चिकन बिरयानी

biryani-6

चिकन बिरयानी

जब जुबान पर चिकन बिरयानी का नाम आए तो भला किसके मूंह में पानी नहीं आएगा। चिकन बिरयानी के चाहने न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में है। इसका लजीज स्वाद इतना है कि आप इसे हप्ते में दो बार खाए बिना रह ही नहीं सकतें। आइए आज बिरयानी बनाते हैं।

  सामग्री (Ingredient)

250 g बासमती चावल, 2 बड़े चम्मच शुद्ध घी, 1 प्याज के स्लाइस,2 कली लहसुन कटी, 1 हरी मिर्च कटी, 1 टुकडा अदरक कटा, 650 g चिकन के छोटे छोटे टुकड़े, 1 बड़ा चम्मच चिकन मसाला, एक चौथाई चम्मच नमक, तीन चौथाई चम्मच गरम मसाला, 3 टमाटर कटे, आधा छोटा चम्मच हल्दी, 2 तेजपत्ते, 4 छोटी इलाइयची, 4 लौंग, एक चौथाई चम्मच केसर के धागे, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 कप हरी मटर के दाने।

 चिकन बिरयानी बनाने की विधि (Method)

चावल को धोकर आधे घंटे तक ठंडे पानी में भिगोकर निकाल लें। तेल गरम करके प्याज को सुर्ख फ्राई कर लें। फिर अदरक, लहसुन व हरी मिर्च डालकर दो मिनट चलाते हुए फ्राई करें। चिकन मसाला, नमक और गरम मसाला डालें व एक मिनट बाद टमाटर डालकर। 5 -7 मिनट तक फ्राई करके आंच से उतार लें और एक और रख दें। एक पेन में घी गरम करें! फिर तेजपत्ते, लौंग व इलायची को एक मिनट तक फ्राई करके हल्दी। चावल व मटर डाल दें! इसे पांच मिनट तक फ्राई करें और आधा लिटर पानी डालकर आंच तेज़ कर दें एक उबाल आने पर केसर डाल दें और ढककर धीमी आंच पर 6 -8 मिनट पकाएं। जब चावल पक जाएँ और पानी सुख जाए तब पका चिकन डाल दें व हल्के हाथों से ऊपर नीचे करके आंच बंद कर दें और ढककर और 15 मिनट ढके रहने दें! फिर सर्व करें।