प्‍यार का इजहार

these-are-male-butt-cake-4-1384161359-1384161359-ceke8

प्‍यार का इजहार कुछ इस तरह से किया

 आप हैरान हो रहे होंगे कि प्‍यार का इजहार और तरह से। लेकिन हम आपको बता दें कि यह केक है। ये तो देखने में ऎसा लग रहा है। ये भला केक कैसे हो सकता हैपहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है।पहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है। रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।

 रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।केक आर्टिस्ट नताली साइडसर्फ ने इस केक को बनाने में करीब 40 घंटे का समय लिया। ये केक कुछ खास है। जिसमें दो सिर हैं और देखने पर लगता है कि दोनों को बेदर्दी से धड से अलग कर दिया गया है।दोनों खून से सने हुए हैं। एक चेहरा जहां खुद साइडसर्फ का है वहीं दूसरा उनके मंगेतर डेविड का। हैरानी हो रही है ये देख कर की कोई कप्पल ऎसा भी कर सकता है।देखने में ये दोनों केक असली सिर ही नजर आते हैं। दोनों सिरों को एक सफेद तख्ती पर रखा गया है और उसके नीचे एक लाइन में “टिल डेथ डू अस पार्ट” लिखा हुआ है।टेक्सास के एक थिएटर में शादी करने वाली साइडसर्फ बताती हैं कि उन्होंने केक का ये डिजाइन इसलिए चुना क्योंकि उनके पति को भूतहा फिल्में बहुत पसंद हैं। वो बताती हैं कि उन्होंने ये केक बनाने से पहले किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया था। वो इसे देखने वालों की प्रतिक्रिया जानना चाहती थीं, इसलिए इसे सबसे छिपाकर रखा था।