एक इंच की दूरी पर सोते हैं तो सावधान

 

couple-sleeping-in-bed

क्या आप अपने पार्टनर को गले लगाकर सोते हैं, या फिर उससे ज्यादा से ज्यादा एक इंच की दूरी पर सोते हैं? आपके सोने की पोजिशन से पता चलता है कि आपका रिलेशन कितना मजबूत है। रिसर्च के मुताबिक जो लोग अपने पार्टनर से एक इंच या उससे कम की दूरी पर सोते हैं, उनके बीच प्यार ज्यादा होता है, और उनके अपने रिश्ते में खुश होने की संभावना दूसरे लोगों की तुलना में कहीं अधिक होती है। सबसे सुखी कपल वे होते हैं, जो एक-दूसरे की तरफ मुंह करके, एक-दूसरे को टच करते हुए सोते हैं।

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रफेसर रिचर्ड वाइसमैन ने बताया कि एक-दूसरे के ज्यादा करीब लेटकर सोने वाले कपल्स में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा अपने रिलेशन में खुश थे, जबकि एक-दूसरे से दूर लेटकर सोने वालों में सुखी कपल्स केवल 68 फीसदी ही थे। इस रिसर्च में 1,100 लोगों को शामिल किया गया, जिनमें 42 परसेंट कपल्स का कहना था कि वे एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं। यह भी पता चला कि एक-दूसरे के करीब सोने वाले कपल्स के एक्स्ट्रवर्ट होने की संभावना ज्यादा होती है।साथ ही स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि खुद में सिमट कर सोने वाले लोग फैसला न कर पाने वाले, व्याकुल और आलोचना के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।