वरूण बहल का समर कलेक्‍शन

वरूण बहल का समर कलेक्‍शन

varun-bahal-collection

वरूण बहल का कलेक्‍शन अपने अलग डिजाइन और फैब्रिक के लिए फैशन जगत में अलग पहचान रखता है शायद यही कारण है कि इन्‍होंने बहुत कम समय में सेलीब्रेटी डिजाइनर बन गए हैं; इन्‍होंने समर सीजन को देखते हुए नया रेंज लांच किया है; इनके कलेक्‍शन में मरून, इंडिगो, पीच और रोज पिंक जैसे कलर आपको देखने को मिल जाएंगे जो इंडियन ब्राइड के फेवरेट कलर में से एक है;

 

मटर खाने से कम लगती है उम्र

मटर खाने से कम लगती है उम्र

 

-PEAS-FORK

ज्यादातर लोगों को मटर खाना पसंद नहीं होता। उन्हें लगता है कि मटर गरीबों का खाना है। लेकिन मटर बाकी दूसरी सब्जियों की तरह ही पौष्टिकता से भरपूर होती है। आज हम आपको मटर के फायदों के बारे में बता रहे हैं। आजकल मटर किसी भी सीज़न में मिल जाता है।

वज़न कंट्रोल रहता है

अगर आपको वजन कंट्रोल करना है तो खाने में मटर शामिल करें। एक कप मटर में 100 कैलोरी होती है, लेकिन इसमें फाइबर और प्रोटीन अधिक होती है।

2- पेट के कैंसर से बचाव

3-एंटी-एजिंग, स्ट्रॉन्ग इम्यून सिस्टम और हाई एनर्जी लेवल

4-पोलिफेनोल्स-कॉमेस्ट्रॉल

5-दिल के लिए लाभ

6- कब्ज दूर करने के लिए

7-हेल्दी बोन

8-गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करना

9- भूलने की बीमारी को कम करना

10- हमेशा जवां रखे

नरगिस साड़ी का समर कलेक्‍शन

नरगिस साड़ी का समर कलेक्‍शन

nargis-sari
फेस्टिव और शादी के सीजन में फैशन नए अंदाज में है और नया फैशन ट्रेंड है फैशन फ्यूजन. सिंपल साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनना इन दिनों युवतियां काफी पसंद कर रही हैं.
फुलकारी, मिरर वर्क, कश्मीरी या चिकन एंब्रॉयडरी साडि़यां स्टाइल और इंडियन डिजाइन का मिक्स चलन में हैं.  इनकी खासियत यह है कि इन्हें खास मौको पर तो पहना ही जा सकता है उसके अलावा इन्हें कैजुअल मौकों पर भी पहना जा सकता है.

Untitled-1
इन दोनों रंगों को भी आप हल्के और गहरे कई शेड्स में पहन सकते हैं. गर्मियों में ये सेड्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं. लोगों की पंसद को देखते हुए नरगिस साडि़यों के कुछ नए सेड्स लांच किए हैं.

नींद न देखे टूटी खाट इश्क न देखे जात कुजात

फेसबुकिया लव के कारण यूरोप की लेडी पुलिस बनी पंजाब की बहू

facebook-love-marriage-eu

किसी ने ठीक ही कहा है नींद न देखे टूटी खाट .. इश्क न देखे जात कुजात। यानि इश्क में जात-पात और धर्म कोई मायने नहीं रखता। इसी बात को सच साबित करती है पठानकोट के सरना के नितिन और लातविया (यूरोपियन कंट्री) की एगीटा की प्रेम कहानी।पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड पार्टी में, फिर फेसबुक पर बातें और आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नितिन साइप्रस में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और एगीटा लातविया पुलिस में सार्जेंट है। 2013 में कॉमन फ्रैंड पार्टी में दोनों मिले और दोस्ती हो गई। इसके बाद फेसबुक पर चैटिंग होती रही तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों को एक-दूसरे से इतना लगाव हो गया कि 27 वर्षीय एगीटा और 29 वर्षीय नितिन ने बीते सप्ताह भारतीय परंपरा के अनुसार शादी कर ली। शादी के लिए एटिगा 2 महीने की छुट्टी लेकर भारत आई है। मार्च अंत में नवविवाहित जोड़ा वापस साइप्रस रवाना हो जाएगा।एगीटा और नितिन ने बताया कि बीते सप्ताह जुगियाल में दोनों परिणय सूत्र में बंधे हैं। एगीटा का कन्यादान समाजसेवी अशोक ठाकुर ने किया। शादी की सभी रस्में भारतीय रिति-रिवाज में हुई और एगीटा भी भारतीय परिधान में नजर आईं। उसने कहा कि वह विदेश जाकर भी भारतीय सांस्कृति को नहीं भूलेगी। हालांकि, डयूटी के दौरान उसे वर्दी पहननी पड़ेगी पर ड्यूटी ऑफ होते ही वह भारतीय ड्रेस पहनेंगी।

 

बीबी की ऐसे सेवा करते हैं अक्षय

बीबी की ऐसे सेवा करते हैं अक्षय

akshay-twinkle

वेलेन्टाइन्स का दिन, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमारअपनी लविंग वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए स्पेशल बनाना चाहते थे। अक्षय उन्हें रोमांटिक जगह ले जाने वाले थे। लेकिन असल में ऐसा हो नहीं पाया।

सूत्रों के मुताबिक, वेलेन्टाइन्स के मौके पर अक्षय ट्विटल को दो-तीन दिनों के लिए देश से बाहर ले जाने वाले थे। बाद में अक्षय ने गोवा जाने का प्लान बनाया, क्योंकि ट्विकल को गोवा बहुत पसंद है। लेकिन जाने से कुछ दिनों पहले ही ट्विंकल के पैर में बुरी तरह चोट लग गई।

डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों के पास वेलेन्टाइन डे प्लान कैंसल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा और ट्विंकल की वजह से अक्षय का वेलेन्टाइन प्लान चौपट हो गया।

गौरतलब है कि, बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। अक्षय- ट्विंकल के दो बच्चे (आरव, नितारा) भी है।

दिल्‍ली में आप को प्रचंड बहुमत, भाजपा-कांग्रेस साफ

दिल्‍ली में आप को प्रचंड बहुमत, भाजपा-कांग्रेस साफ

arvind-kejriwal-

दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को हुए मतदान की वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी राज्य में भारी बहुमत को ओर बढ़ रही है। भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं। दोपहर तक सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाने का अनुमान है।

अब तक 10 नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें 9 में आम आदमी पार्टी और 1 में भाजपा को विजयी मिली है। अंबेडकर नगर से आप के उम्मीदवार अजय दत्त, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, चांदनी चौक से अलका लांबा, शकूर बस्ती से सतेंद्र जैन, रजौरी गार्डन से जरनैल सिंह, तुगलकाबाद से साही राम ने जीत हासिल की है। दूसरी ओर रोहिणी से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की है। रुझानों के मुताबिक शेष बची 60 सीटों में आम आदमी पार्टी 56, भाजपा 3, कांग्रेस 0 व अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।

रुझानों से ऐसा लग रहा है कि आप भारी बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी। केजरीवाल 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के दिन रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर, भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने की संभावना है।

इस बीच, भाजपा ने अपनी हार मान ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का विकास चाहता हूं। इस पर मोदी ने कहा कि हम सब दिल्ली का विकास चाहते हैं। केंद्र राज्य के विकास में हरसंभव मदद देगा।

उधर, अपनी भारी जीत की संभावना से गदगद केजरीवाल ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। दिल्लीवालों ने कमाल कर दिया। इस भारी बहुमत से डर लग रहा है। वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे आंदोलन को याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह मोदी और उनके वादे न पूरे करने की हार है।

2013 के विधानसभा चुनाव में 65 फीसद से ज्यादा वोट डाले गए थे तो इस बार मतदान का आंकड़ा 67 फीसद को पार कर गया है। वोटों की गिनती में आप को 54.1, भाजपा को 32.6 और कांग्रेस को मात्र 9.4 फीसद मत मिलता दिख रहा है।

 

 

 

आखिर क्‍यों 100 लीटर दूध से नहाई सनी लियोनी

sunny-leone

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक पहेली लीला’ को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर जहां फिल्म के ट्रेलर को महज 4 दिन में 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी को 100 लीटर दूध से नहलाया गया था।

दरअसल, जब सनी राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब एक सीन में उन्हें दूध से नहाते दिखाया जाना था। इसके लिए 100 लीटर दूध मंगवाया गया। सनी को ठंड न लगे, इसलिए इसमें गर्म पानी मिलवाया गया। इस दूध से नहाने के बाद सनी के शरीर पर रैशेज भी आ गए थे। हालांकि, उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर शूट कंपलीट किया।

गौरतलब है कि इस फिल्म को बॉबी खान ने निर्देशित किया है, जबकि प्रोडक्शन भूषण कुमार का है। सनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल, मोहित अहलावत, मानस रंजन नायक और राहुल देव ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2015 को रिलीज होगी।