दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

दूल्हा के बिना बन रही हैं दुल्हन, जानें क्यों

Bridal-Veil-For-Wedding-2

पिछले कुछ समय से जापान में एकल युवतियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि वे कॅरिअर को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं, बजाय परिवार बसाने के। यही कारण है कि कई एजेंसियां एकल युवतियों को ध्यान में रखकर विशेष सेवाएं दे रही हैं। ऐसी एक सर्विस है ‘सोलो वेडिंग’, जो क्योटो की सेरका ट्रैवल्स एजेंसी ने शुरू की है।

यह एजेंसी उन युवतियों को शादी जैसा वातावरण तैयार करके देती हैं, जो दुल्हन की तरह सजना-संवरना चाहती हैं। हालांकि, यह असली शादी बिल्कुल नहीं होती है। इस तरह की शादी में दुल्हन को पूर्ण परिधान में सजाकर रिसेप्शन होता है और मेहमान भी आते हैं, जो दुल्हन को बधाई देते हैं। एक दिन के इस कार्यक्रम को युवतियां एन्जॉय करती हैं और अगले दिन फिर जॉब पर निकल जाती हैं।

 

इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी पेशेवर लोग संभालते हैं, ताकि शादी का वातावरण असली जैसा ही लगे। दुल्हन की ख्वाहिश के अनुरूप खूबसूरत जगहों पर उसका फोटोशूट भी कराया जाता है। इस सर्विस का पैकेज है, जो एक लाख 70 हजार से शुरू होता है।