एमजीआर के निधन के 2 दिन तक वे सिरहाने के पास बैठी रही

एमजीआर के  निधन के 2 दिन तक वे सिरहाने के पास बैठी रही

jaylalitha-and-mgr-2

 - जया और रामचंद्रन की अफेयर की खबरें चल ही रही थीं, लेकिन इस बीच एमजीआर गंभीर रूप से बीमार हो गए। कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया।

– जब जयललिता उनके घर आई तो उन्हें घर में घुसने नही दिया गया। उनसे ये भी नही बताया गया था कि एमजीआर का शव कहां रखा गया था।
– जयललिता एमजीआर के घर के गेट काे जोर-जोर से पीटती रहीं। वो गेट से पीछे की सीढ़ियों तक कई बार दौड़ कर गईं, लेकिन एमजीआर के घर का हर दरवाजा उनके लिए बंद कर दिया गया।

पैरों से कुचला हाथ, नहीं गिरा एक भी आंसू

– जब जया को पता चला कि रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल ले जाया गया है वो तुरंत गाड़ी में बैठी और वहां पहुंच गई।
– पूरे 2 दिन तक वे उनके सिरहाने के पास बैठी रही और उनकी आंखों से एक आंसू भी नही गिरा था।

– ये सब देखकर रामचन्द्रन की पहली पत्नी और कुछ समर्थको ने जयललिता के पैरों को चप्पलों से भी कुचला।
– इतना ही नहीं कइयों ने तो उनके गालों पर नाखून भी गड़ाए। जयललिता ने सारा दर्द सहन किया, लेकिन वहां से हिली नहीं।

भतीजे ने किया हमला, धक्का देकर नीचे गिराया

– जब रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को वहां से उठाया गया तो वो भी उनके पीछे दौड़ पड़ी, तब उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया।
– उस पर खड़े एक सैनिक ने अपने हाथों का सहारा देकर उन्हें ऊपर आने में भी मदद की। तभी अचानक जानकी के भतीजे दीपन ने उन पर हमला किया और उन्हें गन कैरेज से नीचे गिरा दिया।
– जयललिता ने तय किया कि वो एमजीआर की शव यात्रा में आगे नहीं भाग लेंगीं। वो अपनी कंटेसा कार में बैठीं और अपने घर वापस आ गईं।

jayalalitha-jaylalitha-and-mgr-affairs-stories-news-hindi- Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha- CM-

पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था

पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था

jaylalita-1

तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल है, जिन्होंने शादी नहीं की। हालांकि, तमिल सुपरस्टार और पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन के साथ उनका नाम हमेशा जोड़ा गया। एक बार शूटिंग के दौरान गर्मी में पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गोद में उठा लिया था। जयललिता ने खुद कुमुदन पत्रिका में लिखा कि कार पार्किंग थोड़ी दूर पर थी। पैरों में कोई चप्पल और जूते नहीं थे। मेरे पैर लाल हो गए थे। मैं कुछ कह नहीं पा रही थी। एमजीआर मेरी परेशानी को समझ गए और उन्होंने मुझे अपनी गोद में उठा लिया।
एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी के साथ-साथ राज्यसभा का सदस्य भी बनाया।
हालांकि, पार्टी में जयललिता का विरोध हुआ और एमजीआर को उन्हें इस पोस्ट से हटाना पड़ा।

शुरू से ही था सॉफ्ट कॉर्नर….

– एमजी रामचंद्रन से उनकी पहली मुलाकात फिल्मों के दौरान ही हुई थी। अपनी दूसरी ही फिल्म में ही जयललिता को एमजी रामचंद्रन के साथ काम करने का मौका मिला।
– जयललिता की जीवनी ‘अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टू पॉलिटिकल क्वीन’ लिखने वाली वासंती के मुताबिक एमजीआर का जयललिता के प्रति शुरू से ही साॅफ्ट कार्नर था।
– हालांकि, उन दोनों की शादी नही हो पाई क्योंकि रामचंद्रन पहले ही तीन शादियां कर चुके थे।

 - बीबीसी को दिए इंटरव्यू में वासंती कहती हैं, “एमजीआर उनसे शुरू से फैसिनेटेड थे। जयललिता बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती थीं।

– शूटिंग के समय वो एक कोने में बैठकर इंग्लिश नोवल पढ़ा करती थीं और किसी से कोई बातचीत नहीं करती थीं।
– जया देखने में गोरी और बहुत सुंदर थी। आमतौर पर तमिलनाडु में इतनी गोरी लड़कियां नहीं दिखाई देती हैं।”

jayalalitha-jaylalitha-and-mgr-affairs-stories-news-hindi- Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha- CM-aiadmk

पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM, AIADMK का झंडा आधा झुका

पनीरसेल्वम को बनाया जा सकता है CM,   AIADMK का झंडा आधा झुका

 

ओ पनीरसेल्वम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. AIADMK विधायकों को अपोलो अस्पताल बुलाया गया है. विधायकों से पनीरसेल्वम को जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने वाले हलफनामे पर दस्तखत कराए जाएंगे. विधायकों को एक-एक करके अस्पताल में आने को कहा है.

जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है. जयललिता की गैरमौजूदगी में पनीरसेल्वम ही कैबिनेट मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे.

पनीरसेल्वम 2001-2002 में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पनीरसेल्वम अभी जयललिता के सभी विभाग संभाल रहे हैं.

Jaylalita, jayalalitha, j jayalalitha, jayalalitha photos, jayalalitha husband, jayalalitha daughter

, jayalalitha personal life, jayalalitha house, jayalalitha husband name, aiadmk-mlas-called-to-apollo-hospital-one-by-one-mlas-asked-to-sign-declaration-making-o-panneerselvam-as-successor-to-jayalalitha