स्‍टाइलिश दिवाली साड़ी

स्‍टाइलिश दिवाली  साड़ी

karwa-chouth-sari

 फैशन इंडस्ट्री में कोई भी ट्रेंड टिका नहीं रहता है लेकिन साड़ी एवरग्रीन है. करवाचौथ हो या दिवाली साड़ी के अलग-अलग ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं. प्रिंटेड से लेकर हैवी बॉर्डर की लाइट साड़ी, पेस्टल कलर्स से डार्क कलर तक, साड़ियों के कई स्टाइल हैं. लेकिन एक ट्रेंड लंबे की फिल्मों से लेकर अब तक बना हुआ है और वो है मल्‍टीकलर, डेप, मल्‍टी लेयर साड़ी।

इस साड़ी में कोई हैवी एम्बेलिश्मेंट या कढ़ाई नहीं है, लेकिन फिर भी ये काफी हॉट लगती है. और इसका क्रेडिट जाता है, हमारी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज को. ये प्लेन और प्रिंटेड साड़ी से बॉडी के कर्व्स को अच्छे से दिखाती है और सेक्सी लुक देती है.

करवाचौथ सेल्‍फी

करवाचौथ सेल्‍फी

karwa-chouth-shilpa-shetty

अगर आप करवाचौथ पर सेलीब्रिटी की तरह तैयार होते हैं तो एक सेल्‍फी तो बनता है। Smartphones में जब से high resolution cameras की सुविधा मिली है तो selfies. आप मानें या ना मानें, हम सभी selfies के दीवाने हैं और हर बार try करते हैं उस perfect selfie के लिए जिसमें pout से लेकर बालों तक सब कुछ perfect हो. पर पता नहीं क्यों हर बार कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है. लेकिन अब और नहीं, follow कीजिए कुछ simple से steps और मिनटों में हो जाइए selfie ready!

1. ज़्यादा makeup से बचें – ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप आपको खूबसूरत नहीं, डरावना बना सकता है. आपको अपनी फोटो में natural और खूबसूरत दिखना है? इसके लिए liner, mascara, हल्का सा blush और एक tinted moisturiser काफी है.

2. Shiny की जगह matte makeup use करें – Shiny या चमकीला makeup भले ही आपको कितना ही पसंद हो, पर ये आपकी selfie को खतरे में डालता है. इससे फोटो में ना सिर्फ आपका चेहरा oily लगेगा बल्कि आपकी selfie भी अच्छी नहीं लगेगी.

3. BB creams या tinted moisturisers use करें – आपका चेहरा smooth और delicate लगेगा. वहीं foundation से आपकी selfie, natural नहीं लगेगी.

4. Lashes पर करें खर्च – Fake lashes हों या फिर high drama mascara, खूबसूरत photographs के लिए आपको चाहिए thick lashes. अब इनके लिए थोड़ा खर्च तो करना ही पड़ेगा. क्योंकि सुंदर आंखे आपकी selfie को भी कई गुना सुंदर बना देंगी.

5. Pastel shades को कहें ना – Dull pink lipsticks, lime yellow nail polishes और beige eye shadows, इन सभी से आप लगेंगी tired और dull. इनकी जगह emerald greens और ruby reds का इस्तेमाल करें जो आपकी selfie को ज़्यादा attractive बना देंगे.

6. बड़ी आँखों के लिए White liner है shortcut – अपनी आंखों के inner rims पर white liner या highlighter use करें. इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगेंगी. आंखों के अंदर के कोनों को भी highlight करें, इससे आंखें bright लगेंगी.

करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

करवाचौथ मेकअप का आसान स्टेप

karwa-chouth-makeup

हर महिला करवाचौथ पर एक अलग लुक चाहती है ताकि भीड में अलग हो उसका लुक। इस करवाचौथ पर आप खुद को सबसे अलग और बेस्ट दिखाना चाहती हैं? तो अपनाए ये आसान टिप्‍स ।

फाउंडेशन
एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए सबसे पहले एक अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता एक फाउंडेशन लगाएं. ब्रश या स्पंज की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएं. और हां, मेकप के पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करना ना भूलें.

 

कंसीलर

कंसीलर से ना सिर्फ आप डार्क सर्कल्स छिपा सकती हैं, बल्कि इससे आपकी आंखों में शाइन आती है. कंसीलर हमेशा अपनी रंगत से एक शेड लाइटर चुनें. इसे स्पंज की मदद से अंडर आइ एरिया पर अच्छी तरह ब्लेंड करें.

 

पाउडर

ये काफी ज़रूरी होता है. इससे आपका मेकप लंबे समय तक खराब नहीं होता है. ब्रश की मदद से हल्का सेटिंग या कॉम्पैक्ट पाउडर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

 

ब्लश, ब्रॉन्ज़ और हाइलाइटर का करें ऐसे इस्तेमाल
पाउडर लगाने के बाद एक पिंक ब्लश लें और इसे अपने apple of the cheeks (मुस्कुराते समय गालों का वो हिस्सा जो फूल जाता है) पर लगाएं. आप ब्रॉन्ज़र की मदद से लाइट कॉन्ट्योरिंग भी कर सकती हैं. एक क्रीम या पाउडर बेस्ड ब्रॉन्ज़र लें और अपने गालों को अंदर को तरफ सिकोंड़ लें. आपके गालों में जो गढ्ढा बनेगा वहां ब्रॉन्जॉर लगाएं. अगर आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो दिखाना चाहती हैं तो पहले हाइलाइटर लगाएं फिर ब्लश.

आइ मेकप करें ऐसे

. बस एक शिमरी आइशैडो, ब्लैक आइलाइनर और मस्कारा आपका लुक कम्प्लीट करने के लिए काफी है.

होंठों के लिए
इस मौके पर ब्राइट लिप से अपना जादू चलाने के लिए काफी है. अपनी कोई भी पसंदीदा रेड लिपस्टिक  लें और बस हो गया आपका काम.

बालों के लिए
इस करवा चौथ पर रेट्रो लुक के लिए बन अच्छा ऑप्शन है। इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा साडी से मैच करता हुआ फूल लगा लें फिर देखें कैसा यादगार बन जाएगा आपका ये करवाचौथ

फ्यूजन का है जमाना

फ्यूजन का है जमाना

backless-choli

दिल्‍ली में चल रहे आमेजन इंडिया फैशन विक में इंडियन टेक्‍सटाइल्‍स का फ्यूजन देखने को मिला। डिजाइनरों ने तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंटस किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यह सही टाइम हैं जब वेडिंग सीजन दस्तक देने वाला है। आजकल शादी के मौके पर लड़कियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न भी नजर आना चाहती है। यही कराण है कि शादी की स्पेशल ड्रेस के लिए दुल्हनों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। इस बार फैशन डिजाइनर्स ने लहंगा चोली में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। एक नजर इस बार के ब्राइडल फैशन पर जो बकौल मानसी पूरी तरह से लहंगा-चोली के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है-

स्टाइलिश है लहंगा चोली

साड़ी तो सदाबहार है ही पर दुल्हन के लिबास के रूप में इसे लहंगा-चोली से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। पिछले कुछ सालों में दुल्हन के पहनावे के रूप में लहंगा-चोली को अधिक लोकप्रियता मिलने लगी है। हालांकि इस मामले में पसंद अपनी-अपनी है।

चोली नही कुरती

ड्रेस डिजाइनर्स के अनुसार इस बार लहंगे के साथ कुरती फैशन में है। फुल कुरती के साथ बैक लैस क्रॉस डोरी स्पेशल लुक देगी। साथ ही अंगरखा चोली भी ट्रेंडी लुक देगी। वहीं इस बार मौसम के अनुसार थ्री फोर्थ स्लिव का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ब्राइडल ड्रेस में वर्क और डिजाइंस के साथ कपड़े का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए ब्राइडल लहंगे और कुरती, सिमर सिफोन, जॉर्जेट, सिमर जॉर्जेट के साथ सिल्क में काफी पसंद किए जा रहे हैं।

modern-design

चोली को परंपरागत रखें

लहंगा-चोली का स्वरूप ऐसा है कि इसमें क्रिएटिविटी की संभावना कहीं अधिक है। इस परिधान में मुख्य रूप से एड़ी तक पूरी लंबाई की एक स्कर्ट होती है, एक ब्लाउज या चोली होती है और एक स्टोल या दुपट्टा होता है यानी तीन पार्ट होते हैं। इसलिए इसके हर पार्ट के साथ क्रियेटिविटी दिखायी जा सकती है। चाहे तो चोली को परंपरागत रखें या फिर इसे स्लीवलेस या नेक कट को डीप करके इसे पाश्चात्य रूप भी दिया जा सकता है। इसी तरह लहंगे को भी परंपरागत रखा जा सकता है या फिर यूरोपीय स्कर्ट के रूप में ढाला जा सकता है। इसके अलावा घेरे की डिजाइनिंग भी कई आकर्षक ढंग से की जा सकती है। अगर आप चोली या लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो कोशिश कीजिए कि इसका दुपट्टा या स्टोल भारी न हो।

 

फैब्रिक भी हो बेमिसाल

कट के साथ-साथ लहंगा-चोली बनाने में फैब्रिक का खास ध्यान रखना पड़ता है, ताकि स्कर्ट के घेरे में फोल्ड सही आए। लहंगा के लिए ब्रोकेड, जॉजर्ट, चंदेरी आदि फैब्रिक को अच्छा माना जता है। वैसे इन दिनों मार्केट में हर तरह के मैटेरियल जैसे जॉर्जेट, प्योर क्रे प, सिल्क, नेट, नेट-सिल्क, क्रेप नेट, सिमर नेट, शिफॉन, ब्रोकेड फैब्रिक, सिमर शिफॉन से बनने वाले ब्राइडल लहंगों का अच्छा कलेक्शन मौजूद है। नेट के इस्तेमाल से भी लहंगों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। साथ ही लहंगा-चोली को और हैवी और खूबसूरत बनाने के लिए तमाम चीजें, जैसे गोटा, लेस, जरदोजी, सिक्वेंस, क्रिस्टल आदि के अलावा भारी कसीदाकारी भी करवायी जा सकती है।

 

रंगों का निराला अंदाज

यदि रंगों की बात करें तो सुर्ख लाल रंग को ही कुछ समय पहले तक सबसे अधिक पसंद किया जाता था, पर अब नीला, हरा, गुलाबी, चॉकलेटी, नारंगी आदि रंगों की लोकप्रियता भी बढ़ी है। ग्रीन-रेड, महरून-ग्रीन, ऑरेंज-सिल्वर, गोल्डन-महरून, पिंक-सिल्वर कॉम्बिनेशन के अलावा प्योर रेड, डार्क पिंक, परपल, आसमानी कलर्स के ब्राइडल लहंगे काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा लहंगा-चोली में मल्टी कलर का इस्तेमाल भी देखने को मिल रहा है। साथ ही लाइट टोन पसंद करने वालों के लिए गोल्डन कलर अच्छा आप्शन है। वहीं मोव, पिंक विद पर्ल कलर, एमरीन ग्रीन कलर भी अच्छे लगते हैं। डीप टोन के लिए शैंपेन और वाइन कलर भी पसंद किया जा रहा है। आमतौर पर शादी में ब्ल्यू, नेवी ब्ल्यू कलर दुल्हन नहीं पहनती, लेकिन इस बार पिंक कलर के साथ नेवी ब्ल्यू कलर में काफी प्रयोग किए गए हैं।

 

हैवी वर्क है पहली पसंद

बदलते दौर में लड़कियों की पसंद भी बदल गई है। ब्राइडल लहंगे में इस बार खास बदलाव देखने को मिल रहा है। फैशन विशेषज्ञों के अनुसार प्योर जार्जेट फेब्रिक पर बारीक सोरोस्की से वर्क खास डिमांड है, जो हैवी लुक देता है। इसके साथ ही दो-तीन फेब्रिक के मैच से तैयार किए गए लहंगे शिमर विद सोबर लुक देंगे। घेर वाले लहंगों की जगह इस बार स्ट्रेट कट लहंगे ट्रेंड में रहेंगे। अब लड़कियां हल्के और कम वर्क के लहंगें शादी के लिए पसंद नहीं करतीं बल्कि उन्हें तो हैवी वर्क लहंगें ज्यादा पसंद आ रहे हैं। लड़कियों का मानना है कि शादी के दिन सबसे खूबसूरत लगने के लिए यदि उन्हें कुछ ज्यादा खर्च भी करना पड़ जाए तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। ब्राइडल ड्रेस में अब ट्रेडीशनल वर्क तो इन है ही साथ ही जरदोजी और वेलवेट वर्क पसंद किया जा रहा है। वहीं गोटापत्ती, स्टोन वर्क, डायमंड वर्क और थ्रेड वर्क काफी मशहूर हो रहा है।

 

किसपर क्या जंचेगा

इस बार दुल्हन के लहंगे में कई नए डिजाइन शामिल किए गए हैं। फैशन डिजाइनर्स का मानना है कि दुल्हन के लहंगे में कट का इफेक्ट खास तौर से देखा जा सकता है। स्लिम ट्रिम दुल्हन के लिए जहां फिश कट लहंगे खास हैं, वहीं हैल्दी गर्ल्स के लिए बारीक कलीदार लहंगे प्रिफर किए जा रहे हैं। फिश कट लहंगे ऊपर से घेर और बीच में फिटिंग लिए हुए होते हैं। इस लहंगे में बॉटम घेरदार और नैरो बॉटम डिजाइंस रख सकते हैं। कम हाइट वाली लड़कियों के लिए बारीक कलीदार लहंगे और ए लाइन लहंगे चलन में हैं। ये दुल्हन को अच्छा बॉडी फ्लो देते हैं। इसमें सिंपल कली या लाइन के साथ आठ या सोलह कलियों का मिक्सर भी बाजार में उपलब्ध है। साथ ही दुल्हन के सोबर लुक के लिए सिंपल एंब्रेला कट लहंगे भी पसंद किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक ब्राइडल के लिए स्ट्रेट लहंगे का चलन देखने को मिला था जोकि अब फिर से बदल कर कलीदार हो गया है। इसके अलावा अंब्रेला शेप में भी ब्राइडल लहंगे बाजार में उपलब्ध हैं।

 

स्टायलिश साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

मानसी की मानें तो साड़ी में भी इस बार कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। ब्राइडल साड़ी में इस बार सबसे बड़ा चेंज उसके वर्क व वेट को लेकर देखने को लेकर हुआ है। आमतौर पर ब्राइडल वियर हैवी वेट और हैवी वर्क वाला हुआ करता था, पर इस बार भरावदार कारीगरी के साथ कम वजनी साडिय़ों का ट्रेंड है। साडिय़ों में सिंगल की बजाय दो-तीन तरह के मिक्स फेब्रिक यूज किए जा रहे हैं जैसे जार्जेट, शिफान, ब्रासो, शिमर, नेट आदि। इस पर रेग्यूलर बार्डर के साथ ही पूरी साड़ी पर वर्क सेटिंग की जा रही है। कलर्स की बात करें तो काफी ब्राइट कलर फैशन में है। इस ब्राइडल साड़ी के साथ ब्लाउज भी डिजाइनर व हैवी लुक वाले हैं। आमतौर पर साड़ी के कलर व फेब्रिक से मैच करते हुए ब्लाउज तैयार किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार का फैशन स्टेटमेंट कुछ और ही है। इस बार ब्लाउज का फेब्रिक साड़ी में यूज किए गए फेब्रिक से बिल्कुल अपोजिट यानी कंट्रास है। इसमें वर्क वाला बार्डर लगाया गया है। यह हैवी लुक की साड़ी के साथ पूरी तरह से मैच करता है।

भाई हर्षवर्धन को सोनम ने दी सेक्‍स सलाह

भाई हर्षवर्धन को सोनम ने दी सेक्‍स सलाह

sonam-kapoor-with-harshvardhan-kapoor

सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने भाई हर्षवर्धन कपूर को ऐसी सलाह दी है जिसे सुनकर उनकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी। सोनम ने बताया कि हर्ष के बारे में बात अगर लड़कियों की करें तो उसका टेस्ट बहुत बुरा है। उन्होंने कहा कि मैं यह डायरेक्टली नहीं कह सकती। उसने डिसाइड किया है कि वह कभी मेरे और रिया के जैसी लड़कियों को डेट नहीं करना चाहता। इस दौरान सोनम और उनकी बहन ने हर्ष की लाइफ में आईं लड़की को लेकर कमेंट भी किया। उन्होंने कहा,’वह स्वीट, लेकिन अजीब हैं। बुरी नही हैं, लेकिन उन्हें इससे बेहतर मिल सकती है। लड़कियों को लेकर तुम्हारा इतना बुरा टेस्ट क्यों है।’ इस दौरान सोनम और रिया ने हर्ष को सलाह देते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि तुम प्रोटेक्शन यूज कर रहे होगे। हर्ष ने हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को काफी निराशा किया। फिल्म की अभिनेत्री सैयामी खेर के अभिनय की तो चर्चा फिर भी हो रही है, लेकिन हर्ष इस प्रशंसा से कोसो दूर हैं।

कंगना का हॉट फोटोशूट

कंगना का हॉट फोटोशूट

kangna-ranawat

विवादों में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को हाल ही में जीक्यू मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाकर खबरों में आ गई हैं। फोटोशूट में उन्होंने ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में उनसे हॉट कोई नहीं है। मैगजीन ने उन्हें वुमन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया है। इस फोटोशूट में कंगना काफी हॉट लग रही है।

यह फोटोशूट जीक्यू की आठवी एनिवर्सरी के मौके पर कराया है। जल्द ही कंगना रानी लक्ष्मी बाई का किरदार करती ही नजर आएंगी। खबर है कि कंगना फिल्म निर्देशक केतन मेहता कि फिल्म रानी लक्ष्मी बाई में लीड रोल प्ले करती हुई दिखाई देंगी।

पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

पार्टी लुक देता हेयर एक्सटेंशन

hair-extention

जब कभी सजने संवरने का अवसर आना हो तो मन में उथल-पुथल मचने लगती हैं कि क्या ऐसा किया जाए हम सबके केंद्र बन जाएं. खासतौर पर परेशानी बालों को लेकर आती है. हेयरस्टाइल क्या बनाई जाए. समय कम हो तो समस्या और भी अधिक महसूस होती हैं. ऐसे में कुछ ऐसा करना ही संभव होता है कि जो कम समय में आपको स्पेशल और अलग लुक दे सके. ऐसा संभव हो सकता है हेयर एक्सेसरीज से. आज कल कलरफुल हेयर एक्सटेंशन या स्र्पाकल हेयर चाम्र्स का ट्रेंड चल रहा है. इन हेयर एक्सेसरीज के साथ आप अपने बालों को चाहे बांधें या खुला छोड़े, या ब्रेड भी बना सकती हैं. इन हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद आपका लुक एकदम ग्लैमर दिखने लगेगा. सबसे अच्छी बात इनमें यह है कि आप अपने बालों को बगैर कोई नुकसान पहुंचाए थोड़े़ समय के लिए एक अलग लुक के लिए संज-संवर सकती हैं.

यदि आपके बाल का स्टाइल सिंपल और औसत लंबाई वाले हैं तो इस तरह की एक्सेसरीज आपको इंस्टेंड पार्टी वाला लुक दे सकता है. कई लोगों को परमानेंट हेयर कलर करवाना पसंद नहीं करते हैं उनके लिए भी इस तरह की हेयर एक्सेसरीज काफी उपयुक्त रहेगी. इससे बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता और आप इनको कर्ल या फ्रिंज बनाकर पहन सकती हैं. इस तरह से आपके बालों को और भी कम नुकसान होगा.

 

इन बातों का रखें ध्यान

-बालों का टेक्चर देखकर खरीदे. इससे ये बाल आपके बालों से मेल खाते नजर आएगें.

-हेयर एक्सटेंशन का कलर वाइल्ड चुनें. ताकि वह हाइलाइट हो सकें.

-देख लें कि हेयर एक्सटेंशन के बाल आर्टिफिसियल हैं या ह्यूमन हेयर हैं. असली बालों को लेना काफी अच्छा रहेगा.

-असली बालों से बने एक्सटेंशन के साथ आप थोड़ा फेरबदल भी कर सकते हैं.

-आप इन्हें मल्टी कलर या सिंगल कलर दोनों चुन सकती हैं. इनको कंबाइन करके अपने हिसाब से लगा सकते हैं. इंद्र धनुशी कलर के भी हेयर एक्सटेंशन ले सकते हैं.

फैशन क्राइम

fashion-crime-1

अगर आप अपने वॉडरोब को अपडेट नहीं किया है तो आप फैशन क्राइम की शिकार हो सकती हैं; फैशन गुरूओं का मानना है कि इन सीजन में दो बातों का ध्यान रखें। एक तो ड्रेस की  फीटिंग अच्‍छी हो और  कपड ब्राइट कलर्स के हों;
शॉर्ट इज हॉट्
पिछले कुछ समर सीजन्स में भले ही लॉन्ग ड्रेसेज और काफ्तान आपने जमकर पहने हों, लेकिन इस बार शॉर्ट इज हॉट का फंडा फॉलो करें। इसलिए लॉन्ग ड्रेसेज को वॉर्डरोब में रखें ही नहीं और इनकी जगह यंग और चिक लुक वाले आउटफिट्स को पे्रफरेंस दें। जंपसूट कैरी करती हैं, तो ये भी लंबे नहीं लें।
लूज फिट को मारें किक
काफ्तान भी अब ट्रेंड में नहीं हैं और ना ही नेचर से इंस्पायर्ड बोल्ड प्रिंट्स को पसंद किया जा रहा है। अच्छी फिटिंग के टॉप और ड्रेसेज ही आपको इस बार समर क्वीन का टैग दिलवाएंगे।
फिटेड लिनन पैंट्स

समर्स में हैरम पैंट्स काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन ये इस सीजन में यह आउट होने वाला है। इनकी जगह आपकी वॉर्डरोब में फिटेड लिनन पैंट्स होनी चाहिए। और चॉइस चाहिए, तो हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और थ्री-फॉर्थ्स के बारे में सोच सकती हैं। इनको बॉडी शेप के मुताबिक अच्छी फिटिंग में लें।

नियॉन है सही चॉइस
हालांकि समर्स के दूसरे ब्राइट कलर्स का चार्म अभी बाकी है, लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स नियॉन कलर्स पर फिदा हैं। तो समर्स में हॉट दिखने के लिए आप भी इन कलर्स को इग्नोर नहीं कर सकती हैं। खासतौर पर येलो कलर को, जो इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म पर भी खासा हिट है। इस कलर की शेड्स के साथ खूब प्ले करें।
मेकअप भी हो ब्राइट
ब्राइट कलर्स की बात चली है, तो अबकी बार ये सिर्फ आउटफिट््स तक ही सीमित नहीं हैं। स्टाइल पंडितों की सलाह है कि इस सीजन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का सीधा फंडा मेकअप में कलर्स ट्राई करना है। कलर्स सिंपल नहीं, बोल्ड होने चाहिए।

बेबी फैक्ट्री

बेबी फैक्ट्री

baby-factory

पिछले दिनों दिल्ली में एक बच्चे के जन्म ने सबको आष्चर्य में डाल दिया. क्योंकि बच्चे के पिता की मौत उसके जन्म से 5 साल पहले हो चुकी थी. इस राज से जब उसकी डॉक्टर मां ने पर्दा उठाया तो सभी की आंखें नम हो गई. आज से पांच साल पहले डॉक्टर दंपत्ति यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि वो कब फैमिली प्लान करेंगे ऐसे में उनकी पत्नी ने समझदारी दिखाई और उन्होंने अपने पति के अंडाणुओं को जमा (फ्रीज) करवाया. ताकि जब वह फैमिली प्लान करें तो बच्चा स्वस्थ पैदा हो. अपने पति की उम्र ज्यादा होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. लेकिन डेस्टिनी को कुछ और मंजूर था. एक रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर की मौत हो गई. पत्नी ने बहुत टफ डिसिजन लिया और फ्रीज किए गए अंडाणुओं से मां बनी और 9 महीने बाद उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

इस बारे में नई दिल्ली के इंदिरा आई.वी.एफ. के एक्सपर्ट डॉ. अरविन्द वैद बताते हैं कि कई बार विवाहित जोड़े आर्थिक तौर पर स्थिर न होने के कारण या एक सहज स्थिति तक पहुंचने के बाद ही घर में नए सदस्य को लाना चाहते हैं. ऐसे लोग भी इस तकनीक को चुन सकते हैं. इसके अलावा अंडाणुओं को शुरू में या समय से पहले ही सुरक्षित कर लेना ज्यादा फायदेमंद है. उम्र महत्वपूर्ण है क्योंकि अंडाणु 30 की उम्र में शीर्ण होने लगते हैं. इसके अलावा प्रजनन क्षमता भी उम्र के साथ घटने लगती है. अंडाणुओं को रजोनिवृत्ति से ठीक पहले जमा नहीं किया जा सकता इसलिए सावधान रहें क्योंकि आप अपने युवाकाल को पार कर चुके हैं इसलिए अच्छी गुणवत्ता के अंडाणुओं की गारंटी नहीं दी जा सकती.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो एग फ्रीजिंग एक ऐसा मार्ग है जिसे सोफिया वरगारा और किम कर्दाशियां जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने अपनाया है. भारत में डायना ने एक उदाहरण स्थापित किया है. हालांकि भारत में अभी भी एग फ्रीजिंग की यह तकनीक सामान्य नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह तकनीक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. साथ ही ज्यादातर महिलाओं के करियर उन्मुख होने के कारण यह ट्रेंड अब धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है.

क्या है एग फ्रीजिंग?
एग फ्रीजिंग जिसे परिपक्व अंडाणु निम्नताप परिरक्षण के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग महिलाओं की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है.
आपके अंडाशय से अंडाणुओं को एकत्रित कर अनिषेचित अंडाशयों को जमाया जाता है और बाद में इस्तेमाल करने के लिए संग्रहित कर रख लिया जाता है. इस तकनीक के दौरान इन्हें 1.96 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लिक्विड नाइट्रोजन में दस साल तक के लिए संग्रहित कर रखा जा सकता है. कुछ हद तक यह डीप फ्रीज करने जैसा है.
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन में एक जमे हुए अंडाणु को पिघलाया जाता है फिर प्रयोगशाला में उसे शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में स्थापित किया जाता है.

समझें इस तकनीक को
यह प्रक्रिया आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से मिलती-जुलती है. इसके तहत पेषेंट को 10 से 12 दिन तक होर्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं ताकि उसका अंडाशय उत्तेजित हो सके और सामान्य से ज्यादा अंडाणु बनाए और विकसित करे. इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को रजोनिवृत्ति जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसका अंडाशय खतरनाक तरीके से अधिक उत्तेजित न हो जाए इसके लिए उसकी निगरानी भी की जाएगी.
इसके बाद उसके अंडाणु को सामान्य एनेस्थीसिया या दर्द दूर करने वाली दवा देकर पुनः प्राप्त किया जाता है. इसके लिए अल्ट्रासाउंड निर्देशित एक सुई का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रत्येक कोश (फॉलिकल) से अंडाशय को खींच लेती है.

जब एक महिला अपने जमाए हुए अंडाशयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगी तब उन्हें गर्म किया जाएगा और शुक्राणु के साथ भीतर पहुंचाकर निषेचित होने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सफल होने पर प्रक्रिया के परिणामस्वरूप दो से तीन प्रयासों में बनने वाले भ्रूणों को महिला के गर्भाशय में इस उम्मीद के साथ छोड़ा जाएगा कि इससे वह गर्भधारण कर सकेगी.

अंडकोषीय रिजर्व की जांच
महिलाओं की उम्र 30 साल होने के बाद उनकी प्रजनन क्षमता क्षतिग्रस्त होने लगती है. उनके अंडकोषीय रिजर्व में काफी गिरावट आ जाती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अंडाशय का परीक्षण करवाया जाए. ये जांच महिलाओं का मार्गदर्शन करती हैं कि क्या उन्हें बांझ होने से बचाने के लिए कोई गंभीर कदम उठाया जाना चाहिए या देर होने से पहले सही कदम उठाने की जरूरत है. एक महिला एग फ्रीजिंग के परिणामों को ध्यान में रखकर इस तकनीक को अपना सकती है जिससे कि वह बाद में मातृत्व सुनिश्चित कर सके.

सफलता दर
यह देखा गया है कि फ्रोजन एग द्वारा हासिल किए गए गर्भावस्था की सफलता दर नए अंडाणुओं द्वारा प्राप्त की गई गर्भावस्था के बराबर ही है.
कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को एग फ्रीजिंग तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं ताकि बढ़ती उम्र का प्रभाव उनके करियर पर न पड़े और इस कारण से मातृत्व के सुख से वंचित हो जाने का डर भी उन्हें न परेशान करे.
पिछले कई सालों में संग्रहित करने की तकनीकों में काफी सुधार आया है इसलिए सफलता की दरें भी काफी बढ़ी हैं. आने वाले समय में मातृत्व जल्द ही बायोलॉजिकल क्लॉक की बंदिश से स्वतंत्र हो पाएगी.

बस एक नजर चाहिए

बस एक नजर चाहिए

 

jewellery latest-jewellery-1 latest-jewelleryवैवाहिक समारोह हो या फिर कोई नाइट पार्टी आज के दौर में फैशन हल्का-फुल्का हो गया है. भारी-भरकम ज्वेलरी व डार्क मेकअप की जगह अब युवतियां लाइट व सिंपल सोबर रहना पसंद करती हैं, ताकि वे कंर्फटेबल रह सकें और फैशन उन्हें उबाऊ न लगे. ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी युवतियां ज्वेलरी प्रिफर करती हैं.

अब वे हर उस नए फैशन को बडे शौक के साथ अपना रहे हैं जो उन्हें आकर्षक व डिजाइनर लुक देता है.

नेकलेस, ब्रासलेट, ईयररिंग्स, एंकलेट्स आदि ज्वेलरी के ये तमाम रूप जरकिन की जगमगाहट से युवतियों के सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं जो कि अनेक डिजाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं.

मार्केट में इस समय लाइटवेट ज्वेलरी की बहार है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ अच्छे ब्रांड की होती है. क्रिस्टल स्टोन व जरकिन के नगों से जडीं ये ज्वेलरी युवतियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.