलाइन प्रचार भी करती हैं। उनका कहना है कि प्रोस्टीट्यूशन का बिजनेस इससे कहीं ज्यादा आसान है, क्योंकि कडलर में अपने को ज्यादा केंद्रित करना होता है।

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

हेयर चॉक से करें हेयर कलर

hair colour

डिवाज़, जो फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए सेफ रहना चाहती हैं उनके लिए हेयर चॉक परफेक्ट ऑप्शन है. बालों को कलर करने से होने वाले नुकसान से घबराने वाली फैशनीस्ता के लिए, कलरफुल स्ट्रीक्स पाने का ये एक आसान तरीका है. और इसे आप जब चाहे हटा भी सकती हैं.

क्या होता है हेयर चॉक?

आजकल हेयर चॉक को वॉटर बेस्ड इंक के साथ तैयार किया जा रहा है. ये इंक माइको फाइबर की तरह काम करती है और बालों के ऊपर एक विज़िबल स्ट्राइकिंग फिल्म बनाती है. वॉटर बेस्ड इंक होने की वजह से ये आसानी से रिप्लेस हो जाती है. बालों पर कलर की जगह हेयर चॉक एक मेकप की परत की तरह काम करता है और एक-दो बार धोने के बाद ही बालों से छूटने लगता है. इसीलिए जो बालों को कलर करने से घबराती हैं ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इतना ही नहीं, ये इंक को लॉक कर देता है और जल्दी सूख भी जाता है. इंडिया में आपको L’Oreal और The Body Shop के हेयर चॉक मिल जाएंगे.

इसका इस्तेमाल कैसे करूं?

इसे लगाने का सिर्फ एक बेसिक रूल है – गीले बाल. इसके लिए बालों का गीला होना ज़रूरी है ताकि चॉक आपके कर्ल पर आसानी से लग जाए. हेयर चॉक लगाना बिल्कुल ब्लैकबोर्ड पर चॉक इस्तेमाल करने जितना ही आसान है. जिस कर्ल को आप हाइलाइट करना चाहती है, बस उस पर चॉक को रगड़िए. है ना बिल्कुल आसान. इसे लगाते समय बालों को ट्विस्ट करते रहें ताकि बालों का पूरा सेक्शन कलर हो जाए. अगर आपको कलर को ज़्यादा दिनों तक बनाए रखना है तो हेयर चॉक लगाने के तुरंत बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. ये चॉक को ड्राय कर उसे लंबे समय तक बनाए रखेगा.

 इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखूं? क्या ये बालों को नुकसान भी पहुंचाता है

हेयर चॉक आखिर चॉक ही होता है. ये बालों से नमी को सोख लेता है, इसीलिए इसे लगाने के तुरंत बाद इसे धो लें. अगर आपको सांस से जुड़ी प्रॉब्लम है तो हम आपको सलाह देंगे कि इसे इस्तेमाल करते समय अपने नाक और चेहरे को ढक लें. चॉक के फ्यूम्ज़ को इन्हेल करने से आपको परेशानी हो सकती है.

अधिक रोमांस खुशी की गारंटी नहीं

अधिक रोमांस खुशी की गारंटी नहीं

hot pic

प्रेमी युगल या दंपति के बीच ज्यादा सेक्स उन्हें अधिक खुशी नहीं देता, क्योंकि ज्यादा सेक्स से उनमें इसके प्रति अरूचि पैदा होने लगती है और उन्हें सेक्स में ज्यादा आनंद भी नहीं आता। कार्नेज मेलन विश्वविद्यालय (सीएमयू) के शोधकर्ताओं की एक टीम, जिसमें एक भारतीय मूल के शोधकर्ता भी हैं, ने इसका खुलासा किया। पहली बार सेक्स करने के बाद इससे मिलने वाले आनंद और सेक्स करने की इच्छा में गिरावट शुरू हो जाती है।

सीएमयू के इंजिनीयरिंग एवं लोकनीति विभाग के वैज्ञानिक एवं इस अध्ययन के शोधकर्ता तमर कृष्णमूर्ति के अनुसार, “”बार-बार सेक्स करने की बजाय युगल को ऎसा माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जो उनकी इच्छाओं को जगाए। साथ ही उन्हें सेक्स को ज्यादा मजेदार बनाना चाहिए।”” सेक्स करने की बारंबारता और खुशी के बीच संबंध की जांच करने के उद्देश्य से अनुसंधानकर्ताओं ने 128 दंपतियों को अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक बार सेक्स करने के लिए कहा।

इसके बाद शोधकर्ताओं ने दोनों समूहों के बीच तीन महीने की अवधि के बाद खुशी का स्तर परखा। जिस समूह के दंपतियों को अधिक बार सेक्स करने की सलाह दी गई थी, उनमें खुशी में इजाफा होने की बजाय थो़डी कमी ही हुई। इस समूह वाले दंपतियों ने सेक्स की इच्छा में कमी और सेक्स के दौरान मिलने वाले आनंद में भी कमी की बात कही। कृष्णमूर्ति ने कहा, “”हालांकि ऎसा नहीं है कि इसकी वजह सीधे-सीधे अधिक सेक्स करना है, बल्कि इसका कारण यह है कि उन्हें ऎसा करने के लिए कहा गया, न कि उन्होंने खुद से ऎसा किया।””

शोध के परिणामों के विपरीत शोधकर्ताओं का मानना है कि कुछ दंपति अपनी भलाई सोचकर बहुत कम सेक्स करते हैं और मानते हैं कि सही दिशा में सेक्स की बारंबारता बढ़ाना लाभदायी हो सकता है। शोध पत्रिका “इकोनॉमिक बिहेवियर एंड ऑर्गेनाइजेशन” के ताजा अंक में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि इसकी बजाय खुश रहने वाले लोगों में सेक्स की दर बढ़ सकती है या स्वस्थ रहने वाले लोगों में खुशी और सेक्स की दर दोनों में इजाफा हो सकता है।

ऐसी फिल्में मर्दों की लाइफ को बनाती है स्‍पाइसी

sexy_couple_watching_porn

बीते दिनों आए एक अध्ययन के अनुसार, जो पुरुष ऐसी फिल्में देखते हैं, उनकी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी होती है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में इस विषय पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्‍होंने ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित होता हो कि पॉर्न फिल्में देखने वाले पुरुष किसी गंभीर व गुप्त बीमारी के शिकार होते हैं।

शोधकर्ता निकोल प्राउस और जेम्‍स ने 20 साल की उम्र के 280 युवकों पर यह अध्ययन किया। इस स्टडी में खुलासा हुआ कि जो पुरुष पॉर्न फिल्में देखते हैं उनकी सेक्‍स लाइफ अच्‍छी होती है। स्टडी के दौरान उन युवकों को सावधानी के साथ उनके द्वारा हर हफ्ते पॉर्न देखे जाने के घंटों को लिखकर रखने के लिए कहा गया।

इसके साथ ही उन्हें सेक्‍स आकांक्षाओं और क्रियाकलापों को लेकर एक प्रश्‍नावली के जवाब भी देने के लिए कहा गया। जब शोधकर्ताओं ने अध्ययन के नतीजे निकाले तो वे आश्चर्यचकित रह गए। नतीजों के अनुसार, जिन लोगों ने पॉर्न फिल्में देखीं थीं, उनकी सेक्स लाइफ अच्छी थी बजाय उनके जिन्होंने बिल्कुल भी ऐसी फिल्में नहीं देखीं थीं।

कैटरीना की खूबसूरती जानिये उन्हीं की जुबानी

कैटरीना की खूबसूरती जानिये उन्हीं की जुबानी

katrina-hot
क्या आप भी जानना चाहेंगे बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की दमकती त्वचा का राज. अगर हां, तो गौर करें कि लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसेडर एक्ट्रेकस कैटरीना कैफ खुद यह कहती हैं कि महिलाओं को अपनी उम्र के मुताबिक, अपनी त्वचा और शरीर की हर तरह से देखभाल करनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर ताउम्र महिलाओं को खूबसूरत दिखना है तो उन्हें अपनी त्वचा के प्रति जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कैट ने जोर दिया महिलाओं की सतर्कता पर
खुद 31 साल की हो चुकीं कैटरीना कैफ ने एक मेल के जरिए दिए इंटरव्यू में बताया, ‘हमें अपनी त्वचा के प्रति जरा भी लापरवाह नहीं होना चाहिए. खासतौर पर उस समय जब हम रोजाना ही धूल, मिट्टी और प्रदूषण के बीच वक्तह गुजार रहे हों.’ उन्होंबने कहा, ‘हमें यूवी किरणों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन की जरूरत को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए.’

चेहरे को तरोताजा रखने के लिए करती हैं क्या
आगे बोलते हुए कैटरीना ने कहा, ‘मैं अपने चेहरे को तरोताजा और खिलखिलाता हुआ रखने के लिए पूरे दिन में ढेर सारी तरल चीजें खासतौर पर पानी पीती हूं. मैं घर पहुंचने के बाद अपना मेकअप जरूर उतारती हूं और घर में रहने के बावजूद त्वचा को सूखने से बचाने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करती हूं.’

कैट बोलीं लीजा रे के लिए
बताते चलें कि कैटरीना कैफ ने लोरियल के लिए एक्ट्रेचस लीजा रे के साथ मिलकर एक विज्ञापन को शूट किया है. इसको लेकर कैटरीना कहती हैं कि लीजा बेहद पेशेवर और जिंदादिल हैं. इसके लिए वाकई उनकी तारीफ करनी होगी.

वरूण बहल का समर कलेक्‍शन

वरूण बहल का समर कलेक्‍शन

varun-bahal-collection

वरूण बहल का कलेक्‍शन अपने अलग डिजाइन और फैब्रिक के लिए फैशन जगत में अलग पहचान रखता है शायद यही कारण है कि इन्‍होंने बहुत कम समय में सेलीब्रेटी डिजाइनर बन गए हैं; इन्‍होंने समर सीजन को देखते हुए नया रेंज लांच किया है; इनके कलेक्‍शन में मरून, इंडिगो, पीच और रोज पिंक जैसे कलर आपको देखने को मिल जाएंगे जो इंडियन ब्राइड के फेवरेट कलर में से एक है;

 

नरगिस साड़ी का समर कलेक्‍शन

नरगिस साड़ी का समर कलेक्‍शन

nargis-sari
फेस्टिव और शादी के सीजन में फैशन नए अंदाज में है और नया फैशन ट्रेंड है फैशन फ्यूजन. सिंपल साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनना इन दिनों युवतियां काफी पसंद कर रही हैं.
फुलकारी, मिरर वर्क, कश्मीरी या चिकन एंब्रॉयडरी साडि़यां स्टाइल और इंडियन डिजाइन का मिक्स चलन में हैं.  इनकी खासियत यह है कि इन्हें खास मौको पर तो पहना ही जा सकता है उसके अलावा इन्हें कैजुअल मौकों पर भी पहना जा सकता है.

Untitled-1
इन दोनों रंगों को भी आप हल्के और गहरे कई शेड्स में पहन सकते हैं. गर्मियों में ये सेड्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं. लोगों की पंसद को देखते हुए नरगिस साडि़यों के कुछ नए सेड्स लांच किए हैं.

नींद न देखे टूटी खाट इश्क न देखे जात कुजात

फेसबुकिया लव के कारण यूरोप की लेडी पुलिस बनी पंजाब की बहू

facebook-love-marriage-eu

किसी ने ठीक ही कहा है नींद न देखे टूटी खाट .. इश्क न देखे जात कुजात। यानि इश्क में जात-पात और धर्म कोई मायने नहीं रखता। इसी बात को सच साबित करती है पठानकोट के सरना के नितिन और लातविया (यूरोपियन कंट्री) की एगीटा की प्रेम कहानी।पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड पार्टी में, फिर फेसबुक पर बातें और आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नितिन साइप्रस में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और एगीटा लातविया पुलिस में सार्जेंट है। 2013 में कॉमन फ्रैंड पार्टी में दोनों मिले और दोस्ती हो गई। इसके बाद फेसबुक पर चैटिंग होती रही तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों को एक-दूसरे से इतना लगाव हो गया कि 27 वर्षीय एगीटा और 29 वर्षीय नितिन ने बीते सप्ताह भारतीय परंपरा के अनुसार शादी कर ली। शादी के लिए एटिगा 2 महीने की छुट्टी लेकर भारत आई है। मार्च अंत में नवविवाहित जोड़ा वापस साइप्रस रवाना हो जाएगा।एगीटा और नितिन ने बताया कि बीते सप्ताह जुगियाल में दोनों परिणय सूत्र में बंधे हैं। एगीटा का कन्यादान समाजसेवी अशोक ठाकुर ने किया। शादी की सभी रस्में भारतीय रिति-रिवाज में हुई और एगीटा भी भारतीय परिधान में नजर आईं। उसने कहा कि वह विदेश जाकर भी भारतीय सांस्कृति को नहीं भूलेगी। हालांकि, डयूटी के दौरान उसे वर्दी पहननी पड़ेगी पर ड्यूटी ऑफ होते ही वह भारतीय ड्रेस पहनेंगी।

 

मोदी ने पहना अपने ही नाम का सूट

मोदी ने पहना अपने ही नाम का सूट

modi-fabric_650_012615015754

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गला सूट की चारो ओर चर्चा हो रही है, जो उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते समय पहना था। पूरे सूट पर हर जगह नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ चाय पे चर्चा और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी गहरे नीले रंग के बंदगला सूट में नजर आए थे। पूरे सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियां थीं, जिसपर नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था।

फैशन डिजाइनर सामंत चौहान ने कहा कि यह बुनाई का एक अत्यंत बेहतरीन नमूना है और इसकी कीमत तकनीक व कपड़े की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कपड़े को बनाने में 80 हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। वहीं, डिजाइनर राकेश अग्रवाल ने कहा कि नाम को इस तरह से बुना गया था कि वह महीन धारी की तरह लग रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतरीन पसंद है। इस तरह की बुनाई बरबेरी से हेर्म्स तक कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कर रहे हैं।

एक अन्य डिजाइनर गौतम गुप्ता इस बात से आश्वस्त हैं कि उसकी बारीकी देखकर ऐसा नहीं लगता कि उस कपड़े का निर्माण मशीन में किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उस कपड़े को इटालियन ऊन से बनाया गया है, तो वह बेहद महंगा होगा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कपड़े में नाम की पट्टियों वाली पोशाक किसी ने पहली बार पहनी है। इससे पहले इटली के पदच्युत नेता होस्नी मुबारक के बारे में कहा जाता है कि साल 2011 में उन्होंने ऐसा ही सूट पहना था।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने अपने तरह-तरह के पहनावे से फैशन समुदाय का ध्यान अपनी ओर खासा आकर्षित किया है। नाम लिखी पट्टियों वाला उनका यह सूट सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर लिखा कि नमो के उस सूट के बारे में क्या कहा जाए जिसपर उनका नाम लिखा था।