कप्तान धोनी की बेटी नन्ही जिवा की पहली PHOTO

कप्तान धोनी की बेटी नन्ही जिवा की पहली PHOTO

ms-dhoni daughter

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल-8 की ओपनिंग के लिए कोलकाता रवाना होने से पहले प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर दर्शन करने के लिए गए। वे जब भी घर पर होते हैं, रांची से 65 किमी दूर इस मंदिर में दर्शन करने जरूर आते हैं। इस बार वह बेटी जिवा के जन्म के बाद पहली बार दिउड़ी आए। उनके साथ जिवा भी थी।

जिवा की पहली फोटो

जिवा की यह पहली फोटो है। इससे पहले आईं फोटोज में उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई दिया था। रैना की शादी से लौटने के पर मीडियाकर्मी फोटो नहीं ले सके थे, क्योंकि तब धोनी ने जिवा का चेहरा हाथ से ढक रखा था। कप्तान धोनी मंबलवार को कोलकाता में होने वाले आईपीएल-8 ओपनिंग में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए।

मर चुके पति संग बनवाई फैमिली PHOTO

मर चुके पति संग बनवाई फैमिली PHOTO

lane smith

जिंदगी में हमसफर के छूट जाने पर कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। बहुत कम लोग ही होते हैं जो इन सपनों को हकीकत में बदल पाते हैं। इनमें से ही एक हैं अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाली सिएरा शेरी। वे सिर्फ सोच ही सकती हैं अपने पूरे परिवार के बारे में। उनके पति की पिछले साल मौत हो गई।

इसके बाद उनको एक बेटा हुआ। शेरी जब अपने बेटे को देखती तो उन्हें लगता था कि काश एक फोटो ऐसी होती जिसमें उनका पूरा परिवार (वे, उनके पति और उनका बेटा) होता। लेकिन जहां चाह होती है रास्ता अपने आप निकलता है। शेरी ने अपने इस सपने को भी हकीकत में बदलने का रास्ता खोज निकाला। फोटोशॉप की मदद से सिएरा ने अपने मर चुके पति और बच्चे के साथ अपनी एक फोटो तैयार करवाई है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है।

कायली ने मुझे दिया खास लम्हा 
सिएरा कहती हैं कि उनकी एक फोटोग्राफर दोस्त कायली ने उन्हें जीवन का सबसे अहम लम्हा गिफ्ट किया। कायली ने फोटोशॉक की मदद से पति लेन स्मिथ के साथ उनकी और बेटे टाउस की तस्वीर तैयार की है। तस्वीर में सिएरा के पति की परछाई दिखाई दे रही है।

हादसे में हुई थी पति की मौत 
सिएरा के पति लेन स्मिथ की 13 जुलाई 2014 को एक हादसे में मौत हो गई थी। उस वक्त सिएरा के पेट में आठ महीने का बच्चा था। बच्चे के जन्म लेने के बाद सिएरा को अपने पति की कमी खलने लगी। जब वे बेटे को देखती तो उन्हें लगता था कि काश एक फोटो ऐसी होती जिसे वे यादगार के तौर पर रख सकती। वे सोचती थी कि जब उनका बेटा टाउस बड़ा होगा तो मां-पिता के साथ अपनी फोटो देखकर उसे कैसा लगेगा।

 

 

दुनिया की हर महिला के लिए सीख एंजोलीना जोली

दुनिया की हर महिला के लिए सीख एंजोलीना जोली

angelina-jolie-brad-pitt

हॉलीवुड अदाकारा एंजोलीना एकबार फिर से अपने ऑपरेशन को लेकर चर्चा में हैं. एंजोलीना ने सर्जरी कराकर अपनी ओवरी और फैलोपियन ट्यूब निकलवा दिया है. इसके बाद एंजोलीना जोली अब कभी मां नहीं बन सकेंगी. जोली के द्वारा उठाया गया यह कदम किसी भी महिला के लिए आसान नहीं हो सकता, उन्‍होंने महिलाओं के सामने एक मिशाल कायम किया है.  दरअसल, जोली का पूरा जीवन ही ऐसे साहसिक फैसलों से भरा पडा है, जो किसी भी आम महिला के लिए सीखने की चीज हो सकती है. जोली वास्तव में पूरी दुनिया के महिलाओं के लिए अपने बेमिसाल फैसलों से एक  पाठशाला बन गयी हैं. आइए जानें एंजेलीना के उन अहम खुबियों व फैसलों को जो दुनिया की हर महिला के लिए सीख है :

साहसिक फैसला

वर्ष 2013 में 37 वर्षीय एंजोलीना ने ब्रेस्‍ट कैंसर से खतरे से बचने के लिए एक सर्जरी (डबल मास्‍टेकटॉमी) कराकर दोनों ब्रेस्‍ट निकलवा लिया था. एक जांच में पता चला था  कि उन्‍हें 87 प्रतिशत ब्रेस्‍ट कैंसर होने का खतरा था. दरअसल  एंजोलीना में कैंसर सेल के जीन हैं. उनकी मां और आंटी की मौत ब्रेस्‍ट कैंसर के वजह से ही हुई थी. एंजोलीन ने महिला के सामान्य सौंदर्य बोध वाली मानसिकता से हट कर एक साहसिक फैसला लेने का निर्णय लिया, जो उनके जीवन के लिए आवश्यक था. दुनिया की सबसे बडी अभिनेत्री मानी जाने वाली जोली का यह फैसला उन आम महिलाओं के लिए भी सीख है, जो कैंसर के कारण ब्रेस्ट सजर्री कराने के बाद डिप्रेसन में चली जाती हैं. उन्होंने उस समय एक अमेरिकी अखबार में लेख लिख भी इस सजर्री को कराने का कारणों का उल्लेख किया, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई.

ओवरी की सर्जरी 

एक अंग्रेजी अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स में छपे जोली ने अपने अपने आलेख में ओवरी और फैलोपियन ट्यूब की सर्जरी का खुलासा किया है. उन्‍होंने लिखा ‘मैंने पिछले हफ्ते एक सर्जरी करायी है जिससे मुझे 50% ओवेरियन कैंसर होने की आशंका थी’. जोली ने लिखा ‘यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था. लेकिन यह बाद में होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याओं के करना सही था.’

एंजोलीना ने बताया कि उनके ट्यूमर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव है जिससे वह बेहद खुश हैं. उन्‍होंने लिखा ‘इसके अलावा मेरे पास कैंसर को रोकने के लिए ओवरी और फैलोपियन ट्यूब को हटवाने की ऑप्शन ही थी जिसे मैंने स्वीकारा. मैं अपनी मां और आंटी को कैंसर की वजह से खो चुकी हूं.’

अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत हैं जोली

एंजोलीन जोली अपने अभिनय की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद मानवाधिकार के लिए काम करने का समय निकाल ही लेती हैं. उनके अंदर समय प्रबंधन व कार्य विभाजन का गजब का कौशल है. वे लगतार युद्धग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करती हैं और वहां शांति का संदेश देती हैं. वहां के बच्चों से वे विशेष स्नेह भी प्रकट करती हैं और उनके लिए कार्य भी करती हैं. अपने इसी समर्पण के कारण वे अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ भी मंच साझा करती दिखती हैं.

पेशागत सफलता भी अहम 

एंजोलीना के बारे में एक समय खबर आयी थी कि वे दुनिया में सर्वाधिक पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री हैं. उन्होंने अभिनय के जरिये बहुत पैसे कमाये. उन्हें शानदार अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड व आकादमी अवार्ड भी मिला है.

एक आदर्श मां

हर महिला चाहती है कि वह एक आदर्श मां बने. महिला किसी भी क्षेत्र में सफलता पा ले, लेकिन वह अपने पूरे जीवन की सफलता को आदर्श मां बनने की स्थिति से ही तौलती है. एंजोलीना एक सफल मां हैं, जो छह बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. दिलचस्प यह कि उन्होंने छह बच्चों में से तीन बच्चों को गोद लिया है. उन्होंने 10 मार्च 2002 को अपने पहले बच्चे के रूप में मैडॉक्स शिवान को गोद लिया. वह अपने बच्चों का टाइटल अपने अपने जीवन साथी ब्रैड पिट के साङो सरनेम पर रखती हैं. जैसे उनके पहले बच्चे का पूरा नाम है मैडॉक्स शिवान जोली पिट.

 

उनके वर्तमान जीवन साथी ब्रैड पिट अभिनय जगत से जुडे हैं. दोनों का प्रेम संबंध मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ फिल्म की शूटिंग के दौरान 2005 में स्थापित हुआ.

 

ऐसी फिल्में मर्दों की लाइफ को बनाती है स्‍पाइसी

sexy_couple_watching_porn

बीते दिनों आए एक अध्ययन के अनुसार, जो पुरुष ऐसी फिल्में देखते हैं, उनकी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी होती है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में इस विषय पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्‍होंने ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित होता हो कि पॉर्न फिल्में देखने वाले पुरुष किसी गंभीर व गुप्त बीमारी के शिकार होते हैं।

शोधकर्ता निकोल प्राउस और जेम्‍स ने 20 साल की उम्र के 280 युवकों पर यह अध्ययन किया। इस स्टडी में खुलासा हुआ कि जो पुरुष पॉर्न फिल्में देखते हैं उनकी सेक्‍स लाइफ अच्‍छी होती है। स्टडी के दौरान उन युवकों को सावधानी के साथ उनके द्वारा हर हफ्ते पॉर्न देखे जाने के घंटों को लिखकर रखने के लिए कहा गया।

इसके साथ ही उन्हें सेक्‍स आकांक्षाओं और क्रियाकलापों को लेकर एक प्रश्‍नावली के जवाब भी देने के लिए कहा गया। जब शोधकर्ताओं ने अध्ययन के नतीजे निकाले तो वे आश्चर्यचकित रह गए। नतीजों के अनुसार, जिन लोगों ने पॉर्न फिल्में देखीं थीं, उनकी सेक्स लाइफ अच्छी थी बजाय उनके जिन्होंने बिल्कुल भी ऐसी फिल्में नहीं देखीं थीं।

‘लीला’ में सनी लियोनी इंटीमेट सीन का तड़का

‘लीला’ में सनी लियोनी इंटीमेट सीन का तड़का

sunny-leone-leela-

बॉलीवुड की सेक्सी डॉल सनी लियोनी अपनी फिल्म ‘एक पहेली लीला’ से बड़े पर्दे पर आग लगाने को तैयार है. फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड और सेक्सी सीन दिए है. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका निभा रहे रजनीश दुग्गल के साथ उनके कुछ इंटीमेट सीन की तस्वीरें सामने आईं हैं जो बेहद बोल्ड हैं. फिल्मु में सनी कई विभिन्नप अवतारों में दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में सनी लियोनी और रजनीश दुग्गल के अलावा जय भानुशाली और राहुल देव ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है. फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हुई है. फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर में आ रही है. सनी लियोनी और रजनीश दुग्गल की कुछ इंटीमेट सीन की तस्वीरें सामने आईं हैं जो बेहद बोल्ड हैं.

किसकी दीवानी है सनी लियोनी

किसकी दीवानी है सनी लियोनी

sunny-candy
बॉलीवुड की सेक्सी डॉल सनी लियोनी को मीठा खाना इतना पसंद हैं कि बस वो इसे देखकर खुद को रोक ही नहीं पाती. जी हां, अभी हाल ही में सनी के इस नए शौक का खुलासा हुआ है. पता चला है कि सनी मीठे की दीवानी है. उन्हें खासकर कैंडी खाना बहुत पसंद है. इतना ही नहीं, सनी के इस शौक को देखकर फिल्म के निर्देशक बॉबी खान ने फिल्म ‘एक पहेली लीला’ के एक गाने में कैंडीज का जमकर इस्तेमाल भी किया है. शूटिंग के दौरान भी सनी जमकर कैंडीज खाती रहीं. यहां तक की सनी शूट पूरा होने से पहले ही सारी कैंडीज खा गईं. मजेदार बात तो ये है कि ‘लीला’ की टीम को सनी के इस कैंडी शौक के चलते शूटिंग के दौरान ढेर सारी कैंडीज मंगाकर रखनी पड़ती थीं ताकि सनी ठीक ढंग से शूट कर सकें.

दिल्‍ली में आप को प्रचंड बहुमत, भाजपा-कांग्रेस साफ

दिल्‍ली में आप को प्रचंड बहुमत, भाजपा-कांग्रेस साफ

arvind-kejriwal-

दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को हुए मतदान की वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी राज्य में भारी बहुमत को ओर बढ़ रही है। भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं। दोपहर तक सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाने का अनुमान है।

अब तक 10 नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें 9 में आम आदमी पार्टी और 1 में भाजपा को विजयी मिली है। अंबेडकर नगर से आप के उम्मीदवार अजय दत्त, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, चांदनी चौक से अलका लांबा, शकूर बस्ती से सतेंद्र जैन, रजौरी गार्डन से जरनैल सिंह, तुगलकाबाद से साही राम ने जीत हासिल की है। दूसरी ओर रोहिणी से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की है। रुझानों के मुताबिक शेष बची 60 सीटों में आम आदमी पार्टी 56, भाजपा 3, कांग्रेस 0 व अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।

रुझानों से ऐसा लग रहा है कि आप भारी बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी। केजरीवाल 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के दिन रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर, भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने की संभावना है।

इस बीच, भाजपा ने अपनी हार मान ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का विकास चाहता हूं। इस पर मोदी ने कहा कि हम सब दिल्ली का विकास चाहते हैं। केंद्र राज्य के विकास में हरसंभव मदद देगा।

उधर, अपनी भारी जीत की संभावना से गदगद केजरीवाल ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। दिल्लीवालों ने कमाल कर दिया। इस भारी बहुमत से डर लग रहा है। वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे आंदोलन को याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह मोदी और उनके वादे न पूरे करने की हार है।

2013 के विधानसभा चुनाव में 65 फीसद से ज्यादा वोट डाले गए थे तो इस बार मतदान का आंकड़ा 67 फीसद को पार कर गया है। वोटों की गिनती में आप को 54.1, भाजपा को 32.6 और कांग्रेस को मात्र 9.4 फीसद मत मिलता दिख रहा है।

 

 

 

हनुमान जी के भक्‍त हैं ओबामा

हनुमान जी के भक्‍त हैं ओबामा

barack-obama-hanuman

दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स जब मुश्किल में फंसता है तो उसे मुश्किल हालात का सामना करने की हिम्मत कहां से आती है। जब दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स परेशान होता है तो किसे याद करता है। इस सवाल का जवाब उतना ही दिलचस्प है जितनी उस इंसान की कहानी। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की। रविवार को जब ओबामा राष्ट्रपति भवन में थे तब ऐसा भी एक वक्त आया जब उन्हें बजरंग बली की याद आई।

सोमवार को जब ओबामा राष्ट्रपति भवन में थे तब ऐसा भी एक वक्त आया जब उन्हें बजरंग बली की याद आई। क्या हुआ था उस वक्त और क्यों खास बन गए बराक ओबामा के लिए हनुमान, बात उस समय की जब उनकी माता का पहले पति से तलाक हुआ तब बराक ओबामा 2 वर्ष के थे।

तब उनको सहारे की बहुत जरुरत थी उस समय जब उनकी माता ने दूसरी शादी की तब उनकी उम्र 5 वर्ष हो गई थी। उनकी माता अपने दूसरे पति के साथ रहने जाने का सोचा। तब ओबामा के दूसरे पिता ने उन्हें अपने घर ले जाते समय हनुमान जी की मूर्ति दिखाई और हनुमान जी की वीरता के बारे में बताया।

तब से लेकर आज तक बराक ओबामा हनुमान जी के बहुत बड़े भगत है। बराक ओबामा हनुमान जी की एक छोटी सी मूर्ति हमेशा अपने पास रखते है। और राष्ट्रपति भवन में उन्होंने हनुमान जी की यहाँ मूर्ति सोमवार को लाल कृष्ण अडवाणी की बेटी प्रतिभा अडवाणी को दिखाई ।

सोहा -कुणाल खेमू की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

सोहा -कुणाल खेमू की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

10455661_10153058647197139_7722744523789795902_n

Soha-Kunal-2nd1

इस मौक़े पर सोहा ने संजय गर्ग की डिज़ाइन की गई गुलाबी लहंगा पहन रखा था। रिसेप्शन पर मौजूद सोहा की मां शर्मिला टैगोर और साथ में उनके बेटे सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ। करीना कपूर ने इस मौके पर मशहूर फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन लहंगा चोली पहना था।

मोदी ने पहना अपने ही नाम का सूट

मोदी ने पहना अपने ही नाम का सूट

modi-fabric_650_012615015754

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गला सूट की चारो ओर चर्चा हो रही है, जो उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते समय पहना था। पूरे सूट पर हर जगह नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ चाय पे चर्चा और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी गहरे नीले रंग के बंदगला सूट में नजर आए थे। पूरे सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियां थीं, जिसपर नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था।

फैशन डिजाइनर सामंत चौहान ने कहा कि यह बुनाई का एक अत्यंत बेहतरीन नमूना है और इसकी कीमत तकनीक व कपड़े की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कपड़े को बनाने में 80 हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। वहीं, डिजाइनर राकेश अग्रवाल ने कहा कि नाम को इस तरह से बुना गया था कि वह महीन धारी की तरह लग रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतरीन पसंद है। इस तरह की बुनाई बरबेरी से हेर्म्स तक कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कर रहे हैं।

एक अन्य डिजाइनर गौतम गुप्ता इस बात से आश्वस्त हैं कि उसकी बारीकी देखकर ऐसा नहीं लगता कि उस कपड़े का निर्माण मशीन में किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उस कपड़े को इटालियन ऊन से बनाया गया है, तो वह बेहद महंगा होगा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कपड़े में नाम की पट्टियों वाली पोशाक किसी ने पहली बार पहनी है। इससे पहले इटली के पदच्युत नेता होस्नी मुबारक के बारे में कहा जाता है कि साल 2011 में उन्होंने ऐसा ही सूट पहना था।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने अपने तरह-तरह के पहनावे से फैशन समुदाय का ध्यान अपनी ओर खासा आकर्षित किया है। नाम लिखी पट्टियों वाला उनका यह सूट सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर लिखा कि नमो के उस सूट के बारे में क्या कहा जाए जिसपर उनका नाम लिखा था।