सत्तू के परांठे

सत्तू के परांठे

sattu-ka-litty-1

सत्तू के परांठे खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं और अगर ठंड के मौसम में गरमा गरम मिल जाएं तो फिर तो बात ही कुछ और होती है वैसे सत्तू के परांठे को आप चाहें तो लंच में या फिर रात में भी पका कर खा सकते हैं।

जानें क्या है इसे बनाने की विधि।

सामग्री:

सत्तु 1 कप

आटा का लोई 200 ग्राम

प्याज़ बारीक कटे हुए

अदरक बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च बारीक कटी हुई

कुटी लहसुन एक च्‍म्‍मच

अजवाइन (थोड़ी सी)

थोड़ा सा निंबु का रस

सरसों का तेल 1 बड़ा चम्मच

नमक (स्वादानुसार)

आटा

sattu-paratha बनाने की विधि :

सबसे पहले फिलिंग बनाने के लिए एक बाउल में डालें सत्तु, प्याज, अदरक, हरी मिर्च, अजवाइन, निंबू का रस, सरसों का तेल और नमक अच्छे से मिलाए और एक सख्त आटा गूंद लें। फिर समान आकार की लोई तोड़ लें और हर हिस्से के बीचोंबीच थोड़ा गड्ढा बना लें।

अब इन गड्ढों में बनाया हुया फिलिंग भर दें और गोल आकार दें। अब एक नॉन स्टिक तवा गरम करें। अब गोल की हुई लोई का परांठा बेल लें। फिर परोठों को एक-एक करके तवे पर रख कर, तेल से तलते हुये, दोनों तरफ से समान पकने तक सेंक लें। फिर पराठों के 4 भाग करें और अपने मनपसंद अचार के साथ गरम-गरम परोसें। आप चाहें तो इसे माइक्रोवेव में भी बना सकते हैं; आपका मनपसंद sattu-paratha तैयार है;

Winter recipe-recipe-paratha-sattu-paratha-dish-litti chokha- recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, woodcharm.com/wp admin/post.php?post=1883&action=edit&message=1, http://www.bollywoodcharm.com/karwa-chouth-recipe/ shahi paneer recipe, recipe of paneer, paneer recipe in hindi, shahi paneer, shahi paneer recipe in hindi, malai kofta, paneer butter masala, paneer dishes, kadai paneer, paneer tikka, paneer tikka masala, paneer tikka recipe, paneer masala, , paneer tikka masala recipe, paneer butter masala recipe, paneer curry, paneer masala recipe

 

 

ब्रेड कटोरी चाट/Bread Katori Chaat Recipe

ब्रेड कटोरी चाट

bread-katori-chat

सामग्री-

ब्रेड स्लाइसेस- 6-7

काबुली चना- 1/4 कप उबला हुआ

आलू- 1/2 कप (उबला हुआ और कटा हुआ)

प्याज- 2

टमाटर- 1

दही- 1/4 कप

लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून

चाट मसाला- 1 टीस्पून

धनिया पत्ता- बारीक कटा हुआ

सेव- 2 चम्मच

इमली की चटनी- 2 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

तेल- आवष्यकता अनुसार

विधि-

प्याज और टमाटर को बारक काट लीजिए. अब ब्रेड स्लाइसेस के चारों किनारों को काट लीजिए और बेलन की मदद से उसे बेल कर पतला कर दें.

अब कूकीज बेकिंग ट्रे में तेल लगाकर ब्रेड स्लाइसेस को एक-एक करके उसमें कटोरी जैसा सेट कीजिए. उसके बाद 190 डिग्री सेल्सियस से प्री हीट किए हुए ओवन में रख कर 15 मिनट तक बेक कीजिए.

अब एक बाउल में कटा हुआ आलू, टमाटर, प्याज, उबला हुआ चना, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.

अब 15 मिनट बाद ब्रड कटोरी क्रिस्पी और ब्राउन होने के बाद ओवन से निकाल कर ठंडा होने दीजिए. उसके बाद ब्रेड एक प्लेट में रख कर कटोरी में थोड़ा-थोड़ा आलू मिश्रण डाल कर उसके ऊपर दही, इमली की चटनी, धनिया पत्ता, सेव से सजाएं.

गरमा-गरम ब्रेड कटोरी चाट तैयार है.

recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, woodcharm.com/wp-admin/post.php?post=1883&action=edit&message=1

चुकंदर के दही-भल्ले/chukandar ke bhalle

चुकंदर के दही-भल्ले

chukander-dahi-bhalle

खून बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाने वाले चुकंदर सिर्फ सलाद में ही इस्‍तेमाल नहीं होता। इससे स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन बनाना आसान भी है और यह सेहत के लिए भी अच्‍छे हैं। जानिए चुकंदर से बनने वाले कुछ व्‍यंजनों के बारे में।

चुकंदर के दही-भल्ले

सामग्री : मध्यम आकार के चुकंदर 2, मूंग की धुली हुई दाल 1 कटोरी, आधा कप कद्दूकस किया गया हरा नारियल, 1 छोटी गांठ अदरक कद्दूकस की हुई, 2 हरी मिर्च का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

सर्व करने की सामग्री : 250 ग्राम फेंटा हुआ दही, नमक और लाल मिर्च 1 टी स्पून, 1 टेबल स्पून इमली की मीठी चटनी।

विधि : चुकंदर को कद्दूकस करके निचोड़ लें। मूंग की दाल में सर्व करने की सामग्री को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को डाल दें। अब तैयार मिश्रण से मनचाहे आकार में भल्ले बनाकर तेल में धीमी आंच पर सुनहरी होने तक तलें। बटर पेपर पर निकालें। एक सर्विंग प्लेट में पहले दही उसके उपर भल्ला डालें, फिर दही, इमली की चटनी और नमक-मिर्च डालकर सर्व करें।

चुकंदर का रायता

सामग्री : 100 ग्राम ताजा दही, 2 टेबल स्पून कीसा हुआ चुकंदर, आधा टेबल स्पून बारीक कटी शिमला मिर्च, एक चौथाई टेबल स्पून बारीक कटी पुदीना पत्ती, स्वादानुसार काला नमक, चुटकी भर काली मिर्च, सजाने के लिए बारीक कटा हरा धनिया, एक चौथाई टी-स्पून पिसी शकर।

विधि : चुकंदर को निचोड़कर जूस निकाल दें। दही को फेंटकर उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर, शिमला मिर्च, पुदीना पत्ती और शकर अच्छी तरह मिलाएं। धनिया पत्ती से सजाएं। सर्व करते समय नमक डालें।

चुकंदर कटलेट

सामग्री : 250 ग्राम उबला और मैश किया चुकंदर, 1 कटोरी ब्रेड क्रम्स, 2 उबले और मैश किए आलू, नमक स्वादानुसार, आधा टी स्पून गरम मसाला, एक चौथाई टी स्पून अमचूर पावडर, अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट, 2 टेबल स्पून खसखस, तलने के लिए तेल।

विधि : उबले चुकंदर में ब्रेड क्रम्स और बाकी सारी सामग्री को मिलाएं। पेटीज के सांचे में डालकर शेप दें, ऊपर से खसखस चिपकाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें। हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

recipe, food recipes, potato soup, best chili recipe, cake recipes, dinner ideas, dessert recipes, recipe for chilli, easy chili recipe, vegetable soup, broccoli soup, healthy recipes, cooking recipes, chicken recipes, soup recipes, woodcharm.com/wp-admin/post.php?post=1883&action=edit&message=1, http://www.bollywoodcharm.com/karwa-chouth-recipe/