ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

ये ब्राइड नहीं स्टाइलिश ब्राइड है

latest-sari-style

शादी का विचार आते ही दूल्हे के बाद किसी चीज का ख्याल आता है तो वह है शादी का लहंगा. इसलिए लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये. शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं. नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग. वैसे तो आजकल कि फैशनेबल लडकियां लाल कम और पिंक मैजेंटा नारंगी  बैगनी नीला या फिर लाइट कलर ज्यादा चूज करती हैं. यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं. आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हाल ही में लाजपथ नगर स्थित नरगिस साड़ी ने ब्राइडल कलेक्षन लांच किया है. यही नहीं वी-मार्ट ने भी वेडिंग कलेक्‍शन लांच किया है.  फिर देर किस बात की चुनिए अपने पसंद का लहंगा और बनिए स्टाइल दिवा