Diwali Makeup

Make up,lipstick, eye makeup, makeup brushes, cosmetics, concealer, mascara, makeup artist, mineral makeup, lip gloss, eyeshadow, red lipstick, best mascara , clear mascara, blush, eyeshadow palette, eyeshadow primer, glitter eyeshade, best mascara 2013, mascara reviews, best mascara 2014, waterproof mascara, best waterproof mascara, best volumizing mascara, matte eyeshadow, eye glitter, red eyeshadow, eyeliner, mascara waterproof, waterproof makeup, makeup palettes, best eyeshadow palette, matte eyeshadow palette, makeup

 मेकअप – Diwali Makeup

makeover

महिलाएं ऐसा makeup चाहती हैं, जो लाइट और नेचुरल लुक दे. वह makeup से अपने फेस के पिंपल्स और डार्क सर्कल्स को भी छिपाना चाहती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह का makeup चलन में है.

अगर आपका कलर सांवला है तो आप डीप यलो या रिच गोल्डन टोन फाउंडेशन का चुनाव करें. यह आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है. इसके अलावा, फेयर कलर वाली लड़कियां मॉश्चरराइजर का प्रयोग करें यह उनको नेचुरल लुक देगा. मेकअप के बेस में फाउंडेशन जरूर रखें. हालांकि अब इसे हाथों पर मलने के बजाय ब्रश से लगाएं. यह ज्यादा इफेक्टिव होता है.

 

लुक को दिलचस्प बनाना चाहती हैं तो अपने makeup किट में शामिल करें कुछ कारगार टिप्स

  • आजकल कपड़ों से मैच करता हुआ मेकअप फैषन में है. लोग आई मेकअप में तरह तरह का नया प्रयोग कर रहे हैं जैसा कि इन मॉडल ने किया है. हमेषा कपड़ों के षेड को ध्यान में रखते हुए आई षैडो लगाएं. यह आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
  • इन दिनों ऑरेंज कलर इन है. इसलिए इस कलर को आप अपने makeup में यूज कर सकती हैं.   और आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.
  • हेयर स्टाइल हेयर के मामले में कुछ नया होने के बजाए पूरी तरह से पुराना फैशन लौटकर आ गया है. इसमें फेंच स्टाइल की चोटी और ऊंचे जूडे टेंड में हैं. हाफ कर्ल और बालों की लॉन्ग लेंथ की भी खूब डिमांड आ रही है. यानी टोटली फंकी लुक.