पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM, AIADMK का झंडा आधा झुका

पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM,   AIADMK का झंडा आधा झुका

 

ओ पनीरसेल्वम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. AIADMK विधायकों को अपोलो अस्पताल बुलाया गया है. विधायकों से पनीरसेल्वम को जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने वाले हलफनामे पर दस्तखत कराए जाएंगे. विधायकों को एक-एक करके अस्पताल में आने को कहा है.

जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है. जयललिता की गैरमौजूदगी में पनीरसेल्वम ही कैबिनेट मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे.

पनीरसेल्वम 2001-2002 में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पनीरसेल्वम अभी जयललिता के सभी विभाग संभाल रहे हैं.

Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter

, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha