मोबाइल बना सकता है नामर्द!

00935IN02844 (1)

स्मार्टफोन या मोबाइल के ज्यादा क्रेजी पुरुष यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है। एक नई स्टडी में पता चला है कि मोबाइल के ज्यादा संपर्क में रहने से पुरुषों के नामर्द हो जाने का खतरा है। स्टडी के अनुसार अगर पुरुष दिन में चार घंटे या उससे अधिक समय तक मोबाइल अपने साथ रखते हैं, तो उनके नामर्द होने का खतरा उनकी तुलना में ज्यादा है, जो 2 घंटे तक मोबाइल के संपर्क में रहते हैं। वैज्ञानिकों का सुझाव है कि खासकर पुरुषों को मोबाइल प्रेम से थोड़ा संयम बरतते हुए इसके संपर्क में दो घंटे से अधिक नहीं रहना चाहिए।

हालांकि वैज्ञानिक यह भी मान रहे हैं कि नई स्टडी के इस परिणाम को पुख्ता करने के लिए अभी और शोध की जरूरत है। इस नई स्टडी को हाल में यूरोपियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी में जारी किया गया है।