पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

hair-extention

जब कभी सजने संवरने का अवसर आना हो तो मन में उथल-पुथल मचने लगती हैं कि क्या ऐसा किया जाए हम सबके केंद्र बन जाएं. खासतौर पर परेशानी बालों को लेकर आती है. हेयरस्टाइल क्या बनाई जाए. समय कम हो तो समस्या और भी अधिक महसूस होती हैं. ऐसे में कुछ ऐसा करना ही संभव होता है कि जो कम समय में आपको स्पेशल और अलग लुक दे सके. ऐसा संभव हो सकता है हेयर एक्सेसरीज से. आज कल कलरफुल हेयर एक्सटेंशन या स्र्पाकल हेयर चाम्र्स का ट्रेंड चल रहा है. इन हेयर एक्सेसरीज के साथ आप अपने बालों को चाहे बांधें या खुला छोड़े, या ब्रेड भी बना सकती हैं. इन हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद आपका लुक एकदम ग्लैमर दिखने लगेगा. सबसे अच्छी बात इनमें यह है कि आप अपने बालों को बगैर कोई नुकसान पहुंचाए थोड़े़ समय के लिए एक अलग लुक के लिए संज-संवर सकती हैं.

यदि आपके बाल का स्टाइल सिंपल और औसत लंबाई वाले हैं तो इस तरह की एक्सेसरीज आपको इंस्टेंड पार्टी वाला लुक दे सकता है. कई लोगों को परमानेंट हेयर कलर करवाना पसंद नहीं करते हैं उनके लिए भी इस तरह की हेयर एक्सेसरीज काफी उपयुक्त रहेगी. इससे बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता और आप इनको कर्ल या फ्रिंज बनाकर पहन सकती हैं. इस तरह से आपके बालों को और भी कम नुकसान होगा.

 

इन बातों का रखें ध्यान

-बालों का टेक्चर देखकर खरीदे. इससे ये बाल आपके बालों से मेल खाते नजर आएगें.

-हेयर एक्सटेंशन का कलर वाइल्ड चुनें. ताकि वह हाइलाइट हो सकें.

-देख लें कि हेयर एक्सटेंशन के बाल आर्टिफिसियल हैं या ह्यूमन हेयर हैं. असली बालों को लेना काफी अच्छा रहेगा.

-असली बालों से बने एक्सटेंशन के साथ आप थोड़ा फेरबदल भी कर सकते हैं.

-आप इन्हें मल्टी कलर या सिंगल कलर दोनों चुन सकती हैं. इनको कंबाइन करके अपने हिसाब से लगा सकते हैं. इंद्र धनुशी कलर के भी हेयर एक्सटेंशन ले सकते हैं.