मल्टी दाल मसाला वडे

मल्टी दाल मसाला वडे
Masala Vada
साम्रगी

1/4 कप  अरहर दाल
1/4 कप चना दाल
1/4 कप उरद दाल
1/4 कप मसूर दाल
2 साबुत लाल मिर्च
2  हरी मिर्च
1/2 टी स्पून जीरा
1 छोटा अदरक का टुकड़ा
चुटकी भर हींग
कुछ करी पत्ते
नमक
1प्याज बारिक कटी हुई

बनाने की विधि
————
सबसे पहले ऊपर दिए गए सभी दालों को  एक साथ आधे घंटे तक भीगा कर रखें ।फिर छलनी की मदद से पानी निथार लें ।अब दालों को साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च, अदरक, जीरा, हींग, नमक  के साथ पानी की छींट मारकर दरदरा  पीस लें।बेहतर टेस्ट के लिए एक बारिक कटी प्याज भी  बैटर में मिला सकते हैं ।इस  तैयार  मिश्रण  से पाँच मिनट में आप स्वादिष्ट वड़े बना सकते हैं।
हाथ में थोड़ा पानी  लगा लें और तैयार पेस्ट को हाथों में लेकर  एक  प्लास्टिक सीट पर  छोटे-छोटे पैटिज बनाते जाए और गर्म तेल में हल्की आंच पर तलें ,सुनहरे  होने के बाद तेल से  निकाल  लें ।नारियल की चटनी के साथ गर्म क्रिस्पी  मल्टी दाल मसाले  वड़े  को  सर्व करें।

पौष्टिक तत्‍व —-

अगर आप अपने परिवार की सेहत के साथ समझौता नहीं करना चाहते तो मल्टी दाल मसाला वड़े बेहतर विकल्‍प हो सकता है । सेहत के लिए मल्टी दाल मसाला वड़े काफी अच्‍छा होता है। कई दालों को एक साथ मिक्‍स करके बनाया जाता है इसलिए पौष्टिक तत्‍व मल्टी दाल मसाला वड़े में ज्‍यादा होता है। मल्टी दाल मसाला वड़े स्‍वादिष्‍ट होने के साथ साथ पौष्टिक तत्‍व से भरपूर है।

गोंद की बर्फी जन्माष्टमी के लिए

गोंद की बर्फी जन्माष्टमी के लिए

janmastmi recipe

सामग्री

50 ग्राम गोंद

100 ग्राम मखाना

50 ग्राम बादाम

50 ग्राम काजू

25 ग्राम खरबूजे के बीज

1 कप कद्दूकस करा हुआ सुखा नारियल

1 कप घी (गोंद तलने के लिए)

2 कप चीनी

1/2 छोटा चम्मच छोटी इलाइची का पाउडर

1 1/2 कप पानी

 

विधि

 

एक कढाई को गरम करे उसमे खरबूजे के बीज डाल के भूने जब बीज फूल जाये तो उसे बाहर निकाल ले. उसी कढाई में मखाने डाल के भून के निकाल ले. फिर कद्दूकस करा हुआ नारियल धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक भूने के निकाल ले. गोंद के टुकड़े अगर बहुत बड़े हो तो उसे तोड़ के थोडा छोटा कर ले. कढाई में घी डाल के गरम करे,

गोंद को गरम घी में डाल के मध्यम आंच पर तले, जब गोंद फूल के बड़े हो जाये तो तुरंत कढाई से बाहर निकाल ले. गोंद बहुत जल्दी जल के कड़वा हो जाता है.

काजू, बादाम, और बीज को मिला के दरदरा पीस ले. मखाने को भी दरदरा पीस ले. गोंद को भी दरदरा पीस ले. अब एक कढाई में पानी और चीनी मिला के गरम करे, जब एक तार की चाशनी बन जाये तो चाशनी में पिसे हुए मेवे, नारियल, मखाना, गोंद और इलाइची पाउडर डाल के अच्छे से मिलाये, जब मिश्रण थोडा सूखने लगे तो गैस बंद कर दे.

एक थाली में घी लगा के चिकना कर ले. बर्फी का सारा मिश्रण थाली में डाल के गीले हाथ से या फिर कलछुल के फैला के बराबर कर दे. फिर ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट के जन्माष्टमी पर भगवान् को भोग लगाये और सबको खिलाये.

 

 

 

राखी रेसिपी स्वीट समोसा

 

sweet-samosa

राखी रेसिपी स्वीट समोसा

सामग्रीः

250 ग्राम मैदा

200 ग्राम खोया

50 ग्राम मिले-जुले मेवे कटे हुए

1 टीस्पून छोटी इलायची पिसी हुई

3 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए)

200 मिली घी तलने के लिए

200 ग्राम पिसी चीनी

 

विधिः

मैदे में घी पिघला कर मिलाएं. फिर हल्के गुनगुने पानी से नर्म गूथ लें. गीले और निचोड़े मलमल के कपड़े एक तरफ ढक कर रखें.

एक कड़ाही में 1 टीस्पून घी डालकर गर्म करें. फिर मेवे डालकर हलका सुनहरा करें. अब खोया डालकर धीमी आंच पर हलका गुलाबी होने तक भूनें. चीनी मिलाएं. फिर 1-2 मिनट चलाते हुए मिलाएं. आंच से उतारकर इलायची पाउडर मिलाएं.

अब गूथे हुए मैदे की छोटे-छोटे लोइयां बनाकर गोलाकार बेल लें. पूरी के बराबर बेल कर बीच से आधा काटकर मावा मिश्रण भरें और समोसे के समान अच्छी तरह सील करके मध्यम आंच पर सुनहरा कर लें. गरमागरम स्वीट समोसा तैयार है.

राखी रेसिपी कलाकंद

rakhi kalakand

राखी रेसिपी कलाकंद

सामग्रीः

तीन चैथाई कप पनीर

8 चम्मच मिल्क पाउडर

एक चैथाई कप षक्कर

आधा कप मलाई

आधा चम्मच इलायची पाउडर

10 बादाम

 

विधिः

एक बर्तन में पनीर, मिल्क पाउडर, श्‍क्कर, मलाई, आधा चम्मच इलायची पाउडर का मिश्रण तैयार कर उसे हल्की आंच में रख दें.

उसके बाद 20-25 मिनट तक मिश्रण के गाढ़ा होने तक हिलाते रहें.

अब उसे डिश में निकाल लें.

ठंडा होने पर उसे बर्फी के आकार में काटें, बाद में बादाम के लंबे कटे टुकड़ों से इसे सजाएं.

लीजिए हो गया तैयार आपका राखी रेसिपी कलाकंद

 

मिनी बैड पिज़्ज़ा

mini bread pizza

मिनी  बैड पिज़्ज़ा

बनाने के लिए चाहिए –

बैड पीस -4

टमाटर -1 बारीक कटा हुआ

पनीर -4 टुकड़े

प्याज-1-बारीक कटा हुआ

दही -2 बड़े चम्मच

हरा धनिया –  2 चम्मच बारीक कटा हुआ

मोजरेला चीज़-2 क्यूब

शिमला मिर्च -1 बारीक कटा हुआ

काली  मिर्च  पाउडर-1 चम्मच

नमक स्वादानुसार

टमाटर सॉस -2 चम्मच

घी या रिफाइंड तेल -4 बड़े चम्मच ।

ऐसे बनाएं –

सूजी में टमाटर ,प्याज ,शिमला मिर्च,चीज़, हराधनिया,पनीर,दही,काली मिर्च पाउडर टमाटर सॉस और नमक मिलाएं।इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।  बैड को गोल आकार में काट लें।अब इस पर एक चम्मच सूजी का मिश्रण लगाएं । तवा गर्म करें उस पर एक चम्मच घी लगाएं, मिश्रण लगे हुए भाग की तरफ से बैड को रख कर ब्राउन होने तक हल्की आंच पर सेंकें।धनियापत्ती,सॉस और घिसा हुआ चीज पिज़्ज़ा पर डालें और सर्व करें ।

चीज़ पनीर सैंडविच

cheeze paneer sandwich

चीज़ पनीर सैंडविच

बनाने के लिए  चाहिए –

बैड पीस -4

पनीर -2 चम्मच

चीज़ या बटर-2 चम्मच

टमाटर -1 बारीक कटा हुआ

प्याज -1 बारीक कटा हुआ

हरा  धनिया -थोड़ा सा

करीपत्ता 5 से 6 पत्ती ।

लाल मिर्च -नमक – स्वादनुसार

ऐसे बनाएं – पनीर को छोटे टुकड़ों में काटें,टमाटर,प्याज,पनीर,चीज़,और हराधनिया करी पत्ती को मिलाएं । नमक और मिर्च मिलाएं। अब बैड पर 1 चम्मच चीज़ लगाएं,मिश्रण को बैड पर फैलाएं । इन पर सादा बैड पीस रख कर सर्व करें । इन्हें टोस्टर में सेंक कर भी बनाया जा सकता है ।

चटपटा बैड रोल

bread roll pic

चटपटा बैड रोल

बैड- 5 पीस

आलू उबले हुए -5 मीडियम साइज़

मटर, गाजर, शिमलामिर्च -बारीक कटी हुई -2 -टेबुल स्पून

हरीमिर्च -बारीक कटी  हुई-आधा चम्मच

हरा धनिया-2 चम्मच

चाट मसाला  -स्वादनुसार

नमक -स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

ऐसे बनाएं चटपटा बैड रोल -सबसे पहले बैड-पीस के किनारे काटकर अलग करें ।आलुओं को मैश कर लें । सब्जियों को हल्का उबाल कर हाथ से हल्का मैश करें अब इस मिश्रण में मिर्च, नमक,चाट मसाला मिलाएं।आलू के साथ मिक्स करें ।  बैड के पीस को हल्का गीला करें, मिश्रण को बीच में भर कर मनचाहे आकार के बैड रोल बनाएं। टमाटर  सॉस या हरे धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।

ऐसे बनाएं लंच बॉक्‍स फूड को टेस्‍टी

Cremica - Surprise Pita Sandwiches Cremica - Sandwich Mayo

सुबह उठते ही सबसे बड्ी समस्‍या होती है कि पति और बच्‍चों को लंच बॉक्‍स में क्‍या दें; अगर आपके बच्‍चे और पति आपके द्वारा बनाए गए लंच बॉक्‍स के खाने से बोर हो गए हैं तो आपके इस समस्‍या का समाधान क्रीमिका की नई सैंडविच मेयो कर सकती है; क्रीमिका ने लंच बॉक्‍स फूड को टेस्‍टी बनाने के लिए छह अलग अलग स्‍वाद वाले मेयो लांच किया है जो इस प्रकार है; यह खाने में टेस्‍टी तो है ही साथ ही सेहत के हिसाब से भी ठीक हैं;

नूडल्स के पकौडे़ – Noodles Pakore

नूडल्स के पकौडे़ – Noodles Pakore

jhatpat tomato rice 289
नूडल्स और पकौडे़ दोनो ही सभी को बहुत पसंद आते हैं. दोनो की जुगलबंदी से बने नूडल्स पकौडे़ एक अलग और टेस्टी स्नैक है जो खाने में बहुत अच्छा लगता है.

ज़रूरी सामग्री:

  • बेसन – 1 कप
  • कार्न फ्लोर – 2 टेबल स्पून
  • नूडल्स – 1 कप उबाले हुये
  • मशरूम – 2 छोटे-छोटे कटे हुये
  • बन्द गोभी – आधा कप पतली कटी हुई
  • हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच, लम्बे पतले टुकड़े कटे हुये
  • हरा धनियां – 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
  • तेल – पकोड़े तलने के लिये

बनाने की विधि:

किसी बर्तन में नूडल्स डूबने जितना पानी डाल कर उबाल लें और उबाल आने पर उसमें 1 छोटा चम्मच तेल और नूडल्स डाल लें. नूडल्स को नरम होने तक उबाल लें.  और फिर छान कर इनका पानी निकाल दें और थोडा़ ठंडा पानी डालकर इन्हें धो लें. नूडल्स तैयार हैं.

अब एक बर्तन में बेसन और कार्न फ्लोर डाल कर थोडा़ सा पानी डालकर अच्छे से घोल बनाएं ताकि गांठें ना बनें.फिर थोडा़ और पानी डाल कर पकौडे़ के घोल जितना पतला घोल बना लें.

अब उसमें नमक, लालमिर्च, हरी मिर्च, हरा धनियां, अदरक, कटे हुये मशरुम, पत्ता गोभी और नूडल्स डालकर अच्छे से मिला लें.

एक कढाई में तेल गर्म करें. गर्म तेल में हाथ या चम्मच से थोडा़-थोडा़ घोल तेल में डालें और पकौडे़ बनाएं और इन पकौडों को गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलट कर पकाएं. सारे पकौडों को ऎसे ही तेयार कर लें. अब तैयार पकौडों को नेपकिन पेपर बिछी प्लेट में निकाल लें.

नूडल्स के पकौडे़ तैयार हैं. गर्म-गर्म पकौडों को अपनी पसंद की चटनी के साथ खाएं.

ध्यान दें:

पकौडों को क्रिस्पी करने के लिए बेसन में कार्न फ्लोर की जगह एक पिंच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं.

तब तक भूनें जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे. जब तेल मसाले के उपर नज़र आने लगे तब आपका मसाला तैयार है.

अब तैयार मसाले में कटी पालक और नमक डाल कर अच्छे से मिला दें, ताकि मसाला और पालक अच्छे से मिल जाएं. पालक को ढक कर 3-4 मिनट के लिए पका लें और फिर ढ़क्कन हटा कर चला दें और 3-4 मिनट पका लें. अगर आपको ग्रेवी वाली सब्ज़ी पसंद है तो इसे ऎसे ही रहने दें और चाहें तो  तेज़ आंच पर कुछ देर हिलाते हुए पानी सुखा कर इसे ड्राई बना लें.

तैयार चनों को कूकर से निकाल कर पालक में डाल कर अच्छे से मिक्स करें और मसालों का स्वाद चनों में अच्छे से मिलने तक पकाएं. अपनी पसंद के अनुसार आप इसे ग्रेवी वाला या ड्राई बना सकते हैं.

गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर तैयार चना पालक को गर्मा-गर्म परोसें और चपाती या परांठे के साथ इसे मज़े से खाएं.

 

चना पालक – Palak Chole

चना पालक – Palak Chole

recipe-image-legacy-id--605547_11

चना और पालक दोनो ही ताकत देने वाले हैं. चना पालक की सब्ज़ी हेल्दी होने के साथ-साथ खाने में भी लाजवाब होती है.

ज़रूरी सामग्री:

  • पालक – 1 किग्रा. (1 बड़ा बन्च)
  • काबली चना – 180 ग्राम ( 1 कप )
  • टमाटर – 250 ग्राम (4-5 मीडियम साइज)
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • हींग – 1-2 पिंच
  • जीरा – आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार ( ऊपर तक भरी 1 छोटी चम्मच)
  • गरम मसाला – 1/ 4 छोटी चम्मच
  • हरा धनियां  – 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

 

बनाने की विधि:

चना पालक बनाने से लगभग 8-10 घंटे पहले चनों को अच्छे से धो कर भिगो दें.

भीगे चनों को कूकर में डाल कर आधा कप पानी डाल कर एक सीटी लगवा कर उबालें और जब तक कूकर में भाप है तब तक इन्हें बंद ही रखें.

अब पालक को 2-3 बार पानी में डुबो कर धो के साफ़ कर लें और डंडियां अलग करके बारीक बारीक काट लें और टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को धोकर साफ़ करके मिक्सी में बारीक पीस कर पेस्ट बना लें.

 

एक कढा़ई में तेल गर्म करें और उसमें हींग और जीरा डाल कर हल्का भूनने के बाद हल्दी और धनिया पाउडर डाल कर थोडा़ भून लें. अब इसमें पीस कर तैयार किया टमाटर और अदरक वाला पेस्ट और लाल मिर्च डाल कर तब तक भूनें जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे. जब तेल मसाले के उपर नज़र आने लगे तब आपका मसाला तैयार है.

अब तैयार मसाले में कटी पालक और नमक डाल कर अच्छे से मिला दें, ताकि मसाला और पालक अच्छे से मिल जाएं. पालक को ढक कर 3-4 मिनट के लिए पका लें और फिर ढ़क्कन हटा कर चला दें और 3-4 मिनट पका लें. अगर आपको ग्रेवी वाली सब्ज़ी पसंद है तो इसे ऎसे ही रहने दें और चाहें तो  तेज़ आंच पर कुछ देर हिलाते हुए पानी सुखा कर इसे ड्राई बना लें.

तैयार चनों को कूकर से निकाल कर पालक में डाल कर अच्छे से मिक्स करें और मसालों का स्वाद चनों में अच्छे से मिलने तक पकाएं. अपनी पसंद के अनुसार आप इसे ग्रेवी वाला या ड्राई बना सकते हैं.

गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर तैयार चना पालक को गर्मा-गर्म परोसें और चपाती या परांठे के साथ इसे मज़े से खाएं.