10 अजूबे

3056_dev-daman

देखें कुदरत के 10 अजूबे, इन जगहों को नहीं देखा तो भारत में कुछ नहीं देखा!

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख से लेकर, महाराष्ट्र के लोनार झील और गुजरात के कच्छ रण तक। हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत के ऐसे ही सबसे अद्भुत प्राकृतिक आश्चर्य। इन दिलकश नजारों को देखकर आपकी तबीयत मस्त हो जाएगी।

इन जगहों की तस्वीरें देखकर पहले कुछ सैकंड तो शायद आपको यकीन ही नहीं होगा कि यह भारत की तस्वीरें हैं। इतने खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और कुदरत के अजूबों से भरी पड़ी ये जगह बाकई दिलचस्प हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि यह जगह भी टूरिस्टों की पसंदीदा सूची में होती हैं। ट्रेवल कंपनियों के मुताबिक, टूरिस्ट अक्सर इन जगहों पर जाने के लिए इन्क्वॉयरी करते हैं।

जैसे, लोनार झील लगभग 150 मीटर गहरी और 1.83 किमी डायमीटर है। यह पर्यटकों के साथ ही दुनियाभर के वैज्ञानिकों को भी आकर्षित करती हैं।

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख…

वैज्ञानिकों अनुसार गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस हिल में गजब की चुंबकीय ताकत है। यही नहीं इसका मैग्नेटिक फील्ड भी काफी बड़े क्षेत्र तक प्रभावित करता है। यदि इस हिल की चुंबकीय ताकत का परीक्षण करना हो तो किसी वाहन के इंजन को बंद करके वहां खड़ा कर दें, वह बंद वाहन धीरे-धीरे पहाड़ी की चोटी की ओर स्वत: ही खिसकना शुरू कर देता है।

मैग्नेटिक हिल ऑफ लद्दाख…

वैज्ञानिकों अनुसार गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित इस हिल में गजब की चुंबकीय ताकत है। यही नहीं इसका मैग्नेटिक फील्ड भी काफी बड़े क्षेत्र तक प्रभावित करता है। यदि इस हिल की चुंबकीय ताकत का परीक्षण करना हो तो किसी वाहन के इंजन को बंद करके वहां खड़ा कर दें, वह बंद वाहन धीरे-धीरे पहाड़ी की चोटी की ओर स्वत: ही खिसकना शुरू कर देता है।

माजुली, असम…

माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी का द्वीप होने के लिए जाना जाता है। माजुली जोरहट से सिर्फ 20 किमी दूर है और नाव के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। माजुली द्वीप पिछली पांच सदियों से असम का सांस्कृतिक केंद्र रहा है, जिसे बचाने के लिए विभिन्न संगठन प्रयास कर रहे हैं। यह द्वीप अपने वैष्णव नृत्यों के अलावा रास उत्सव, टेराकोटा और पर्यटन के लिए मशहूर है।

Nohkalikai फॉल्स, मेघालय…

चेरापूंजी के समीप नोहकालीकाई झरना भारत का सबसे ऊंचा झरना है। चेरापूंजी प्रतिवर्ष की भारी बारिश के लिए जाना जाता है और इस झरने के जल का स्रोत यही बारिश है। इस झरने के पास स्थित खड़ी चट्टान से छलांग लगाने वाली स्थानीय लड़की का लिकाई के नाम पर इस झरने का नाम नोहकालीकाई पड़ा।

सबसे ऊंचा रोलर

1022_roller-coaster-in-florida-4

खुल रहा दुनिया का , टॉप पर रहेगा रेस्टॉरेंट

 अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में दुनिया का सबसे ऊंचा रोलर कोस्टर शुरू किया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 520 फीट होगी। इसे अमेरिकी कंपनी यूएस थ्रिल राइड्स डिजाइन कर रही है।

पोलर कोस्टर के नाम से पहचान बना चुका यह रोलर कोस्टर वर्ष 2016 में शुरू होगा। यह 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ेगा। खास बात यह है कि यह टॉवर के शेप में है और डायमीटर के मामले में यह केवल 150 फीट चौड़ा है। इसके निर्माण में कंपनी को दो करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने यह तो कहा है कि यह रोलर कोस्टर फ्लोरिडा में लगेगा, लेकिन यह नहीं बताया है कि इसे किस एडवेंचर या एम्यूजमेंट पार्क में लगाया जाएगा। कंपनी ने रोलर कोस्टर के डिजाइन के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं।

456 फीट ऊंचाई है न्यू जर्सी में लगे किंगडा रोलर कोस्टर की। यह वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा वर्किग रोलर कोस्टर है।

टॉप पर रहेगा रेस्टॉरेंट:

इस रोलर कोस्टर के टॉप पर एक रेस्टॉरेंट और कई दुकानें भी रहेंगी। पर्यटकों को ट्रेन के माध्यम से राइड के लिए ऊपर जाना होगा। यहां पर एक ऑब्जर्वेशन डेस्क भी बनाई जा रही है, ताकि लोग ऊपर जाकर देखें और फिर यदि ऊंचाई से डर लगे तो वे रोलर कोस्टर पर न बैठें। इसी कारण यहां पर रेस्टॉरेंट और शॉप्स भी बनाई जाएंगी, ताकि जिन लोगांे को ऊंचाई से डर लगता है वे सुरक्षित रहें और शॉपिंग आदि कर सकें।

सेवई पुलाव

20130505_103730

सेवई पुलाव

चावल का पुलाव तो आपने कई बार बना कर खाया होगा, पर क्या आपने कभी सेवई का पुलाव बना कर खाया है? यदि नहीं तो क्यों ना आज बनाएं! सेवई का पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो आइये आज सेवई का पुलाव बनाएं।

आवश्यक सामग्री:

  • सेवई – 200 ग्राम (एक कप)
  • घी – 1-2 टेबल स्पून
  • काजू – 8-10 (हर काजू के 2-2 टुकड़े कर लें)
  • मटर के दाने – 1/4 कप
  • शिमला मिर्च – 1/4 कप (लंबी व पतली कटी हुई)
  • गाजर – 1/4 कप (बारीक कटी हुई)
  • फूल गोभी – 1/4 (बारीक कटी हुई)
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कतरी हुई)
  • अदरक – 1/2  इंच लंबा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • जीरा – 1/4 छोटी चम्मच
  • साबुत काली मिर्च – 5-6
  • लौंग – 2
  • बड़ी इलाइची – 2
  • नमक – स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)
  • नीबू – आधा
  • हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून (कतरा हुआ)

विधि:
सबसे पहले कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच घी डाल कर गर्म कीजिये और उसमें सेवई डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून कर प्लेट में निकाल लीजिये।

उसके बाद काली मिर्च, लोंग और बड़ी इलाइची को छील कर दरदरा कूट या पीस लीजिये।

अब कढ़ाई में फिर से 1 छोटी चम्मच घी डाल कर गर्म कीजिये और उसमें काजू डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून कर प्लेट में निकाल लीजिये। अब इस घी में जीरा डालकर भूनिये और फिर काली मिर्च वाला मसाला डाल कर हल्का सा भून लीजिये।

अब इस मसाले में हरी मिर्च, अदरक व मटर डाल कर 2 मिनट तक भूनिये और मटर के नरम हो जाने के बाद शिमला मिर्च और गोभी मिला कर 2 मिनट तक ढककर पका लीजिये। उसके बाद टमाटर डाल कर 1 मिनट तक भूनिये और फिर 2 कप पानी व नमक मिला कर एक उबाल लगा लीजिये।

उबाल आने के बाद सेवई डाल कर फिर से उबाल लगाइये और फिर धीमी गैस पर सेवई को तब तक पकाइये जब तक कि वह सारा पानी सोख ना ले। अन गैस बंद करके सेवई में नीबू का रस मिला दीजिये और सेवई को 2 मिनट के लिये ढककर रख दीजिये ताकि वह बचा हुआ पानी भी सोख ले और उसकी खुशबू भी उसी में रहे।

सेवई पुलाव तैयार है। अब इसे एक बाउल या प्लेट में निकाल करे धनिये और काजू से सजाइये और गरमा गरम परोस कर खाइये।

 

तिल मावे की बर्फी

til-ki-burfi-94

तिल मावे की बर्फी

तिल मावे की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। क्योंकि तिल गर्म होते हैं इसलिये तिल मावे की बर्फी सर्दियों में ही खाई जाती है। इसे मुख्यतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में तिल व मावे को मिलाकर बनाया जाता है। तो आइये आज बनाते हैं तिल मावे की बर्फी।

आवश्यक सामग्री:

  • तिल – 250 ग्राम
  • मावा (खोया) – 250 ग्राम
  • चीनी – 300 ग्राम
  • काजू – 50 ग्राम (बारीक कटे हुए)

विधि:

तिल को साफ कीजिये और किसी भारी तले की कढ़ाई में डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये। उसके बाद ठंडा कीजिये और फिर मिक्सर में डल कर मोटा-मोटा पीस लीजिये।

एक कढ़ाई में मावा डाल कर अच्छी तरह भूनिये और फिर उसे किसी प्लेट में निकाल लीजिये।

अब कढ़ाई में चीनी और चीनी की मात्रा का एक तिहाई पानी (चीनी 300 ग्राम तो पानी 100 ग्राम) डाल कर इसकी 3 तार की चाशनी बना लीजिये (कढ़ाई को तेज गैस पर रखिये 6-7 मिनट में चाशनी बन जाएगी) और फिर इस चाशनी में काजू, मावा और पिसे हुए तिल डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये।

अब एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लीजिये और फिर मिश्रण को थाली में डाल कर चारों ओर एक सा फैला दीजिये। अब इसे करीब 2 घंटे के लिये हवा में रख दीजिये ताकि यह ठंडा हो कर जम जाए और उसके बाद इसे चाकू से अपने मन पसंद आकारों में काट लीजिये।

तिल मावे की स्वादिष्ट बर्फी तैयार है। इन्हें किसी एअर टाइट कंटेनर में भर कर रख दीजिये और जब आपका दिल करे तब खाइये।

 

तवा पनीर टिक्का

paneer_tikka_459746378

तवा पनीर टिक्का

पनीर टिक्के बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। आप अक्सर इन्हें किसी शादी, पार्टी, आदि में खाते होंगे। लेकिन आप चाहें तो इन्हें सुबह या शाम के नाश्ते में या जब भी की कभी आपका मन हो घर पर भी बना कर खा सकते हैं। इन्हें घर पर बनाने के लिये तंदूर की आवश्यकता नहीं है, आप इन्हें तवे पर भी सेक सकते हैं। तो आइये आज तवा पनीर टिक्का बना लेते हैं।

  • चार सदस्यों के लिये
  • समय – 20 मिनट

आवश्यक सामग्री:

  • पनीर – 250 ग्राम
  • दही – 100 ग्राम (आधा कप)
  • नमक – स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • काली मिर्च – आधी छोटी चम्मच
  • मक्खन या घी – 2 टेबल स्पून
  • जीरा पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • अदरक – 1/2 इंच (पेस्ट बना लें)
  • शिमला मिर्च – 1
  • टमाटर – 2-3
  • चाट मसाला – 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम (यदि आप चाहें)
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • नीबू – 1 (चार टुकड़े कर लें)

विधि:

सबसे पहले पनीर के बड़े-बड़े चौकोर टुकड़े कर लीजिये और दही को फेंट कर उसमें नमक, काली मिर्च, आधा अदरक का पेस्ट व पनीर के टुकड़े मिलाकर आधे घंटे के लिये ढककर रख दीजिये।

उसके बाद दही से पनीर के टुकड़े निकाल कर प्लेट में रख लीजिये और प्लेट को 1-2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये।

अब शिमला मिर्च को धोकर उसके बीज निकाल दीजिये और शिमला मिर्च के पतले-लंबे टुकड़े काट लीजिये। टमाटर को भी धोकर गोल व पतला-पतला काट लीजिये।

अब किसी नॉनस्टिक कढ़ाई या तवे में मक्खन डाल कर गर्म कीजिये और फिर उसमें 6-7 पनीर के टुकड़े डाल कर धीमी गैस पर दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये। पनीर के सभी टुकड़ों को इसी तरह सेक कर प्लेट में निकाल लीजिये।

अब कढ़ाई में जो मक्खन बचा है उसमें जीरा पाउडर, अदरक का पेस्ट व शिमला मिर्च डालिये चमचे से चलाइये और धीमी गैस पर 1 मिनट तक ढककर पकाइये। अब इसमें टमाटर, पनीर के तले हुए टुकड़े, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये और करीब 1 मिनट तक लगातार चलाते रहिये।

पनीर टिक्का तैयार है। अब इसे किसी प्लेट में निकाल कर हरे धनिये व नींबू से सजाइये और सुबह या शाम की चाय के साथ या फिर ऎसे ही परोस कर खाइये।

चिकन बिरयानी

biryani-6

चिकन बिरयानी

जब जुबान पर चिकन बिरयानी का नाम आए तो भला किसके मूंह में पानी नहीं आएगा। चिकन बिरयानी के चाहने न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में है। इसका लजीज स्वाद इतना है कि आप इसे हप्ते में दो बार खाए बिना रह ही नहीं सकतें। आइए आज बिरयानी बनाते हैं।

  सामग्री (Ingredient)

250 g बासमती चावल, 2 बड़े चम्मच शुद्ध घी, 1 प्याज के स्लाइस,2 कली लहसुन कटी, 1 हरी मिर्च कटी, 1 टुकडा अदरक कटा, 650 g चिकन के छोटे छोटे टुकड़े, 1 बड़ा चम्मच चिकन मसाला, एक चौथाई चम्मच नमक, तीन चौथाई चम्मच गरम मसाला, 3 टमाटर कटे, आधा छोटा चम्मच हल्दी, 2 तेजपत्ते, 4 छोटी इलाइयची, 4 लौंग, एक चौथाई चम्मच केसर के धागे, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 कप हरी मटर के दाने।

 चिकन बिरयानी बनाने की विधि (Method)

चावल को धोकर आधे घंटे तक ठंडे पानी में भिगोकर निकाल लें। तेल गरम करके प्याज को सुर्ख फ्राई कर लें। फिर अदरक, लहसुन व हरी मिर्च डालकर दो मिनट चलाते हुए फ्राई करें। चिकन मसाला, नमक और गरम मसाला डालें व एक मिनट बाद टमाटर डालकर। 5 -7 मिनट तक फ्राई करके आंच से उतार लें और एक और रख दें। एक पेन में घी गरम करें! फिर तेजपत्ते, लौंग व इलायची को एक मिनट तक फ्राई करके हल्दी। चावल व मटर डाल दें! इसे पांच मिनट तक फ्राई करें और आधा लिटर पानी डालकर आंच तेज़ कर दें एक उबाल आने पर केसर डाल दें और ढककर धीमी आंच पर 6 -8 मिनट पकाएं। जब चावल पक जाएँ और पानी सुख जाए तब पका चिकन डाल दें व हल्के हाथों से ऊपर नीचे करके आंच बंद कर दें और ढककर और 15 मिनट ढके रहने दें! फिर सर्व करें।

अनरसे

A Plate of full Anarsa (A type of Maharashtrian Sweet), Maharashtra, India

अनरसे

अनरसे दो आकार के बनाए जाते हैं – गोल गोल लोइयाँ या चपटी टिक्कियाँ। दोनो ही प्रकार के अनरसे बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। यह दिवाली का विशेष पकवान है और मुख्यतः उत्तर भारत में प्रचलित है। तो आइये आज हम अनरसे बनाते हैं।

आवश्यक सामग्री:

  • छोटा चावल – 300 ग्राम ( 1.1/2 कप )
  • चीनी – 100 ग्राम ( आधा कप, बारीक पीस लें )
  • दही या दूध – 1 टेबल स्पून
  • घी – 2 टेबल स्पून
  • तिल – 2 टेबल स्पून
  • तलने के लिये – घी

विधि:

चावलों को साफ कीजिये और धोकर भिगो दीजिये (इन्हें 3 दिन तक भिगा कर रखना है और हर 24 घंटे बाद पानी बदलना है)।

अब चावलों को पानी से निकाल कर किसी साफ मोटे सूती कपड़े के पर फैला कर छाया में रख दीजिये। 1 – 1.1/2 घंटे में चावलों का पानी सूख जाता है (ध्यान रखें कि चावल पूरी तरह ना सूखें और थोड़े नम ही रहें)।

चावल को मिक्सी में पीस कर एक बर्तन में छान लीजिये और इस चावल के आटे में चीनी पाउडर और घी डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये। अब इस मिश्रण में मथी हुई दही या दूध डाल कर सख्त सा आटा गूथ लीजिये और 10 – 12  घंटे के लिये ढक कर रख दीजिये ताकि वह सैट हो जाए।

कढ़ाई में घी गर्म कीजिये (घी केवल उतना ही डालें जितने में अनरसे अच्छी तरह डूब जाएं)।

गोल अनरसे बनाने के लिये आटे की छोटी छोटी लोइयाँ बनाइये और उन्हें तिल में लपेट कर कढ़ाई में डाल दीजिये (एक बार में आप 4-5 लोइयाँ कढ़ाई में आराम से तल सकते हैं)। अनरसों को कलछी से पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये और जब ये अच्छे से तल जाएं तो इन्हें पेपर नैपकिन लगी प्लेट में निकाल लीजिये। गरमा गरम अनरसे तैयार हैं। सारे अनरसे इसी तरह बना लीजिये।

चपटे अनरसे बनाने के लिये आटे की छोटी छोटी लोइयाँ बना कर तिल में लपेटिये और फिर हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिये। कढ़ाई में घी गर्म कीजिये और 4-5 टिक्कियाँ एक साथ डाल कर तल लीजिये। कलछी से पलट-पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये और फिर पेपर नेपकिन लगी प्लेट में निकाल लीजिये। चपटे अनरसे तैयार हैं। सारे अनरसे इसी तरह से बना लीजिये।

अब इन अनरसों को गरमा गरम खाइये और जो बच जाएं उन्हें ठंडा करके कंटेनर में भरकर रख दीजिये और 15 दिन तक जब दिल चाहे खाइये।

सुझाव:

ध्यान रखें कि अनरसे तलते समय ना तो गैस ज्यादा धीमी रहे (धीमी आग पर तलने से अनरसे सख्त हो जाते हैं) और ना ज्यादा तेज़ (तेज आग पर वे अंदर से कच्चे रह जाते हैं)। गैस को मीडियम ही रखें। मीडियम गैस पर तलने से ना तो ये कच्चे रहेंगे और ना ही सख्त होंगे बल्कि बेहद स्वादिष्ट बनेंगे।

गोल्ड गाउन

6897_candice-swanepoel

62 करोड़ की ब्रा से पहले गोल्ड गाउन में मॉडल का जलवा!

फैशन वर्ल्ड में मशहूर ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट का एक स्पेशल सलाना शो होने जा रहा है। इस बार जब शो में मॉडल कैंडिस स्वानपोल रैंप पर उतरेंगी तो दर्शकों की नजरें उनसे नहीं हटेंगी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने एक ट्रेलर गोल्ड गाउन में दिया है, जिसे देखकर भी लोग हैरान हैं।

 दरअसल, हाल ही में न्यूयॉर्क में करीब 62 करोड़ रुपए की ब्रा, जिसमें 4200 से अधिक कीमती रत्न जड़े हुए हैं और एक 52 कैरेट का मोती की शेप का रूबी भी, उसे पब्लिक के लिए प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मॉडल कैंडिस ने सेक्सी गोल्ड गाउन पहना हुआ था, जिसमें उनके फिगर को देख लोग यह कल्पना करने लगे होंगे कि जब यह मॉडल इस 62 करोड़ की ब्रा को पहनकर कर रैंप पर कैटवॉक करेंगी तो कायमत आ जाएगी।

 गौरतलब है दिसंबर माह में होने वाला यह वार्षिक शो फैशन की दुनिया में काफी मशूहर है, जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोग बड़े चाव से देखते हैं।  इस शो में आकर लॉन्जरी मॉडलिंग करना मॉडल्स अपने कैरियर की बड़ी उपलब्धि मानती है।

 साउथ अफ्रीका की 23 वर्षीय मॉडल 62 करोड़ी उक्त ब्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कैंडिस स्वानपोल को पहली बार विक्टोरिया सीक्रेट की फंतासी ब्रा पहनने का सम्मान मिला है।

मुगल ब्राइडल लुक

1384341210-dre6

मुगल ब्राइडल लुक

शादी का दिन हर इंसान के लिये सबसे खास दिनों में से एक माना जाता है। लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये। शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं। तभी तो अपनी शादी का लहंगा बडी ही देखभाल के साथ चुनना चाहिये। लहंगा शादी के बिल्कुल मुताबिक होना चाहिये और उसमें भूल कर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिये। नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग। वैसे तो आज कल कि फैशनेबुल लडकियां लाल कम और पिंक, मैजेंटा, बैगनी, नीला या फिर नारंगी रंग ज्यादा चूज करती हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा

मुगल ब्राइडल लुक यह लहंगा मुगल स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो कि इन दिनों इन है।

अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा राजस्थानी दुल्हन इस लहंगे में भारी कारीगरी की गई है। यदि आप इस डिजाइन का लहंगा पहनेगी तो देखने वाले देखते रह जाएंगे। अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा

पिंक लहंगा यदि आप लाल पहनने की इच्छुक नहीं हैं तो यह बेबी पिंक कलर का लहंगा आप पर अच्छा लगेगा लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि आपका रंग गोरा होना चाहिये। फिश कट लहंगा इन दिनों फिश कट का लहंगा काफी चलन में हैं, यदि आपका फिगर स्लिम है तो आप इसे चुन सकती हैं।

प्‍यार का इजहार

these-are-male-butt-cake-4-1384161359-1384161359-ceke8

प्‍यार का इजहार कुछ इस तरह से किया

 आप हैरान हो रहे होंगे कि प्‍यार का इजहार और तरह से। लेकिन हम आपको बता दें कि यह केक है। ये तो देखने में ऎसा लग रहा है। ये भला केक कैसे हो सकता हैपहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है।पहली नजर में ये आपको दो नरमुंड लग रहे होंगे, जिन्हें बडी बेरहमी से धड से अलग कर दिया गया है। रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।

 रिर्पोट के अनुसार, जरूरी नहीं कि हर कोई अपनी शादी की शुरूआत प्यार, मोहब्बत, फूल और मेहमानों की बधाई से करे। कुछ लोग ऎसे भी हैं, जो अलग करने में ही भरोसा रखते हैं। अब इस दुल्हन को ही ले लीजिए, जिसने इस खास मौके को कुछ अलग अंदाज में मनाया।केक आर्टिस्ट नताली साइडसर्फ ने इस केक को बनाने में करीब 40 घंटे का समय लिया। ये केक कुछ खास है। जिसमें दो सिर हैं और देखने पर लगता है कि दोनों को बेदर्दी से धड से अलग कर दिया गया है।दोनों खून से सने हुए हैं। एक चेहरा जहां खुद साइडसर्फ का है वहीं दूसरा उनके मंगेतर डेविड का। हैरानी हो रही है ये देख कर की कोई कप्पल ऎसा भी कर सकता है।देखने में ये दोनों केक असली सिर ही नजर आते हैं। दोनों सिरों को एक सफेद तख्ती पर रखा गया है और उसके नीचे एक लाइन में “टिल डेथ डू अस पार्ट” लिखा हुआ है।टेक्सास के एक थिएटर में शादी करने वाली साइडसर्फ बताती हैं कि उन्होंने केक का ये डिजाइन इसलिए चुना क्योंकि उनके पति को भूतहा फिल्में बहुत पसंद हैं। वो बताती हैं कि उन्होंने ये केक बनाने से पहले किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया था। वो इसे देखने वालों की प्रतिक्रिया जानना चाहती थीं, इसलिए इसे सबसे छिपाकर रखा था।