स्टाइलिस्ट बिग रिंग

1384515801-rin3

स्टाइलिस्ट बिग रिंग का जमाना

बॉलीवुड और हॉलीवुड ऎक्ट्रेस जेनिफर ऎनिस्टोन की बिंग रिंग इन दिनों सभी को अट्रैक्ट कर रही है वहीं बॉलीवुड सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चान ने एक फंक्शन के दौरान स्टाइलिश रिंग पहननी है। आप भी स्टाइलिश जूलरी पसंद है, तो इसके बारे में सोच सकती हैं-

बडे साइज की रिंग इस समय खूब पसंद की जा रही है। भले ही ये रिंग्स वेट में कम हैं, लेकिन गोल्ड के साथ स्टोंस से उनको खूबसूरत लुक दिया गया है। इसमें भी ट्रडिशनल डिजाइंस ज्यादा डिमांड में हैं।

मॉड के साथ यूनीक लुक यंग गर्ल्स एकदम उस स्टाइल पर फिदा होती है, जिनमें वह मॉड लुक के साथ यूनीक भी दिखें। इसकी बानगी है बिंग रिंग यानी बडे साइज की रिंग। इसकी `ालिटी इसका साइज है। यानी जितनी बिग, उतनी अट्रैक्टिव। आपको बता दें कि फैशनेबल लुक पाने में इसका साइज खासा मायने रखता है।

एक्सेसरी डिजाइनर के अनुसान पहले गोल्ड केवल यलो कलर में ही आता था, लेकिन अब इसमें वाइट, रेड, पिंक और दूसरे कई कलर्स आने लगे हैं। इसलिए गर्ल्स इसे मिक्स गोल्ड में पहनना प्रिफर कर रही हैं। यहां तक कि बिंग रिंग ने कई फिंगर्स पर रिंग्स पहनने के ट्रेंड को आउट कर दिया है। रेग्युलर ड्रेसेज के साथ इन दिनों ट्रेंड मल्टीकलर पैटर्न में एक बडी रिंग पहनने का है। वैसे, बिंग रिंग की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इवनिंग पार्टी या किसी अकेजन पर इसे बखूबी कैरी किया जा रहा है। दरअसल, पार्टी वियर के साथ ऎसी रिंग्स बेहद ग्लैमरस लुक देती हैं।

डिजाइन लाइट, लेकिन दिखे हैवी सोने में आ रही तेजी को देखते हुए जूलर्स अब ऎसी डिजाइंस तैयार करने लगे हैं, जिसका डिजाइन दिखने में तो हैवी होता है, लेकिन होती लाइट हैं। इससे गोल्ड को खरीदना हर किसी के लिए पॉसिबिल हो पाता है। गोल्ड में हैवी डायमंड का यूज किया जाता है, इसलिए गोल्ड की `ांटिटी उसमें कम रहती है। मिक्स होने से वह क्लासी पीस बन जाता है। दरअसल, पिछले 2- 3 साल में सोने में तेजी को देखते हुए जूलर्स ने डिजाइंस का अट्रैक्शन बरकरार रखते हुए जूलरी का वजन कम कर दिया है, ताकि इनकी कीमत कस्टमर्स के बजट में आ जाए, लेकिन यूथ को यह स्टाइल भा रहा है।